फिरोजाबाद। एसटीएस, एका पुलिस, सर्विलांस ने संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए इंटरस्टेट गैंग का भंडाफोड़ किया है। पुलिस टीम ने बाहरी राज्य में तस्करी को जा रहे 15.75 क्विंटल गांजा समेत तीन तस्करो को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से एक ट्रक भी बरामद किया है। पकडे गए गांजे के कीमत पाॅच करोड रूपये बताई गई है। एसएसपी अजय कुमार के निर्देशन में जनपद में विभिन्न अभियान चलाए जा रहे है। इसी के तहत जनपद पुलिस को गुरूवार को सूचना मिली कि एक ट्रक उडीसा से गांजा भरकर जनपद के थाना एका क्षेत्र से गुजरेगा। और फिरोजाबाद और एटा में गांजे की डिलेवरी भी देगा। सूचना पर सीओ शिकोहाबाद के नेतृत्व में टीमे गठित की गई। एसओ एका नरेन्द्र शर्मा, एसटीएस प्रभारी हरवेन्द्र मिश्रा ने मय टीम के फरीदा मोड पर चेकिंग शुरू कर दी। तभी वहां टाटा कम्पनी का 12 चक्का ट्रक रूका। पुलिस ने ट्रक समेत तीन लोगो को गिरफ्तार कर लिया। ट्रक की चेकिंग करने पर 315 बण्डल गांजे की बरामद किए। जिसका वजन 15 क्विंटल 75 किलो ग्राम था। कीमत पाॅच करोड बताई गई है।
Read More »मेडिकल संसाधनों की कालाबाजारी – आपदा में अवसर पाना मानवता पर कलंक
आपदा में कालाबाजारी पर शासन, प्रशासन की अत्यंत तात्कालिक सख़्ती, सामाजिक संगठनों, सेवाभावी व्यक्तियों द्वारा पैनी नजर रखना जरूरी – एड किशन भावनानी
भारत में फैले तीव्रता से कोरोना संक्रमण को देख और मेडिकल संसाधनों की अत्यंत कमी से जूझते भारत की सहायता करने मानवीय दृष्टिकोण से संपूर्ण विश्व आज भारत की ओर दौड़ पड़ा है और तात्कालिक तीव्रता से संसाधन उपलब्ध करवा रहा है। उल्लेखनीय है कि भारत में अति तीव्रता से कोरोना संक्रमण फैलने से उपलब्ध संसाधनों की अत्यंत कमी हो गई थी और प्रधानमंत्री ने अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन, जापान के प्रधानमंत्री और बुधवार दिनांक 28 अप्रैल 2000 21 को रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने प्रधानमंत्री से वार्ता की और विश्व के अनेक देशों अमेरिका, जर्मनी, फ्रांस, रूस, ब्रिटेन, संयुक्त अरब अमीरात, दुबई, कुवैत, इजराइल, सिंगापुर इत्यादि अनेक देशों ने अनेक मेडिकल संसाधनों को उपलब्ध करवाना शुरू कर दिया है
मरीजों की मौत पर तीमारदारों ने काटा हंगामा, जमकर की तोड़फोड़
इटावा। जिले में मंगलवार को चार कोरोना संक्रमितों की मौत के बाद परिजनों ने हंगामा करते हुए जमकर तोड़फोड़ की। हंगामे की सूचना पर डीएम, एसडीएम, सीओ, सीएमओ समेत दर्जनों पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। अधिकारियों के समझाने के बाद तीमारदार शांत हुए।बीओ.बता दें डॉ भीमराव अंबेडकर राजकीय सयुक्त अस्पताल में स्थापित 100 शैया एमसीएच विंग के कोविड अस्पताल में मंगलवार को कई मरीजों की मौत होने के बाद दोपहर बाद उनके तीमारदारों का गुस्सा फट पड़ा।
Read More »संजय श्रीवास्तव कांग्रेस सोशल मीडिया के जिलाध्यक्ष व प्रवीन द्विवेदी सोशल मीडिया के महानगर दक्षिण अध्यक्ष
कानपुर। उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी सोशल मीडिया के चेयरमैन अभय पाण्डेय ने प्रवीन द्विवेदी को कानपुर महानगर दक्षिण का और संजय श्रीवास्तव को कानपुर नगर ग्रामीण कांग्रेस सोशल मीडिया का अध्यक्ष मनोनीत किया है। इनके मनोनयन पर शहर कांग्रेस कमेटी कानपुर दक्षिण के अध्यक्ष डा0शैलेन्द्र दीक्षित, कानपुर उत्तर के अध्यक्ष नौशाद आलम मंसूरी, कानपुर नगर ग्रामीण के अध्यक्ष अमित पाण्डेय, सुशील द्विवेदी, विनोद सिंह, आर के जगत, निसार अहमद सिद्दिकी, विवेक सिंह, मीनू मिश्रा, जवाहर शर्मा, ओ पी सिंह आदि ने हर्ष व्यक्त किया।
Read More »सड़क हादसे में बाइक सवार की हुई दर्दनाक मौत
चकिया/चन्दौली। कोतवाली अंतर्गत रघुनाथपुर गांव के पास बाइक व कार की आमने सामने टक्कर में बाइक सवार गायघाट गांव निवासी संजय मौर्य की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। वहीं बाइक पर सवार दो अन्य गंभीर रुप से जख्मी लोगों को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।
टक्कर मारने वाली कार को चालक सहित पुलिस ने पकड़कर कोतवाली ले आई। जहां पुलिस विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर अगली कार्यवाई में जुटी हुई है।
मौत के तांडव का दोषी कौन
कोरोना संक्रमण दिन प्रतिदिन भयावह रूप लेता जा रहा है| स्वास्थ्य सेवाएं पूरी तरह से निढाल हो चुकी हैं| चारो ओर हाहाकार और त्राहिमाम-त्राहिमाम मचा हुआ है| इससे नाराज सर्वोच्च अदालत ने देश के हालात आपातकाल जैसे बताये हैं| पूर्णतया पंगु हो चुकी देश की स्वास्थ्य सेवाओं का स्वतः संज्ञान लेते हुए शीर्ष अदालत ने कहा कि इस विकट परिस्थिति में हम मूकदर्शक नहीं रह सकते| मद्रास तथा इलाहाबाद हाईकोर्ट ने इस विभीषिका के लिए चुनाव आयोग को दोषी माना है| जबकि दिल्ली हाईकोर्ट ने ऑक्सीजन संकट पर सवाल उठाते हुए प्रदेश सरकार से कहा कि अब हमारा विश्वास डगमगा गया है|
Read More »सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी के कुलपति ने शिवपाल सिंह को बताया गैरजिम्मेदार
मुख्यमंत्री व चिकित्सा शिक्षा मंत्री, स्वास्थ्य मंत्री को पत्र लिखकर शिवपाल सिंह ने उठाये मेडिकल यूनिवर्सिटी में व्याप्त भृष्टाचार व अव्यवस्था पर सवाल
विधायक शिवपाल सिंह का बिना नाम लिए कुलपति ने बोला शिवपाल सिंह यादव पर हमला
इटावा। सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में व्याप्त खामियों की शिकायत करने पर मेडिकल यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉक्टर राजकुमार ने बगैर नाम लिए स्थानीय विधायक व प्रदेश सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव को शरारती तत्व का व अराजक तत्व व गैर जिम्मेदार बताया है।
मेडिकल यूनिवर्सिटी के कुलपति ने पूर्व मंत्री व विधायक शिवपाल सिंह यादव का बिना नाम लिए एक प्रेस विज्ञप्ति जारी की जिसमें कुलपति ने बताया है कि चिकित्सा विश्वविद्यालय में पूरी तत्परता एवं अनुशासन के साथ कोविड-19 मरीजों का इलाज किया जा रहा है कुछ गैर जिम्मेदार एवं शरारती तत्व विश्वविद्यालय की चिकित्सा व्यवस्था पर प्रश्न चिन्ह खड़ा कर रहे हैं कुलपति ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति में कुलपति ने दुख जताते हुए लिखा है
समझ लो प्रकृति बदला ले रही है
हम इंसानों ने आज तक प्रकृति को प्रदूषित करने का एक मौका नहीं गंवाया मुफ़्त में मिल रहे हवा पानी ऑक्सीजन हरियाली की लेश मात्र हमें कद्र नहीं।
नदी, तालाब, समुद्र, हवा, पानी, जंगल, आकाश, मिट्टी, जीव, जंतु, वृक्ष सब में जीवन है और सबने हमें कुछ न कुछ दिया ही है, पर हमने बदले में प्रदूषण दिया है शोषण, दोहन किया है। कितने सारे जीव हमारे कारण विलुप्ति की कगार पर है। नदियों में गटर का और फैक्ट्रियों का गंदा जल बहाते है, वृक्षों को काट कर कांक्रीट के जंगल खड़े कर रहे है। समुद्र किनारे घूमने जाते है तो पानी की बोतलें और प्लास्टिक की थैलियां और रैपर दरिया में बहा देते है।
संसाधनों की कमी से त्रस्त अस्पतालों, मरीजों, पीड़ितों ने न्यायपालिकाओं का रुख किया
कोरोना महामारी की गंभीरता के आंकलन में शासन, प्रशासन, नागरिकों सभी की कमी रही – हौसला बुलंद रख, एकजुट होकर लड़ना होगा – एड किशन भावनानी
कोरोना महामारी की इस दूसरी लहर में हालांकि पूरा विश्व जूझ रहा है, परंतु इस दूसरी वेव ने भारत पर सबसे अधिक प्रभाव देखने को मिला है। जिस तरह रोज़ संक्रमितों का आंकड़ा अधिकृत विभाग द्वारा जारी किया जा रहा है वह काफी गंभीर और चिंता का विषय बना हुआ है और इस समस्या को जनता के भय, अफवाहों, जरूरत ना होने पर भी, स्वास्थ्य सुविधाओं का उपयोग इत्यादि के कारण और अधिक बढ़ाया जा रहा है।.. उधर देश के नामी 4 डॉक्टरों द्वारा बार-बार जनता के साथ वर्चुअल वार्ता की जा रही है और अफवाहों दवाइयों, इंजेक्शन और ऑक्सीजन की जरूरतों, अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत के बारे में जानकारी साझा की जा रही है। मन की बात में प्रधानमंत्री ने भी अफवाहों पर नहीं जाने, डॉक्टरी या विशेषज्ञों की सलाह अनुसार ही काम करने का मंत्र दिया था।
ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज ने निसर्ग हर्ब्स के नीम कैप्सूल के सकारात्मक परिणामों की घोषणा की
ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल, फरीदाबाद ने कोविड-19 की रोकथाम के लिए निसर्ग हर्ब्स के नीम कैप्सूल का मूल्यांकन करने वाले एक नैदानिक अध्ययन के सकारात्मक परिणामों की घोषणा की
अध्ययन ने इस नीम के फार्मूलेशन डबल-ब्लाइंड ट्रायल में सफलतापूर्वक कोविड-19 की रोकथाम में 55% तक प्रभावी होने का संकेत दिया है
फरीदाबाद। ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल, फरीदाबाद और निसर्ग बायोटेक प्राइवेट लिमिटेड ने आज एक प्रोप्राइटरी, पेटेंट-पेंडिंग, नीम की रोगनिरोधी गतिविधि का अध्ययन करते हुए पायलट, डबल-ब्लाइंड, रैंडमाइज़्ड, प्लेसबो-कंट्रोल्ड ट्रायल के फाइनल डेटा की घोषणा की। यह अध्ययन निसर्ग बायोटेक के नीम की पत्ती का अर्क (Azadirachta Indica A. Juss) के जरिए कोविड-19 रोगियों के साथ रोज़ाना संपर्क में रहने वाले स्वास्थ्य कर्मियों और रिश्तेदारों पर किया गया। यह अध्ययन ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल, फरीदाबाद और अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान (एआईआईए), नई दिल्ली ने साथ मिलकर की और इसे निसर्ग बायोटेक प्राइवेट लिमिटेड, सतारा, एमएस द्वारा प्रायोजित किया गया था।