Thursday, November 28, 2024
Breaking News

निगम क्षेत्र के मौहल्लों के नाम बदलकर, महापुरूषों के नाम से रखने की मांग

फिरोजाबाद। भाजपा महानगर के जिला मीडिया प्रभारी शिव कुमार राठौर ने कलैक्ट्रेट पर जिलाधिकारी रमेश रंजन को एक ज्ञापन सौंपा है। जिसमें नगर निगम क्षेत्र के कई मौहल्लों के नाम बदलकर महापुरूषों के नाम से रखे जाने की मांग की है।
उन्होंने कहा कि देश की आजादी को 77 वर्ष हो गये है, लेकिन आज की नई पीढ़ी देश के महापुरूषों के नाम को भूलती जा रही है। शहर के मौहल्लों के नाम महापुरूषों के नाम पर रखे जाते है, तो नई पीढ़ी को भी इससे कुछ सीखने को मिलेगा औद देश के वीर सपूतों की आत्मा को खुशी मिलेगी।

Read More »

विज्ञान प्रदर्शनी में अक्षांश शर्मा ने जीता रजत पदक

फिरोजाबाद। सिविल लाइन, दबरई स्थित जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर डीआईओएस धीरेन्द्र कुमार के निर्देशन में जिला विज्ञान क्लब के जिला समन्वयक अश्वनी कुमार जैन एवं समग्र शिक्षा के जिला समन्वयक सोनवीर सिंह राठौर ने छात्र अक्षांस शर्मा को 50 वीं राज्य स्तरीय विज्ञान, गणित एवं पर्यावरण प्रदर्शनी के राज्य स्तर पर अपने उपविषय खेल-खेल में गणित विषय पर जूनियर संवर्ग में प्रदेश में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। छात्र अक्षांश शर्मा को रजत मेडल जीतने पर उन्हें राज्य विज्ञान शिक्षा संस्थान प्रयागराज द्वारा प्रदान टेबलेट, मेडल, शील्ड एवं प्रमाण पत्र प्रदान करके सम्मानित किया।
अश्वनी कुमार जैन ने बताया कि अक्षांस शर्मा ने 50 वीं राज्य स्तरीय बाल विज्ञान प्रदर्शनी में अपने विषय मे द्वितीय स्थान प्राप्त करके जनपद फिरोजाबाद का नाम सम्पूर्ण प्रदेश में रोशन किया था। जिसमें उनके मार्गदर्शक शिक्षक संजय शर्मा का विशेष योगदान रहा था। जिसके लिए उत्तर प्रदेश सरकार के अंतर्गत राज्य विज्ञान शिक्षा संस्थान प्रयागराज द्वारा एक टैबलेट भेजा गया था, जिसे अक्षांस शर्मा को प्रदान करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Read More »

किराये बढ़ोत्तरी को लेकर व्यापारियों में रोष, नगर आयुक्त को सौंपा ज्ञापन

फिरोजाबाद। नगर निगम दुकानों की किराया वृद्वि के विरोध में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के महानगर अध्यक्ष अम्बेश शर्मा के नेतृत्व में व्यापारियों का एक प्रतिनिधि मंडल नगर आयुक्त घनश्याम मीणा से मिला और एक ज्ञापन सौंपा है। जिसमें बढाये गये किराये को वापस लिये जाने की मांग की है।
नगर निगम बोर्ड से पार्षदों द्वारा सर्व सम्मति से शास्त्री मार्केट, चंद्र शेखर आज़ाद मार्केट, जिला अस्पताल के सामने डॉक्टर मेडिकल मार्केट, सुभाष मार्केट जैसे सैंकड़ो दुकानदारों पर 90 प्रतिशत बढ़ाकर टैक्स लागू किया है। जिसको लेकर व्यापारियों में रोष देखने को मिल रहा है। मंगलवार को उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के महानगर अध्यक्ष अम्बेश शर्मा के नेतृत्व में दुकान स्वामियों ने नगर आयुक्त घनश्याम मीणा से मिल कर दुकानों के बढ़ाये गये किराये में संशोधन किये जाने को लेकर एक ज्ञापन सौपा। साथ ही किराये पर उठाई गई शास्त्री मार्केट, चंद्रशेखर आज़ाद मार्केट के दुकानदारों को दिये गये नोटिस को वापस लिये जाने की मांग की।

Read More »

यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए अब तक 45 हजार ने किया आवेदन

हाथरस। यूपी बोर्ड परीक्षा में आवेदन की प्रक्रिया अंतिम दौर में चल रही है। अब तक करीब 45000 विद्यार्थियों ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन किया है। विलंब शुल्क के साथ आवेदन की अंतिम तिथि पांच सितंबर है। लिहाजा विद्यार्थियों के पास इस परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन करने के लिए सिर्फ चार दिन ही शेष हैं। अंतिम तारीख तक आवेदन करने वालों की संख्या बढ़ सकती है। पिछले वर्ष करीब 48000 परीक्षार्थी बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए थे। जिला विद्यालय निरीक्षक संतप्रकाश का कहना है कि बोर्ड के कार्यक्रम के अनुसार हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा में शामिल होने के लिए विलंब शुल्क के साथ पांच सितंबर तक आवेदन किया जा सकता है।

Read More »

सदस्यता अभियान को लेकर सभासद दल की बैठक आयोजित

हाथरस। पालिकाध्यक्ष श्वेता चौधरी के वसुंधरा एन्क्लेव स्थित कैम्प कार्यालय पर सदस्यता अभियान को लेकर सभासद दल की बैठक आयोजित की गई। जिसमें जिला प्रभारी व प्रदेश मंत्री भाजपा डी पी भारती, जिलाध्यक्ष शरद माहेश्वरी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे कैम्प कार्यालय पहुॅचने पर पालिकाध्यक्ष श्वेता चौधरी व सभासदों द्वारा डी पी भारती प्रदेश मंत्री व जिलाध्यक्ष शरद माहेश्वरी का पटका व फूल माला पहना कर जोरदार स्वागत किया गया। वहीं पालिकाध्यक्ष श्वेता चौधरी द्वारा पगडी पहना कर व गदा भंेट कर दोनो अतिथियों का स्वागत कीया कार्यक्रम का संचालन सभासद अशोक गोला द्वारा कीया गया मुख्य अतिथि के रुप में बोलते हुऐ डी पी भारती ने कहा कि संगठन पर्व के रुप में सदस्यता अभियान 2 सितम्बर से शुरू हो चुका है, 18 वर्ष से उपर का कोई भी व्यक्ति जो भाजपा की रीति नीति में विश्वास रखता है वे 8800002024 पर मिस कॉल करके सदस्य बन सकता है।

Read More »

घर पर कब्जा करने के लिए गलत चौहद्दी लिखाकर कराया भूमि का बैनामा

ऊंचाहार, रायबरेली। एक बेवा के घर पर कब्जा करने के लिए बहुत बड़ा कुचक्र रचा गया। कुछ लोगों ने उसकी जमीन के सह खातेदारों से गलत चौहद्दी दिखाकर भूमि का बैनामा कराया और महिला के घर पर कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं। महिला का कहना है कि यह लोग उसके और उसके परिवार की जान के दुश्मन बने हुए हैं। पीड़िता ने मामले की तहरीर एसडीएम को दिया है।
मामला डलमऊ तहसील क्षेत्र के गांव नेवाजगंज का है। गांव की रहने वाली महिला राम कुमारी का कहना है कि गांव की भूमि संख्या 5472 और 5470 क में वह सह खातेदार है। दूसरे खातेदारों से गांव के कुछ लोगों ने जमीन का बैनामा कराया। जिसमें गलत चौहद्दी लिख ली है। अब वह लोग उसके 30 साल पुराने घर पर कब्जा करना चाहते हैं। जिसके लिए वह रात में कई बार हमला कर चुके हैं।

Read More »

स्थानांतरण भी नौकरी का एक हिस्सा: अभिषेक अग्रवाल

रायबरेली। आज अपर पुलिस अधीक्षक रायबरेली नवीन कुमार सिंह तथा एएसपी के पद पर पदोन्नति हुई सीओ वंदना सिंह का जनपद रायबरेली से स्थानान्तरण होने पर जिला पुलिस कार्यालय के सभागार में विदाई समारोह आयोजित किया गया। पुलिस अधिकारियों ने दोनों अपर पुलिस अधीक्षक नवीन कुमार सिंह तथा वंदना सिंह के सम्मान में विदाई समारोह आयोजित कर माल्यार्पण, पुष्प गुच्छ एवं स्मृति चिन्ह देकर भावभीनी विदाई दी।
इस मौके पर जिले के पुलिस अधीक्षक अभिषेक अग्रवाल ने एएसपी नवीन कुमार सिंह को पुष्पगुच्छ भेंट करते हुए बधाई दी। साथ रायबरेली जिले में सीओ के पद पर काफी समय से तैनात रही वंदना सिंह की पदोन्नति होने पर शुभकामनाएं दी। साथ ही दोनों अपर पुलिस अधीक्षक का स्थानांतरण होने पर रायबरेली में उनके कार्यकाल की सराहना की।

Read More »

व्यापारियों की सुरक्षा को लेकर सजग व्यापार मंडल चौहान गुट

रायबरेली। ऑल इंडिया उद्योग व्यापार मंडल चौहान गुट ने मंगलवार को पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में एक कार्यक्रम के दौरान जिले की प्रभारी मंत्री प्रतिभा शुक्ला से मिलकर जिले में बढ़ते अपराध, चोरी की घटनाओं, हत्या व व्यापारियों से लूटपाट की बढ़ती घटनाओं को लेकर व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के साथ ज्ञापन सौंपा। ऑल इंडिया उद्योग व्यापार मंडल चौहान गुट प्रदेश अध्यक्ष जी सी सिंह चौहान ने कहा कि इन सभी घटनाओं को लेकर व्यापारियों में भय का माहौल बना हुआ है और आक्रोश भी व्याप्त है।
बता दें कि जनपद रायबरेली में बढ़ रहे चोरी लूट, हत्या जैसे अपराधों को लेकर जहां एक तरफ व्यापारी वर्ग परेशान है, वहीं रायबरेली जनपद की पुलिस भी लगातार हो रहे अपराधों में अंकुश लगाने में नाकाम साबित हो रही है, जिसको लेकर चौहान गुट व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष जीसी सिंह चौहान ने रायबरेली की प्रभारी मंत्री प्रतिभा शुक्ला को ज्ञापन सौंपते हुए पुलिस के आला अधिकारी सहित जनपद की पुलिस पर अपराध पर अंकुश न लगाने का आरोप लगाया है।

Read More »

एनएचएआई द्वारा मुख्य मार्ग को क्षतिग्रस्त किए जाने के विरुद्ध ग्रामीणों का गुस्सा फूटा, किया प्रदर्शन

ऊंचाहार, रायबरेली। ग्रामीणों ने जिला पंचायत सदस्य के नेतृत्व में मंगलवार की सुबह एनएचएआई के सारे वाहनों को रोक दिया और सड़क पर प्रदर्शन किया है।
ज्ञात हो कि इस समय लखनऊ प्रयागराज राजमार्ग के चौड़ीकरण और ऊंचाहार में इसका बाईपास बनाया जा रहा है। जिसके लिए मटेरियल विभिन्न मार्गाे से धोया जाता है। ग्रामीणों का कहना है कि मटेरियल ढोने वाले वाहनों ने ऊंचाहार खरौली मार्ग को पूरी तरह नष्ट कर डाला है। पूरे मार्ग में बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं। जिला पंचायत सदस्य शैलेंद्र गुप्ता का कहना है कि उन्होंने इस बारे में लोक निर्माण विभाग को पत्र लिखा था। जिसमें पीडब्लूडी द्वारा बताया गया कि क्षतिग्रस्त हुए मार्ग के निर्माण का कार्य एनएचएआई द्वारा कराया जाएगा, किंतु एनएचएआई द्वारा मार्ग का निर्माण नहीं कराया जा रहा है।

Read More »

आगजनी की जांच में ऊंचाहार पुलिस के रवैए के विरुद्ध जिला मुख्यालय धरने पर बैठा पीड़ित परिवार

पवन कुमार गुप्ताः रायबरेली। आगजनी जैसे गम्भीर और जघन्य अपराध को अधिकांश गुंडागर्दी ही कहा जाता है। लेकिन इस मामले में पुलिस ने पहले शांतिपूर्ण विरोध बताया और जब डीएम ने मामले में मुकदमा लिखवा दिया तो मात्र दस रुपए की क्षति बताकर इतिश्री कर ली गई। पुलिस की इस हरकत के विरुद्ध पीड़ित परिवार जिला मुख्यालय पर धरने पर बैठ गया है।
पूरा मामला ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के गांव पट्टी रहस कैथवल का है। गांव के निवासी ललित कुमार के यहां बीते साल नवंबर महीने में आगजनी की घटना हुई थी। इस मामले में पुलिस ने प्रारंभिक जांच में आगजनी की घटना को आपसी विवाद में शांतिपूर्ण विरोध बताया था। जिसके बाद पीड़ित जिला मुख्यालय पर धरने में बैठा तो डीएम के आदेश पर आगजनी का मुकदमा दर्ज किया गया। अब इस मुकदमे की विवेचना में आगजनी में मात्र दस रुपए की क्षति बताया गया है।

Read More »