Thursday, November 28, 2024
Breaking News

विवेकानन्द की मूर्ति भ्रष्टाचार की खुद गवाही दे रही हैः रवि शुक्ला

विवेकानन्द की मूर्ति को बताया नकली, किया विरोध
गलत मूर्ति दर्शाती है अधिकारियो की जीरो आईक्यू
कानपुर, स्वप्निल तिवारी। दोस्त सेवा संस्थान के अध्यक्ष रवि शुक्ला के नेतृत्व में संस्था के सदस्यों के साथ स्वामी विवेकानन्द जी की जयंती मनाई गयी तथा मोतीझील स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यापर्ण व पुष्प अर्पित किया।
इस दौरान धरना देते हुए रवि शुक्ला ने बताया कि नगर निगम कानपुर ने हाल में ही प्रदेश मुख्यमंत्री के द्वारा करोडो रूपये लगाकर स्वामी विवेकानन्द जी की मूर्ति का मोतीझील प्रांगण में अनावरण किया। आरोप लगाया कि यह मूर्ति कहीं से भी विवेकानन्द से मिलती जुलती नहीं है। यह मूर्ति पूरी तरह से कमीशन बाजी भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गयी और मूर्ति अधिकारियों के जीरो आईक्यू को भी दर्शाती है। साथ में मुख्यमंत्री से अनावरण करा दिया और मुख्यमंत्री ने भी गलत मूर्ति को स्वीकार कर अनावरण कर दिया। रवि ने कहा कि मोतीझील परिसर में लगी विवेकानन्द की मूर्ति भ्रष्टाचार की खुद गवाही दे रही हे, इसे तत्काल हटाया जाये साथ में भुगतान करने वाले अधिकारी को भी बर्खास्त किया जाये, पूरी वसूली ठेकेदार व अधिकारियों से करनी चाहिये। प्रदर्शन करने वालों में रीता गुप्ता, राकेश मिश्रा, शिवेन्दु, प्रवीन, आशीष मिश्रा, सुरेश त्रिवेदी, जीवन लाल, अनिरूद्ध, हेमन्त, अजीत खोटे, राजेन्द्र शर्मा, अनुराग, भगवतदास, भगवंत तिवारी, सत्येन्द्र, सूर्यकान्त, पूजा शुक्ला आदि मौजूद रहे।

Read More »

जिला जज की भतीजी की दुष्कर्म के बाद हत्या

⇒हत्या के पूर्व सामूहिक दुष्कर्म की आशंका
घाटमपुर, कानपुरः शीराजी। बीती रात अज्ञात हत्यारों ने बीएससी प्रथम वर्ष की छात्रा (17 वर्ष) व जिला जज की भतीजी की दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी। शव जानवर बांधने वाले उनके घेरे में फेंककर हत्यारे मौके से भाग निकले। प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना सजेती क्षेत्र के ग्राम कोटरा निवासी पूर्व ब्लाक प्रमुख राम केश के जानवर बांधने वाले घेरे में शुक्रवार तड़के सुबह उनकी बड़ी पुत्री का शव पड़ा होने की जानकारी के बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची सजेती पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर उसे परीक्षण के लिए कानपुर भेजा है। आशंका व्यक्त की जा रही है कि बीएससी प्रथम वर्ष की छात्रा के साथ कई हत्यारों ने दुष्कर्म के बाद राज छुपाने के लिए उसकी हत्या कर दी और मौके से भाग निकले। मामला एक जिला जज के परिवार का होने के कारण पुलिस ने आनन फानन घटनास्थल का फॉरेंसिक टीम, ए एसपी गौरव वंशवाल, एस एस पी अखिलेश कुमार ने निरीक्षण के बाद मातहत पुलिस कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं। पीड़ित पिता ने दुष्कर्म के बाद हत्या की तहरीर सजेती थाने में दी है। पुलिस द्वारा गांव के एक संदिग्ध युवक को पकड़कर पूछताछ की जा रही है। घटना के समय पिता खेतों में पानी लगाने गया था और माँ कहीं बाहर रिश्तेदारी में गई हुई थी।

Read More »

स्मार्ट सिटी के लिए 263 करोड़ रूपये की डीपीआर स्वीकृत

कानपुर नगर। आधुनिक कूड़ा घर ओपन जिम, पब्लिक टायलेट व कमांड कंट्रोल की स्वीकृति के साथ 263 करोड़ रूपये की डीपीआर स्वीकृत की गयी। बृजेन्द्र स्वरूप पार्क के 35 एकड़ भूमि में 58 करोड़ रूपये से बनने वाले स्पोर्ट काॅम्प्लेक्स की स्वीकृति, 60 करोड़ रूपये की लागत से नगर निगम के 6 जोन चुन्नी गंज, सुतरखाना, कृष्णा नगर, बर्रा, किदवई नगर व पनकी में आधुनिक कूड़ा घर बनेगे तथा मशीने खरीदने की स्वीकृति भी आज की तीसरी स्मार्ट सिटी बोर्ड की बैठक में स्वीकृत करते हुए मण्डलायुक्त पी के महान्ति जो चेयर मैन की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। उन्होंने निर्देशित किया कि उनकी ओर से सीएजी को पूर्व में हुए खर्चे का आडिट कराने हेतु पत्र लिखा जाए , इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भारत के प्रधान मंत्री जी ने 100 स्मार्ट सिटी बनाने में कानपुर का नाम चयन किया है जो बच्चे कूड़ा बीनने का काम करते है उनके लिए मण्डलायुक्त ने निर्देशित किया कि स्मार्ट सिटी योजना के तहत इन बच्चो के लिए स्कूल खोला जाए। इसके साथ ही गीला तथा सूखा कूड़ा रखने के लिए भी अलग से व्यवस्था की जाये। मण्डलायुक्त ने कहा कि आधुनिक कूड़े वाहन भी खरीदे जाये और घर घर से कूड़ा संग्रह कराया जाये। नगर में नानाराव पार्क, वाटर पार्क, जाजमऊ, गीता पार्क, किदवई नगर, रतनलाल नगर आदि स्थानों पर ओपन जिम बनाये जाए जिनमें जनता का प्रवेश निःशुल्क रहेगा, इसके साथ ही 25 स्मार्ट पब्लिक टायलेट भी बनाए जायें। आवारा जानवर अतिक्रमण स्मार्ट सिटी के लिए अभिशाप होते है अतः नगर में इन सभी को किस तरह से दूर किया जाये पर नगर निगम विचार करें।

Read More »

निवेशकों के निवेश प्रस्ताव तथा एमओयू 25 जनवरी तक उपलब्ध कराने के निर्देश

लखनऊः जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त अनूप चन्द्र पाण्डेय ने जिलाधिकारियों को निर्देश दिये है कि अपने स्तर से जिले के उद्यमियों को यूपी इन्वेस्टर्स समिट 2018 में भाग लेने के लिये आमंत्रित करे तथा उन्हें समिट के दौरान अपने जनपदों में निवेश हेतु प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि उद्योग बन्धु की बैठक बुलाकर उनकी समस्याओं का समाधान किया जाये तथा जिन समस्याओं का निदान जिला स्तर पर संभव न हो सके, उनको आवश्यकतानुसार मण्डलायुक्त/राज्य स्तरीय उद्योग बन्धु को संदर्भित किया जाये।
अवस्थापना एवं औाद्योगिक विकास आयुक्त योजना भवन में वीडियों कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से समिट की तैयारियों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने निर्देश दिये कि प्रदेश के उद्योगपति हमारे बा्रन्ड एम्बेस्डर है अतः उनकी समस्यायें प्राथमिकता के आधार पर हल की जाये।
श्री पाण्डेय ने कहा कि प्रत्येक जनपद से कम से कम 40-45 उद्योगपतियों को समिट में भाग लेने हेतु प्रेरित किया जाये तथा उनकी सूची आगामी 25 जनवरी तक उपलब्ध करा दी जाये। जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबन्धक उद्योगपतियों से सम्पर्क कर उनका पंजीकरण कराये तथा विभिन्न क्षेत्रों के निवेशकों द्वारा किये जाने वाले निवेश के एमओयू निर्धारित प्रारूप पर ईमेल के माध्यम से भेजे जाये। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि आगामी 21-22 फरवरी को होने वाली यूपी इन्वेस्टर्स समिट का जनपदों में व्यापक प्रचार प्रसार किया जाये तथा प्रमुख स्थानों पर होर्डिंग्स लगवायी जाये। समिट में लगायी जाने वाली प्रर्दशनी में भाग लेने वाले इच्छुक निवेशकों को स्टाल लगाने हेतु सुविधा उपलब्ध कराने हेतु आवश्यक सूचनायें यथाशीघ्र उपलब्ध करायी जाये।

Read More »

विवाहिता ने किया खुदकुशी का प्रयास

ससुर से विवाद पर उठाया कदम
एक ओर विवाहिता आग से झुलसी
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। ससुर से विवाद के बाद विवाहिता ने खुद को आग के हवाले कर लिया। परिजन उसे आग पर काबू पाते हुये उपचार के लिये जिला अस्पताल लाये है।
थाना एका के गांव नगला रनिया निवासी सपना यादव का पति हरवीर केरला में सोने चांदी के आभूषण बनाने वाली किसी कम्पनी में काम करता है। सपना यहां सास ससुर के साथ अपनी मासूम पुत्री के साथ गांव में रहती है। गुरूवार की रात्रि सपना द्वारा घर के आंगन में रखे दूध को कोई जानवर पी गया। सुवह जव इसकी जानकारी सपना के ससुर रामवीर को हुई तो उसने पुत्रबधू सपना से कहासुनी कर दी और आत्महत्या की धमकी सपना को दे दी और घर से चल दिया। जिससे क्षुब्ध होकर सपना ने अपने ऊपर मिट्टी का तेल डालकर आग के हवाले कर लिया। चीख पुकार सुन ससुर व आस पास के ग्रामीण मौके पर आ पहुंचे और सपना को उपचार के लिये सरकारी ट्रामा सेंटर की इमरजेंसी लेकर आये। जहां उसका उपचार जारी है। सपना की शादी लगभग चार साल पूर्व हुई थी। उसका मायका जनपद एटा के गांव हिम्मतपुर में है।

Read More »

16 को आयेंगे प्रमुख सचिव जितेंद्र कुमार

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। प्रमुख सचिव, सामान्य प्रशासन एवं पुनर्गठन समन्वय विभाग, उत्तर प्रदेश शासन जितेन्द्र कुमार 16 जनवरी को विकास कार्याें की समीक्षा/स्थानीय निरीक्षणोंपरान्त 18 जनवरी को प्रातः लखनऊ के लिये प्रस्थान करेंगे।
फिरोजाबाद। मुख्य विकास अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि प्रमुख सचिव, सामान्य प्रशासन एवं पुनर्गठन समन्वय/नोडल अधिकारी जितेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में शासन की प्राथमिकता एवं विकास कार्यक्रमों के प्र्रभावी अनुश्रवण एवं स्थलीय निरीक्षण हेतु नवीन व्यवस्था के अन्तर्गत जनपद का भ्रमण, चिन्हित कार्यक्रमों की समीक्षा, विकास कार्यां का भौतिक सत्यापन एवं स्थलीय निरीक्षण किया जायेगा। मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि 1ि6 जनवरी को 10 से 2 बजे तक सम्पूर्ण समाधान दिवस टूण्डला मे आयोजित किया जायेगा, अपराहन में प्रमुख सचिव द्वारा जनपद के किसी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र/थाने का निरीक्षण तथा किसी एक ग्राम विकास कार्याे का निरीक्षण किया जायेगा तथा दिनांक 17 जनवरी को प्रातः 10.30 से 12.30 तक कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक आयोजित होगी।

Read More »

बिजली चोरी में नौ उपभोक्ताओं पर एफआइआर

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। बिजली विभाग द्वारा घर-घर जाकर बिजली की चेकिंग कराई जा रही है। शुक्रवार सुबह एसडीओ मनोज बघेल के नेतृत्व में डिस कनैक्शन टीम ने अज्ञात नगर और रुकनपुर में कार्रवाई की। इस दौरान नौ उपभोक्ताओं द्वारा कटे कनैक्शन पर बिजली चलाते हुए मिले। पुलिस ने उनके खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई है।
शासन की मंशा के अनुरूप लाइन लॉस कम करने के उद्देश्य से अधिशाषी अभियंता सूर्यप्रताप साही के निर्देशन में नगर में विद्युत चेकिंग अभियान चल रहा है। शुक्रवार को एसडीओ मनोज कुमार, जेई अनिल कुमार, जेई स्वतंत्र कुमार के साथ डिस कनैक्शन टीम ने अज्ञात नगर, आवास विकास और रुकनपुर में चेकिंग कराई। इस दौरान ऐसे लोगों के यहां बिजली जलती मिली, जिनके पूर्व में बकाया विद्युत बिल के कारण कनैक्शन काटे जा चुके हैं। वहीं कुछ लोग मीटर को वाईपास करके कट लगाकर बिजली चोरी कर रहे थे। विद्युत टीम को देख मोहल्ले में हड़कंप मच गया।

Read More »

फ्री नेत्र परीक्षण व मोतियाबिंद आॅपरेशन कैम्प 14 को

हाथरसः जन सामना संवाददाता। गरीब असहाय लोगों की मदद हेतु सावन कृपाल रूहानी मिशन द्वारा प्रेम रघु धर्मार्थ चिकित्सा सेवा समिति के सहयोग से मकर संक्रांति पर 14 जनवरी को विशाल निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर एवं मोतियाबिंद आॅपरेशन शिविर आयोजित किया जा रहा है।
गौशाला रोड स्थित संत कृपाल आश्रम के मुख्य प्रबंधक निरंजनलाल अग्रवाल डब्बू ने बताया नववर्ष एवं मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में सावन कृपाल रूहानी मिशन द्वारा प्रेम रघु धर्मार्थ चिकित्सा सेवा समिति के सहयोग से 14 जनवरी को सुबह 11 बजे से 4 बजे तक संत कृपाल आश्रम पर विशाल निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर व मोतियाबिंद आॅपरेशन शिविर आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि शिविर में नेत्र रोगियों का परीक्षण आधुनिक फेको मशीन द्वारा किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि शिविर में नेत्र रोगियों का परीक्षण कर मोतियाबिन्द के नेत्र रोगियों को आॅपरेशन हेतु चयनित किया जायेगा और चयनित मरीजों के निशुल्क आॅपरेशन किये जायेंगे।

Read More »

चार चोर गिरफ्तार, नकदी, मोबाइल बरामद

फिरोजाबाद। थाना टूण्डला जीआरपी ने गस्त के दौरान टेªनों में चोरी करने वाले चार चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से मोबाइल, नकदी, नशीला पाउडर आदि बरामद किया है।
जीआरपी टूण्डला पुलिस प्लेटफार्म पर गस्त कर रही थी तभी पुलिस ने मुखविर की सूचना पर चार चोरों को दबोच लिया। पुलिस ने पकडे गये चोरों के कब्जे से चोरी के तीन मोबाइल, 3100 की नकदी, 300 ग्राम नशीला पाउडर बरामद किया है। पुलिस ने पकडे गये चोरों के नाम धर्मेन्द्र पुत्र कुवरपाल अवागढ एटा, राजू पुत्र श्याम लाल कन्हई हनुमानगंज प्रतापगढ, शाहिद पुत्र सलीमउद्वद्वीन नालंदा बिहार, सचिन पुत्र जनक सिंह नगला रामबल सांसनी हाथरस बताये है। पुलिस के अनुसार पकडे गये चोर चोरी की योजना बना रहे थे।

Read More »

मुफलिसी में ठंड से गई शशि की जान

-पड़ोसियों ने खिलाया कई दिन खाना
-नहीं बन सका आशियाना और न मिला इलाज
सासनीः जन सामना संवाददाता। सरकार भले ही देश और समाज से गरीबी हटाने के लिए अपनी पीठ थपथपा रही हो।मगर आज हमारे समाज में मुफलिसी में लाखों लोग अपना जीवन यापन करने को मजबूर हैं। जहां सरकार उनके विकास के लिए धन मुहैया कराती है। उसे संबधित विभाग के आला अफसर डकार जाते हैं। जिससे विकास का धन उन जरूरतमंद लोगों तक नहीं पहुंचपाता जिन्हें बास्तव में जरूरत है। इसी जरूरत के चलते कस्बा के मोहल्ला जैनपुरी में रहने वाली शशि ने एक झोंपडी में गुरज बसर करत हुए ठंड में दम तोड दिया।
मृतका शशि के पडौसियों से मिली जानकारी के अनुसार सीकुर के रहने वाले हरपाल सिंह की मौत करीब दो वर्ष पूर्व हो गई थी। मगर उससे पूर्व वह गांव से अपने घर आदि को बेचकर सासनी आ गये थे। घर को बेचकर मिले रूपयों से जैनपुरी सासनी में उन्होंने एक 40 वर्गगज का प्लाट खरीद लिया। उसकी में एक झोंपडी डालकर रहने लगे। चूंकि हरपाल की तबियत अक्सर खराब रहती थी, तो उनकी पत्नी शशि विवाह शादी आदि कार्यक्रमों में पूडी आदि बेलकर तथा मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण कर रही थी। शशि का बेटा मंदबुद्धि होने के कारण कोई काम नहीं कर सकता। पुत्री की किसी प्रकार शशि ने शादी कर दी। अब शशि अपने प्लाट में बनी झोंपडी में अपने दिन गुजार रही थी। उसने कई बार चेयरमैन तथा प्रशासनिक अधिकारियेां के चक्कर लगाए कि उसका मकान बन जाए और वह अपनी सही जिंदगी बसर कर सके।

Read More »