Thursday, November 21, 2024
Breaking News

वाराणसी:पूर्वांचल के निर्यातकों के लिए,प्रदेश में खुला पहला इंटरनेशनल बिजनेस सेंटर

वाराणसी, जन सामना। डाक विभाग अब ष्एक जिलाए एक उत्पाद के तहत स्थानीय उत्पादों के विश्वव्यापी व्यापार को भी प्रोत्साहित करेगा।  विश्व डाक दिवस9 अक्तूबर पर कैंट प्रधान डाकघर परिसर स्थित अंतर्राष्ट्रीय व्यवसाय केंद्र से एक जिला, एक उत्पाद के तहत विदेशों के लिए बुकिंग का शुभारंभ वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने किया। एक जिला, एक उत्पाद के तहत वाराणसी को एक पायलट शहर के रूप में चुना गया है। इसके तहत प्रत्येक जिले के निर्यात को बढ़ावा देने हेतु निर्यात विकास केंद्र की स्थापना भी की जाएगी। इस अवसर पर विभिन्न स्थानीय निर्यातकों ने विदेशों में 7 देशों. संयुक्त राज्य अमेरिका, जापान, थाईलैंड, इंडोनेशिया, सिंगापुर, यूनाइटेड किंगडम और ऑस्ट्रेलिया के लिए बनारसी साड़ी व अन्य सिल्क उत्पाद बुक किया।  वाराणसी स्थित अंतर्राष्ट्रीय व्यवसाय केंद्र जो कि एक फाॅरेन पोस्ट आफिस का भी कार्य करता है, नान.मेट्रो शहरों में स्थापित पहला सेंटर है। इस सेंटर में निर्यातकों के समान की पैकिंग, प्रेषण व कस्टम क्लियरेंस की सुविधा भी उपलब्ध है। कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि डाक विभाग की भूमिका दिनों.ब.दिन बदल रही है। आज का दौर ई.काॅमर्स और अंतर्राष्ट्रीय व्यापार का हैए ऐसे में डाक विभाग इसमें एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। यादव ने कहा कि आने वाले दिनों में अंतर्राष्ट्रीय व्यवसाय केंद्र की गतिविधियों को और विस्तार दिया जाएगा। इसके तहत डाक विभाग एक जिला एक उत्पाद के उत्पादों के लिए एक लाॅजिस्टिक पार्टनर की भूमिका निभाएगा। इस सेंटर में बीएनपीएल ग्राहकों के बल्क आर्डरस के लिए फ्री पिक.अप की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी। अन्य रिटेल काॅमर्स के लिए भी पिक.अप सुविधा सहूलियत अनुसार उपलब्ध कराई जाएगी।
कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि इस अंतर्राष्ट्रीय व्यवसाय केंद्र से न सिर्फ वाराणसी बल्कि आसपास के जनपदों मसलन भदोही के कालीन निर्यातकों को भी फायदा मिलेगा।सहायक डाक निदेशक शम्भू राय ने बताया कि पोस्टल स्टाफ को उचित प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है ताकि वे ग्राहकों को पर्याप्त सुविधाएं दे सकें। इस अवसर पर प्रवर अधीक्षक डाकघर, वाराणसी पूर्वी मंडल सुमित कुमार गट्ट, सहायक निदेशक प्रवीन प्रसून, शम्भु राय, पोस्टमास्टर, कैंट प्रधान डाकघर रमाशंकर वर्मा सहित तमाम अधिकारी मौजूद रहे।

Read More »

क्षेत्र पंचायत की बैठक में लाखों के प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित

रसूलाबाद/कानपुर देहात, जन सामना संवाददाता। आज शुक्रवार को जनपद की रसूलाबाद ब्लाक सभागार में आयोजित क्षेत्र पंचायत की बैठक में लगभग एक करोड़ के प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित हुए। ब्लॉक प्रमुख चौधरी कुलदीप सिंह यादव की अध्यक्षता में क्षेत्र पंचायत की बैठक संपन्न हुई। इस दौरान ब्लाक प्रमुख चौधरी कुलदीप सिंह यादव ने बताया कि विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की हीला हवाली न बरतें। सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्रों को पहुंचाएं। साथ ही ग्राम पंचायतों में गुणवत्तापूर्ण ढंग से कार्य किए जाएं। जो भी व्यक्ति पात्र हों उसको योजनाओं से लाभान्वित करें। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत मिशन को आगे बढ़ाएं। ग्राम पंचायतों में स्वच्छता पर विशेष बल दे। साथ ही वित्तीय वर्ष में जो भी अधूरे विकास कार्य पड़े हैं। उनको जल्द से जल्द पूरा कराएं।

Read More »

ई-लोक अदालत का आयोजन 18 अक्टूबर व 1 नवम्बर को

कानपुर देहात। उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार जनपद न्यायाधीश कानपुर देहात में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वधान में फौजदारी के छोटे मुकदमों का निस्तारण करने के लिए 18 अक्टूबर 2020 को लोक अदालत का आयोजन किया गया है।
उपरोक्त जानकारी देते हुए सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सोनाली पूनिया ने बताया कि उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की लखनऊ के निर्देशानुसार ही 1 नवम्बर 2020 को ई-लोक अदालत के माध्यम से वैवाहिक वादों का भी निस्तारण किया जायेगा साथ ही ई लोक अदालत के माध्यम से ही मोटर दुर्घटना क्षतिपूर्ति के वादों का निस्तारण भी किया जायेगा। उन्होंने अधिवक्ताओं व वादकारियों से 18 अक्टूबर 2020 व 01 नवम्बर 2020 को आयोजित होनेव वाली लोक अदालतों में अपने मुकदमों को जुर्म स्वाकरोक्ति/सुलह समझौता के माध्यम से निस्तारित कराने की अपील की है।

Read More »

15 अक्टूबर से धान क्रय केंद्र संचालित करना करें सुनिश्चित करें: जिलाधिकारी

कानपुर देहात। खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 में मूल्य समर्थन योजना अंतर्गत धान खरीद हेतु  क्रय  एजेंसी  खाद्य विभाग पीसीएस, यूपी स्टेट एग्रो,  कर्मचारी कल्याण निगम, नेफेड, पीसीयू व भा0खा0नि0  के जनपद में प्रस्तावित 38 धान क्रय  केंद्र अनुमोदित थे।
उपरोक्त जानकारी देते हुए जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद्र ने बताया कि  प्रस्तावित धान क्रय केंद्रों को संचालितध् अनुमोदित करते हुए संबंधित क्रय एजेन्सी प्रभारियों को  निर्देशित किया है कि प्रस्तावित  क्रय केंद्रों जिसमें तहसील डेरापुर, अकबरपुर, मैथा क्षेत्र के अंतर्गत धान क्रय केंद्र जिसमें भारतीय राष्ट्रीय उपभोक्ता सहकारी संघ मर्यादित (एनसीसीएफ)  तथा प्रस्तावित क्रय केंद्र  गलुआपुर,  लक्ष्मणपुर पिलख, अहिरन गढ़ेवा,  इकघरा रोशनमऊ,  अंबरपुर,  किशनपुर, लमहरा,  कारीकलवारी, तथा उत्तर प्रदेश उपभोक्ता सहकारी संघ लिमिटेड (यूपीएसएस) के अंतर्गत अकबरपुर, मैथा, भोगनीपुर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत प्रस्तावित क्रय केंद्र बलेथा सरैया, ज्योति, औरंगाबाद एट शहतावन, माण्डा, गहलोजरवी, सढरामऊ, बढौली, दोहरापुर को खरीद से संबंधित समस्त आवश्यक वस्तुएं निश्चित कराते हुए क्रय केंद्रों का किया क्रियान्वयनध्संचालन दिनांक 15 अक्टूबर से करना सुनिश्चित करें।

Read More »

विधिक साक्षरता/ जागरूकता शिविरों का आयोजन 15 व 29 अक्टूबर को

कानपुर देहात। तहसील अकबरपुर क्षेत्र में विधिक साक्षरता जागरूकता शिविर दिनांक 15 अक्टूबर को प्राइमरी विद्यालय के तिगाई तथा 29 अक्टूबर 2020 को प्राइमरी विद्यालय कृपालपुर में प्रातः 11ः00 बजे आयोजित किया जाएगा जागरूकता शिविर में दिमागी रूप से अस्वस्थ व्यक्तियों के अधिकार संबंधी गोष्टी व अन्य विषयों पर जनमानस के जागरूक करने हेतु आयोजन किया जाएगा। जागरूकता शिविर में कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन व फेस मास्क लगाना अनिवार्य होगा। यह जानकारी तहसीलदार अकबरपुर द्वारा दी गई है।

Read More »

ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत

प्रयागराज, मिथलेश वर्मा। थाना धूमनगंज अंतर्गत ग्राम पंचायत बमरौली लाहुर पार एक व्यक्ति की लाहुरपार रेलवे क्रॉसिंग से 100 मीटर पूरब की तरफ ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। जिसका नाम जय सिंह पटेल पुत्र स्वर्गीय कमला चंद पटेल उम्र लगभग 22 वर्ष जो धोबी घाट थाना कैंट प्रयागराज का निवासी था। वह अपने ननिहाल लाहुर पार सोमवार को अपने नाना मुंशी लाल पटेल के यहां भंडारा में आया था और वह कल बुधवार को लगभग रात 8ः00 बजे शौच के लिए रेलवे लाइन के तरफ गया था और तभी अचानक हादसा हो गया। जब इसकी सूचना बमरौली पुलिस चौकी प्रभारी अशीष कुमार राय को हुई तो वह अपने हमराहियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम लिए भेज दिया। बमरौली पुलिस चौकी इंचार्ज आशीष राय का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।

Read More »

महिला तस्कर 64 किलो गांजे के साथ तीन अन्य साथियों संग गिरफ्तार

चंदौली, जन सामना। चंदौली जिले की चकिया पुलिस ने क्षेत्र के उसरी गांव स्थित नहर पुलिया के पास से एक शिफ्ट डिजायर कार नंबर यूपी 61ए एस 44 42 से 64 किलोग्राम गांजे के साथ चार लोगों को पकड़ा है। जिसमें एक महिला तस्कर भी शामिल है। इस संबंध में बताया गया कि पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल एवं अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन अनिल कुमार के आदेश पर अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी जगत राम कनौजिया के कुशल नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक चकिया रहमतुल्ला खां के द्वारा गठित टीम ने उक्त कामयाबी अर्जित की है। बताया गया कि बीती रात करीब 1:00 बजे बिहार प्रांत से छित्तमपुर होकर आने वाले मार्ग पर पुलिस ने यह बरामदगी की है।

Read More »

कांशीराम के परिनिर्वाण दिवस पर अर्पित की गई श्रद्धांजलि सभा

मान्यवर कांशीराम ने बामसेफ का गठन कर पूरे देश के दलित, पिछड़े व अल्पसंख्यक कार्मिकों को किया था संगठित
लखनऊ, जन सामना। पूरे देश के बहुजन समाज को संगठित करने वाले व दलित, पिछड़े व अल्पसंख्यक कार्मिकों को सर्वप्रथम बामसेफ का गठन कर एक मंच पर लाने वाले बहुजन नायक मान्यवर कांशीराम साहब के 14वें परिनिर्वाण दिवस पर आज सभी जनपदों में आरक्षण समर्थकों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके बताये हुए रास्ते पर चलकर बाबा साहब की संवैधानिक व्यवस्था को बचाने की कसम खाई। उसी क्रम में संघर्ष समिति प्रान्तीय संयोजक मण्डल द्वारा मान्यवर साहब को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। इस अवसर पर सभी आरक्षण समर्थकों ने पूरे देश में दलित व पिछड़े वर्ग के लोगों व कार्मिकों के साथ हो रहे अपमान पर चिन्ता व्यक्त करते हुए पदोन्नति में आरक्षण, बिल पाश करवाने की गुहार लगाई।

Read More »

कृषि मंत्री को ज्ञापन देने के लिए धरने पर बैठे कांग्रेसी

इटावा, जन सामना संवाददाता। इटावा जनपद में आज उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही सुमेर सिंह के किले पर पहुंचे जहां पर सरकार के द्वारा पास किए गए बिल के बारे में प्रेस वार्ता में जानकारी दी वहीं सरकार के द्वारा पास किए गए काले बिल को लेकर कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष मलखान सिंह यादव अपने पार्टी के पदाधिकारियों के साथ सुमेर सिंह के किले पर पहुंचे। जहां पर जिला अध्यक्ष कृषि मंत्री को ज्ञापन पत्र देना चाहते थे। लेकिन कृषि मंत्री ज्ञापन पत्र लेने नहीं आए जिसके बाद नाराज होकर कांग्रेस पार्टी के तमाम पदाधिकारी धरने पर बैठ गए और कृषि मंत्री को ज्ञापन देने की मांग करने लगे। वहीं कांग्रेस जिलाध्यक्ष का कहना है कि जब तक ज्ञापन पत्र नहीं सौंप पाएंगे तब तक धरना जारी रहेगा।

Read More »

सहारे का सहारा

संजना तीस वर्ष की एक अविवाहित लड़की थी जिसे बहुत दौरे पड़ते रहते थे क्योंकि उसे मिर्गी की बिमारी थी। दो वर्ष पूर्व उसके पिता का साया उठ गया था और उसके भाई भाभी दोनों ही बहुत स्वार्थी और बहुत चालाक किस्म के थे। दोनों भाई भाभी नोकरी का बहाना कर के संजना और उसके मां का कोई ख्याल नहीं रखते और न हीं उन्हें कभी अपने साथ रखते। पिता के मृत्यु के बाद उसकी मां भी बहुत बहुत उदास रहती और कभी किसी से वो कुछ बात भी करतीं तो उसमें भी अपनी बेटी के अविवाहित होने की ही हमेशा जिक्र किया करतीं जिस वजह से इस पड़ोस की औरतें भी उनसे जादे बात भी नहीं करना चाहतीं क्यों कि एक ही बात और दुःख सुनते उनका भी दिल भर गया था। शक्ल सुरत और कद काठी से तो संजना बहुत अच्छी थी पर अपनी ऐसी बिमारी और स्वार्थी भाई भाभी के व्यवहार के तनाव से वो अपनी उम्र से बहुत बड़ी, बहुत उदास लगती। विवाह कर के अपना घर बसाने की चाहत तो हर लड़की की तरह उसे भी बहुत थी पर अपनी बिमारी, उदास ज़िंदगी और बीतते उमर की ख्याल से उसने सादी के ख्वाब देखने भी छोड़ दिया था।

Read More »