Friday, May 3, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » प्राइवेट कार से पुलिस कर रही रात्रि गश्त और मार्ग में वाहन चेकिंग !

प्राइवेट कार से पुलिस कर रही रात्रि गश्त और मार्ग में वाहन चेकिंग !

⇒असमंजस में राहगीर…? कोतवाल ने कहा मालूम नहीं….
⇒सरकारी गाड़ी छोड़कर निजी कार से क्षेत्र में पुलिस का रात्रि गश्त करना कहां तक जायज…..?
पवन कुमार गुप्ताः रायबरेली। प्रदेश भर में असली नकली पुलिस के मामले इन दिनों चर्चा का विषय बने हुए हैं, आए दिन फर्जी दरोगा सहित कई बड़े बड़े अफसरों का तमका लगा कर पुलिस ने ही कई बड़े खुलासे किए हैं। ऐसे में अगर रात में कोई पुलिस प्राइवेट वाहन से आपको रोंक ले तो आप जरूर चौक जाएंगे और असमंजस में पड़ जाएंगे कि वाहन में बैठे लोग असली है या नकली।
कुछ ऐसा ही एक मामला ऊंचाहार क्षेत्र से प्रकाश में आया है। जहां पुलिस वैगनआर प्राइवेट वाहन यूपी 33 BQ3928 से चार पहिया वाहनों से पूंछताछ व चेकिंग करती नजर आई। ऐसे में सामने वाले ने बस यही पूंछा आप कौन…? तो बताया पुलिस। यह पूरी घटना ऊंचाहार से सलोन मार्ग को जाने वाले रास्ते पर बहेरवा चौराहा के नजदीक की बताई जा रही है। आरटीओ एप में फिलहाल वैगनआर की कार एक विवेक कुमार सरोज पुत्र गिरजा शंकर सरोज के नाम से दर्ज है। ज्ञात हो कि पुलिस कभी-कभी अपने मनमाने कार्यों की वजह से ही सुर्खियों में बनी रहती है। कभी रात्रि गश्त के नाम पर ऊंचाहार पुलिस निजी संस्थानों की ही सुरक्षा करती देखी जाती है, तो कभी रात्रि गश्त में अपनी प्राइवेट कार से ही पुलिस रात्रि गश्त करती दिखती है और रात्रि गश्त के दौरान प्राइवेट कार सवार पुलिस कर्मी राह चलते लोगों को रोंककर वाहन की चेकिंग भी करने लगते हैं। अब ऐसे में यदि कभी कोई अनहोनी होती है, तो राहगीरों के लिए नकली और असली पुलिस की पहचान करना मुश्किल हो सकता है। यदि पुलिस कोई अनजाने मिशन पर भी काम कर रही है तो भी प्राइवेट कार पर अधिकृत पास लगाने की जरूरत है। गौरतलब है कि प्राइवेट कार से रात्रि गश्त करते हुए पुलिस कर्मियों के वर्दी की नेम प्लेट भी गायब दिखी। अब ऐसे में सरकारी गाड़ी छोड़कर प्राइवेट गाड़ी से क्षेत्र में पुलिस का रात्रि गश्त करना कहां तक जायज है। यह तो ऊंचाहार के कोतवाली प्रभारी या फिर उच्चाधिकारी ही बता सकते हैं। वहीं बीती रात अधिकारियों को फोन लगाया गया तो नेटवर्क की समस्या होने से फोन नहीं लग सका। जब आज उपर्युक्त विषय पर ऊंचाहार कोतवाल बालेंदु गौतम से फोन पर बात करके घटनाक्रम का विवरण बताया गया तो उन्होंने कहा कि वैगन आर की प्राइवेट कार हमारे जानकारी में नहीं यहां किसी के पास नहीं है। मामले के संबंध में पूरी जानकारी 8 बजे शिफ्ट चेंज होने के बाद ही बता सकता हूं।