Tuesday, November 19, 2024
Breaking News

कक्षा 6 की परीक्षा 11 को

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा कक्षा 6 (सत्र 2020-21) में नामांकन हेतु जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा, 2020 का आयोजन दिनांक 11 जनवरी 2020 दिन शनिवार को जिले के 11 परीक्षा केन्द्रों पर किया जायेगा। उपरोक्त जानकारी प्राचार्य योगेन्द्र भक्त ने दी है।

Read More »

साक्षात्कार 27 दिसम्बर को

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। उ0प्र0 शासन/उद्योग निदेशालय द्वारा ’’एक जनपद एक उत्पाद’’ (ओ0डी0ओ0पी0) योजनान्तर्गत ओ0डी0ओ0पी0 की विभिन्न विधाओं से जुडे अकुशल हस्तशिल्पियों/कारीगरों को 10 दिवसीय आवासीय कौशल अभिवर्धन प्रशिक्षण प्रदान कराये जाने के निर्देश दिये गये है।
उपरोक्त जानकारी देते हुए उपायुक्त उद्योग चन्द्र भान सिंह ने देते हुए बताया कि यूटेन्शिल्स (बर्तन) उत्पाद से जुडे जनपद के ऐसे कुशल एवं अकुशल अभ्यर्थियों ने जिन्होंने इस योजना में आवेदन किया है दिनांक 27 दिसम्बर 2019 को साक्षात्कार गठित कमेटी द्वारा किया जायेगा।  उन्होंने समस्त अभ्यर्थियों से अपील की है कि उपरोक्त तिथि को समस्त मूल अभिलेखों के साथ साक्षात्कार हेतु जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र, रनियां कानपुर देहात में 11ः00 बजे उपस्थित होने का कष्ट करें।

Read More »

विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 29 दिसम्बर, 5 व 12 जनवरी को

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी के निर्देशों की जानकारी देते हुए उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि अर्हता तिथि 1 जनवरी 2020 के आधार पर होने वाले विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत विशेष अभियान दिनांक 29 दिसम्बर रविवार, 05 जनवरी 2020 तथा 12 जनवरी को समस्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं अन्य सभी संबंधितों के संज्ञान में लेते हुए आयोग के निर्देशानुसार कार्यवाही करे।

Read More »

किसान क्रेडिट कार्ड किसानों के जीवन में ला रही है खुशहाली

प्रयागराज, जन सामना ब्यूरो। भारत एक कृषि प्रधान देश है किसान को खेत में बीज बोने से लेकर बाजार में बेचने तक आर्थिक सहायता की जरूरत होती है। किसान जब खेती करने के सीजन में फसल बोने की तैयारी करता है तब उसके सामने खेत की जुताई, बीज, खाद, कीटनाशक, कृषि उपकरण, सिंचाई आदि के लिए रूपयों की जरूरत पड़ती है। ऐसी स्थिति में किसान को सूद पर या अधिक ब्याज पर रूपया उधार लेना पड़ता था। उधार रूपया लेने पर यदि किसान की फसल किसी दैवीय या अन्य कारण से खराब हुई और पैसा न चुका पाया तो किसान की आर्थिक स्थिति अत्यन्त खराब होती चली जाती है। अगली फसल बोने के लिए उसके सामने आर्थिक संकट आ जाता था।
किसानों की इन समस्याओं को दृष्टिगत रखते हुए भारत सरकार ने किसानों के सहायतार्थ किसान क्रेडिट कार्ड योजना संचालित की है, जिससे देश के करोड़ों किसान लाभान्वित हो रहे हैं। उत्तर प्रदेश सरकार किसानों को कृषि कार्यों के लिए किसान क्रेडिट कार्ड अभियान चलाकर बड़े ही सरल तरीके से दे रही है। किसानों के लिए संचालित इस योजना में उन्हें आसानी से ऋण उपलब्ध कराया जाता है। किसान अपनी खेती की जमीन, या बटाई व किसी अन्य तरीके से कृषि उत्पादन से जुड़ा है, उसे खेत व फसल के हिसाब से निर्धारित धनराशि तक के लिए किसान क्रेडिट कार्ड मिलता है। किसान क्रेडिट कार्ड से वह कृषि सम्बंधी आवश्यकताओं के लिए बैंक से कम ब्याज में ऋण लेकर फसल की पैदावार कर सकता है।

Read More »

मण्डलायुक्त एवं एडीजी ने माघ मेले के कार्यों की समीक्षा कर कार्यों को पूरा करने के दिये निर्देश

मेला के कार्यों का वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा कराया जायेगा भौतिक निरीक्षण
जल पुलिस, अग्निशमन विभाग, विधुत विभाग तथा आपदा प्रबंधन द्वारा की गई तैयारियों का माॅकड्रिल द्वारा कराये परीक्षण-मण्डलायुक्त
पार्किंग स्थलों पर लाइट, सीसीटीवी आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए-एडीजी, प्रयागराज जोन
प्रयागराज, जन सामना ब्यूरो। मण्डलायुक्त डाॅ0 आशीष कुमार गोयल एवं एडीजी सुजीत पाण्डेय ने माघ मेले के दृष्टिगत अब तक किये गये कार्यों की समीक्षा की तथा शेष कार्यों को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिये। वरिष्ठ अधिकारी विभागों के द्वारा कराये जा रहे कार्यों का भौतिक निरीक्षण भी करेंगे। समीक्षा के दौरान डीआईजी कविंद्र प्रताप सिंह, जिलाधिकारी भानुचंद्र गोस्वामी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सत्यार्थ अनिरूद्ध पंकज, नगर आयुक्त रवि रंजन तथा मेला अधिकारी रजनीश मिश्र सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Read More »

राष्ट्रीय अल्पसंख्यक विकास एवं वित्त निगम द्वारा वित्त पोषित

उ0प्र0 अल्पसंख्यक वित्तीय एवं विकास निगम लि0 द्वारा योजनाओं के प्रचार-प्रसार हेतु ’’जानकारी गोष्ठी’’ का किया गया आयोजन
वित्तीय विकास निगम से संचालित टर्मलोन ऋण योजना के सम्बन्ध में गोष्ठी में विस्तार से की गयी चर्चा
प्रयागराज, जन सामना ब्यूरो। अल्पसंख्यकों के शैक्षिक, आर्थिक, सामाजिक विकास हेतु अल्पसंख्यक विभाग के निर्देशानुसार अल्पसंख्यक वित्त विकास निगम की संचालित योजनाओं के व्यापक प्रचार-प्रसार कराये जाने क उद्देश्य से उपनिदेशक, अल्पसंख्यक कल्याण प्रयागराज मण्डल, प्रयागराज की अध्यक्षता में जानकारी/गोष्ठी का आयोजन विकास भवन के प्रागंण सरस केन्द्र प्रयागराज में किया गया जिसमें अल्पसंख्यक समुदाय के वर्ग (मुस्लिम, सिक्ख, ईसाई,पारसी,बौद्ध तथा जैन) के प्रतिनिधियों एवं जनमानस व्यक्तियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। जिसमें राष्ट्रीय विकास एवं वित्त निगम द्वारा वित्त पोषित, उ0प्र0 अल्पसंख्यक वित्तीय एवं विकास निगम की संचालित योजना के विषय में जानकारी दी गयी।

Read More »

पंचायतों में महिला जनप्रतिनिधियों की सक्रिय भागीदारी की मांग

पंचायतों में है 33 प्रतिशत महिला आरक्षण और भागीदारी बहुत कम
उरई/जालौन, जन सामना ब्यूरो। पंचायत सशक्तिकरण अभियान की महिला पदधिकारियों ने आज पंचायतो पर महिला जनप्रतिनिधियों की सक्रिय भागीदारी को बढ़ाने तथा पंचायतों में महिलायों के आरक्षण को सकारात्मक रूप में लाने के उद्देश्य का एक ज्ञापन जिलाधिकारी सहित मुख्य विकास अधिकारी व जिला पंचायत राज को अधिकारी को दिया। मांग की कि महिला जनप्रतिनिधि स्वंम काम व बैठकों में आंगे आये और प्रशिक्षण कार्यक्रमों में भागीदारी करें।
अभियान की महासचिव सारिका तिवारी आंनद ने बताया कि पंचायतों में महिलायों का आरक्षण 33 प्रतिशत है, पूरे प्रदेश में बीस हजार के लगभग महिला ग्राम प्रधान आरक्षण के आधार पर निर्वाचित होकर आती है, अगर ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत तथा जिला पंचायत के महिला सदस्यों को भी जोड़ा जाए तो यह संख्या और भी बहुत ज्यादा होती है, वावजूद इसके महिलाएं पंचायतों के नेतृत्व में बहुत पीछे है।

Read More »

किसी केन्द्र से गडबडी पायी जाती है तो उसके खिलाफ होगी कडी कार्यवाही: डीएम

सभी केन्द्र व्यवस्थापक अपने अपने केन्द्रों में सफाई व्यवस्था, प्रकाश व्यवस्था, पानी आदि रहे सुदृढ़: डीएम
पहली पारी 10ः30 बजे से, दूसरी पाली 2ः30 बजे होगी परीक्षा प्रारंभ, परीक्षा केन्द्रों में सभी के लिए स्मार्ट फोन है प्रतिबन्धित, परीक्षार्थी को 10 बजे के बाद नही दिया जायेगा प्रवेश: डीएम
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में यूपी टीईटी परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से बैठक की। बैठक में जिलाधिकारी ने समस्त परीक्षा सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि 22 दिसम्बर 2019 को जिले में 15 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित होने वाली यूपी टीईटी परीक्षा को नकलविहीन एवं शांतिव शुचितापूर्ण रूप से सम्पन्न कराने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से कटिबद्व है और इसके लिए सभी आवश्यक तैयारी व व्यवस्थायें परीक्षा पूर्व ही सुनिश्चितकर ली जाएं। उन्होने कहा कि उक्त परीक्षा को सुव्यवस्थित और सुचारू रूप से सम्पन्न कराने में सबसे अहम भूमिका केन्द्र व्यवस्थापकों की होती है।

Read More »

वाहनों का पंजीयन 20 दिसम्बर तक करायेंः एडीएम

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। शासन के निर्देशों के तहत जानकारी देते हुए अपर जिलाधिकारी प्रशासन पंकज वर्मा ने उपखनिजों यथा बालू, मौरम, गिट्टी आदि के परिवहन करने वाले वाहनों के स्वामियों को निर्देशित किया है कि दिनांक 20 दिसम्बर 2019 तक भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग उत्तर प्रदेश शासन के पोर्टल http://mining.up.work121.com/Login/LoginMining पर उपखजिनों का परिवहन करने वाले वाहनों का पंजीयन कराने के उपरान्त जनपद के खनन कार्यालय से सत्यापन कराना सुनिश्चित करें।

Read More »

उ०प्र० शिक्षक पात्रता परीक्षा को नकल विहीन सम्पन्न कराने के लिए हुई बैठक

जिले में बनाये गये हैं 11परीक्षा केन्द्र
चन्दौली, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET)-2019 को नकल विहीन  सम्पन्न कराने के लिए बैठक की गई।
जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में 11 परीक्षा केंद्र,सेंटरों का स्थापना कर, तीन जोन,11 सेक्टर में विभाजित कर दिया गया है। नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए प्रशासन कटिबद्ध है। प्रत्येक केंद्रों पर स्टैटिक मजिस्ट्रेट की भी ड्यूटी लगाई गई है। जिलाधिकारी ने बताया परीक्षा दिनांक 22 दिसंबर 2019 को प्रथम पाली-प्राथमिक स्तर प्रातः 10:00 बजे से 12:30 बजे एवं द्वितीय पाली 2:30 बजे से 5:00 बजे तक आयोजित होगी।

Read More »