Saturday, November 16, 2024
Breaking News

धरती तेरे ही शीश पर है

हाथरसः जन सामना संवाददाता। ग्राम संगीला स्थित मां दुर्गा मंदिर पर चल रही श्री रामकथा में व्यासपीठ से प्रवचन करते हुये आचार्या शकुन्तला शर्मा ने कहा कि अवध में जहां प्रातःकाल से ही वेद ध्वनि सुनाई देती थी, वहां श्री राम वनवास के समाचार से हा-हाकार मचा हुआ है। कोई राजा दशरथ को दोष दे रहा है, तो कोई रानी कैकई को। सारे अवधवासी एक ही बात पर अड़े हुये हैं कि हम श्रीराम को वन नहीं जाने देंगे। मां कौशल्या ने जब सुना कि श्री राम वन को जा रहे हैं, तो कहा-बेटा अगर दोनों की आज्ञा है तो प्रसन्न मन से जाओ। वन तुमको सैकड़ों अयोध्याओं से भी सुखकारी हो। जानकीजी ने जब सुना तो वह भी वन जाने को तैयार हो गयीं। इधर राम ने जब लक्ष्मण के साथ जाने की बात सुनी तो उन्हें अपनी मां से आज्ञा लेने के लिये भेज दिया। लखन द्वारा राम के साथ वन जाने की आज्ञा मांगी तो मां ने कहा-लखन तेरी असली मां तो श्री जानकीजी हैं और पिता श्री राम हैं। जहां श्री राम-जानकी हैं वहीं तेरी अयोध्या है। अतः तुझे मेरे दूध की सौगंध है कि प्रभू सेवा करते समय तेरे मन में स्वप्न में भी द्वेष, ईष्र्या आदि का विचार नहीं आना चाहिये। लखनजी को सुनते ही पसीना आ गया और बोले कि मां तू क्या बोलती है? प्रभू मेरे कारण ही वन को जा रहे हैं। तब मां ने समझाया कि बेटा तुझे नहीं मालूम कि तू शेषनाग का अवतार है। धरती तेरे ही शीश पर है। धरती पर पाप का बोझ इतना भारी हो गया है कि तू धरती के भार को सहन नहीं कर पा रहा है। अतः प्रभू श्री राम तेरे सिर के भार को हल्का करने को ही वन में जा रहे हैं।

Read More »

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का प्रचार-प्रसार

रायबरेलीः जन सामना संवाददाता। जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री द्वारा अवगत कराया गया है कि ‘‘मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना’’ को सूचारू रूप से संचालित करने हेतु व्यापक दिशा निर्देश दिये गये है एवं जिला समाज कल्याण अधिकारी, रायबरेली द्वारा सामूहिक विवाह के आवेदन पत्र ग्रामीण/नगरीय क्षेत्र के अलग-अलग सहायक विकास अधिकारी (स0 क0)/ग्राम विकास अधिकारी (स0क0) को उपलब्ध करा दिये गये है। उन्होंने बताया कि योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार आप समस्त के स्तर से अभी तक नही किये जाने के फलस्वरूप कार्यक्रम के आयोजन की प्रगति पूर्णतया प्रभावित है, जो खेद का विषयक है। स्मरण रहे कि ‘‘मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना’’ मा0 मुख्यमंत्री की प्राथमिक योजनाओं में से एक है।

Read More »

संदिग्ध हालत में सपा प्रदेश उपाध्यक्ष की सड़क हादसें में मौत

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। आगरा लखनऊ एक्सप्रेस पर सपा प्रदेश उपाध्यक्ष की सड़क हादसें में मौत हो गयी। जबकि परिजनों ने हत्या की आशंका जाहिर की हैै। पुलिस भी घटना को संदिग्ध मान कर चल रही है क्यो कि शव पुरी तरह से लकडा हुआ था। जिससे प्रति हो रहा था कि उसकी मौत दो दिन पूर्व हुई हो।
थाना नगला खंगर क्षेत्र के आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे सुजकीपुर के समीप एक स्कारपियों गाडी में एक व्यक्ति का शव लोगो को आज सुबह दिखायी दिया। जिसकी जानकारी इलाका पुलिस को दी गयी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्तपाल पहुचाया। जहां कुछ समय बाद शव की शिनाख्त जनपद मैनपुरी के कुर्राे क्षेत्र नगला इदे निवासी सपा प्रदेश उपाध्यक्ष सुखराम यादव पुत्र नजर सिंह के रूप में उसकी पत्नी कुसुमादेवी द्वारा की गयी। परिजनों की माने तो मृतक पीडब्लूडी में राजकीय ठेकेदार भी था। जो कि विगत 26 दिसम्बर को सुबह हाथरस की ओर जाने की कहकर निकला था। लेकिन उसका दो दिन से फोन बन्द होने के कारण परिजन उसकी तलाश में भटक रहे थे। जिसका शव आज हाईवे पर मिला। शव को देखने से प्रतित हो रहा है कि उसकी दो दिन पूर्व हत्या हुई हो आज उसके शव को हाईवे पर छोड दिया गया हो।

Read More »

हार्ट अटैक पड़ने से भाजपा नेता की मौत

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। भाजपा के नगर उपाध्यक्ष व वरिष्ठ कार्यकर्ता सत्य प्रकाश शर्मा निवासी सरस्वती नगर की गुरुवार सुबह 10 बजे आकस्मिक निधन हो गया। जिससे भाजपाइयों में शोक की लहर दौड़ गई। दिवंगत आत्मा को श्रृद्धांजलि देने भाजपा के पदाधिकारी, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता उनके आवास पर पहुंच गये।
भाजपा नेताओं ने बताया कि सत्य प्रकाश दिव्यांग होने के बाबजूद पार्टी में सक्रिय भूमिका निभा रहे थे। पार्टी के हर छोटे दृबड़े कायर्क्रमों में भाग लेते थे। मौत की सूचना मिलते ही भाजपा नेताओं में शोक की लहर दौड़ गई। सैकड़ों की संख्या में पार्टी कार्यकर्ता उनके आवास पर एकत्रित हो गये।

Read More »

रोजगार की मांग को लेकर छात्रों ने हाइवे किया

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। शिकोहाबाद रोजगार और पुलिस भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ करने की मांग को लेकर भारी संख्या में छात्रों ने हाईवे नंबर दो पर प्रतापपुर चैराहे पर जाम लगा दिया। प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी के पुतले बनाए और पुलिस मौजूदगी में उन्हें आग के हवाले कर दिया। एक पुतले को पुलिस ने छात्रों से छीन लिया, लेकिन दूसरा बना कर जला दिया। पुलिस ने जाम खुलवाने का प्रयास किया तो आक्रोशित छात्रों ने पथराव शुरू कर दिया। जिसमें एक दर्जन से अधिक वाहन छतिग्रस्त हो गये और कई यात्री घायल हो गये। यात्रियों में दहशत व्याप्त हो गई। एक घंटे तक हाईवे पर दहशत दौड़ती रही। छात्रों ने सुभाष तिराहे से लेकर मैनपुरी चैराहे तक जमकर उपद्रव किया। इसी दौरान पत्थर लगने से एसएसआई चुटैल हो गये। पुलिस ने कई छात्रों को हिरासत में ले लिया है।
गुरुवार सुबह दस बजे के करीब सैकड़ों की संख्या में छात्र नारायण डिग्री कॉलेज के ग्राउंड के सामने हाइवे पर एकत्रित हो गये। छात्र हाथ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री आदित्य नाथ योगी के पुतले लेकर नारेबाजी करने लगे। हाईवे जाम की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे और छात्रों को समझाने का प्रयास किया। इसी दौरान छात्रों ने मुख्यमंत्री के प्रतीकात्मक पुतले को आग के हवाले कर दिया। प्रधानमंत्री के पुतले को आग लगाने का प्रयास किया तो सीओ और प्रभारी निरीक्षक ने पुतले को छात्रों के हाथ से छीन लिया। जाम खुलवाने का प्रयास किया तो छात्र आक्रोशित हो गए और पुलिस और वाहनों पर पथराव शुरू कर दिया। पथराव होते ही पुलिस ने छात्रों को खदेड़ना शुरू कर दिया। इसके बाद पुलिस और छात्रों में शह मात का खेल शुरू हो गया। छात्रों ने पुलिस को सुभाष तिराहे से लेकर मैनपुरी चैराहे तक खूब दौड़ाया।

Read More »

जहरखुरानी का शिकार युवक अस्पताल में कराया भर्ती

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। थाना सिरसागंज क्षेत्र के हाईवे के पास से एक युवक को अचेत हालत में लोगो ने पडा देखा जिसको इलाका पुलिस ने उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।
थाना सिरसागंज क्षेत्र हाईवे के किनारे से लगभग 20 वर्षीय अज्ञात युवक को अचेत हालत में लोगो ने पडा देखा जिसको देखने वालो की भीड लग गयी। उन्ही में से किसी ने घटना की जानकारी इलाका पुलिस को दी।

Read More »

फिल्म एवं टीवी कलाकार सतेन्द्र गौरव ने रखे सुहागनगरी में कदम

⇒मीडिया से को बताया सुहागनगरी में करेंगे प्रतिभाओं के लिये मंच तैयार
⇒शुक्रवार को सावधान इंडिया धारावाहिक में दिखेंगे सब इंस्पेक्टर की भूमिका में
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। फिल्म एवं टीवी कलाकार सतेन्द्र गौरव गुरूवार को स्टेशन रोड स्थित आईएस होटल में पत्रकारों से रूबरू हुये। उन्होंने मीडिया के समक्ष अपनी बात रखी और सभी को अपने आगामी किरदार के बारे में बताया।
उन्होंने मीडिया को बताया कि वे वैसे तो करीब 50 से अधिक धारावाहिक में अभी तक अभिनय कर चुके हैं, लेकिन अभी कुछ महीनों में उन्हें दमदार भूमिकायें करने का मौका मिला। जीटीवी पर कुमकुम भाग्य में इलेक्ट्रीशियन तो मेरे सांई धारावाहिक में किसान की भूमिका महत्वपूर्ण किरदार हैं। इसके अलावा उनका सबसे अहम किरदार शुक्रवार 29 दिसम्बर 2017 को रात दस बजे सावधान इण्डिया में नजर आयेंगा। इसमें वे एक सब इंस्पेक्टर की भूमिका निभाते नजर आयेंगे। आगे अपने बारे में बताते हुये कहा कि उन्होंने मुम्बई में काफी संघर्ष किया और इसी संघर्ष के साथ अब वो इतना आगे बढ़ पाये हैं। अक्सर देखा है जिले में कई एक ऐसी प्रतिभायें जिन्हें जरूरत होती है उस मंच की, जिसके वे हकदार होते हैं लेकिन उन्हें वह मंच नहीं मिल पाता, उनके लिये वह अपनी सुहागनगरी में एक मंच तैयार करना चाहते हैं वह भी पूरी तरह निस्वार्थ भाव से। आगे कहा उन्हें उम्मीद है उनका यह सपना भी आने वाले समय में पूरा होगा।

Read More »

गौध्वज राम मन्दिर यात्रा1से होगी शुरू

हाथरसः जन सामना संवाददाता। गौरक्षा सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशू मोगिया ने कहा है कि अयोध्या से एक फरवरी को शुरू होने जा रही गौध्वज राम मंदिर यात्रा 4 फरवरी को हाथरस होते हुए सात फरवरी को राष्ट्रपति भवन नई दिल्ली पहुंचेगी। यात्रा का मुख्य उद्देश्य गोमाता को राष्ट्रीय माता का दर्जा देने, अयोध्या में श्रीराम का मंदिर बनाने, सभी राज्यों में गोवंश की रक्षा के लिए गौचर भूमि सुरक्षित कराना है। इसके जरिए गोवंश के इलाज के लिए भी निःशुल्क एंबुलेंस सेवा कराने की मांग रखी जाएगी।
राष्ट्रीय अध्यक्ष आशू मोगिया कामरेड भगवानदास मार्ग, मुरसान गेट स्थित माहौर गेस्ट हाउस में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान हरीराम सिंघल, अमित भारद्वाज, विजेंद्र डब्बास, नीरज नक्षत्र चैहान ने भी विचार व्यक्त किये।

Read More »

7 जनवरी से 14 जनवरी 2018 को शहीद दिवस मनाने की तैयारी

रायबरेलीः जन सामना संवाददाता। अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) तिलकधारी की अध्यक्षता में 07 जनवरी से 14 जनवरी 2018 तक मनाये जाने वाले शहीद दिवस की तैयारी की समीक्षा बैठक बचत भवन सभागर में सम्पन्न हुई। विगत वर्षो की भांति इस वर्ष भी 07 से 14 जनवरी 2018 तक शहीद दिवस मनाया जायेगा। 07 जनवरी को मुंशीगंज शहीद स्थल से प्रारम्भ होगा। 08 जनवरी को सेहगों एवं राजामऊ शहीद स्थल, महराजगंज, 09 जनवरी को करहिया बाजार शहीद स्थल सलोन, 10 जनवरी को दौलतपुर शहीद स्थल ऊँचाहार, 11 जनवरी को सरेनी शहीद स्थल, 12 गंगागंज एवं मनेहरू शहीद स्थल, 13 जनवरी को कोन्स शहीद स्थल में शहीद दिवस मनाया जायेगा। 14 जनवरी को शंकरपुर शहीद स्थल, राणा बेनी माधव की कर्मस्थली ऊँचाहार में शहीद दिवस का समापन किया जायेगा। शहीद दिवस की पूर्व संध्या पर दिनांक 06.01.2018 को सांयकाल 05 बजे जिलाधिकारी रायबरेली द्वारा दीपदान किया जायेगा, दिनांक 07.01.2018 को पूर्वान्ह 11ः00 बजे श्रद्धाजंलि समारोह होगा, शहीद स्मारक पर सफाई व्यवस्था, चूना, अलाव, पानी की व्यवस्था एवं नदी के दोनो ओर रास्तों पर प्रकाश व्यवस्था का कार्य नगर पालिका परिषद रायबरेली द्वारा की जायेगी। 07.01.2018 को स्कूली बच्चों के कार्यक्रम मध्यान्ह 12ः00 बजे अपरान्ह 2 बजे की अवधि में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रायबरेली द्वारा आयोजित किया जायेगा। किसान आन्दोलन विषय पर छात्रों की वाद विवाद प्रतियोगिता एवं निबन्ध प्रतियोगिकता विभिन्न विद्यालयों के माध्यम जिला विद्यालय निरीक्षक रायबरेली द्वारा आयोजित की जायेगी यह कार्य मध्यान्ह 12ः00 बजे से 02ः00 बजे तक किया जायेगा। सांस्कृतिक कार्यक्रम के अन्तर्गत शिक्षाप्रद कार्यक्रम प्रस्तुत करने हेतु एकीकरण उत्तर प्रदेश की टीम प्रस्तुत करेगी। स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का सम्मान रायबरेली विकास प्राधिकरण रायबरेली के नेतृत्व में जिला प्रशासन एवं विशिष्ट जनों द्वारा किया जायेगा।

Read More »

विद्युत कटौती से छात्रों को तैयारी में हो रही दिक्कत

ऊंचाहार रायबरेलीः जन सामना संवाददाता। ऊंचाहार तहसील विद्युत उपकेन्द्र से विद्युत कटौती निरंतर जारी है हलाकि इस उपकेन्द्र से ग्रामीणांचलों के साथ साथ ;तहसील परिसर; ऊंचाहार नगर; सीएचसी ऊंचाहार को विद्युत सप्लाई किया जा रहा है। हैरत की बात ये है कि इस उपकेन्द्र से सटा तहसील है और यहीं से विद्युत कटौती जारी होने पे प्रशासन विद्युत विभाग पे कटौती को लेकर क्यों कार्यवाही नही करता है जिसको लेकर एक प्रश्न खडा है और तो और इसी उपकेन्द्र से सत्ता के कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य का क्षेत्रीय आवास भी है हैरत की बात ये है कि यहां के विद्युत कटौती के कारण मंत्री के आवास तक मे अंधकारमय व्याप्त है। इस उपकेन्द्र के अन्तर्गत यदि विद्युत आती भी है तो वह इतनी कम होती है कि वह जुगनू की जैसे जलता रहता है। जिसमे यूपी बोर्ड की परीक्षा नजदीक होने पे परिक्षार्थियों को परीक्षा की तैयारी करने तक मे मुसीबतों का सामना करना पड रहा है। ग्रामीणांचलों मे आटा चक्की; नलकूप ठप्प तो मोबाइल तक डिस्चार्ज पडे हुए है।

Read More »