Wednesday, November 27, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » 174 क्षय रोगियों को वितरित की पोषण सामग्री

174 क्षय रोगियों को वितरित की पोषण सामग्री

⇒2860 टीबी मरीजों को लिया जा चुका है गोद
⇒732 निश्चय मित्र करा चुके है पंजीकरण
मथुरा: श्याम बिहारी भार्गव। मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर मंडोना रूरल डेवलपमेंट फाउंडेशन के द्वारा जनपद मथुरा फरह (103) एवं बलदेव (72) ब्लाक में उपचाररत 174 क्षय रोगियों को पौष्टिक सामग्री का वितरण किया गया। मथुरा को टीबी की बीमारी से मुक्त करने के लिए जनपद में सबका सहयोग मिल रहा है। एक ओर विभाग टीबी मरीजों को मुफ्त उपचार दे रहा है। वहीं दूसरी ओर टीबी रोगियों को बेहतर पोषक तत्व प्रदान करने के लिए सामाजिक, राजनीतिक, व्यापारिक सभी तरह के लोग निक्षय मित्र बनकर पोषण सामग्री उपलब्ध करा रहे हैं। जनपद में 6394 टीबी के सक्रिय रोगियों का उपचार चल रहा है। इनमें से 2860 रोगियों को निक्षय मित्रों के द्वारा गोद लिया जा चुका है। 2355 क्षय रोग अन्य जनपदों के है जो जनपद से उपचार प्राप्त कर रहे हैं। 767 क्षय रोगियों ने खुद पोषण सामग्री प्राप्त करने से मना कर दिया है । वहीं मकर संक्रांति के अवसर पर एक मरीजों की सुविधार्थ एक कैलेण्डर का विमोचन कर उनको क्षय रोगियों में वितरित किया गया ।