Saturday, November 30, 2024
Breaking News

जिलाधिकारी ने ध्वजारोहण कर शहरवासियों को दी शुभकामनायें

कानपुर नगर। स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के उद्बोधन का सजीव प्रसारण कार्यक्रम में कलेक्ट्रेट कर्मचारियों द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में प्रतिभाग किया गया। इसके पश्चात् जिलाधिकारी विशाख जी0 द्वारा कलेक्ट्रेट प्रागंण में ध्वजारोहण किया गया। तत्पश्चात् जिलाधिकारी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर जनपदवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं उनके परिजनों तथा वीर शहीदों के परिजनों को शाल व प्रतीकचिन्ह देकर सम्मानित किया। साथ ही भारत बांग्लादेश की सीमा पर कर्तव्य पालन के दौरान शहीद हुए बीएसएफ के आरक्षी शैलेन्द्र दुबे की पत्नी मीनू दुबे को शासन के निर्देशों के क्रम में ग्राम विकास विभाग में नियुक्त करते हुए नियुक्ति पत्र दिया गया।

Read More »

ध्वजारोहण कर मण्डलायुक्त ने लोगों को पंच प्रण की दिलाई शपथ

कानपुर नगर। मण्डलायुक्त अमित गुप्ता ने 77 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मण्डलायुक्त कार्यालय में ध्वजारोहण किया। ध्वजारोहण के पश्चात मण्डलायुक्त ने सभी लोगों को पंच प्रण की शपथ दिलाई तथा उपस्थित सभी लोगों को स्वतंतत्रा दिवस की बधाई व शुभकामनायें दी। इस अवसर पर अपर आयुक्त प्रेम प्रकाश उपाध्याय, बृज किशोर, पूनम निगम सहित मण्डलायुक्त कार्यालय के समस्त अधिकारी / कर्मचारीगण, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिवारीजन, अधिवक्तागण, अर्थ फाउण्डेशन के विद्यार्थीगण उपस्थित रहे।
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मण्डलायुक्त कार्यालय का 35 वां स्थापना दिवस भी मनाया गया। मण्डलायुक्त ने केक काटकर सभी को बधाई दी। उल्लेखनीय है कि मण्डलायुक्त कार्यालय की स्थापना 15 अगस्त 1988 को हुयी थी। कार्यक्रम में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिवारीजनों को शॉल भेंटकर सम्मानित किया गया।

Read More »

पूर्व थलसेना अधिकारी ब्रिगेडियर शेखावत ने किया ध्वजारोहण

जयपुर। बजरंग द्वार व्यापार मंडल की ओर से 77 वां स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया । इस मौके पर पूर्व थलसेना अधिकारी ब्रिगेडियर प्रताप सिंह शेखावत ने झंडारोहण किया। उम्मेद सिंह शेखावत व्यापार मंडल अध्यक्ष ने समारोह की अध्यक्षता की। डॉ ललित सिंह सांचौरा अध्यक्ष जयपुर व्यापार मंडल अर्चना शर्मा चेयर पर्सन जयपुर ग्रेटर नगर निगम सुशीला बारी पार्षद जयपुर ग्रेटर नगर निगम महादेव प्रसाद शर्मा पूर्व चेयरमैन जयपुर नगर निगम आदि अतिथियों की गरिमामय उपस्थिति रही। अतिथियों द्वारा प्रोफेसर डॉ एन एल डिसानिया डॉ रवि शेखावत बनवारी लाल सोनी जगदीश प्रजापत महिपाल सिंह शेखावत सत्येन्द्र नाटाणी प्रवीण सिंह नाथावत शैलेन्द्र सिंह शेखावत जितेन्द्र सिंह सांगलिया मोनू सोनी राजेन्द्र कुमावत आदि व्यापार मंडल पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए।

Read More »

नगर पंचायत में हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया आजादी का पर्व

ऊंचाहार, रायबरेली। 77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नगर पंचायत ऊंचाहार की चेयरपर्सन ममता जायसवाल, अधिशाषी अधिकारी अनीता श्रीवास्तव व नगर के विभिन्न वार्ड के सभी सभासदों ने मिलकर हर्षाेल्लास के साथ आजादी के पर्व को मनाया। अधिशासी अधिकारी व चेयरपर्सन ने ध्वजारोहण किया। तत्पश्चात राष्ट्रगान हुआ और फिर आजादी के नारों से पूरा परिसर गुंजायमान रहा। चेयरपर्सन ममता जायसवाल ने कहा कि देश की आजादी के लिए जिन्होंने अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया, उन शहीदों और स्वतंत्रता सेनानियों को हमें नहीं भूलना चाहिए और हर हर्षाेल्लास के मौके पर देश के वीर सपूतों को याद कर उन्हें नमन करना चाहिए।
अधिशासी अधिकारी अनीता श्रीवास्तव ने कहा कि केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार देश को और अधिक मजबूत कर रही है।

Read More »

स्वतंत्रता दिवस पर व्यापार मंडल ने निकाली तिरंगा यात्रा

ऊंचाहार, रायबरेली । 77वें स्वतंत्रता दिवस को ऊंचाहार नगर के व्यापारियों ने धूमधाम के साथ मनाया। आज़ादी के इस पर्व पर व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने नगर में तिरंगा यात्रा निकाली। आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर ऊँचाहार व्यापार मंडल व ऊँचाहार किसान सब्जी मंडी परिवार के द्वारा संयुक्त रूप से तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। तिरंगा यात्रा का नेतृत्व उपजिलाधिकारी सिद्धार्थ चौधरी व कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आदर्श सिंह ने किया और हरी झंडी दिखाकर तिरंगा यात्रा की शुरुआत की। इस अवसर पर व्यापारी भाइयों एवं किसानों के साथ ही नगर व क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिक उपस्थित रहे।

Read More »

सरवर गंगा नदी को पुनर्जीवित करने की आवश्यकताः मुख्य सचिव

लखनऊ। प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत ग्राम पंचायत-सिरगामऊ, विकास खण्ड-काकोरी में निर्मित सरवर गंगा सरोवर का लोकार्पण एवं अमृत वाटिका में वृक्षारोपण किया। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित सभी लोगों को पंच प्रण की शपथ दिलायी।
अपने संबोधन में मुख्य सचिव ने 77वें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनायें देते हुये कहा कि आज उन तमाम सारे वीरों और शहीदों को स्मरण करने और उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करने का दिन है, जिन्होंने अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया, ताकि हम लोग आजाद देश के नागरिक बन सकें। अंग्रेजों की हुकूमत में कई सारी पाबंदियां और अशिक्षा, बेरोजगारी सहित तमाम सारी कठिनाईयां थीं। उनके बलिदान के कारण ही आज हम वह सब कर सकते हैं, जो सोचते हैं।
उन्होंने कहा कि विगत 76 वर्षों में भारत ने बहुत कुछ विकास किया और हासिल किया है। पिछले 9 वर्षों में विकास की रफ्तार और तेज हो गई है। प्रधानमंत्री जी ने 15 अगस्त, 2022 को लाल किले के प्राचीर से आगामी 25 वर्षों में भारत को विकसित और आत्म निर्भर देश बनाने का संकल्प लिया है। 15 अगस्त, 2047 में जब हम आजादी की 100वीं वर्षगांठ मनायेंगे तो हमारा देश विकसित देश होगा।

Read More »

एनटीपीसी ऊंचाहार में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

पवन कुमार गुप्ताः रायबरेली। एनटीपीसी ऊंचाहार में 77वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। दुल्हन की तरह सजे स्टेडियम परिसर में परियोजना प्रमुख कार्यकारी निदेशक अभय कुमार समैयार ने ध्वजारोहण कर राष्ट्रध्वज को सलामी दी।
समारोह को सबोधित करते हुए परियोजना प्रमुख ने एनटीपीसी कंपनी के साथ-साथ ऊंचाहार परियोजना की उपलब्धियों तथा सभी क्षेत्रों में चलाए जा रहे विशेष कार्यक्रमों की चर्चा की। उन्होंने कहा कि ‘हर घर तिंरगा’ और ‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान के साथ जुड़कर हम आज़ादी के अमृत महोत्सव से होते हुए आज़ादी के अमृत काल में प्रवेश कर रहे हैं। ये हरेक भारतीय के लिए गौरवान्वित होने का विषय है। सभी को शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने राष्ट्र के चहुंमुखी विकास में एनटीपीसी की भूमिका पर प्रकाश डाला एवं सामजिक दायित्वों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की।
समारोह को और अधिक भव्य बनाते हुए चिन्मय विद्यालय, डीएवी स्कूल, सरस्वती विद्या मंदिर व लिटिल नेस्ट स्कूल के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, जिसे देखकर कार्यक्रम में मौजूद सभी मंत्रमुग्ध हो उठे और तालियों की गूंज से पूरा स्टेडियम झूम उठा। इसके साथ ही ‘विकसित भारत’ व ‘एनर्जी ट्रांजिशन से आत्मनिर्भर होता भारत’ विषय पर झांकियां निकाली गईं।

Read More »

बागपत में धूमधाम से मनाया गया आजादी का 77 वां स्वतंत्रता दिवस

बागपत। उत्तर प्रदेश के बागपत जनपद में 77 वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर कलेक्ट्रेट लोक मंच पर ‘मेरी माटी मेरा देश’ मिट्टी को नमन वीरों को वंदन देश के लिए बलिदान देने वाले वीरों को समर्पित कार्यक्रम के अंतर्गत स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों को राज्य मंत्री के पी मलिक व जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने मोमेंटो व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। स्वतंत्रता दिवस पर जनपद के सभी सरकारी, गैर सरकारी भवनों पर व आम लोगों ने भी अपने घरों पर तिरंगा लहराया। जगह-जगह गांव गांव में नवयुवकों ने बाइक रैली निकाली। शिक्षण संस्थानों में अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया व मेधावी छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया।

Read More »

स्वतंत्रता दिवस पर किया पूर्व सैनिकों का सम्मान

ऊंचाहार, रायबरेली। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज एनटीपीसी ऊंचाहार में राष्ट्रीय ध्वज सेना से अवकाश प्राप्त सूबेदार- गुलाब सिंह, अवकाश प्राप्त हवलदार -शिव कुमार त्रिपाठी, विद्यालय के उपाध्यक्ष राजेश सिंह एवं प्रधानाचार्य बालकृष्ण सिंह ने संयुक्त रूप से ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर सेना के अवकाश प्राप्त कैप्टन राजकुमार सिंह, लेफ्टिनेंट रीतेश कुमार मिश्र, सूबेदार गुलाब सिंह, गंगा प्रसाद तिवारी, नायब सूबेदार बाबूलाल शर्मा, हवलदार उमेश बहादुर सिंह, शिव कुमार त्रिपाठी, अमरनाथ फ़ौजी तथा कार्यरत सैनिक- हवलदार पुष्पराज सिंह, नायक रंजीत यादव तथा सिपाही संदीप सिंह को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। अवकाश प्राप्त सैन्य अधिकारी मुख्य अतिथि गुलाब सिंह तथा विशिष्ट अतिथि शिवकुमार त्रिपाठी जब सीमा की घटनाओं का वर्णन कर रहे थे तब उपस्थित छात्रों, आचार्यों एवं अभिभावकों में विशेष रोमांच का अनुभव हो रहा था।

Read More »

एसजेएस में हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

ऊंचाहार, रायबरेली। ‘आन-बान-शान है तिरंगा’ इसी राष्ट्रप्रेम की भावना से ओत-प्रोत एस जे एस पब्लिक स्कूल ऊँचाहार के प्रांगण में राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस हर्षाेल्लास व उमंग के साथ मनाया गया। ओजस्वी प्रबंधक अनुज सिंह ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली।
इस अवसर पर तेरी मिट्टी में मिल जावो, नये भारत का चेहरा, इंडिया वाले, चक दे इंडिया श्आदि देश भक्ति गानों पर नन्हे मुन्ने बच्चों ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किए। कार्यक्रम का संचालन यशस्वी त्रिपाठी व मिस मासूमा नकवी ने किया।
‘शहीदों की चिताओं पर लगेगे हर वर्ष मेले, वतन पर मरने वालों का यही बाकी निशा होगा’ विद्यालय के प्रबंधक ने अपने उद्बोधन में कहा हमें आजादी किसी ने थाली में सजाकर नहीं दे दी, इसके लिए लाखों शहीदों ने कुर्बानियां दी है। सभी को राष्ट्रीय ध्वज का हृदय से सम्मान करना चाहिए। प्रियंका सिंह ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी। बच्चों का आहवान किया कि राष्ट्रीय पर्वाे को उत्साहपूर्वक मनाना चाहिए, जिससे भावी पीढ़ी में देशप्रेम की भावना की कमी न होने पाए। आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में हर घर तिरंगा लगाना है।

Read More »