Tuesday, November 19, 2024
Breaking News

शिक्षक का भटकता उत्तरदायित्व

प्रत्येक वर्ष के सितम्बर माह के प्रथम सप्ताह मे 5 सितम्बर को हम शिक्षक दिवस के रूप मे मनाते है। जिस महान शख्शियत के जन्मदिन को हम इस विशेष दिवस का दर्जा दिए है वो थे हमारे स्वतन्त्र भारत के उपराष्ट्रपति ड़ॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन। भारत मे गरीबी और शिक्षा जैसे विषयो पर बहुत काम हुए किन्तु उक्त विषय पर जो काम राधाकृष्णन जी ने किया वो खुद मे अद्वितीय है। आज के वर्तमान समय मे शिक्षा की जो व्यवस्था लागू है वो बेहद निराशाजनक और खेदपूर्ण है। आजकल अयोग्य को योग्य बनाकर उच्च वेतनमान पर धड़ल्ले से नियुक्त किया जा रहा जबकि योग्य संसाधन विहीन होकर दुर्गम जीवन व्यतीत कर रहा।
शिक्षा विभाग पूरी तरह जर्जर और शिक्षक पूरी तरह मानसिक अपंग हो चुके है। मैं ऐसे कई उदाहरण प्रत्यक्ष प्रमाण और किदवन्ति दे सकता हूँ जिसमे योग्य और मेहनती शिक्षक कम वेतनमान पर जीतोड़ मेहनत कर रहे और अयोग्य और लाख पचास हजार वेतन लेने वाले शिक्षक शिक्षा व्यवस्था को धाराशायी कर रहे। प्राथमिक विद्यालयों की शिक्षा व्यवस्था इन दिनों तेजी से चरमराई है कारण शिक्षको की दबंगता और शिक्षण कार्य के पीछे नीरसता है। कई विद्यालयो मे तो शिक्षक विद्यालय खुलने के कई घण्टे बाद पहुचते है ऐसे मे अभिवाहक कैसे उस विद्यालय के प्रति आश्वस्त होकर अपने पाल्य को वहाँ पढ़ने भेजे।

Read More »

कानपुर गौशाला सोसायटी द्वारा सिलाई मशीन का वितरण किया गया

कानपुर, लक्ष्मी तिवारी। कानपुर गौशाला सोसायटी द्वारा चलाए जा रहे चैरिटेबल कार्य के अंतर्गत रजिस्टर्ड कार्यालय जनरल गंज में सिलाई मशीन का वितरण किया गया। जिसमें सिर्फ कन्या वाले परिवारों को स्वाबलंबन हेतु सिलाई मशीनें वितरित की गयी कानपुर गौशाला सोसायटी पिछले 131 वर्षों से अपनी शाखाओं भौती सफीपुर एवं इमलिया के माध्यम से गौ सेवा में समाज के सहयोग से कार्यरत है। सोसाइटी पिछले 2 वर्षों से स्वाबलंबन की ओर अग्रसर है पिछले 2 वर्षों में गौ सेवा के क्षेत्र में सोसाइटी ने बहुत प्रगति की है, गौशाला सोसायटी नियमित रूप से धर्मार्थ कार्यों को करती रही है। उसी कड़ी में जनरल गंज कार्यालय में ऐसे परिवार की लड़कियों को सिलाई मशीनें वितरित की गई जिनमें कमाने वाला कोई आदमी नहीं है कुमारी आकांक्षा यादव धनकुट्टी निवासी को सिलाई मशीन प्रदान करने के अवसर पर प्रेस वार्ता में सोसायटी के उपाध्यक्ष सुरेश गुप्ता ने बताया गौशाला सोसायटी शुरू से ही चैरिटेबल कार्य करती रही है। इसमें अन्नपूर्णा के माध्यम से निम्न आय वर्ग को भोजन उपलब्ध कराना सिर्फ कन्याओं वाले परिवारों को स्वावलंबी बनाना नगर में ठंडे पानी की व्यवस्था करना गोवंश की रक्षा हेतु गोग्रास सेवा का शुभारंभ करना जैसे कार्य शामिल हैं। डेढ़ करोड़ रुपए की लागत से प्रदेश सरकार द्वारा कालपी में गौ सेवा केंद्र का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है तथा महाराजपुर की गौशाला का निर्माण इसी माह प्रारंभ होगा प्रेस वार्ता में सुरेश गुप्ता विजय पांडे श्री कृष्ण गुप्त बब्बू और प्रदीप गुप्ता आदि लोग शामिल रहे।

Read More »

मोहर्रम एवं गणेश चतुर्थी के पर्व को देखते हुए रहे विशेष सर्तकता: एसपी 

जिलाधिकारी ने मोहर्रम व गणेश चतुर्थी पर्व के दृष्टिगत अधिकारियों को दिये आवश्यक दिशा निर्देश
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में मोहर्रम व गणेश चतुर्थी पर्व को सकुशल सम्पन्न कराये जाने एवं कानून व्यवस्था को बनाये रखने के दृष्टिगत पीस कमेटी की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई, जिसमें उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने सभी एसडीएम, ईओ, थाना प्रभारी, क्षेत्राधिकारियों को निर्देश दिये कि अपने अपने क्षेत्रों का भ्रमण कर ले जहां कही कोई समस्या है उसे पहले से ही निस्तारण करा ले।  जिलाधिकारी ने कहा कि 10 सितम्बर तक होने वाले मोहर्रम व 12 सितम्बर तक सम्पन्न होने वाले गणेश चतुर्थी पर्व के दृष्टिगत अधिकारी इन पर्वों को परम्परागत ढंग से सौहार्दपूर्ण वातावरण में अमन व चैन के साथ सम्पन्न करायें।  उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को पर्व को दृष्टिगत रखते हुए समयान्तर्गत आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित किये जाने के निर्देश भी दिये।

Read More »

महिलाओं से जुड़ी समस्याओं को गम्भीरता से ले सम्बन्धित अधिकारीगण- सदस्या

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। समस्याओं से पीड़ित महिलाओं/बालिकाओं को त्वरित न्याय देने के लिए प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध है। इसलिए सम्बन्धित अधिकारियों का दायित्व बनता है कि वे महिलाओं/बालिकाओं छोटी-बड़ी शिकायतों को गम्भीरता से लें और त्वरित कार्यवायी कर उन्हे न्याय शुलभ करायें ताकि समस्याओं से ग्रसित महिलाओं एवं बालिकाओं को न्याय के लिए इधर-उधर भटकना न पड़े और उनका मान-सम्मान प्रत्येक दशा में कायम रहे।
उक्त विचार सर्किट हाउस में प्रदेश की राज्य महिला आयोग की सदस्या पूनम कपूर ने महिलाओं/बालिकाओं की समस्याओं/शिकायतों से रूबरू हुई। जनसुनवाई के दौरान चांदनी बानो पत्नी अकबरपुर वार्ड नम्बर 04 अम्बेडकर नगर झींझक, उक्त पीड़ित महिला ने न्याय की गुहार लगाते हुए सदस्या से बताया कि मेरे ससुराल वाले परेशान करते है। जिस पर महिला आयोग की सदस्या ने महिला थाना इन्चार्ज को निर्देश दिये कि प्रकरण का जांच कर कार्यवाही करे।

Read More »

दिव्यांगजन जमा करें वांछित प्रपत्र: गिरिजा शंकर सरोज

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जनपद कानपुर देहात के ऐसे दिव्यांगजन जिन्होंने विशिष्ट दिव्यांगता पहचान पत्र (यू0डी0आई0डी0) कार्ड हेतु पूर्व में ऑनलाइन आवेदन कर वांछित प्रमाण पत्र संलग्न कर सी0एम0ओ0 कार्यालय, कानपुर देहात में जमा किये थे, उनमें से 879 दिव्यांगजनों के यू0डी0आई0डी0 कार्ड निदेशालय, दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, उ0प्र0, लखनऊ, द्वारा जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग के कार्यालय को प्राप्त हुए है।
उपरोक्त जानकारी देते हुए जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी गिरिजा शंकर सरोज ने बताया कि संबंधित दिव्यांगजनों अपने वांछित प्रपत्रों (जैसे- आधार कार्ड, दिव्यांगता प्रमाण पत्र तथा यू0डी0आई0डी0 आवेदन का प्रिंट आउट) सहित स्वंय उपस्थित होकर कार्यालय जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, कमरा नं0-105, विकास भवन, माती में किसी भी कार्यदिवस में प्राप्त कर सकते है।

Read More »

उर्वरक विक्रेता कड़ाई से पालन करना करें सुनिश्चित: सीडीओ

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। कृषकों को गुणवत्तायुक्त उर्वरक उनकी आवश्यकतानुसार समय से निर्धारित दरों पर सुगमतापूर्वक उपलब्ध कराने हेतु मुख्य विकास अधिकारी जोगिन्दर सिंह ने निर्देश निर्गत करते हुए बताया कि उर्वरक की बिक्री दरों में लगातार परिवर्तन हो रहा है अतः आप उर्वरक की बिक्री विर्निमाता कम्पनी द्वारा उर्वरक की बोरियों पर अंकित दरों/निर्धारित दरों पर ही करें। किसी भी दशा में निर्धारित दर पर उर्वरकों की बिक्री कृषकों को नही की जायेगी।
उर्वरकों की ब्रिकी पीओएस मशीन के माध्यम से ही की जायेगी एवं क्रेता को पीओएस मशीन से निकलने वाली इनवाइस/बिल अनिवार्य रूप से दिया जायेगा। उर्वरकों का भण्डारण एवं बिक्री उर्वरक बिक्रय प्राधिकारपत्र (लाइसेंस) में अंकित गोदाम /दुकान की चैहद्दी पर ही किया जायेगा। उर्वरक बिक्री केन्द्र स्टाक/रेट बोर्ड अनिवार्य रूप से लगाया जाये एवं उसमें प्रतिदिन ब्राण्डवार स्टाक एवं दरों का अंकन अनिवार्य रूप से किया जाये। खुदरा उर्वरक बिक्रेता किसी भी समय उपलब्ध उर्वरकों के प्रत्येक किस्म की एक बोरी से अधिक उर्वरक खुली बोरी में बिक्री हेतु न रखे। जिस स्थान पर उर्वरकों का भण्डारण/बिक्री की जाये उस स्थान पर किसी प्रकार के खाने पीने आदि सामानों की बिक्री अथवा भण्डारण न किया जाये।

Read More »

खूंखार जानवर भी थे बाबा के मुरीद, मजार के पास लगता है हर साल मेला

चन्दौली, जन सामना ब्यूरो। जिले के चकिया क्षेत्र में हिन्दू मुस्लिम एकता के प्रतीक के रूप में सदियों से लतीफशाह में लगने वाले मेलें का बुद्धवार को श्रद्धालुओं ने जम कर आनन्द उठाया, तथा श्रद्धा के साथ पूजा अर्चना किये।बताया जाता है कि यहां पश्चिमी बिहार तथा पूर्वी उ०प्र०के हजारों श्रद्धालु आज के दिन यहां आते है। किवदंतियों के अनुसार कर्मनाशा नदी के तट पर घनघोर जंगल में सदियों पहले दो पहुंचे हुए संत रहा करते थे,जिनमें काफी अच्छे सम्बन्ध भी थे, लेकिन आध्यात्मिक मामले में दोनों लोगों की अक्सर टकराहट भी हुआ करती थी। उन्हीं संतो में एक थे बाबा लतीफशाह तथा दूसरे थे बाबा बनवारी दास। लोग बताते है कि इस घनघोर जंगल में बाबा लतीफशाह के उपदेश सुनने जंगल के शेर, तेंदुए तथा भालू जैसे खूंखार जानवर भी आया करते थे, जो बाबा के मुरीद थे। बताया गया कि बाद में तत्कालीन काशी नरेश महाराजा आदित्य नारायण सिंह ने सन् 1793 ई० में चकिया में काली मन्दिर निर्माण के समय ही यहां बाबा लतीफशाह के स्थान को भी बनवाया था। बताते हैं कि तभी से यहां मेला लगता है। इस सम्बन्ध मेंं इलिया निवासी अब्दुल जब्बार नामक एक श्रद्धालु ने पुछने पर बताया कि मैं यहां मेले की वजह से आया था, यहां हम दस वर्षो से आ रहे है, इस मेलें में बिहार के कई जिलों के लोगों के आलावा उ०प्र०के कई जिलों से लोग आते है, उन्होंने बताया कि मेलें में यहा आज कई हजार की भींड़ है, यहां सभी धर्मों के लोग श्रद्धापूर्वक आते है, यह मेला बाबा बनवारी दास के नाम से लगता है, लेकिन यह स्थान बाबा लतीफशाह के नाम से मसहूर है।

Read More »

शिक्षक संघ ने प्रेरणा ऐप को बंद करने के लिए दिया धरना

इटावा, राहलु तिवारी। इटावा जनपद में आज कचहरी परिसर में शिक्षक संघ के लोगों ने विरोध में धरना प्रदर्शन किया। धरना प्रदर्शन में तमाम अध्यापक मौजूद रहे जिनकी मांगे थी प्रेरणा ऐप को जल्द से जल्द बंद किया जाए क्योंकि सरकार द्वारा जो प्रेरणा ऐप लांच किया गया है। इससे शिक्षकों को काफी दिक्कतें होगी। शिक्षक प्राथमिक विद्यालय में बच्चों को शिक्षा की जगह पर लगातार सरकार को सूचना देते रहेंगे तो बच्चों को शिक्षा कब दी जाएगी। इसी को लेकर विरोध प्रदर्शन जारी है और शिक्षक संघ चाहते हैं कि सरकार इसको बंद करें।

Read More »

दून विद्यालय ने किया पुस्तक मेला का आयोजन

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। आगरा रोड स्थित दून पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय भव्य पुस्तक मेला का आयोजन किया गया। पुस्तक मेले का उद्घाटन विद्यालय प्रधानाचार्य डॉ. प्रियदर्शी नायक, उपप्रधानाचार्य संजय शर्मा, पुस्तकालय अध्यक्ष पूनम कौशिक एवं अभिभावकों ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। पुस्तक मेले में विद्यालय के समस्त शिक्षक, शिक्षिकाओं, छात्रों, छात्राओं एवं अभिभावकों ने भ्रमण कर पुस्तकों का अवलोकन किया। विद्यालय में पुस्तक मेले के आयोजन का उद्देश्य अपने शिक्षकों, छात्रों एवं उनके अभिभावकों में अतिरिक्त ज्ञान की वृद्वि करना है।
प्रधानाचार्य ने कहा कि पुस्तकें ज्ञान का भण्डार होती हैं। प्रत्येक अच्छे साहित्य से हमें कुछ अच्छा सीखने को मिलता है। पुस्तकें हम सभी का मार्गदर्शन करती हैं। पुस्तक मेले में कहानी कि पुस्तकें, आर्ट एंड क्राफ्ट कि पुस्तकें, ड्राइंग की पुस्तकें, खेल से सम्बंधित पुस्तकें कहानी व् उपन्यास की पुस्तकों का भी समावेश था। पुस्तक मेले में अभिभावकों एवं बच्चों का उत्साह देखते ही बन रहा था। बच्चों ने पुस्तकों का अवलोकन किया। साथ ही लाभ पाने के लिए उनका क्रय भी किया। पुस्तक मेले का सफलता पूर्वक संपन्न कराने में दून परिवार का योगदान सराहनीय रहा।

Read More »

अलग-अलग जगहों से दो वांछित गिरफ्तार

सासनी/हाथरस, जन सामना ब्यूरो। कोतवाली पुलिस ने अलग-अलग जगहों से दो वांछितों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। बुधवार को कस्बा इंचार्ज एसआई शांतिशरण के अनुसार माह जुलाई मेें किशोरी के साथ आरोपी द्वारा दुष्कर्म किया गया थां जिसकी रिपोर्ट पीडिता के पिता ने कोतवाली में दर्ज कराई थी। रिपोर्ट के के बाद अरोपी फरार चल रहा था। एसआई ने बताया कि मुखबिर की पक्की सूचना मिली कि जरैया निवासी आरोपी शेर खां पुत्र देवलाल सब्जी मंडी परिसर के गेट पर कहीं भागने की फिराक में वाहन का इंतजार कर रह था। जिसे उन्होने अपने हमराह कयामुद्दीन के साथ पकड लिया और कोतवाली ले आए। पूछताछ के बाद उसे जेल भेजा है। दूसरी ओर श्री हनुमान चैकी इंचार्ज 21 जुलाई को लेजम पाईप चोरी करने के आरोप मे पुलिस ने एक आरोपी अजय को गिरफ्तार कर मय चोरी के सामान के जेल भेज दिया था। अजय का साथी अब्दुल पुत्र शमशेर निवासी कपूरा थाना चंदपब घटना के बाद पुलिस की पकड से दूर था। एसआई ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर उन्होेंने अपने हमराह कांस्टेबिल सचिन राना और  सचिन पाल के सहयोग से अब्दुल को गिरफ्तार रक जेल भेजा है।

Read More »