Saturday, May 18, 2024
Breaking News

बिजली कटौती से लोगों में आक्रोश : बिजलीघर को घेरा

♦ जमकर विरोध प्रदर्शन जाम लगाया : अधिकारियों ने समझा बुझाकर कराया शांत व खुलवाया जाम
हाथरसः संवाददाता। आसमान से बरसती आग सी व भीषण गर्मी में शहर में बिजली कटौती से लोग परेशान हैं। शहर से लेकर देहात तक रोजाना कई-कई घंटे की अघोषित बिजली कटौती हो रही है। शहर के कई इलाकों में तो पिछले तीन दिन से बिजली नहीं आ रही है जिससे आज लोगों का आक्रोश भड़क उठा और बिजली विभाग के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया गया।
इस समय पिछले कुछ दिनों से आसमान से आग सी बरस रही है और गर्मी का पारा हाई है और ऐसे में अघोषित बिजली कटौती होने से लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर है। बिजली कटौती से परेशान लोगों ने आज सुबह शहर के नवींपुर स्थित बिजली कार्यालय पर पहुंचकर जमकर हंगामा किया। जब वहां लोगों को कोई जिम्मेदार अधिकारी नहीं मिला तो लोगों ने शहर के आगरा रोड पर धरना देकर जाम लगा दिया।
आक्रोशित लोगों ने अपनी बाइकें बीच सड़क पर खड़ी कर दी। कुछ लोगों ने जब वहां से निकलने की कोशिश की तो जाम लगा रहे लोगों की उनसे तीखी नोंक झोंक भी हो गई।

Read More »

तीन दिन और चलेगी हीट वेव, 44 पहुंचा दिन का तापमान

♦ न्यूनतम 28 और अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ
मथुरा: संवाददाता। तीन दिन और हीटवेव चलेगी। मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। 17 से 20 मई के मध्य में जनपद मथुरा में हीट वेव (लू) चलने की सम्भावना हैं। सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट राया तापमान केन्द्र शिवांकर भदौरिया ने बताया कि शुक्रवार को दिन का तापमान 44 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। हीट वेव (लू) असामान्य रूप से उच्चतम तापमान की अवधि है जब तापमान सामान्य तापमान से अधिक दर्ज किया जाता है। आगामी दिनों में जनपद में परिस्थितियां हीट वेव (लू) के अनुकूल बनी हुई है। उच्च आद्रता तथा वायुमंडलीय परिस्थितियों के कारण उच्च तापमान लोगों को प्रतिकूल रूप से प्रभावित करता है, जिसके कारण शरीर में पानी की कमी (डिहाइड्रेशन) एवं ऐंठन की शिकायत आती है और कभी कभी इसके कारण लोगों की मौत भी हो जाती हैं। शहरी क्षेत्रों में तापमान उच्चतम हो जानें से अर्बन हीट आइलैंड की स्थिति बन जानी है। हीट वेव (लू) से वृध, बच्चे, गर्भवती महिलाएं, बीमार, मजदूर, गरीब, दुर्बल एवं निराश्रित लोग अधिक प्रभावित होते हैं।
लू के प्रकोप से बचाने के लिए कड़ी धूप में विशेष रूप से दोपहर 12 बजें से तीन बजे के बीच बाहर जाने से बचें। हल्के रंग के ढीले ढाले और सूती कपड़े पहनें। धूप में निकलते समय अपना सिर ढक कर रखें, कपडे, टोपी या छाता का उपयोग करें। पर्याप्त और नियमित अंतराल पर पानी पीते रहें। सफर मे अपने साथ पीने का पानी हमेशा रखें।

Read More »

मंडी समितिः 12 करोड़ की टैक्स वसूली, सुविधाएं शून्य

♦ किसानों के लिए चिकित्सा, रात को ठहरने की व्यवस्था नहीं
♦ मंडी में पीने के लिए पानी नहीं, आरओ सम्बर्सिबल हैं खराब
मथुराः श्याम बिहारी भार्गव। किसानों के हितैषी होने का हर कोई दम्भ भर रहा है। किसान के लिए राजनीतिक दल धरती पुत्र, अन्नदाता जैसे लुभावने शब्दों का उपयोग करते थकते नहीं हैं, हकीकत इसके उलट है। यहां तक कि करोडों की टैक्स वसूली के बाद भी मंडी समिति जैसी जगह पर किसानों के लिए सुविधा के नाम पर सब शून्य ही है। मंडी समिति की ओर से न किसानों के लिए पीने के पानी की सुविधा है और नहीं रात में ठहरने के लिए कोई समुचित व्यवस्था है। यहां तक कि अगर भीषण गर्मी में कोई किसान बीमार पड़ जाता है तो मंडी में प्राथमिक उपचार तक की सुविधा नहीं है। यह सब तब है जब मंडी समिति ने किसान और आढ़तियों से वित्त वर्ष के दौरान करीब 12 करोड़ की टैक्स वसूली की है। यह लक्ष्य के सापेक्ष 100 प्रतिशत से अधिक है और मंडल में कर संग्रहण में मंडी समिति मथुरा प्रथम स्थान पर है। होने को तो कभी मंडी समिति में किसानों के पशुओं के लिए पशु चिकित्सालय भी था जिसकी बिल्डिंग आज भी कभी बहुत कुछ होने की निशानी के रूप में मौजूद है। बरसात के समय फसल खराब न हो इसके लिए छह टीन शेड किसानों के लिए बनाये गये थे।

Read More »

भाजपा ओबीसी मोर्चा ने जनसंपर्क कर घर-घर मांगे वोट

ऊंचाहार, रायबरेलीः संवाददाता। गुरुवार को भाजपा नेताओं ने नगर के मोहल्ले फड़, रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन, अकोढिया रोड, ब्लाक, सीएचसी आदि का पैदल भ्रमण किया । भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रांतीय मंत्री अभिलाष कौशल ने कहा कि देश में प्रचंड बहुत के साथ नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनने जा रही है । इस प्रचंड बहुमत में रायबरेली की एक सीट को भी शामिल करना है । जिससे रायबरेली का भी बहुमुखी विकास हो । उन्होंने कहा कि आज सरकार की योजनाओं से पूरे देश के हर गरीब , मजदूर को फायदा हुआ है । देश ने तरक्की की है । लोग समृद्ध हुए है । इस समृद्धता के क्रम को आगे बढ़ाने के लिए सभी एकजुट होकर भाजपा को वोट दें ।

Read More »

छात्र-छात्राओं ने निकाली जागरूकता रैली

चकिया, चंदौलीः संवाददाता। किड्स किंगडम कॉन्वेंट स्कूल बियासड़ के छात्र-छात्राओं ने मतदाता जागरूकता रैली निकाली और मतदान के प्रति ग्रामीणों को जागरूक किया। मतदाता रैली विद्यालय परिसर से निकलकर प्राथमिक विद्यालय से होते हुए ग्राम सभा बियासड़ के अंतिम छोर इसहुल पुल के रास्ते से विद्यालय परिसर में आकर समाप्त हुई। विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने अपनी ताकत पहचान लो चलो करें हम सब मतदान, वोट मेरा भविष्य, पहले मतदान फिर जलपान आदि नारों के माध्यम से लोगों को 1 जून को अपने बूथ पर जाकर मतदान करने की अपील की। इस दौरान प्रबंधक मिथिलेश पांडे ने कहा कि हमारा लोकतंत्र तभी मजबूत होगा जब शत प्रतिशत मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करे।

Read More »

नारियल पानी की फ्री सेवा न देने पर युवक को दी थर्ड डिग्री !

अनूप पाण्डेयः कानपुर। जिले में फ्री की सेवा में पुलिस की छवि अब धूमिल होती जा रही हैं। जहां सचेंडी में पुलिस प्रताड़ना से तंग आकर सब्जी विक्रेता के सुसाइड करने का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था तो आज नौबस्ता थाना क्षेत्र में नारियल विक्रेता ने पुलिस पर फ्री नारियल पानी सेवा न देने प्रताड़ित करने व विरोध पर थाने ले जाकर थर्ड डिग्री देने का आरोप लगाया है। पीड़ित ने पुलिस आयुक्त को पत्र लिखकर गुहार लगाई है।
पूजा ढाबे के पास का मामला: कोयलानगर शिवपुरम निवासी चंद्र कुमार प्रजापित ने बताया कि वे कच्चे नारियल का काम करते हैं। नौबस्ता क्षेत्र के गोपालनगर स्थित पूजा ढाबे के सामने प्रतिदिन नारियल लदा एक ट्रक उतरता है, वहीं पर पुलिस की पीआरवी गाड़ी खड़ी होती है। जिनमें मौजूद एक महिला सिपाही सहित 4 पुलिस कर्मी करीब दो माह से 4 नारियल पानी फ्री लेते थे। बुधवार दोपहर ट्रक से नारियल उतर रहा था। इसी दौरान महिला कर्मी सहित चारो पुलिस कर्मी आए और 5 नारियल मांगे तो दे दिए।

Read More »

छज्जे से गिरकर एक दुकानदार की व एक मजदूर की मौत

अनूप पाण्डेयः कानपुर। हरवंश मोहाल थाना क्षेत्र में देर रात एक दुकानदार और गोविन्द नगर थाना क्षेत्र में एक मजदूर के छज्जे से गिरने पर मौत हो गई। जहां सूचना होते ही पुलिस मौके पर पहुंची। जहां दोनों घरों में कोहराम मच गया। वहीं पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही हैं।
हरबंसमोहाल दानाखोरी निवासी 46 वर्षीय राजा गुप्ता देर रात खाना खाकर छत पर टहल रहे थे। इसी बीच पैर फिसलने से वह तीसरी मंजिल से नीचे जा गिरे। गंभीर हालत में परिजन उन्हें अस्पताल ले गए। जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। राजा गुप्ता जनरलगंज में कपड़े का काम करते थे। परिवार में पत्नी और एक बेटी एक बेटा हैं। पुलिस ने फॉरेसिक टीम संग पहुंचकर पड़ताल कर विधिक करवाई कि जा रही है।
वहीं गोविन्द नगर थाना क्षेत्र के गुजैनी आई ब्लॉक में दूसरी मंजिल पर काम कर रहा मजदूर छज्जा तोड़ते वक्त छज्जा भरभरा गया और मजदूर नीचे जा गिरा। स्थानीय निवासी और मकान मालिक अस्पताल ले गए। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। सुधांशु गुप्ता के मकान में निर्माण कार्य चल रहा है। ठेकेदार सूरज मजदूर लेकर मंडी से आया था। दुसरे माले में छज्जा तोड़ते वक्त वह नीचे गिर गया। जिसका नाम विनोद कुमार है।
शहर में हैं जर्जर मकान
शहर के कई क्षेत्रों में जर्जर मकान है। जहां विवादों के बीच कई परिवार रह रहे है। वहीं कम दामों पर किराए पर रहने को मजबूर हैं। तो वहीं कई लोग इन जैसे जर्जर मकानों के गिरने से अपनी जान गंवा चुके है।

Read More »

डिप्टी सीएम ने ऊंचाहार में जनसभा को संबोधित किया

रायबरेली: संवाददाता। भारतीय जनता पार्टी के रायबरेली लोकसभा सीट से प्रत्याशी दिनेश प्रताप सिंह के समर्थन में विधान ससभा ऊंचाहार के किलौली किशुनदासपुर में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने विशाल जन सभा को गुरुवार को संबोधित किया। सभा को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस का गठबंधन पस्त व ध्वस्त हो चूका है। इनको विकास कार्याे व जनता के सुख दुःख से कोई मतलब नहीं, जनमानस इनके मंसूबो को भांप चुकी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भ्रष्टाचार मुक्त भारत का सपना साकार हुआ। भारतीय जनता पार्टी की पुरे देश में लहर चल रही है। देश में भाजपा की सरकार है और प्रदेश में भाजपा की सरकार है।
लोक सभा प्रत्याशी दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि मैं पिछले पांच सालो से जनता के बीच रहकर उनके सुख दुःख में सदैव खड़ा रहा और जब तक मेरा जीवन है।

Read More »

संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस ने किया पैदल मार्च

ऊंचाहार, रायबरेलीः संवाददाता। पुलिस अधीक्षक अभिषेक अग्रवाल के निर्देश पर आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के दृष्टिगत रायबरेली पुलिस व पैरामिलिट्री फोर्स द्वारा जिले के अंदर शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु एरिया डोमिनेशन रूट मार्च गुरुवार को किया गया।
इस दौरान ऊंचाहार एनटीपीसी चौकी प्रभारी प्रशांत द्विवेदी ने बताया कि एसीपी रविंद्र सिंह व उनकी टीम के साथ थाना क्षेत्र के संवेदनशील (जैसे ग्राम मवई) गांवों में पंजाब SAP 1563 E कंपनी के साथ में एरिया डोमिनेशन करते हुए पैदल मार्च किया।

Read More »

दस सालों के कुशासन से त्रस्त हो चुकी जनता अब बदलाव लाने को ठान चुकी हैः प्रियंका गांधी

पवन कुमार गुप्ताः रायबरेली। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने रायबरेली की सरेनी विधानसभा के चौदहमील, भोजपुर और सरेनी में विशाल जनसभाओं को संबोधित किया।
उन्होंने कहा कि आज महंगाई और बेरोजगारी से आप सब और देशभर की जनता जूझ रही हैं लेकिन भाजपा की सरकार को आपकी परेशानियों से कोई मतलब नहीं है। वे सोचते हैं कि धर्म की बातें करके चुनाव जीत सकते हैं तो आपके लिए कुछ करने की जरूरत नहीं है।
इस परिपाटी को बदलिए और ऐसी सरकार चुनिए जो आपके लिए काम करके दिखाए।
जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने यह भी कहा कि रायबरेली में सेवा की राजनीति की पंरपरा रही है। इंदिरा गांधी जी और सोनिया गांधी जी ने आपकी सेवा की, आपका विकास किया।

Read More »