Saturday, November 16, 2024
Breaking News

नगर निगम सफाई कर्मचारी हड़ताल पर

कहा-वार्ता को गये थे मिलने-मेयर ने कहा था बाहर जाने को
दो हजार सफाई कर्मचारी-काम पर आ रहे महज एक हजार-बाकी कहां-नूतन राठौर
बोलीं-किसी भी कीमत पर नहीं होने दिया जायेगा भ्रष्टाचार
मेयर द्वारा माफी मांगने के बाद समाप्त हो गया धरना
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। उप्र स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ, उप्र सफाई मजदूर संघ, स्वायत्त शासन कर्मचारी संगठन उप्र (संयुक्त मोर्चा) के बैनर तले नगर निगम में सफाई कर्मचारियों ने हड़ताल कर दी। नगर निगम परिसर में सैकड़ों की संख्या में कर्मचारी एकत्रित हो गये। जिन्हांेने नारेबाजी करते हुये प्रदर्शन किया।
इस बीच पदाधिकारियांे का कहना था कि आठ जनवरी 2017 को नगर निगम मेयर को दिये गये पत्र के संबंध में बीते दिन उनसे वार्ता करने के लिये संघ के अध्यक्षों संग सफाई कर्मचारी गये थे। जिस पर उन्हांेने पदाधिकारियों व कर्मचारियों को अपने कार्यालय से बिना वार्ता किये ही अपमानित कर कार्यालय से बाहर निकल जाने को कहा। जिससे निराश होकर समस्त निगम सफाई कर्मचरियों ने अनिश्चितकालीन कार्यालय बंद, सफाई, प्रकाश आदि व्यवस्था न देखते हुये हड़ताल करने का निर्णय लिया है। उसी के चलते यह हड़ताल हो रही है अगर सुनवाई न हुई तो जल्द ही जलापूर्ति भी बंद कर दी जायेगी। वहीं इस संबंध में मेयर नूतन राठौर का कहना था कि नगर निगम में भ्रष्टाचार समाप्त करने का कार्य किया जा रहा है। दो हजार सफाई कर्मचारी हैं, एक हजार काम पर आ रहे हैं बाकी कहां हैं इनकी तनख्वाह कहां जा रही हैं। इसके लिये सभी पार्षदों को सफाई कर्मचारियों के काउन्टर साइन के निर्देश दिये हैं।

Read More »

पुलिस ने तीन लोगो को गिरफ्तार कर भेजा जेल

फिरोजाबाद। थाना मटसैना पुलिस ने चोरी की घटना में तीन लोगो को गिरफ्तार करने के बाद अभियोग दर्ज करते हुए जेल भेजा। जिनका जिला अस्पताल में डाक्टरी परीक्षण भी कराया गया।
थाना मटसैना पुलिस ने विगत रात्रि में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले तीन लोगो को थाना क्षेत्र से दबोच लिया। पकडे गये चोरो में नगला मवासी निवासी 18 वर्षीय दीपक पुत्र राघेश्याम उर्फ करूआ, जसराना क्षेत्र के गांव मौहम्मदपुर निवासी 19 वर्षीय मनवीर सिंह पुत्र पदमवीर, जनपद मैनपुरी के औछा क्षेत्र गांव मौलेई निवासी 20 वर्षीय कल्यान उर्फ कन्हैया पुत्र रामभवानी बताये गये।

Read More »

रामचंद्र जी की वनवास लीला का हुआ वर्णन

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। रामलीला मैदान में चल रही श्रीराम कथा ज्ञान यक्ष के पांचवे दिन भगवान रामचन्द्र का वनवास लीला का वर्णन व्यास महाराज द्वारा सुनाया गया। राम को 14 वर्ष का वनवास दशरथ द्वारा प्राणो का त्यागना कथा को सुनकर हर किसी की आॅखे भर आयी।
विगत कई दिनों से रामलीला मैदान में रामभक्तों द्वारा श्री रामकथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें आज पांचवे दिन पावन धाम वृन्दाबन से पधारे श्री राम कथा वाचक भागवत भास्कर बंृजबिहारी जी महाराज के मुखार बिन्दू से कैकई द्वारा राजा दशरथ से अपने दो वचनों में भरत का राजगद्दी व भगवान राम को 14 वर्ष तक वनवास मांगने पर माता-पिता की आदेश से वन प्रस्थान की लीला का वर्णन किया गया।

Read More »

मस्जिदों के धर्मगुरूओं को मौलानाओं का संदेश

कहा-किसी सरकार का नहीं अदालत का है फैसला
दी डीएम के नाम आये फार्म के बारे में पूरी जानकारी
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। जमियत उलमा जिला फिरोजाबाद के तत्वावधान में आयोजित वार्ता के दौरान तमाम मस्जिदों के धर्मगुरूओं को लेकर मस्जिद मेवा फरोशान में मौलाना शफी साहब की अध्यक्षता में हुई मौलाना शफी साहब ने कहा यह किसी सरकार का नहीं बल्कि अदालत का फैसला है। इसलिए मुसलमानों को हमेशा की तरह अदालत के फैसले का आदर व सम्मान करते हुये उस पर अपना काम करना चाहिये।
मौलाना इश्तियाक ने कहा कि यह फैसला किसी धर्म विशेष के लिये नहीं बल्कि सभी धर्मो के मानने वालों के लिये है। जिला महासचिव मुफ्ती कासिम रजी ने कहा हमारा यहां कान्फ्रेंस करने का उद्देश्य है अदालत के ध्वनि प्रदूषण को कंट्रोल करने के लिये जो फैसला आया है उसको लेकर मुस्लिम समाज में काफी बेचैनी महसूस की जा रही है और वो इस फैसले को सही तरीके से समझ नहीं पा रहे हैं। हमने मीडिया के माध्यम से उनको समझाने की कोशिश की है और तमाम धर्मगुरूओं को बुलाकर जो फार्म जिलाधिकारी के नाम आया है उसको समझाने के लिये किस तरह से उसको भरा जायेगा और जमा किया जायेगा, कैसे मस्जिद में अजान की परमीशन लेनी है यह सब बताया।

Read More »

एयरगन के हमले से बचने के लिए गिरा बंदर, घायल

कानपुरः अर्पण कश्यप। दक्षिण में बंदरों के आतंक से लोग त्रस्त हैं और गुस्से में भी हैं। हालात यह है कि लोग इन्हें जान से मारने में भी नहीं हिचक रहे हैं क्योंकि उन्हें अपनी जान की रक्षा करना है। वही लापरवाह प्रशासन बंदरों को पकड़ने का अभियान चलाने के नाम पर खानापूरी करता है। बंदरों के आतंक से पूरा शहर त्रस्त है। रोज कोई न कोई कटखने बंदरों का शिकार हो रहा है।
वही कुछ लोग बंदरों से इतना परेशान हो गये हैं कि अब सीधे तौर पर उसे मारना ही उचित समझ रहे हैं जो पूरी तरह से गलत है। अभी कुछ दिन पहले लंगूर बंदर को बेरहमी से पीटने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया था वहीं आज फिर बाबू पुरवा थाना क्षेत्र में ऐसा ही एक मामला सामने आया जहां बंदर के हमले से बचने के लिए उस पर एयर गन से फायर किया। बताया गया कि इस दौरान गंभीर रूप से बंदर घायल हो गया। बन्दर का पशु चिकित्सा केंद्र में इलाज चल रहा है। जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। जानकारी के मुताबिक थाना बाबूपुरवा निवासी गोपाल का पूरा परिवार छत पर धूप सेंक रहा था कि तभी पीछे से आकर एक कटखने बंदर ने गोपाल की पत्नी उर्मिला गुप्ता पर हमला कर दिया व सिर पर चढ़ कर बाल नोचने लगा। अचानक हुये हमले से घबरा कर उर्मिला नीचे की तरफ भागी व जल्दबाजी मे जीने से गिर गयी। वही घटना की चीख पुकार सुन कर पति गोपाल ने घर में रखी एयर गन से बंदर पर फायर कर दिया। गोली से बचने के लिये बंदर ने दूसरी ओर छंलाग लगा दी और दो मंजिल छत से नीचे आ गिरा। नीचे गिरने पर नीचे पड़ी कील बंदर के माथे में घुस गयी व बंदर वही अचेत पड़ा रहा।

Read More »

वर्ष दर वर्ष हादसों की संख्या में हो रही बढोत्तरी

कानपुर, स्वप्निल तिवारी। पिछले महीने और उससे पहले भी शहर से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग ही नहीं बल्कि शहर के अन्दर भी सड़कों पर कई खतरनाक हादसे हो चुके हैं जिसमें कई लोगों की जाने भी जा चुकी है लेकिन प्रशासन इस ओर अभी भी गंभीरता नहीं बरत रहा है। कुछ स्थानों को ब्लैक लिस्टेड करने के बाद भी आज तक कोई पुख्ता समाधान नही निकाला जा सका है हालांकि अधिकारियों को इस बात का ध्यान भी है लेकिन अभी तक इस ओर कोई मजबूत कदम उठता प्रतीत नही हो रहा है।
शहर में तथा हाइवे पर कई खतरनाक कट है जो हादसों का कारण बन चुके हैं और यहां प्रतिदिन छोटे-बडे हादसे घटित होते हैं। वहीं रामादेवी फ्लाई ओवर लखनऊ इटावा हाईवे को भी शुरू हुए लगभग डेढ साल हो गया है लेकिन अभी तक रामादेवी से नौबस्ता की ओर जाने वाली सर्विस लेन का निर्माण नहीं हो सकता है। साथ ही एचएएल कालोनी और शक्ति नगर से निकलने वाले वाहनों के लिए भी कोई रास्ता नहीं है और इसी प्रकार एनएचएआई का और न ही जिला प्रशासन का ही इस ओर ध्यान जा रहा है। रामादेवी चैराहा अति व्यस्त चैराहा है और यहां से कानपुर लखनऊ, फतेहपुर, दिल्ली की रोड है, यहां की दशा भी बदहाल है, अव्यवस्था ऐसी की किस वाहन को किस ओर जाना है। चालक भ्रमित हो जाता है। फिलहाल अधिकारी हर बार एक माह में काम पूरा होने की बात कहकर अपना पल्ला झाड़ लेते हैं। कुछ स्थानों पर पुल और एकल मार्ग होने के कारण वाहन उल्टी दिशा से आते है जो हादसों का कारण बनते है तो अव्यस्थित दिशा के कारण जाम लगता है। यही हाल रामादेवी से गुजैनी तक का है। बीच में बने कट पर वाहनों के घूमने से जहां हादसों का खतरा बना रहता है तो वहीं जाम की भी स्थिति बनी रहती हैं। आंकडे बताते है कि बीते वर्षो में प्रतिवर्ष दुर्घटनाओं की संख्या बढ़ती जा रही है वहीं मरने वाले लोगों की भी संख्या बढी है।

Read More »

सर्दी से गरीबों को राहत देने के उद्देश्य से कम्बल का वितरण

कानपुर, प्रियंका तिवारी। समाज सेवी एकता एसोसिएशन के तत्वावधान में नवीन मार्केट स्थित शिक्षक पार्क में सर्दी से गरीबों को राहत देने के उद्देश्य से कम्बल का वितरण किया गया। इस अवसर पर 70 से अधिक गरीब लोगों को कम्बल दिये गये। संस्था की नगर अध्यक्ष वरीशा फातिमा ने बताया कि शहर भीषण ठण्ड व शीत लहर की चपेट में है और आज भी ऐसे लोग है जो अपने दिन तथा रात सड़कों पर काटते है और उनके पास सर्दी दूर करने के पर्याप्त साधन व कपडे तक नही है। ऐसे लोगों की मदद के लिए समाज सेवी एकता एसोसिएशन तथा फरहा इण्टरप्राइजेज द्वारा कम्बल वितरण किया गया।

Read More »

प्रदर्शन कर पेट्रोल डीजल को जीएसटी में लाने की मांग रखी

कानपुर नगर, जन सामना संवाददाता। उ0प्र0 उधोग व्यापर संगठन के तत्वाधान में गुमटी में थाली बजाओं बात कान तक पहुंचाओ के नारो के साथ व्यापारियों ने जोरदार प्रदशन किया और केंद्र सरकार तथा जीएसटी काउसिंल से मांग रखी की जनहित मे आगामी जीएसटी काउसिल की बैठक में पेट्रोल और डीजल को जीएसटी में लाया जाये जिससे देश के व्यापारियों और नागरिकों को राहत मिल सके।
व्यापारियों ने थाली बजाकर केंद्र सरकार से देश पर रहम की अपील करते हुए पेट्रोल व डीजल को जीएसटी के तहत बेंचकर असल दाम लेने की मांग की तथाब ताया कि 18 जनवरी को दिल्ली में जीएसटी काउसिल की 25वीं बैइक का आयोजन होगा, जिसमें केंद्र सरकार की नैतिक जिम्मेदारी है कि वा ेअब पेट्रोल डीजल पर अैक्स के सहारे 2 लाख 73 हजार करोड रू0 कमाती है। जीएसटी की मौजूदा प्रणाली को एक देश, सात कर की व्यवस्था बताते हुए कहा कि इसे आसान बनाया जाये जिसकी जरूरत है।

Read More »

लावारिस को मिले वारिस, महिलाओं ने किया कंधादान

कानपुर, स्वप्निल तिवारी। समाज कल्याण सेवा समिति के तत्वाधान में धनीराम पैंथर की अध्यक्षता में कंधा दान कार्यक्रम का समापन किया गया। जानकारी देते हुए धनीराम पैंथर ने बताया कि समाज कल्याण सेवा समिति द्वारा आयोजित लावारिस लाशों को ससम्मान पांच दिवसीय कंधा दान अभियान के अंतिम दिन बौद्ध धर्म संस्कार से संपन्न कराया गया। भगवान तथागत गौतम बुद्ध को नमन करते हुए बुद्ध वंदना तथा त्रिशरण का पाठ कर लावारिस लाश तथा उसके बिछड़े परिजनों की आत्मा शांति के लिए प्रार्थना की गई। विगत 4 दिनों से भांति आज भी पोस्टमार्टम हाउस से कंधो पर लदी लाश ज्यों बाहर खाई फूलों की पंखुड़ियों की जमकर वर्षा की गई और उपस्थित महिलाओं ने लाश को अपने कंधो पर लाद कर गंतव्य की ओर चल पड़ी। कंधा देने के लिए महिलाओं में होड़ सी लगी रही राहगीर ठिठक कर महिलाओं को लाश ढोते एक टक दिखते रह गए।

Read More »

चोरों ने लाखों के जेवर पर किया हाथ साफ सोते रह गये दंपत्ति

कानपुर नगर, जन सामना संवाददाता। शहर में चोरी की घटनाओं पर पुलिस लगाम नहीं कस पा रही है। आये दिन कहीं न कहीं चोर आसानी से किसी न किसी घर को अपना निशाना बनाते जा रहे है। सर्दी और कोहरा से चोरों के लिए और भी चोरी करना आसान बना रहा है। इसी क्रम में थाना नौबस्ता क्षेत्र के अतंर्गत एक घर को चोरों द्वारा निशाना बनाते हुए लाखों के जेवरातों पर हाथ साफ कर दिया गया। चोरी देर रात हुई जब परिवार के सभी लोग गहरी नींद में थे। सुबह चोरी की घटना की जानकारी हुई।
थाना नौबस्ता क्षेत्र के अंतर्गत दयाल पुरम लालपुर क्षेत्र में चोरो ने लाखों के जेवरात के साथ नकदी पार कर दी। बकेवर फतेहपुर निवासी रवि कुमार शुक्ला पुत्र सुरेश शुक्ला दयाल पुरम नई बस्ती आवास विकास में अखिलेश कुमार के मकान में किराये पर रहते है। बताया जाता है कि दो महीने पूर्व उनकी शादी बैरी सुजानपुर कानपुर देहात निवासी प्रतिभा शुक्ला से हुई थी। वहीं सोमवार को खाना खाने के बाद दोनो दंपित्त दूसरे कमरे में सोने चले गये। सुबह जब इनके मकान मालिक ने दरवाजा खोलने की बात की तो देखा, इनके कमरे का दरवाजा बाहर से बंद था, इसके बाद मकान मालिक ने बाहर से सीढी लगाकर दरवाजे को खोला, जिसके बाद इन्हे चोरी की घटना की जानकारी हुई। रवि कुमार ने बताया कि दो माह पूर्व उनकी शादी हुई थी और सारे जेवर अलमारी में ही रखे हुए थे जिसमें दो सोने की चैन, अंगूठी, चार जोडी पायल, 15 जोडी बिछिया सहित चोरो ने लगभग चार लाख के जेवर पार कर दिया। बताया कि हाल ही में पत्नी की मुंह दिखाई में भी जो जेवन मिले थे चोरो ने उनपर भी हाथ साफ कर दिया साथ ही उनके पिता द्वारा दिये गये 20 हजार रू0 तथा उनके 40 हजार रू0 भी अलमारी में रखे थे जिन्हे चोर ले गये।

Read More »