Monday, September 23, 2024
Breaking News

डाक विभाग ने शुरू की आधार में मोबाइल नंबर जोड़ने के लिए विशेष अभियान

6 जनपदों में आधार में मोबाइल नंबर संशोधन के लिए 15 मार्च को चलेगा विशेष अभियान- पोस्टमास्टर जनरल

वाराणसी। आधार कार्ड में मोबाइल नंबर जोड़ने या संशोधन कराने के लिए अब परेशान नहीं होना पड़ेगा। अब अपने इलाके के डाकिया के माध्यम से भी आधार कार्ड में मोबाइल नंबर जोड़ा या संशोधित कराया जा सकता है। ग्रामीण क्षेत्रों में इससे बहुत सहूलियत मिलेगी। वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव के निर्देश पर 6 जिलों – वाराणसी, भदोही, चंदौली, गाजीपुर, जौनपुर व बलिया में 15 मार्च को इसके लिए विशेष अभियान चलाया जायेगा।

Read More »

युवा नौसिखिए सड़कों पर लेकर दौड़ रहे वाहन, हो रही दुर्घटनाएं

एनटीपीसी गेट नंबर दो पर हर शाम जाम जैसी बनी रहती है स्थिति

ऊंचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।क्षेत्र में अनियंत्रित तरीके से युवा नौसखिए चला रहे वाहन। वाहनों की तेज रफ्तार और यातायात के नियमों से अनजान लोगों के वाहन चलन से दुर्घटनाओं में काफी इजाफा हो रहा है। देखा जाए तो बीते महीनों में ओवरस्पीड की चाहत और ओवरटेक करने में जल्दबाजी होने के कारण कई दुर्घटनाएं हुई। ऐसी स्थिति में अधिकतर वही लोग दुर्घटना के शिकार होते हैं जिनका दुर्घटनाओं में कोई कसूर भी नहीं होता है परंतु चालकों तथा खासकर युवा नौसखिए चालकों की लापरवाही और प्रशासन की उदासीनता के कारण आए दिन लोगों को दुर्घटना का शिकार होना पड़ता है।

Read More »

घर में घुसकर चोरों ने पार किए आठ लाख के आभूषण, CCTV में कैद हुआ चोर

बीती रात चोर मचाते रहे उत्पात, खुली पुलिस के गश्त की पोल

ऊंचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। एक चोर घर में घुस गया और घर में रखे आठ लाख के आभूषण उठा ले गया। लेकिन उसकी सारी पोल सीसीटीवी कैमरे ने खोल दी है। अब मामले में पीड़िता ने कोतवाली में नामजद तहरीर दी है ।मामला एनटीपीसी के आवासीय परिसर के सामने गेट नंबर दो का है। यहां पर रहने वाली महिला केशकली का आरोप है कि उसके घर में रात के अंधेरे में एक व्यक्ति घुस गया और उसके घर के एक कमरे में जाकर वहां रखा आभूषणों का एक बक्सा उठा ले गया। घटना के बाद महिला जब कमरे में पहुंची तो बक्सा गायब देखकर उसके होश उड़ गए। महिला ने बताया कि उस बक्से में उसके व उसकी बहू और बेटी के सोने व चांदी के सारे आभूषण रखे हुए थे। जिसकी कीमत करीब आठ लाख रुपए है। इस घटना के बाद महिला ने घर के आसपास तलाश किया तो बक्सा तो घर के पास ही मिल गया किंतु उसमे रखे सारे आभूषण गायब थे।

Read More »

ट्रेन से कटकर आंगनवाड़ी महिला की हुई मौत

ऊंचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। लंबे समय से पति से विवाद होने के कारण अलग रह रही आंगन बाड़ी कार्यकत्री की ट्रेन से कटकर मौत हो गई है, पुलिस इसे आत्महत्या बता रही है।ऊंचाहार रायबरेली रेल खंड के रामचंद्रपुर रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर आंगनबाड़ी महिला का मृत अवस्था में शव पाया गया है। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।रामचंद्र पुर गांव निवासी महिला गीता देवी गांव में ही आंगनबाड़ी के पद पर तैनात थी। ग्रामीणों ने बताया कि कुछ समय पूर्व गीता देवी का पति रामगोपाल से विवाद हो गया था। जिसके बाद से वह क्षेत्र के ही कमोली गांव में भाइयों के साथ रहने लगी थी। दो दिन पूर्व वह फिर अपने ससुराल रामचंद्रपुर गांव आ गई।

Read More »

“द कश्मीर फ़ाइल्स एक सत्य कथा”

‘द कश्मीर फाइल्स’ एक ऐसी फ़िल्म है, एक ऐसी सत्य कथा है जिसे हर हिन्दुस्तानी को देखनी चाहिए। देश की बहुत सारी जनता इस जघन्य कृत्य से अन्जान है। इस फ़िल्म को देखने वाले दर्शकों को फ़िल्म का कथानक सदियों तक याद रहेगा। 19 जनवरी 1990 के दिन कश्‍मीर के इतिहास का सबसे काला अध्‍याय लिखा गया। अपने ही घर से कश्‍मीरी पंडितों को बेदखल कर दिया। सड़कों पर नारे लग रहे थे, ‘कश्‍मीर में अगर रहना है, अल्‍लाहू अकबर कहना है’। और अफ़सोस की बात ये है की उस वक्त की स्‍थानीय सरकार पंगु थी। द कश्मीर फ़ाइल्स इसी कथानक पर आधारित फ़िल्म है जिसमें अनुपम खेर की एक्टिंग की तारीफ़ में शब्द ही नहीं। 90 के दशक में कश्मीर में हुए कश्मीरी पंडितों और हिंदुओं के नरसंहार और पलायनवाद की कहानी को दर्शाया गया है। इस फिल्म में अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती जैसे धुरंधर कलाकार के साथ फिल्म में पल्लवी जोशी और दर्शन कुमार जैसे मंझे हुए कलाकारों ने एक छाप छोड़ी है।

Read More »

धान बकाए के लिए घेराव करेंगे किसान

चंदौली। जिले के शहाबगंज विकासखंड अंतर्गत भिटियां शिव मंदिर पर किसान विकास मंच के कार्यकर्ताओं ने किसान चौपाल का आयोजन किया। जिसमें संगठन का स्थापना दिवस मनाने का निर्णय हुआ। इस दौरान अध्यक्ष राधेश्याम पांडे ने कहा कि कार्यकर्ता एमएसपी पर आंदोलन करेंगे।बता दें कि किसान विकास मंच संयुक्त किसान मोर्चा का एक घटक है।अध्यक्ष ने कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा के अंदर किसानों की बड़ी भागीदारी किसान विकास मंच देने वाला है। संगठन मंत्री राम अवध सिंह ने धान के बकाया भुगतान के लिए डीएम ऑफिस के घेराव करने का ऐलान किया। इस दौरान प्रिया नंद पांडे, नवीन चंद्र पांडे, वंशलोचन मौर्य,त्रिलोकीनाथ यादव, दुलारे यादव, रोशन सिंह, श्यामलाल मौर्य, श्री प्रकाश मौर्य, सुरेश मौर्य,राहुल सिंह इत्यादि लोग मौजूद रहे।

Read More »

जिला न्यायालय मे वादकारियों का हित ही सर्वोच्च है : जिला जज

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रायबरेली द्वारा शनिवार को आयोजित की गयी। राष्ट्रीय लोक अदालत में जनपद रायबरेली के कुल 104603 मामले निस्तारित किये गए। जनपद न्यायालय में आयोजित उद्घाटन समारोह में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष व जिला जज अब्दुल शाहिद द्वारा बताया गया कि जिला न्यायालय मे वादकारी का हित ही सर्वोच्च है और किसी का नहीं। वादकरियो व आमजन की सुविधा के लिये ही राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाता है। न्यायालयो मे लम्बित मामलो के साथ साथ प्रीलिटिगेशन स्तर पर भी बड़ी संख्या मे लोगो के मामले निस्तारित किये गए, जिससे कि बिना मुकदमा ही लोगो के मामलो का समाधान हो सका। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुमित कुमार द्वारा बताया गया इस राष्ट्रीय लोक अदालत मे बैंको की वसूली के 1263 मामले निस्तारित हुये जिसमे कुल 11,21,81,703 रुपये के समझौता हुये। ईचालान के 4719 मामले, वैवाहिक विवादो के 19 मामले, मोटर दुर्घटना दावा के 59 मामले,चेक बाउन्स के 13 मामले, राजस्व के 1897 मामले व अन्य प्रकृति के 93583 मामले निस्तारित हुये। राष्ट्रीय लोक अदालत मे जनपद रायबरेली द्वारा पूर्व मे भी उत्कृष्ट प्रदर्शन किया गया है तथा जनपद न्यायधीश  अब्दुल शाहिद को राजभवन मे राज्यपाल महोदया, मुख्यमंत्री व मुख्य न्यायधीश महोदय द्वारा सम्मानित भी किया जा चुका है। इस राष्ट्रीय लोक अदालत मे भी जनपद रायबरेली के श्रेष्ठ प्रदर्शन हेतु सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुमित कुमार द्वारा सभी न्यायिक अधिकारियो, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, राजस्व अधिकारियो, प्रशासनिक अधिकारियो व वादकारियों के प्रति आभार व्यक्त किया गया है।

 

Read More »

श्रद्धा और समर्पण से बैराग्य प्राप्त होता है-जगतगुरू

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। आध्यात्मिक महापर्व मानस संत सम्मेलन के द्वितीय दिवस को जगतगुरू श्रीकामदगिरी पीठाधीष्वर रामानन्दाचार्य श्री राम स्वरूपाचार्य जी महाराज ने अपने प्रवचन में श्रोताओं से कहा कि साधना, साधन, श्रद्धा और समर्पण और संत संस्कृतिक विषय पर सम्बोधन दिया।श्री जगतगुरू ने कहा कि साधना और साधन दोनो दो बाते है। साधना समर्पण के लिए होता है जबकि साधन भोग के लिए होता है। यदि भोग को ईष्वर का दिया हुआ प्रसाद मान ले तो वो मिठाई न होकर प्रसाद हो जाता है। भगवान को जब भोग लगा देते है और उसमे तुलसीदल डाल दिया जाता है तो लोग प्रसाद के रूप में उसे ग्रहण कर अपने माथे से लगाते है। श्रद्धा और समर्पण पर अपने प्रवचन में श्री जगद्गुरू ने कहा कि श्रद्धा और समर्पण से बैराग्य प्राप्त होता है।

Read More »

1200 ग्राम अवैध गाँजा के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार

ऊंचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार के दिशा निर्देशन में तथा अपर पुलिस अधीक्षक के कुशल नेतृत्व में एवं क्षेत्राधिकारी डलमऊ के निकट पर्यवेक्षण में ऊंचाहार पुलिस द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध कृत कार्यवाही के अन्तर्गत दिनांक 12 मार्च 2022 को थाना ऊँचाहार पुलिस टीम द्वारा क्षेत्र भ्रमण के दौरान मुखबिरखास की सूचना पर अभियुक्त मो. आजम पुत्र मो. अली निवसी ग्राम कन्दरावां थाना ऊँचाहार रायबरेली को 1200 ग्राम अवैध गाँजा के साथ थाना क्षेत्र के नहर पुलिया के पास से नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है। जिसके विरूद्ध थाना ऊँचाहार पर मुकदमा अपराध संख्या दर्ज कर एनडीपीएस अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुये न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है ।

Read More »

अवैध शराब कारोबार में संलिप्त 03 आरोपियों के विरूद्ध एनएसए/रासुका के अन्तर्गत हुई कार्यवाही

रायबरेली ,पवन कुमार गुप्ता। जिले मे कुछ दिन पूर्व हुई जहरीली शराब कांड के मामले में प्रशासन ने आज बड़ी कार्रवाई की है बताते चलें कि उस समय चुनाव का दौर चल रहा था और उसी बीच यह मामला प्रकाश में आया था और जहरीली शराब पीने से लगभग दर्जन लोगों की मौत भी हुई थी जिसमें कई अधिकारी निलंबित भी हुए थे। दिनांक 24 जनवरी 2022 की शाम को जनपद रायबरेली के महाराजगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पहाड़पुर में कुछ व्यक्तियों ने एक सरकारी शराब की दुकान से शराब खरीद कर पी ली थी । इस संबंध में थाना महाराजगंज पर दिनांक 25 फरवरी 2022 को ही कई गंभीर धाराओं में मुकदमा अपराध संख्या दर्ज की गई थी। गांव के किनारे अवैध निर्मित दुकान को ध्वस्त कर दिया गया था तथा मुकदमा उपरोक्त से संबंधित कुल 11 अभियुक्तों को अवैध अपमिश्रित शराब, घटना में प्रयुक्त वाहनों व अन्य सामग्री सहित गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।इसके साथ ही मुकदमा उपरोक्त से संबंधित अभियुक्तों का शराब माफिया गैंग पंजीकरण कराकर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA),गैंगस्टर अधिनियम, हिस्ट्रीशीट खोलने तथा अपराध करके अर्जित की गयी अवैध संपत्ति की कुर्की हेतु कार्यवाही प्रारंभ कर दी गई थी।

Read More »