Tuesday, November 19, 2024
Breaking News

कांशीराम का परिनिर्वाण दिवस मनाया

हाथरस। भीम आर्मी भारत एकता मिशन द्वारा आज खंदारी गढी स्थित अम्बेडकर पार्क में मान्यवर कांशीराम का 13 वां महा परिनिर्वाण दिवस पर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।
इस मौके पर जिलाध्यक्ष प्रकाशचन्द्र द्वारा कांशीराम के संघर्षो के बारे में बताया गया और उन्होंने दलित शोषित व पिछडे समाज के उत्थान के लिए अपना पूरा जीवन बहुजन समाज को समर्पित कर दिया था। साथ ही कहा कि कांशीराम का पूरा जीवन सादगी, संघर्ष और त्याग भरा रहा। कांशीराम जी ने अपने जीवन में कठोर प्रतिज्ञा ली कि मैं जीवन भर अविवाहित रहूंगा और कोई धन सम्पत्ति इकट्ठा नहीं करूंगा और उन्होंने बामसेफ, डीएसफोर व बहुजन समाज पार्टी का गठन किया।

Read More »

धूमधाम के साथ निकली भगवान आदिनाथ की रथयात्रा

रथयात्रा का जगह-जगह पुष्प वर्षा कर किया स्वागत
टूंडला। श्री 1008 आदिनाथ दिगम्बर जैन पंचायत समिति के तत्वावधान में भगवान आदिनाथ की रथयात्रा धूमधाम के साथ निकाली गई। जिसका शुभारंभ प्रवीन चन्द्र जैन सर्राफ तथा जसवीर प्रसाद जैन ने फीता काटकर एवं नारियल तोड़कर किया।
श्री 1008 आदिनाथ दिगम्बर जैन की रथयात्रा जिनेन्द्र भवन सांवले प्रसाद रोड से प्रारंभ होंकर दीपा चैराह, बल्देव रोड, मुख्य बाजार, बिहारी विलास, जीजीआईसी, भारत माता चैक, नगला राधेलाल, सुभाष चैराह, एटा रोड स्थित दिगम्बर जैन पंचायती मंदिर पहुंची। रथयात्रा का जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया। रथयात्रा पुनः शिखराश्रम टूंडला पर आकर समाप्त हुई। रथयात्रा मेला का ध्वजारोहण शिखर चन्द्र जैन ने किया। इस अवसर पर जैन मेले का उद्घाटन सेठ साहू लालता प्रसाद जैन ने भगवान जिनेन्द्र की पूजा-अर्चना कर किया। इसके उपरान्त सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं पूजा-अर्चना की गई। इस मौके पर रथयात्रा में करीब आधा दर्जन भव्य झांकिया निकाली गई।

Read More »

राजधानी में चोरी करने वाले दो लोगो को जीआरपी पुलिस ने दबोचा

फिरोजाबाद। जीआरपी टूण्डला पुलिस ने रेलगाडियों में चोरी करने वाले दो लोगो को गिरफ्तार कर लिया।
बताते चले कि विगत दिनों राजधानी गाडी के एसएलआर डिब्बो में चोरी करने वाले दो शातिर चोरो को मुखबिर की सूचना पर जीआरपी टूण्डला ने मितावली टूण्डला के बीच रेलवे ट्रेक पर संदिग्ध हालत में घूमते दो लोगों को दबोच लिया। पकडे गये लोगो में हरिओम पुत्र भूपसिंह, लाखन सिंह पुत्र देवकी नन्दन बताये गये। दोनेा लोगो के खिलाफ अभियोग दर्ज करते हुए जेल भेजने की कार्यवाही की गयी। जीआरपी ने बताया कि विगत दिन गाडी संख्या 22824 डाउन नई दिल्ली से भुवनेश्वर राजधानी के एसएलआर डिब्बे को खोलकर सात पैकेज गिराये थे। तीन पैकेज उनके साथी रामबरन, पुष्पेन्द्र, यशपाल उर्फ टीटू मौके से लेकर भाग गये। लेकिन गाडी मे ंचल रहे जीआरपी पुलिस के लोगो को देख चार पैकेट छोडकर भाग निकले। फरार लोगो की तलाश की जा रही है।

Read More »

दुर्गा विसर्जन के लिए गया युवक की नदी में डूबा

फिरोजाबाद। विगत दिन थाना लाइनपार क्षेत्र गुदाऊ की शाला के पास मूर्ति विसर्जन के दौरान एक युवक की डूबने से मौत हो गयी। जिसके शव की तलाश की जा रही है।
बताते चले कि प्रशासन द्वारा नदी में मूर्ति विसर्जन के लिए रोक लगाने के बाद भी लोग यमुना, गंगा नहर में चोरी छुपे मूर्ति विसर्जन करने से बाज नही आ रहे है। जिसका परिणाम लाइनपार क्षेत्र के गुदाऊ की शाला के समीप देखने को मिला। जब दक्षिण क्षेत्र के हिमायूपुर निवासी 19 वर्षीय आदेश पुत्र हरिप्रसाद राठौर विगत दिन अपने आस-पास के लोगो के साथ दुर्गा विर्सजन यात्रा में मूर्ति का विसर्जन के लिए नदी पर पहुंचा। जहाॅ किसी तरह वह डूब गया, युवक के डूबने के बाद लोगो में हडकम्प मच गया।

Read More »

कक्षा-10 एवं 12 में प्रत्येक जनपद में प्रथम दस स्थान प्राप्त करने वाली बालिकायें होंगी पुरस्कृत

लखनऊ। मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के अन्तर्गत लखनऊ सहित प्रत्येक जनपद स्तर पर विभिन्न शिक्षा बोर्डों-यू0पी0बोर्ड, सी0बी0एस0ई0 एवं आई0सी0एस0ई0 बोर्ड की वर्ष 2019 की परीक्षाओं में कक्षा-10 एवं 12 में प्रथम दस स्थान प्राप्त करने वाली बालिकाओं को पुरस्कार धनराशि वितरित की जायेगी। कक्षा-10 एवं 12 की मेरिट प्राप्त छात्राओं को 05 हजार रुपये पुरस्कार दिये जायेंगे।
मुख्य सचिव श्री राजेन्द्र कुमार तिवारी ने अपने कार्यालय कक्ष में मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजनान्तर्गत पात्र छात्राओं को यथाशीघ्र पुरस्कृत कराने हेतु यू0पी0बोर्ड, सी0बी0एस0ई0 बोर्ड एवं आई0सी0एस0सी0 बोर्ड की 2019 की परीक्षा में कक्षा-10 एवं 12 में प्रथम दस स्थान प्राप्त करने वाली जनपदवार बालिकाओं की सूची यथाशीघ्र प्राप्त करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि सम्बन्धित छात्राओं का बैंक एकाउण्ट नम्बर भी प्राप्त कर लिया जाये, ताकि पुरस्कृत धनराशि उनके खाते में हस्तांतरित करायी जा सके।
श्री राजेन्द्र कुमार तिवारी ने यह भी निर्देश दिये कि मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजनान्तर्गत पुरस्कृत होने वाली पात्र छात्राओं की सूची तैयार कराने के साथ-साथ मा0 मुख्यमंत्री जी से समय का अनुरोध किया जाये, ताकि उनके कर-कमलों द्वारा मेधावी छात्राओं को सम्मानित कराया जा सके। मेरिट प्राप्त छात्राओं को दिये जाने वाले पुरस्कार की धनराशि उ0प्र0 रानी लक्ष्मीबाई महिला एवं बाल सम्मान कोष से वहन की जायेगी।

Read More »

मुख्यमंत्री हेल्पलाईन एवं आईजीआरएस के लम्बित प्रकरणों का अभियान चलाकर निस्तारण कराया जायेः राजेन्द्र कुमार तिवारी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री राजेन्द्र कुमार तिवारी ने समस्त मण्डलायुक्तों एवं जिलाधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि आगामी एक सप्ताह में अपने अधीनस्थ मेडिकल काॅलेजों एवं जिला चिकित्सालयों का निरीक्षण कर आवश्यकतानुसार दवाओं की उपलब्धता एवं बेहतर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य हेतु आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित करायें। उन्होंने कहा कि लोक सेवा आयोग द्वारा 2000 चिकित्सकों का चयन हो जाने के फलस्वरूप चयनित चिकित्सकों को यथाशीघ्र मेडिकल एवं पुलिस सत्यापन कराकर चिकित्सकों की तैनाती पारदर्शिता के साथ करायी जाये। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि प्रत्येक ग्राम पंचायतों में प्रत्येक परिवारों हेतु शौचालयों का निर्माण हो जाने के फलस्वरूप प्रत्येक ग्राम पंचायतों में प्रत्येक नागरिक को शौचालय उपलब्ध कराने हेतु एक-एक सामुदायिक शौचालय का निर्माण आगामी 31 दिसम्बर तक करा दिया जाये। उन्होंने कहा कि प्रत्येक ग्राम पंचायतों में निर्मित होने वाले सामुदायिक शौचालयों में दो महिला एवं दो पुरुष शौचालयों का निर्माण कराने हेतु आगामी 10 दिन में स्थल का चयन सम्बन्धित जिलाधिकारियों द्वारा करा लिया जाये।
मुख्य सचिव आज योजना भवन में वीडियो काॅन्फ्रेन्सिंग के माध्यम से जन कल्याणकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा लेकर मण्डलायुक्तों एवं जिलाधिकारियों सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दे रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत छूटे हुये किसानों को लाभान्वित कराने एवं आधार लिंकिंग का कार्य आगामी 25 अक्टूबर तक करा दिया जाये। उन्होंने कृषि निदेशक को भी निर्देश दिये कि कुछ बैंकों के विलय हो जाने के फलस्वरूप एक निश्चित तिथि तक किसानों के खाता नं0 सम्बन्धित बैंकों में फीड कराना सुनिश्चित करायें। उन्होंने कहा कि मण्डल एवं जनपद स्तर पर तैनात विभागीय अधिकारियों को निर्धारित कार्य योजना के अनुसार निर्धारित तिथि तक कार्य संपादित कराये जाने के साथ-साथ कृषि निदेशक का भी दायित्व है कि वह अपने स्तर से की जाने वाली कार्यवाही को भी एक निर्धारित तिथि तक पूर्ण कराये।
श्री राजेन्द्र कुमार तिवारी ने मुख्यमंत्री हेल्पलाईन एवं आई0जी0आर0एस0 के लम्बित प्रकरणों का अभियान चलाकर निस्तारण कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि आम नागरिकों की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता से नियमानुसार प्रत्येक दशा में निर्धारित अवधि में सुनिश्चित कराया जाये। उन्होंने कहा कि आम नागरिकों की समस्याओं के समाधान में रुचि न लेने वाले अधिकारियों को चिन्हित कर उन्हें दण्डित किया जाये।
मुख्य सचिव ने कहा कि जन-योजना अभियान का संचालन विगत 02 अक्टूबर से आगामी 31 दिसम्बर, 2019 तक कराया जा रहा है, जिसके अन्तर्गत प्रमुख विभागों से ग्राम पंचायतों में कराये जाने वाली गतिविधियों की कार्य योजना को जी0पी0डी0पी0 की कार्य योजना में सम्मिलित कराया जाये। उन्होंने कहा कि जन-योजना अभियान में फैसीलिटेटर की तैनाती एवं आवश्यतानुसार प्रशिक्षण कराया जाये। उन्होंने यह भी निर्देश दिये मिशन अन्त्योदय के सर्वेक्षण का अनुश्रवण कराते हुये ग्राम सभा के आयोजन का रोस्टर निर्गत कराया जाये। उन्होंने कहा कि मण्डल स्तर पर मीडिया कार्यशाला का आयोजन कराकर जन-योजना अभियान का व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जाये। उन्होंने जनपद एवं मण्डल स्तर के अधिकारियों द्वारा ग्राम पंचायतों को गोद लेते हुये आदर्श जी0पी0डी0पी0 विकसित कराये जाने की कार्यवाही प्राथमिकता से कराने के निर्देश दिये।

Read More »

दो नवम्बर को कानपुर में दिखेंगे फिल्मी दुनिया के सितारे

कानपुरः स्वप्निल तिवारी। रजत श्री फाउण्डेशन (रजि0) की प्रस्तुति डांस कानपुर डांस (हुनर ही विनर) सीजन-3 में फिल्मी दुनिया के सितारे 2 नवम्बर 2019 (ग्राण्ड फिनाले) को लाजपत भवन, मोतीझील, कानपुर में देखने को मिलेंगे। फिल्मी सितारों में डांस कानपुर डांस की ब्राण्ड अम्बेसडर महागुरू सरोज खान द्वारा निष्पक्ष निर्णय देखने को मिलेगा वहीं सुप्रसिद्ध फिल्म अभिनेत्री शमिता सेट्टी और उनके साथ सुप्रसिद्ध अभिनेता आफताब शिवदसानी, कई धारावाहिकों में अपनी छाप छोड़ चुकी श्वेता सिंह राजपूत से कानपुर वासी रूबरू होंगे। 20 अक्टूबर को सेमी फिनाले में सुप्रसिद्ध अभिनेत्री प्रीति झंगियानी एवं अशोक डी स्टार का जजमेन्ट देखने को मिलेगा व अपना जलवा बिखेरेंगे रजत श्री फाउण्डेशन आज कानपुर ही नहीं बल्कि पूरे उत्तर भारत में उत्कृष्ट कार्यों के लिए जानी जाती है एवं आज कानपुर को सामाजिक एवं सांस्कृतिक कार्यों में एक नई पहचान दिलाई है जैसे-बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, महिला दिवस सम्मान समारोह,सर्वजातीय सामूहिक विवाह समारोह, वृद्धाश्रम को सहयोग, गरीब बच्चों की शिक्षा की व्यवस्था करना एवं अनेक सामाजिक कार्यों में अग्रसर रहते हैं कानपुर की पहचान डांस कानपुर डांस जो की उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा शो बन गया है। उसके माध्यम से विगत वर्षों में कई प्रतिभाओं को रियलटी शो तक पहुँचाया है धीरे-धीरे रजत श्री परिवार से पूरा कानपुर जुड़ गया है। कानपुर में कई लोगों से बात की तो रजत श्री फाउण्डेशन की बहुत तारीफ सुनने को मिली व उनके सामाजिक कार्यों को बहुत सराहा एवं उनके सभी आयोजनों की विशेषता को निष्पक्ष निर्णय से जाना जाता है डांस कानपुर डांस में कानपुर के सभी डांस कोरियोग्राफर व महागुरूओं ने प्रतिभागियों का उचित जजमेन्ट कर उनकी प्रतिभा को पहचाना प्रत्येक प्रतिभागी व अभिभावक डांस कानपुर डांस की तारीफ करते नहीं थकते इस शो में पूरे देश से बच्चों ने हिस्सा लिया है

Read More »

गायन प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार आराध्य को मिला

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, राजेन्द्र नगर (द्वितीय कैम्पस) के कक्षा-7 के प्रतिभाशाली छात्र आराध्य ने अन्तर-विद्यालयी एकल गायन प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार अर्जित कर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है। यह प्रतियोगिता सर्च फाउण्डेशन के तत्वावधान में आयोजित हुई जिसमें लखनऊ के कई प्रतिष्ठित विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग कर अपनी गायन प्रतिभा का प्रदर्शन किया। सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता में सी.एम.एस. राजेन्द्र नगर (द्वितीय कैम्पस) के इस प्रतिभाशाली छात्र ने अपने सुमधुर गायन का शानदार प्रदर्शन कर उपस्थित दर्शकों व निर्णायक मंडल को मंत्रमुग्ध कर दिया। आयोजकों ने सी.एम.एस. के इस प्रतिभाशाली छात्र की बहुमुखी प्रतिभा की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए प्रशस्ति पत्र व आकर्षक पुरस्कारों से पुरष्कृत कर सम्मानित किया। श्री शर्मा ने बताया कि सी.एम.एस. अपने छात्रों को भौतिक, सामाजिक व आध्यात्मिक शिक्षा उपलब्ध कराने के साथ ही साँस्कृतिक व साहित्यिक क्षेत्रों में भी छात्रों का रुझान विकसित करता है तथापि उनकी क्षमता को पहचानकर उन्हें प्रोत्साहित करता है। यही कारण है कि सी.एम.एस. छात्र पढ़ाई में तो अव्वल रहते ही हैं साथ ही साथ गीत-संगीत, नृत्य, साहित्य व कला जैसे क्षेत्रों में भी विद्यालय के छात्रों ने अलग पहचान बनाई है।

Read More »

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के अंतर्गत लाभार्थियों के बैंक खाते आधार से जोड़ने की अनिवार्यता में छूट

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केन्द्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में आज प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) के अंतर्गत लाभार्थियों के बैंक खाते आधार से जोड़ने की अनिवार्यता में छूट दिये जाने की मंजूरी दी।
इस योजना के अंतर्गत कुछ अपवादों को छोड़कर जोत वाले किसान परिवारों की आय में 6,000 रूपये की सालाना सहायता प्रदान की जाती है। इस योजना के तहत हर चार महीने पर 2,000-2,000 रूपये की तीन किस्तें प्रदान की जाती हैं। यह धनराशि डीबीटी माध्यम से लाभार्थियों के बैंक खातों में सीधे जमा कराई जाती है।
इस योजना के तहत 1 अगस्त, 2019 के बाद उन लाभार्थियों को तीसरी किस्त जारी की गई, जिन्हें दिसम्बर, 2018- मार्च, 2019 के दौरान पहली किस्त प्राप्त हुई थी तथा अप्रैल-जुलाई, 2019 को उन लाभार्थियों को दूसरी किस्त प्राप्त हुई थी। यह धनराशि केवल बैंक खातों के आधार संख्या से जुड़े होने के आधार पर जारी की गई थी। इसी तरह 1 अगस्त, 2019 के बाद उन लोगों को दूसरी किस्त जारी की गई, जिन्हें अपनी पहली किस्त अप्रैल-जुलाई, 2019 को केवल बैंक खातों के आधार संख्या से जुड़े होने के आधार पर प्राप्त हुई थी। शेष लाभार्थियों को 1 अगस्त, 2019 को पहली किस्त केवल बैंक खातों के आधार संख्या से जुड़े होने के आधार पर दी जानी थी। असम, मेघालय और जम्मू कश्मीर के किसान, जहां आधार की व्यापक पैठ संभव नहीं हो सकी है, उन्हें 31 मार्च, 2020 तक इस आवश्यकता से छूट प्रदान की गई है।

Read More »

प्रधानमंत्री ने पुर्तगाल के प्रधानमंत्री और उनके दल पार्तिदो सोशलिस्ता को आम चुनाव में जीत की बधाई दी

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने पुर्तगाल के प्रधानमंत्री श्री अंतोनियो कॉस्ता और उनके राजनीतिक दल पार्तिदो सोशलिस्ता को आम चुनाव में जीत की बधाई दी है। अपने प्रत्युत्तर में श्री अंतोनियो कॉस्ता ने श्री नरेन्द्र मोदी का धन्यवाद किया है।
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने बधाई देते हुए कहा, “मैं पुर्तगाल के संसदीय चुनाव में शानदार प्रदर्शन करने के लिए पार्तिदो सोशलिस्ता और अपने मित्र श्री अंतोनियो कॉस्ता को बधाई देता हूं। मैं आशा करता हूं कि भारत-पुर्तगाल मित्रता को आगे बढ़ाने के लिए दोनों देश साथ काम करेंगे।”

Read More »