फिरोजाबाद। सदर विधायक मनीष असीजा द्वारा छह दिवसीय जन कल्याण शिविर का आयोजन रविवार को ज्ञान सरोवर इंटर काॅलेज रसूलपुर में किया गया। शिविर में राशन कार्ड, आधार कार्ड, प्रधानमंत्री आवास, वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, दिव्यांग पेंशन, राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना, आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र, विद्युत संबंधी समस्या समाधान, कन्या सुमंगला योजना, आयुष्मान कार्ड, श्रमिक पंजीयन, बैंक में खाता खुलवाना आदि योजनाओं की जानकारी एवं फार्म भरवाएं गए। इस दौरान सीएमओ नीता कुलश्रेष्ठ, विद्युत विभाग के एसई अजय अग्रवाल, एसडीएम सदर, सहायक श्रम आयुक्त, एक्सईएन विद्युत अरविंद पांडे, समाज कल्याण अधिकारी प्रज्ञा शंकर तिवारी, दिव्यांग कल्याण अधिकारी जितेंद्र कुमार के अलावा भाजपा कार्यकर्ता राधेश्याम यादव, राजेंद्र बौहरे, सुनील शर्मा, सत्यबीर गुप्ता, प्रकाश भारद्वाज, पूर्व पार्षद प्रमोद बघेल, मंडल अध्यक्ष मनीष राठौर, निर्मल शर्मा, केशवदेव शंखवार, विकास राजपूत, त्रिलोकी कुशवाह, पार्षद आनंद अग्रवाल, श्याम सिंह यादव, हाजी फिरोज, हरिओम वर्मा, प्रमोद राजौरिया, श्यामसुंदर राठौर, श्याम गुप्ता पूर्व सभासद, मुकेश राजपूत, राधा शंखवार अमित गुप्ता, संजय कुशवाह, पंकज अग्रवाल, धीरज पाराशर, धर्मवीर अरोरा आदि मौजूद रहे।
Read More »मिशन एजुकेशन के तहत जरूरतमंद बच्चों को पढ़ाया शिक्षा का पाठ
फिरोजाबाद। मानव उत्थान सेवा समिति के सदगुरुदेव सतपाल महाराज की प्रेरणा से पूरे देश और दुनिया में चलाए जा रहे हैं मिशन एजुकेशन के तहत जरूरतमंद बच्चो को पाठ्य सामग्री का वितरण किया गया। साथ ही स्कूल ऑन स्पोर्ट्स के माध्यम से बच्चों को शिक्षा ग्रहण कराई गई। हंस सत्संग मंदिर फिरोजाबाद की प्रभारी साध्वी सुधा बाई एवं साध्वी मदालसा बाई, साध्वी शिवा बाई के नेतृत्व में मिशन एजूकेशन के तहत बच्चों को पाठ्य सामग्री का वितरण किया गया। साथ ही स्कूल ऑन स्पॉट के तहत जरूरतमंद बच्चों को शिक्षा दी गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में पं. मुरारी लाल सीनियर सेकेंडरी स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर मनोज गर्ग, शिक्षक हिमांशु शर्मा, सुनीता यादव, उर्मिला राठौर, शिवशंकर, शैलेंद्र कुमार ने बच्चों को सभी विषय की जानकारी दी। इस दौरान लगभग 60 बच्चों ने शिक्षा ग्रहण की।
Read More »छोटे व मझोले समाचार पत्रों को प्रभावित करना लोकतांत्रिक प्रणाली पर आघातः चंदोला
.एसोसिएशन ऑफ स्माल एंड मीडियम न्यूज पेपर्स ऑफ इंडिया की कार्यकारिणी की बैठक व अखिल भारतीय सम्मेलन सम्पन्न
.छोटे व मझोले वर्ग के समाचारपत्रों की समस्याओं पर हुई चर्चा।
.अखबारी कागज से जी एस टी हटाने की हुई मांग।
.अखबार मालिकों की समस्याओं के निराकरण के लिये हेल्पलाइन जारी हुई।
जयपुर,राजस्थान। एसोसिएशन ऑफ स्मॉल एंड मीडियम न्यूजपेपर्स ऑफ इंडिया की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक व अखिल भारतीय सम्मेलन का आयोजन राजस्थान इकाई के तत्वावधान में होटल वेस्टा मौर्या में किया गया। इस अवसर पर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष केशव दत्त चंदोला ने कहा कि छोटे व मझोले समाचार पत्रों पर शिकंजा कसने के लिए केंद्र सरकार अथवा राज्य सरकारों ने जो कदम उठाए हैं वो छोटे व मझोले समाचार पत्रों पर अप्रत्यक्ष रूप से आघात है । चंदोला ने साफ तौर पर कहा कि जिस सरकार ने जब भी छोटे व मझोले समाचार पत्रों के विरुद्ध काम किया है। वो सफल नहीं हुआ है, बल्कि उन्होंने बुरा अंजाम भुगता है। इतना ही नहीं बल्कि उन्होंने इसे लोकतांत्रिक व्यवस्था के लिए खतरा बताया। उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की कि छोटे व मझोले समाचार पत्रों के विरुद्ध बनाई गईं गलत नीतियों को तुरंत खत्म किया जाए। उ0प्र0 राज्य के अध्यक्ष श्याम सिंह पंवार ने कहा कि डी ए वी पी की नई नीति में कई ऐसे मानक बनाये गए हैं। जिनसे साफ तौर पर जाहिर होता है कि वो छोटे और मझोले समाचार पत्रों के विरुद्ध एक साजिश है जिसे खत्म किया जाए। पंवार ने कहा कि डी ए वी पी की नई नीति से मार्किग सिस्टम को हटाया जाए व रीडर शिप प्रोफाइल के फार्म को हटाया जाए। यह भी मांग की कि विज्ञापन के निर्धारित कोटे के मुताबिक विज्ञापन जारी किए जाएं। एसोसिएशन के राष्ट्रीय महासचिव शंकर कतीरा ने केंद्र सरकार से अखबारी कागज न्यूज प्रिंट से जी एस टी हटाने की मांग रखी।
प्याले में तूफान? पुलिस कमिश्नर के पत्र से हिल गई महाराष्ट्र सरकार/
महाराष्ट्र सरकार के मुंबई के पुलिस कमिश्नर दलवीर सिंह की पद से हटाए जाने के बाद अचानक ज्ञान और इमानदारी जागृत हुई है। उन्होंने महाराष्ट्र सरकार के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को पत्र लिखकर महाराष्ट्र सरकार के ही गृहमंत्री अनिल देशमुख के खिलाफ भ्रष्टाचार का पुलिंदा खोल दिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि गृहमंत्री अनिल देशमुख द्वारा जिलेटिन कांड के प्रमुख आरोपी सचिन वझे के माध्यम से मुंबई के 1750 शराब के बार तथा उससे संलग्न डांस क्लब से 100 करोड़ों रुपयों की हर महीने रिश्वत की मांग की है। पुलिस कमिश्नर का पत्र बम की तरह फटा और पूरी महाराष्ट्र सरकार पत्ते की तरह हिलने लगी। आठ पेज के पत्र में पुलिस कमिश्नर दलवीर सिंह ने अनेक आरोप लगाए हैं। जिसमें प्रमुख 100 करोड़ के रिश्वत लेने की बात का प्रमुखता से उल्लेख किया है पद से हटाए जाने के बाद ही पुलिस कमिश्नर ने अपना मुंह खोला, इसके पहले किन कारणों से वह चुप थे। यह तो वही बता पाएंगे| क्या वे सरकार के दबाव में थे। या वह भी इस भ्रष्टाचार के सहयोगी थे। और हटाए जाने के बाद क्रोधित होकर इस तरह का पत्र लिखने के लिए आमादा हो गए हैं। इसी परिपेक्ष में शरद पवार दिल्ली कूच कर गए। और उन्होंने अपनी कार्यसमिति की बैठक भी बुला ली हैं।उद्धव ठाकरे ने अपने खास सिपहसलार सांसद संजय राउत को इस बैठक में शामिल होने भेजा है। संजय राउत ने माना है और अपने बयान में की कहा कि सरकार पर कालीमा के छीटें तो पड़े हैं, पर सरकार को ऐसा दोबारा नहीं करना चाहिए,मतलब वह मानते हैं की भ्रष्टाचार तो हुआ है।
Read More »डाॅ0 अम्बेडकर नेशनल मैरिट अवार्ड से सी.एम.एस छात्र सम्मानित
लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल महानगर कैम्पस के दो मेधावी छात्रों क्षितिज कैथल एवं सभ्यता चौधरी को भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा डा0 अम्बेडकर नेशनल मेरिट अवार्ड से सम्मानित किया गया है। जो कि सी.एम.एस. परिवार के लिए गौरव की बात है। इस अवार्ड के अन्तर्गत सी.एम.एस छात्रों को उच्चशिक्षा हेतु एकमुश्त नगद धनराशि प्रदान की जायेगी। सी.एम.एस संस्थापक डा0 जगदीश गाँधी ने इन मेधावी छात्रों को उज्जवल भविष्य की बधाई देते हुए विद्यालय के विद्वान एवं कर्तव्यनिष्ठ शिक्षकों का आभार व्यक्त किया है। सी.एम.एस के मुख्य जन.सम्पर्क अधिकारी हरि ओम शर्मा ने बताया कि आई.एस.सी बोर्ड परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करने वाले अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति के मेधावी छात्रों को डा0 अम्बेडकर नेशनल मैरिट अवार्ड से सम्मानित किया जाता है। सी.एम.एस महानगर कैम्पस के इन मेधावी छात्रों ने आई.एस.सी कक्षा.12 बोर्ड परीक्षा.2020 में शानदार सफलता के आधार पर यह उपलब्धि अपने नाम की है। जहाँ एक ओर क्षितिज कैथल ने आई.एस.सी कक्षा.12 बोर्ड परीक्षा.2020 में 98.5 प्रतिशत अंक अर्जित किया है तो वहीं दूसरी ओर सभ्यता चौधरी ने 97.4 प्रतिशत अंक अर्जित किया है।
Read More »सांसद की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक, दिये निर्देश
कानपुर देहात। जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति दिशा की बैठक। सांसद-अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह भोले की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सम्पन्न हुई। बैठक में सांसद ने सभी अधिकारियों से कहा कि सरकार की मंशा के अनुरूप सभी अधिकारी निष्पक्ष ढंग से कार्य करें। किसी प्रकार के भ्रष्टाचार की शिकायत नही आनी चाहिए और सरकारी योजनाओं को आम व्यक्ति तक पहुचाए जिससे प्रदेश और जनपद का विकास हो सके। बैठक में सांसद ने कहा कि दिशा के माध्यम से प्रशासन और जनप्रतिनिधि मिल कर जनता के हितार्थ कार्य करेंगे। और उनकी परेशानियों को दूर करेंगे साथ ही उन्होंने कहा कि पहले जो यह धारणा चली आ रही थी कि 100 पैसे में केवल 25 पैसे का लाभ आमजन को मिल पाता है। लेकिन अब ऐसा नही होगा अब 100 पैसे अगर शासन से चलेंगे तो 100 पैसे ही जनता के पास पहुंचेंगे तभी सुशासन की अवधारणा चरितार्थ हो सकेंगी। बैठक में सभी सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों की उपस्थिति सुनिश्चित की गयी। वहीं कार्यक्रम के पूर्व सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर कृषि प्रशिक्षण महाविद्यालय चरगाॅवा गोरखपुर में पूर्वान्ह 11 बजे से मुख्यमंत्री के सम्बोधन एलईडी के माध्यम से कलेक्टेªट सभाकक्ष में सभी जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने सुना तथा देखा गया।
Read More »जल दिवस पर एक.एक बूंद पानी बचाने का लें संकल्प, जल संकट की गहराती समस्या
पानी की कमी का संकट केवल भारत ही नहीं बल्कि दुनिया के लगभग सभी देशों की एक विकट समस्या बन चुका है। इन्हीं परिस्थितियों को देखते हुए जल संरक्षण और रखरखाव को लेकर दुनियाभर में लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए प्रतिवर्ष 22 मार्च को विश्व जल दिवस मनाया जाता है। सही मायने में यह दिन जल के महत्व को जाननेए समय रहते जल संरक्षण को लेकर सचेत होने तथा पानी बचाने का संकल्प लेने का दिन है। यह दिवस मनाए जाने की घोषणा संयुक्त राष्ट्र द्वारा वर्ष 1992 में रियो द जेनेरियो में आयोजित पर्यावरण तथा विकास का संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन (यूएनसीईडी) में की गई थी। संयुक्त राष्ट्र की उसी घोषणा के बाद पहला विश्व जल दिवस 22 मार्च 1993 को मनाया गया था। दरअसल दुनियाभर में इस समय करीब दो अरब लोग ऐसे हैंए जिन्हें स्वच्छ पेयजल उपलब्ध नहीं हो पा रहा और साफ पेयजल उपलब्ध न होने के कारण लाखों लोग बीमार होकर असमय काल का ग्रास बन जाते हैं।
भारत के संदर्भ में बात करें तो महाराष्ट्र हो या राजस्थान, बिहार हो या झारखण्ड या फिर देश की राजधानी दिल्ली, हर साल खासकर गर्मी के मौसम में देशभर में जगह.जगह से पानी को लेकर लोगों के बीच आपस में झगड़े.फसाद की खबरें सामने आती रही हैं। करीब तीन वर्ष पूर्व शिमला जैसे पर्वतीय क्षेत्र में भी पानी की कमी को लेकर हाहाकार मचा था और दो साल पहले चेन्नई में ऐसी ही स्थिति देखी गई थी। ये मामले जल संकट गहराने की समस्या को लेकर हमारी आंखें खोलने के लिए पर्याप्त थे किन्तु फिर भी इससे निपटने के लिए सामुदायिक तौर पर कोई गंभीर प्रयास होते नहीं दिख रहे। यही वजह है कि भारत में बहुत सारे शहर अब शिमला तथा चेन्नई जैसे हालातों से जूझने के कगार पर खड़े हैं। हिन्दी अकादमी दिल्ली के आर्थिक सहयोग से प्रकाशित पुस्तक (प्रदूषण मुक्त सांसें ) के मुताबिक पृथ्वी का करीब तीन चौथाई हिस्सा पानी से लबालब है। लेकिन धरती पर मौजूद पानी के विशाल स्रोत में से महज एक.डेढ़ फीसदी पानी ही ऐसा है। जिसका उपयोग पेयजल या दैनिक क्रियाकलापों के लिए किया जाना संभव है।
इंटरनेशनल एटोमिक एनर्जी एजेंसीका कहना है, कि पृथ्वी पर उपलब्ध पानी की कुल मात्रा में से मात्र तीन प्रतिशत पानी ही स्वच्छ बचा है। और उसमें से भी करीब दो प्रतिशत पानी पहाड़ों व ध्रुवों पर बर्फ के रूप में जमा है। जबकि शेष एक प्रतिशत पानी का उपयोग ही पेयजल, सिंचाई, कृषि तथा उद्योगों के लिए किया जाता है। बाकी पानी खारा होने अथवा अन्य कारणों की वजह से उपयोगी अथवा जीवनदायी नहीं है। पृथ्वी पर उपलब्ध पानी में से इस एक प्रतिशत पानी में से भी करीब 95 फीसदी पानी भूमिगत जल के रूप में पृथ्वी की निचली परतों में उपलब्ध है। और बाकी पानी पृथ्वी पर सतही जल के रूप में तालाबों, झीलों, नदियों अथवा नहरों में तथा मिट्टी में नमी के रूप में उपलब्ध है। इससे स्पष्ट है कि पानी की हमारी अधिकांश आवश्यकताओं की पूर्ति भूमिगत जल से ही होती है लेकिन इस भूमिगत जल की मात्रा भी इतनी नहीं है कि इससे लोगों की आवश्यकताएं पूरी हो सकें। वैसे भी जनसंख्या की रफ्तार तो तेजी से बढ़ रही है किन्तु भूमिगत जलस्तर बढ़ने के बजाय घट रहा हैै। ऐसे में पानी की कमी का संकट तो गहराना ही है।पर्यावरण संरक्षण पर प्रकाशित पुस्तक ( प्रदूषण मुक्त सांसें ) में स्पष्ट किया गया है, कि देश में जल संकट गहराते जाने की प्रमुख वजह है । भूमिगत जल का निरन्तर घटता स्तर। एक रिपोर्ट के अनुसार इस समय दुनिया भर में करीब तीन बिलियन लोगों के समक्ष पानी की समस्या मुंह बाये खड़ी है और विकासशील देशों में तो यह समस्या कुछ ज्यादा ही विकराल होती जा रही है। जहां करीब 95 फीसदी लोग इस समस्या को झेल रहे हैं। पानी की समस्या एशिया में और खासतौर से भारत में तो बहुत गंभीर रूप धारण कर रही है। विश्व भर में पानी की कमी की समस्या तेजी से उभर रही है। और यह भविष्य में बहुत खतरनाक रूप धारण कर सकती है। अधिकांश विशेषज्ञ आशंका जताने लगे हैं कि जिस प्रकार तेल के लिए खाड़ी युद्ध होते रहे हैं। जल संकट बरकरार रहने या और अधिक बढ़ते जाने के कारण आने वाले वर्षों में पानी के लिए भी विभिन्न देशों के बीच युद्ध लड़े जाएंगे और हो सकता है कि अगला विश्व युद्ध भी पानी के मुद्दे को लेकर ही लड़ा जाए। दुनियाभर में पानी की कमी के चलते विभिन्न देशों में और भारत जैसे देश में तो विभिन्न राज्यों में ही जल संधियों पर संकट के बादल मंडराते रहे हैं।
शिवपाल ने यूपी के सीएम की तारीफ की, फिर साधा निशाना
इटावा। उत्तर प्रदेश के इटावा में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री की तारीफ की वहीं उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ईमानदारी के साथ काम कर रहे हैं। लेकिन जो अधिकारी वह भ्रष्टाचार से बाज नहीं आ रहे हैं। वहीं उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा है कि देश में दिन व दिन महंगाई बढ़ती जा रही है। वहीं उन्होंने बताया कि पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश में बिजली का बिल काफी कम है ।और उत्तर प्रदेश में बिजली की कीमत काफी अधिक है। वही देश में बढ़ रहे पेट्रोल डीजल के दामों पर सरकार पर निशाना साधा और सरकार से कहा कि सरकार को पेट्रोल डीजल के दामों को वापस लेना चाहिए ।
Read More »सात बाइक समेत पांच अंतर्जनपदीय वाहन चोर गिरफ्तार
इटावा। टॉवल में एसएससी के आदेश के बाद लगातार पुलिस की द्वारा वाहन चेकिंग अभियान चलाए जा रहा है। इसी दौरान कोतवाली पुलिस के द्वारा क्षेत्र के विभिन्न इलाको में वाहन चेकिंग अभियान चलाए जा रहा था। वही कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि काली वाहन मंदिर के पास कुछ लोग बाइकों के साथ खड़े हुए हैं। जिसके बाद पुलिस ने मुखबिर के बताए गए रास्ते अनुसार मौके पर पहुंचकर पुलिस ने मंदिर के पास कुछ लोगों को खड़ा देखा, वहीं पुलिस को देख आरोपी भागने की कोशिश करने लगे जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया । जिनके पास से चोरी की 7 बाइक बरामद की गई। पुलिस ने पकड़े गए पांचों चोरों के पास से एक तमंचा एक जिंदा कारतूस और चार चाकू बरामद की है। वहीं पकड़े गए सभी आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने कानूनी कार्रवाई की और आरोपियों को जेल भेजा।
Read More »‘वर्ल्ड ओरल हेल्थ डे’ पर संगोष्ठी आयोजित
कानपुर। डेंटल सर्जन एसोसिएशन ऑफ इंडिया, उत्तर प्रदेश की ओर से आज एस एस बैंकट हॉ, विकास नगर कानपुर में वर्ल्ड ओरल हेल्थ डे (विश्व मुख स्वास्थ्य दिवस ) के अवसर पर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ० मनीष पाण्डेय के नेतृत्व में एक संगोष्ठी आयोजित की गयी। जिसमे मुख के स्वास्थ्य के विषय पर परिचर्चा की गयी । संगोष्ठी को संबोधित करते हुए डॉ० स्मिता जोशी ने बताया कि अगर आप अपनी मुंह की सफाई सही ढंग से नहीं करते हैं। तो यह लापरवाही कई तरह की बीमारियों का कारण बन सकती है ।ओरल हेल्थ यानी आपके मुंह की सेहत का आपके ओवरऑल सेहत पर भी असर पड़ता है। और मुंह की ढंग से सफाई न करने की वजह से हाई ब्लड प्रेशर, कैंसर, धमनियों में कड़ापन आनाए खून के थक्के जमना जैसी समस्याएं भी हो सकती हैं । डॉ० पलक सिंह ने बताया कि अगर आपके मुंह और दांतों में प्लाक मौजूद हो तो ये प्लाक मुंह के जरिए हृदय तक, धमनियों और रक्तवाहिकाओं तक भी पहुंच सकते हैं। यही प्लाक रक्तवाहिकाओं में जमने लग जाते हैं। इस वजह से धमनी में रुकावट आती है और खून के थक्के जम जाते हैं ।
Read More »