Monday, September 23, 2024
Breaking News

सुबह-सुबह गल्ला व्यापारी से चार लाख की लूट

हाथरस। थाना हाथरस गेट क्षेत्र के अलीगढ़ रोड पर मंडी समिति के एक गल्ला व्यापारी से आज सुबह अज्ञात बदमाश हथियारों की नोंक पर लाखों रुपए लूट कर ले गए। आज सुबह हुई लूट की घटना से पूरे क्षेत्र में भारी सनसनी एवं हड़कंप मच गया है तथा घटना की सूचना पाकर मौके पर तत्काल थाना हाथरस गेट पुलिस एवं पुलिस अधिकारी पहुंच गए। वहीं पुलिस द्वारा घटना के खुलासे व बदमाशों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीमों को लगा दिया गया है।बताया जाता है थाना हाथरस गेट क्षेत्र के अलीगढ़ रोड स्थित चमन बिहार कलोनी निवासी एवं मंडी समिति में गल्ला व्यापारी नवनीत वार्ष्णेय पुत्र गिरीश चंद्र वार्ष्णेय की मंडी समिति में पुनीत कुमार नवनीत कुमार के नाम से गल्ला कारोबार की फर्म है और आज सुबह करीब पौने 7 बजे वह मंडी समिति जाने के लिए अपनी स्कूटी पर सवार होकर घर से जैसे ही निकले तभी घर के ही पास थोड़ी दूरी पर पहले से खड़े अज्ञात तीन बदमाशों ने उनकी स्कूटी को हथियारों की नोंक पर रुकवा लिया और उन्हें धक्का मार कर नीचे गिरा दिया तथा स्कूटी पर रखे बैग को लूट कर ले गए।

Read More »

शरद पूणिर्मा पर खीर वितरण

हाथरस। भारत विकास परिषद वनिता शाखा द्वारा संस्कार माह के तृतीय प्रकल्प के अंतगर्त शरद पूणिर्मा के शुभ अवसर पर गौशाला में प्रातः शाखा की तरफ से खीर की प्रसादी वितरण का आयोजन किया गया।इस अवसर पर शाखा अध्यक्षा एकता अग्रवाल, सचिव अनीता मदनावत, कोषाध्यक्ष रेनू पचैरी, कविता टालीवाल, नूतन अग्रवाल, पूनम शर्मा, कनक खंडेलवाल, शशि अग्रवाल, काजल अग्रवाल और अचर्ना मित्तल उपस्थित थीं।

Read More »

 बाल्मीकि समाज का ऐतिहासिक सम्मान समारोह

सादाबाद/हाथरस। सादाबाद स्थित आर.बी. गौतम ग्रुप अफ कलेज में संत महर्षि बाल्मीकि जयंती महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर कालेज परिसर में आयोजित हुए सम्मान समारोह में सादाबाद विधानसभा क्षेत्र के बाल्मीकि समाज के लगभग दो हजार महिला व पुरूषों को अंग वस्त्र प्रदान कर पगड़ी व पटका पहनाकर व स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया

Read More »

बुखार से मासूम सहित दो की मौत

हाथरस। जनपद में बेरहम बुखार का कहर बढ़ता ही जा रहा है और थमने का नाम नहीं ले रहा है तथा रोजाना कोई न कोई बुखार की चपेट में आकर काल के गाल में समा रहा है और अब दो बच्चों की बुखार के चलते मृत्यु हो जाने से परिजनों में भारी कोहराम मच गया है। बताया जाता है कोतवाली सदर क्षेत्र के मोहल्ला नाई का नगला निवासी भोला के 2 वषीर्य मासूम पुत्र की बीती रात्रि को अचानक तबीयत बिगड़ गई और उसे तेज बुखार एवं दस्त उल्टियां शुरू हो गई।

Read More »

सुविधा शुल्क न दे पाने की वजह से वंचित है आवासीय योजना के पात्र

महाराजगंज/ रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। प्रधानमंत्री आवास योजना देने के नाम पर विकास खण्ड में जमकर धांधली व वसूली की शिकायतें आम हो रही हैं। यही नहीं ग्राम प्रधान से लेकर सेक्रेटरी एवं विकास विभाग के कर्मचारी व अधिकारियों की मिलीभगत के चलते ऐसी शिकायतों पर कार्यवाही भी नहीं हो पा रही है।वहीं गरीब पात्र व्यक्ति सुविधा शुल्क न दे पाने के चलते आवास से वंचित है और अपात्र योजना का भरपूर लाभ उठा रहे हैं।

Read More »

कागज की नाव चलाकर का किया विरोध प्रदर्शन

महाराजगंज/ रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। सड़क निर्माण की मांग को लेकर दूसरे दिन भी अनशनकारी बाबा का धरना शुरू रहा।इस दौरान क्षेत्रीय ग्रामीणों का समर्थन मौके पर दिखाई पड़ा।वहीं अनशनकारी बाबा के नेतृत्व में प्रदर्शनकारियों ने अहिंसा का मार्ग अपनाते हुए सड़क के बड़े-बड़े गड्ढों में भरे पानी में कागजी नाव चला अपना विरोध व्यक्त किया। बताते चले कि बुधवार को जर्जर हो चुके महाराजगंज इन्हौना वाया मऊ मार्ग एवं सिकंदरपुर से मऊ रोड निर्माण की मांग को लेकर पूरे सुखई तिराहे पर सैकड़ो की संख्या में समर्थको के साथ धरने पर बैठे रामकेवल उर्फ अनशनकारी बाबा द्वारा पहले दिन पैदल मार्च तो वहीं दूसरे दिन सड़क के गड्ढों में कागज की नाव चला सरकार के गड्ढा मुक्त अभियान की हवा निकाल दी है। अनशनकारी बाबा ने कहा कि जब तक सड़क निर्माण का स्टीमेंट पास नही हो जाता तब तक वह इस लड़ाई को जारी रखेंगे।उन्होने कहा कि सरकार गड्ढा मुक्त अभियान को लेकर करोड़ो रुपए वाहवाही में लुटा रही हैं।किन्तु इस सड़क के निर्माण में क्यूं देर की जा रही।इस दौरान जन सरोकार के इस मुद्दे पर अनशनकारी बाबा को जनता का समर्थन दूसरे दिन भी मिलता दिखाई पड़ रहा है।वहीं बुधवार को देर शाम एसडीएम सविता यादव एवं एक्सईएन डी के कुरील द्वारा धरना स्थल पहुंच प्रदर्शनकारियों से बात की गयी।किन्तु सड़क निर्माण को लेकर सिर्फ आश्वासन की घुट्टी देने के चलते वार्ता असफल रही।इस दौरान रणविजय सिंह,दिनेश श्रीवास्तव,राजकुमार उर्फ मोगा सिंह,भोलू सिंह,संतोष सिंह (बहादुरनगर),छेदीलाल पासी, डब्बू सिंह,सौरभ सोमवंशी, रमेश कुमार, सोहनलाल, राजेश कुमार, श्याम कुमार, राजेश पाल सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे।

 

Read More »

मौरंग से लदे ट्रक ने बाइक सवार दंपत्ति को मारी टक्कर,महिला की मौत

लालगंज/ रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। सडक हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं आए दिन हो रहे सडक हादसों में कोई न कोई अपने अजीज को खो रहा है।ऐसा ही एक मामला प्रकाश में आया है जहां सडक हादसे में एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई है।जानकारी के मुताबिक गुरुवार को मौरंग लदे तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दंपत्ति को टक्कर मार दी।हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई वहीं पति बाल-बाल बच गया।हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।सरेनी थाना क्षेत्र के मलके गांव निवासी दिनेश द्विवेदी अपनी 48 वर्षीय पत्नी पुष्पा को बाइक पर बैठाकर एम्स मुंशीगंज जा रहे थे

Read More »

दो बाईकों की भिड़ंत में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल

ऊँचाहार/ रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। कोतवाली क्षेत्र के सूची-खरौली मार्ग पर पूरे पलऊ गांव के निकट दो बाइकों की भिड़ंत में बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।जिन्हें एम्बुलेंस की मदद से इलाज के लिए सीएचसी लाया गया । बुधवार की देर शाम क्षेत्र के जब्बारीपुर गांव निवासी शिव सिंह 25 वर्ष अपने चचेरे भाई संदीप सिंह 22 वर्ष को साथ लेकर बाइक से एक निमंत्रण से वापस घर लौट रहा था, तभी पूरे पलऊ गांव के निकट सामने से आ रही बाइक से उसकी बाइक की भिड़ंत हो गई।

Read More »

CISF के जवानों ने मनाया पुलिस स्मृति दिवस,दी श्रद्धांजलि

ऊंचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। दायित्व निर्वाह के दौरान शहीद हुए पुलिस व पैरा मिलिट्री फोर्स के साथियों की याद में गुरुवार को ऊंचाहार के सीआईएसएफ यूनिट के परेड ग्राउंड में उन्हें नमन किया गया। एनटीपीसी परियोजना के आवासीय परिसर स्थित सीआईएसएफ के लाइन में एक स्मृति कार्यक्रम आयोजित किया गया।जिसमें कर्तव्य निर्वहन के दौरान सभी शहीद साथियों की याद में सीआईएसएफ के जवानों ने उन्हें श्रृद्धा सुमन अर्पित किए।

Read More »

तहसील चौराहे पर १२ रबी उल अव्वल का कार्यक्रम हुआ संपन्न

सलोन/ रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।  12 रबी उल अव्वल मोहम्मद साहब के जन्म दिवस पर सलोन में मदहे सहाबा के रूप में मनाया जाता हैlसारी दुनिया को इंसानियत और भाईचारे का पैगाम देने वाले काले और गोरे ऊंच-नीच के भेदभाव का फर्क मिटाने वाले महिलाओं का सम्मान के साथ अधिकार दिलाने वाले सारी इंसानियत के नबी हजरत मोहम्मद मुस्तफा का आज जन्म दिवस है।जिन्होने इंसानियत भाईचारे का पैगाम दिया यतीमो और बेसहारा लोगों की मदद की जो कुछ कहा उस पर खुद अमल करके दिखाया।इस अवसर पर हम संकल्प लें कि हम अपने देश में भाईचारा अमन सलामती का पैगाम पहुंचाएंगे मिलकर रहेंगे और मोहम्मद साहब के आदर्शों को अपनाएंगे।

Read More »