Tuesday, November 19, 2024
Breaking News

राज्यमंत्री, विधायक, डीएम, सीडीओ ने मुख्यमंत्री जी के संदेश को पढ़ आशाओं को दिया नया संदेश 

राज्यमंत्री ने आशा सम्मेलन का दीप प्रज्जवलन कर किया शुभारंभ
इस वर्ष से आशाओं को साढ़े सात सौ रू0 प्रतिमाह मिलेगा अतिरिक्त पोत्साहन राशि: राज्यमंत्री 
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। ईको गार्डन के आडिटोरियम हाल में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कानपुर देहात के अन्तर्गत आशा सम्मेलन कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि राज्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन के इलेक्ट्रानिक एवं सूचना प्रौद्योगिक राज्यमंत्री अजीत सिंह पाल, जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह व विधायक प्रतिभा शुक्ला, मुख्य विकास अधिकारी जोगिन्दर सिंह आदि ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यापर्ण कर व दीप प्रज्जवलित कर किया। राज्यमंत्री अजीत सिंह पाल ने कार्यक्रम में उद्बोधन शुभारंभ संकल्प पत्र व शपथ दिलाकर किया। उन्होंने कहा कि दूर दराज क्षेत्रों में जन-जन तक स्वास्थ्य विभाग के कल्याणकारी योजनाओं, कार्यो को पहुंचाने तथा सरकार द्वारा प्रदत्त कराई जा रही सुविधाओं को लाभाविन्त कराने में आशा एक महत्वपूर्ण कड़ी है।

Read More »

डीएम ने कार्यशाला में शिरकत कर उपस्थितजनों को दिये निर्देश

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के अन्तर्गत चयनित 20 ग्रामों के विकास कार्यो हेतु तकनीकी प्रशिक्षण एवं क्षमता सर्वधन कार्यशाला का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में आयोजित किया गया। इस मौके पर जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह द्वारा प्रशिक्षण के दौरान कहा गया कि जिन गांवों का चयन किया गया है शासन द्वारा प्राप्त गाइड लाइन के आधार पर संबंधित विभागों की योजनाओं का सत्यापन कराते हुए बुकलेट तैयार की जायेगी। जिसके लिए समाजकल्याण अधिकारी विकास सुश्री संतोष पाठक द्वारा गाइड लाइन तैयार कर ली गयी है तथा संबंधित गांव की जांच हेतु गावबार बुकलेट भी बनायी गयी है। कार्यशाला में खण्ड विकास अधिकारी, एडीओ पंचायत समाज कल्याण, ग्राम प्रधान, सचिव, रोजगार सेवक आदि लोगों ने प्रतिभाग किया।

Read More »

किसानों को आर्थिक सहायक दे रही है, प्रदेश की मुख्यमंत्री कल्याणकारी योजनाएं

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। किसान जब कृषि सम्बंधी कार्य करता है तो सम्भव है कि उसकी किसी आकस्मिक घटना/दुर्घटना से मृत्यु, अपंग आदि हो सकता है। किसान कड़ी मेहनत कर जब फसल तैयार करता है और फसल पककर खेत में खड़ी हो या खलिहान में लायें तो यदि किसी दुर्घटनावश अग्निकांड हो जाय तो किसान का परिवार सड़क पर आ जाता है। किसानों की इन दुर्घटनाओं पर उसके परिवार को आर्थिक सहायता देने के लिए प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री कल्याणकारी योजनायें संचालित की है। राज्य कृषि उत्पादन मण्डी परिषद द्वारा संचालित इन योजनाओं से मण्डी समितियों के माध्यम से हजारों किसान लाभान्वित हो रहे हैं। प्रदेश सरकार ने उत्तर प्रदेश के समस्त कृषकों, खेतिहर मजदूरों एवं मण्डी पल्लेदार जो केवल कृषि अथवा कृषि से सम्बंधित कार्य में संलग्न हैं, उन्हें मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना सहायता योजना के अन्तर्गत आच्छादित किया है। इस योजनान्तर्गत कृषि व कृषि से सम्बंधित कार्य करते समय यदि कृषक की किसी दुर्घटना से मृत्यु हो जाती है तो प्रदेश सरकार उसके परिवार को 03 लाख रूपये की आर्थिक सहायता देती है।

Read More »

सड़क हादसे में दो बहनों की दर्दनाक मौत

प्रयागराज, वी. डी. पांडेय। प्रयागराज के हंडिया में शुक्रवार की सुबह हाईवे पर तेज रफ्तार ट्रक का एक बार फिर दो बहनों पर कहर बरपा। साइकिल से स्कूल जाते समय डॉक्टर देवराज हॉस्पिटल के पास थाने से 100 मीटर की दूरी पर साइकिल से स्कूल जा रही दो सगी बहनों को ट्रक ने अपने लपेटे में ले लिया और उनके ऊपर से रौदते हुए निकल गया। आसपास के लोगों ने दौड़ाकर ट्रक चालक को पकड़ लिया और जमकर धुनाई की लेकिन दोनों बहनों को बचाया नहीं जा सका क्योंकि ट्रक ऊपर से गुजर जाने के कारण घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। रास्ते से जितने लोग भी गुजरे इस दर्दनाक मंजर को देखकर उनका कलेजा कांप गया। कुछ तो अपने आंसू भी नहीं रोक सके। इस घटना से आहत छात्रों ने चक्का जाम कर विरोध प्रदर्शन भी किया सूचना पर पहुंची हंडिया पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बासुपुर निवासी संजय यादव जो कि एक किसान हैं उनकी दोनों बेटियां रूपाली और खुशी जीजीआईसी की कक्षा 9 और 6 की छात्रा थी दोनों रोज की तरह साइकिल से स्कूल जा रही थी तभी प्रयागराज की तरफ से जा रहे तेज रफ्तार ट्रक ने दोनों को टक्कर मार दी और रौदते हुए निकल गया और दोनों बहनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

Read More »

क्या सोनी सब के “जीजाजी छत पर हैं” में पंचम चांद पर जाएगा?

सोनी सब की रोमांटिक कॉमेडी, “जीजाजी छत पर हैं” अपने दर्शकों को अंतरिक्ष की सैर कराने के लिए तैयार है। इस बेहद चर्चित शो की कहानी ने अपने आकर्षक एवं धमाकेदार व हास्या स्पचद ट्विस्टो के साथ दर्शकों को हंसाना जारी रखा है। इलायची (हिबा नवाब) अपने पिता मुरारी (अनूप उपाध्यापय) को पंचम से उसकी शादी कराने के लिए राजी करने की बहु प्रतीक्षित उम्मी द लगाए बैठी है, इस बीच शो में इस शरारती कपल के लिए कुछ अनूठी योजनायें भी हैं। इस शो और इसके विशिष्टम किरदारों ने एक खास स्थाान बनाया है जोकि अपने दर्शकों की जिंदगी में हास्यय लेकर आता है। आगामी एपिसोड सभी दर्शकों के लिए खास सरप्राइज लेकर आयेंगे।
एक खबर चारों ओर फैली हुई है कि आम आदमी में से किसी एक को चंद्रगुप्तन 2 की टीम के साथ चंद्रमा पर जाने का मौका मिलेगा। हर कोई उत्साफहित है, खासतौर से मुरारी। यह समाचार सुनकर इलायची के शरारती दिमाग चल पड़ता है और वह अपनी अगली बड़ी योजना के लिए तैयारियां आरंभ कर देती है ताकि उसका पिता पंचम से उसकी शादी करने के लिए मान जाए। इलायची अपनी योजना को अंजाम देने के लिए, चंद्रगुप्त 2 की टीम के वैज्ञानिक को मना लती है कि पंचम (निखिल खुराना) चांद पर जाने के लिए परफेक्ट् उम्मीशदवार है। इलायची इस बात से आश्व स्तन है कि पंचम के अंतरिक्ष पर जाने के बाद मुरारी उसकी शादी पंचम से करा देगा।

Read More »

सोनी सब के ‘अलादीन: नाम तो सुना होगा’ में अलादीन का भूत ज़फर को देगा एक चट्टान से धक्का!

सोनी सब के ‘अलादीन: नाम तो सुना होगा’ के अलादीन ने एक अनोखा अवतार लिया है। इस अवतार के साथ अलादीन दर्शकों को इस शो के अब तक के सबसे प्रतीक्षित पलों में लेकर जाएगा।
अपनी सीट बेल्ट् बांध लीजिए और भरपूर रोमांच के लिए पूरी तरह से तैयार हो जाईए क्यों कि शो अलादीन के भूत को लाने के लिए तैयार है। हालांकि इस भूत का मकसद क्या है और वह किस तरह अपनी योजना को अंजाम देगा? इसका पता आने वाले एपिसोड में ही चलेगा पर अभी यह भूत दर्शकों को एक रोमांचक सफर पर ले जाने वाला है।
क्या आगे आने वाले एपिसोड्स में दुष्टल ज़फर अपने बुरे कर्मों की सजा भुगतेगा? इन सारे सवालों के जवाबों का खुलासा जरूर होगा लेकिन फिलहाल ज़फर बगदाद में घूम रहे अलादीन के भूत को लेकर फैली अफवाहों से डरा हुआ है। हालात और भी दिलचस्प मोड़ लेंगे क्योंकि ज़फर ने अपने लोगों को यह आश्वासन देकर शांत किया है कि वे सभी अलादीन के भूत से जल्द ही शांति पा लेंगे।

Read More »

विद्युत दर बढ़ने से आक्रोशित कांग्रेसियों ने प्रदेश सरकार का फूंका पुतला

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। कांग्रेस व्यापार प्रकोष्ठ ने गुरुवार को विद्युत दरों में बढ़ोत्तरी का विरोध किया। कोटला चुंगी चौराहे पर कांग्रेसी नेताओं ने नारेबाजी के दौरान पुतला दहन किया।
व्यापार प्रकोष्ठ के प्रांतीय महासचिव सतीशचंद अग्रवाल, महासचिव अजय कुमार शर्मा एवं शहर कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष नूरूल हुदा लाला राइन ने नेतृत्व किया। प्रांतीय महासचिव ने कहा कि जनता दिनोंदिन बढ़ रही महंगाई के कारण परेशान है। बिजली की दरों में बढ़ोत्तरी करके सरकार ने अभी से लोगों की दीपावली फीकी कर दी है। शहर कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष ने कहा कि बिजली की बढ़ोत्तरी से सबसे अधिक मार गरीब, किसान एवं मध्यम वर्ग पर पड़ेगी। बढ़ती महंगाई के कारण लोग दो वक्त की रोटी का बंदोबस्त नहीं कर पा रहे। अगर बढ़ी हुई दर वापस नहीं ली तो कांग्रेसी आंदोलन छेड़ने को मजबूर होंगे। इस दौरान राजू शर्मा, राजेश शर्मा, राजेंद्र वशिष्ठ, अनिल, राजेंद्र जाटव, ब्रजेश शुक्ल, इमरान कुरैशी, मौहम्मद शोएब, सोनू यादव और मोनू यादव मौजूद थे।

Read More »

चार अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। अलग -अलग थाना पुलिस ने कई लोगो के खिलाफ थाने में अभियोग दर्ज करने के बाद भेजने की कार्यवाही की गयी। उक्त अभियुक्तों को पुलिस ने रात्रि में चैंकिग के दौरान दबोचा था।
थाना रामगढ़ पुलिस ने विगत रात्रि मे चैकिंग के दौरान नगला बरी चैराहा से एक व्यक्ति के बताने पर मोबाइल छिनौती करने वाले थाना लाइनपार क्षेत्र के लवकुश स्कूल के समीप ओमनगर निवासी 30 वर्षीय राहुल पुत्र रूपराम कुशवाह को दबोच लिया। जिसके पास से छिनौती का मोबाइल एमआई रैड मी-7 बरामद किया गया। अभियुक्त को पकडने वाली टीम में वरिष्ठ उ0नि0 रामकिशन सिंह, उ0नि0 जाबिद खाॅ का0 सत्यप्रकाश वेदप्रकाश आदि थे। वही दूसरी घटना में उ0नि0 अनिल कुमार का0 मनोज कुमार, सुभेन्द्र कुमार आदि लोगो ने ताडो बाली बगिया कब्रिस्तान के पास से दुर्गेश नगर निवासी अफसर पुत्र अब्दुल हमीद, सलीम पुत्र अब्दुल बहाब को 250-250 ग्राम चरस के साथ दबोच लिया। जिनके खिलाफ भी थाने में अभियोग दर्ज करने के बाद जेल भेजा। वही खैरगढ़ पुलिस ने भी चैकिंग के दौरान रामगढ़ क्षेत्र के रैपुरा निवासी आकाश पुत्र यादराम को गैंगस्टर एक्ट में वाॅछित कोने पर दबोच लिया। जिसको भी जेल भेजने की कार्यवाही की गयी।

Read More »

सांसद ने किया दरगाह पर सुुलभ शौचालय का उद्घाटन

शिकोहाबाद/फिरोजाबाद, जन सामना ब्यूरो। नगर के छैंकुर बाबा दरगाह के समीप समाजसेवी डा ए के आहुजा ने अपने पिता श्रीराम आहूजा (भूतपूर्व अध्यक्ष नगरपालिका) की स्मृति में चार सुलभ शौचालय बनवाए। जिसका आज गुरूवार को फिरोजाबाद सांसद डा चन्द्रसैन जादौन ने उद्घाटन किया। इस अवसर पर डा ए के आहुजा ने सांसद को शाॅल उढाकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर सांसद डा चन्द्रसैन जादौन ने छैकुर बाबा की दरगाह पर चादर चढाकर अपने जनपद में अमन चैन की दुआ की। इस अवसर पर सांसद ने कहा कि समाजसेवी डाॅ ए के आहुजा द्वारा शौचालय बनवाकर यहाॅ पर आने वाले श्रद्वालुओं को अब परेशानी का सामना नहीं करना पडेगा। दरगाह पर इसकी ही कमी महसूस होती थी। वही धार्मिक स्थलों पर शौचालय होने से गंदगी से निजात मिलती है। यह धार्मिक स्थल पर कार्य करना सराहनीय है। वह भी आज डा ए के आहुजा ने पूरी कर दी। वही दरगाह परिसर में शिवा पर्यावारण एंव महिला उत्थान सेवा समिति द्वारा पौधा रोपण किया गया। जहाॅ सांसद ने पौधा रोपित किये। इस अवसर पर डा संजीव आहुजा, मुकेश वाजपेयी एडवोकेट, रामवीर सिंह यादव, प्रीतम यादव, चन्दन सिंह, मुकेश गुप्ता, मुतवल्ली सलीम मुहम्मद, डा ए के आहुजा, डा रामप्रकाश गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।

Read More »

रसूलपुर पुलिस को मिली अज्ञात बच्ची

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना रसूलपुर पुलिस को एक मासूम बच्ची को शहिद चैक से बरामद करते हुए थाने ले गयी। बच्ची अपने परिवार के बारे में कुछ बता नही पा रही है।
थानाध्यक्ष रसूलपुर बीडी पाण्डे ने बताया कि तीन-चार वर्ष की एक बच्ची आज रोते हुए रसूलपुर क्षेत्र शहिद चैके के समीप लोगो को दिखायी दी। जिसकी जानकारी हम लोगो को मिली तो उस बच्ची को थाने ले आये। बच्ची परिवार के साथ अपना नाम भी नही बता पा रही है। जिस किसी भी व्यक्ति की एक बच्ची हो थाना रसूलपुर से ले सकता हैै।

Read More »