Sunday, December 1, 2024
Breaking News

भाजपा कार्यकर्ताओं ने विधानसभा की संगठनात्मक बैठक में बनाई रणनीति

रायबरेली । कार्यकर्ताओं के कठिन परिश्रम, संपर्क व प्रवास के बल पर भाजपा आज विश्व की सबसे बड़ी राजनैतिक पार्टी बनी है। यूपी सी एल डी एफ के चेयरमैन वीरेन्द्र कुमार तिवारी ने भाजपा जिला अध्यक्ष रामदेव पाल की अध्यक्षता में विधानसभा ऊंचाहार के देव गेस्ट हाउस में हुई बैठक में कहा कि संगठन को मजबूत बनाना है, बूथ स्तर से लेकर जिला स्तर पर संगठन को सशक्त करना है, साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी एवं उप्र के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी की कल्याणकारी कार्य और योजनाओं को जन-जन तक लेकर जाना है। साथ ही आज तिवारी ने रायबरेली जिले में हरचंदपुर विधानसभा व ऊंचाहार विधानसभा की संगठनात्मक बैठकों में आगामी संगठन की रणनीति के बारे जानकारी देते हुए बताया कि रायबरेली जिले के छः विधानसभाओं के सभी भाजपा मंडलों की 18,19 व 20 जनवरी को बैठकों के उपरान्त रायबरेली जिले में सभी भाजपा शक्ति केंद्रों की बैठकें 22, 23, 24 व 25 जनवरी को होंगी। तिवारी ने कहा कि शक्ति केंद्र की बैठकों के बाद हम सभी को 29 जनवरी को बूथ समिति की बैठक व प्रत्येक माह के अंतिम रविवार को देश के आम जनमानस से संवाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘मन की बात’ कार्यक्रम को रायबरेली जिले के हर बूथ पर सुनने के उपरांत बूथ पर ही चौपाल के माध्यम से मोदी व योगी सरकार की लाभकारी योजनाओं से लाभान्वित नागरिकों तथा जिन्हे लाभ नहीं मिला है उनकी अलग अलग सूची बनाकर जिला संगठन को देना है।

Read More »

अधेड़ महिला छत से गिरकर घायल, रेफर

ऊंचाहार, रायबरेली। कोतवाली क्षेत्र के खंधारीपुर गाँव में एक अधेड़ महिला छत से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे सीएचसी से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया ।
गाँव निवासी शिवभजन की पत्नी शिवरानी 45 वर्ष सोमवार की दोपहर बाद छत पर चढ़कर कुछ कार्य कर रही थी, तभी अचानक उसका सन्तुलन बिगड़ गया और वो नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई, जानकारी होने पर परिजनों ने उसे सीएचसी पहुंचाया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया।
सीएचसी अधीक्षक डॉ मनोज कुमार शुक्ल ने बताया कि घायल अवस्था में महिला सीएचसी आयी थी, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया ।

Read More »

अलग अलग स्थानों पर हुई मार्ग दुर्घटनाओं में बैंक मैनेजर समेत दो लोग घायल

ऊंचाहार, रायबरेली। कोतवाली क्षेत्र के अलग अलग स्थानों पर हुई मार्ग दुर्घटनाओं में बैंक मैनेजर समेत दो लोग घायल हो गए। घायलों को पुलिस की मदद से इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पहली घटना लखनऊ – प्रयागराज मार्ग पर चड़रई चौराहे के पास टोल प्लाजा की है, जहां सोमवार की दोपहर बाद कार का टायर फटने से कार ने अनियंत्रित होकर बाइक सवार को टक्कर मार दी। घटना में बाइक सवार अखिलेश सिंह 38 वर्ष निवासी गौरी सतांव थाना गुरुबख्शगंज जो कि बाबूगंज बाजार स्थित एचडीएफसी बैंक में मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं, जो कि घायल हो गये। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने उन्हें इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया।
दूसरी घटना नगर के बस स्टैंड के पास की है, जहां सोमवार की दोपहर बाद बाइक की टक्कर से साइकिल सवार तिलक बहादुर सिंह 35 वर्ष निवासी बैरिहार थाना जगतपुर घायल हो गया।

Read More »

महिला ने फाँसी लगाकर आत्महत्या का किया प्रयास

ऊंचाहार, रायबरेली। कोतवाली क्षेत्र के पूरे चौहान मजरे ऊंचाहार देहात में पति से हुए विवाद से नाराज महिला ने फाँसी लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया। सूचना पर पहुंची पीआरवी पुलिस ने महिला को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया है, हालांकि पुलिस को मामले की कोई तहरीर नहीं दी गई ।
गाँव निवासिनी अर्चना 30 वर्ष का सोमवार की दोपहर उसके पति सोनू से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। दोनों के बीच जमकर कहासुनी होने लगी। जिसके बाद जैसे ही उसका पति घर से बाहर गया। महिला ने नाराज होकर घर की छत में लगी सरिया से साड़ी को फंसाकर गले में फंदा डालकर आत्महत्या का प्रयास किया। पड़ोसियों की नजर जब उस पर पड़ी तो सूचना पीआरवी पुलिस को दी गई, मौके पर पहुंची पीआरवी पुलिस ने महिला को सीएचसी पहुंचाया।

Read More »

पूर्व प्रधान ने जताया जान का खतरा, पत्र लिखकर लगाई सुरक्षा की गुहार

सुमेरपुर हमीरपुर। ग्राम पंचायत बंडा के पूर्व प्रधान जनसत्ता दल के जिलाध्यक्ष संजय सिंह ने जनपद के टॉप टेन अपराधी के खिलाफ गवाही देने पर जान का खतरा बताकर अपर मुख्य सचिव गृह से सुरक्षा की मांग की है।
बंडा के पूर्व प्रधान जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के जिलाध्यक्ष ने प्रदेश के अपर मुख्य सचिव गृह को पत्र भेजकर जनपद के टॉप टेन अपराधी सायर निवासी मुन्ना पट्टीदार उर्फ बलवीर सिंह तथा बंडा निवासी हिस्ट्रीशीटर महेंद्र सिंह से जान का खतरा बताकर सुरक्षा की मांग की है। पूर्व प्रधान का आरोप है कि वह मुन्ना पट्टीदार के खिलाफ बिंवार थाने में दर्ज मुकदमे में गवाह है। मुन्ना पट्टीदार के खिलाफ 59 जघन्य अपराधों के मुकदमे दर्ज हैं।
पूर्व प्रधान ने अपने पत्र में उल्लेख किया है गांव के हिस्ट्रीशीटर महेंद्र सिंह से उसकी पुरानी रंजिश है। उसके खिलाफ मुकदमा कायम है। यह दोनों अपराधी मिलकर उनकी हत्या की साजिश तैयार कर रहे हैं। पूर्व प्रधान ने अपर मुख्य सचिव से सुरक्षा की मांग की है।

Read More »

एनटीपीसी ऊंचाहार परियोजना की यूनिट नंबर दो में फिर आई तकनीकी खराबी

रायबरेली। ऊंचाहार परियोजना में 210 मेगावाट क्षमता वाली यूनिट नंबर दो के बॉयलर ट्यूब में गैस का रिसाव हो रहा था। यह रिसाव विगत दो दिन से हो रहा था। रविवार की रात रिसाव काफी बढ़ गया, जिसके बाद उच्चप्रबंधन ने सोमवार प्रातः काल करीब तीन बजे इस यूनिट को बंद कर दिया। ज्ञात हो कि बॉयलर का तापमान काफी अधिक होता है, इसलिए यूनिट को बंद करने के बाद तत्काल मरम्मत का कार्य नहीं शुरू हो पाया। यूनिट बंद होने के बाद बॉयलर के तापमान को घटाया गया। उसके बाद उसके ट्यूब की मरम्मत शुरू की गई । इससे पहले पिछले सप्ताह भी इस यूनिट के टरबाइन में खराबी आ गई थी। उस समय भी यूनिट को बंद करना पड़ा था। ज्ञात हो कि एनटीपीसी ऊंचाहार परियोजना की कुल उत्पादन क्षमता 15 से 50 मेगावाट है। अब यूनिट नंबर दो के बंद होने के बाद उत्पादन क्षमता घटकर 1340 मेगावाट रह गई है।

Read More »

भाजपा राष्ट्रीय कार्यगकारिणी की बैठक : 9 राज्यों में चुनाव के साथ 2024 के लोक सभा चुनाव पर होगा मंथन

राजीव रंजन नागः नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आकर्षक रोड शो के साथ भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक आज शुरु हो गई। बैठक में देश के सामने मौजूद महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हो रही है और आर्थिक, राजनीतिक तथा अन्य विषयों पर प्रस्ताव पारित किए जाएंगे। पार्टी आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनावों के लिए अपनी रणनीति भी तैयार करेगी। बैठक में श्री नड्डा का पार्टी अध्यक्ष के रूप में कार्यकाल बढ़ाए जाने की संभावना है।
भाजपा कार्यकारिणी की बैठक से ठीक पहले 2024 में नरेंद्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री के तौर पर पेश करने के लोकर गृह मंत्री अमित शाह और पीयूस गोयल के ताजा बयान को भावी राजनीति के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है। हालांकि कार्यकारिणी की बैठक में इस बारे में किसी प्रकार की चर्चा होने की संभावना नहीं है।
कार्यकरिणी की बैठक शुरू होने के साथ सबसे पहले गुजरात की बड़ी जीत के लिए औपचारिक रूप से पीएम मोदी का संगठन की ओर से स्वागत और धन्यवाद किया जायेगा। इसके लिए बकायदा बैठक में धन्यवाद प्रस्ताव भी पेश किए जायेगा। गुजरात में प्रचंड जीत और जी 20 की भारत को मिली अध्यक्षता के उपलक्ष्य में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अभिनंदन किया जायेगा. इस दौरान 2022 में यूपी, उत्तराखंड, मणिपुर, गोवा और गुजरात में पार्टी की जीत के पीछे की वजहों पर चर्चा होने के साथ एजेंडे को आगे बढ़ाने पर बात होगी।
बैठक के में इस साल 9 राज्यों के चुनाव और लोकसभा चुनाव के एजेंडे की झलक दिखाई पड़ेगी. खासकर विपरीत सोच वाले विपक्ष की काट, राष्ट्रीय सुरक्षा, सीमा सुरक्षा जैसे प्रमुख मुद्दों को राजनैतिक प्रस्ताव में शामिल किया जा सकता है। जबकि आर्थिक प्रस्ताव में 5 ट्रिलियन इकोनॉमी के लक्ष्य को पाने समेत जी 20 की अध्यक्षता और गरीब कल्याण की योजनाओं का जिक्र किया जा सकता है।

Read More »

प्राइवेट कार से पुलिस कर रही रात्रि गश्त और मार्ग में वाहन चेकिंग !

⇒असमंजस में राहगीर…? कोतवाल ने कहा मालूम नहीं….
⇒सरकारी गाड़ी छोड़कर निजी कार से क्षेत्र में पुलिस का रात्रि गश्त करना कहां तक जायज…..?
पवन कुमार गुप्ताः रायबरेली। प्रदेश भर में असली नकली पुलिस के मामले इन दिनों चर्चा का विषय बने हुए हैं, आए दिन फर्जी दरोगा सहित कई बड़े बड़े अफसरों का तमका लगा कर पुलिस ने ही कई बड़े खुलासे किए हैं। ऐसे में अगर रात में कोई पुलिस प्राइवेट वाहन से आपको रोंक ले तो आप जरूर चौक जाएंगे और असमंजस में पड़ जाएंगे कि वाहन में बैठे लोग असली है या नकली।
कुछ ऐसा ही एक मामला ऊंचाहार क्षेत्र से प्रकाश में आया है। जहां पुलिस वैगनआर प्राइवेट वाहन यूपी 33 BQ3928 से चार पहिया वाहनों से पूंछताछ व चेकिंग करती नजर आई। ऐसे में सामने वाले ने बस यही पूंछा आप कौन…? तो बताया पुलिस। यह पूरी घटना ऊंचाहार से सलोन मार्ग को जाने वाले रास्ते पर बहेरवा चौराहा के नजदीक की बताई जा रही है। आरटीओ एप में फिलहाल वैगनआर की कार एक विवेक कुमार सरोज पुत्र गिरजा शंकर सरोज के नाम से दर्ज है।

Read More »

174 क्षय रोगियों को वितरित की पोषण सामग्री

⇒2860 टीबी मरीजों को लिया जा चुका है गोद
⇒732 निश्चय मित्र करा चुके है पंजीकरण
मथुरा: श्याम बिहारी भार्गव। मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर मंडोना रूरल डेवलपमेंट फाउंडेशन के द्वारा जनपद मथुरा फरह (103) एवं बलदेव (72) ब्लाक में उपचाररत 174 क्षय रोगियों को पौष्टिक सामग्री का वितरण किया गया। मथुरा को टीबी की बीमारी से मुक्त करने के लिए जनपद में सबका सहयोग मिल रहा है। एक ओर विभाग टीबी मरीजों को मुफ्त उपचार दे रहा है। वहीं दूसरी ओर टीबी रोगियों को बेहतर पोषक तत्व प्रदान करने के लिए सामाजिक, राजनीतिक, व्यापारिक सभी तरह के लोग निक्षय मित्र बनकर पोषण सामग्री उपलब्ध करा रहे हैं। जनपद में 6394 टीबी के सक्रिय रोगियों का उपचार चल रहा है। इनमें से 2860 रोगियों को निक्षय मित्रों के द्वारा गोद लिया जा चुका है। 2355 क्षय रोग अन्य जनपदों के है जो जनपद से उपचार प्राप्त कर रहे हैं। 767 क्षय रोगियों ने खुद पोषण सामग्री प्राप्त करने से मना कर दिया है ।

Read More »

दिसम्बर महीने में 50.35 करोड़ मिला सरकार को शराब से राजस्व

मथुरा: श्याम बिहारी भार्गव । नए साल के जश्न में मथुरावासी एक ही दिन में पांच करोड़ से अधिक की शराब गटक गए। दिसम्बर महीने में मथुरा जनपद में आबकारी विभाग ने लक्ष्य के सापेक्ष 79.69 प्रतिशत राजस्व की प्राप्ति की है। इस प्राप्ति के हिसाब से मथुरा जनपद मंडल में प्रथम और प्रदेशभर में नौवें नम्बर पर रहा है। दिसंबर महीने में 63.18 करोड़ राजस्व का लक्ष्य मिला था, इसमें से 50.35 करोड़ राजस्व प्राप्त हुआ। पिछले साल दिसंबर महीने में 45.11 करोड़ राजस्व प्राप्ति हुई थी। जो कि पिछले साल से 11.62 प्रतिशत ज्यादा है। प्रदेशभर में 70.79 प्रतिशत लक्ष्य के सापेक्ष बिक्री हुई है। मथुरा में राजस्व प्राप्ति प्रादेशिक अनुपात से नौ प्रतिशत ज्यादा है।
वहीं आबकारी विभाग ने दिसम्बर महीने में शराब के अवैध कारोबार में लगे लोगों पर धडाधड कार्यवाही की। दिसम्बर महीने में अवैध शराब के कारोबारियों पर 37 मुकदमा दर्ज हुए, 4323 लीटर अवैध शराब इस दौरान जब्त की गई।

Read More »