Wednesday, November 27, 2024
Breaking News

शिक्षक को नहीं मिला न्याय तो खालसा दल करेगा आन्दोलन

2017.08.05. 13 ssp chandanकानपुर, चन्दन जायसवाल। शिक्षक ने सर पदमपत सिंघानिया एजुकेशन सेंटर की मैनेजमेंट फैकल्टी पर लगाए गंभीर आरोप और न्याय दिलाने की मांग की । वहीं खालसा दल ने कहा कि न्याय नहीं हुआ तो आंदोलन किया जायेगा। नजीराबाद थाना क्षेत्र में स्थित सर पदमपत सिंघानिया एजुकेशन सेंटर के शिक्षक महेंद्रवीर सिंह (कैप्टन सर) ने कानपुर प्रेस क्लब में वार्ता के दौरान बताया कि बीते 1 जून 2017 को सर पदमपत सिंघानिया एजुकेशन सेंटर के वाइस चेयरमैन पार्थो पीकर, मैनेजर आशीष भार्गव, कार्यवाहक प्रधानाचार्य भावना गुप्ता और क्रीडा शिक्षक किशन पांडे ने स्कूल का रिजल्ट खराब आने का आरोप लगा कर जातीय अपमानित किया और मेरे साथ अभद्रता व मारपीट की। मेरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी जिसका मुकदमा नजीराबाद थाने में दर्ज है लेकिन पुलिस ने अभी तक कोई भी प्रभावी कार्यवाही नहीं की ना ही किसी आरोपी की गिरफ्तारी की है।

Read More »

एलेन हाउस पब्लिक स्कूल में योगासन चैम्पियनशिप का किया आयोजन

2017.08.05. 12 ssp yoga 3कानपुर, जन सामना ब्यूरो। एलेन हाउस पब्लिक स्कूल रुमा में जिला कानपुर तृतीय योगासन चैम्पियनशिप का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन कोमल दीवान द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। टी – 20 पर प्रकाश और योग दिनचर्या खान – पान एवं निरोगी काया पर विचार कार्यक्रम के अवसर पर कानपुर योग एसोसिएशन की महासचिव ने बताया कि कानपुर टी – 20 योगासन चैम्पियनशिप का आयोजन उत्तर प्रदेश में तृतीय बार कानपुर में किया जा रहा है, इस प्रतियोगिता में 2 मिनट में 20 योगासन का प्रदर्शन करना अनिवार्य था, इस प्रतियोगिता में 300 प्रतियोगियों ने भाग लिया।

Read More »

बैंककर्मी की चेन छीन ले गए झपटमार बाइकर्स

2017.08.05. 11 ssp arpanकानपुर, अर्पण कश्यप। बर्रा थाना क्षेत्र में चेन लुटेरों ने एक बैंक कर्मी को अपना शिकार बनाया और उसकी सोने की चेन लूट कर नौ दो ग्यारह हो गए। पीड़ित ने बर्रा थाने में तहरीर दी। बर्रा-एक निवासी गणेश कुमार दीक्षित बैंक आॅफ बड़ौदा से रिटायर कर्मी हैं। आज दोपहर घर के बाहर बैठे हुए थे इसी बीच दो युवक पल्सर में सवार होकर आए और झपट्टा मारकर चैन लूट ले गए। गणेश ने हल्ला मचाया लेकिन तबतक लुटेरे बहुत दूर निकल चुके थे। गणेश के मुताबिक उनकी चेन चली गई लेकिन लाॅकेट बच गया। गणेश ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना करते हुए घटनास्थल के आस-पास के लगे सीसीटीवी को चेक कराया लेकिन लुटेरों की तस्वीरें किसी भी सीसीटीवी में नहीं आई।

Read More »

छा़त्रों और अभिभावकों को दिया स्वच्छता का संदेश

2017.08.05. 10 ssp skc 6फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। मदनपुर बीआरसी कार्यालय पर हुए एक संगोष्ठी के दौरान अभिाभावको और छात्रों को स्वच्छता के संबंध में जागरूक किया गया। इस दौरान शिक्षकों और शिक्षाधिकारियों की मौजूदगी खास रही। शनिवार को मदनपुर बीआरसी के कार्यालय के सभाकक्ष में “स्वच्छता पखवाडा“ कार्यक्रम के अंतर्गत संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें विकास खण्ड मदनपुर के लगभग 75 प्रधानाध्यापक एवं युवा मण्डलो के पदाधिकारी उपस्थित थे। मुख्य अतिथि एबीएसए धर्मेन्द्र कटियार ने उपस्थित लोगो को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के सपने को साकार करने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को अपनी अपनी भागेदारी सुनिश्चित करनी चाहिए।

Read More »

छात्रों की कलाई में छात्राओ ने बांधा रक्षासूत्र

2017.08.05. 9 ssp skc 5किडस एवं पंडित रामगोपाल विद्याराम उमा विद्यालय में कार्यक्रम आयोजित
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। भाई-बहन के आपसी स्नेह का प्रतीक रक्षाबंधन पर्व के अवसर पर सुहागनगरी के विभिन्न स्कूल-काॅलेजों में छात्राओं ने अपने सहपाठियों को रक्षासूत्र बांध कर भारतीय संस्कृति का परिचय दिया। कई शिक्षण संस्थानों में आयोजित कार्यक्रमों के दौरान स्कूल प्रबंधन एवं शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद रहे।
नगर के किडस कार्नर स्कूल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान नन्हें-मुन्ने बच्चों ने अपने साथियों को राखियां बांधी। वहीं बहनों का टाफी और चाकलेट प्रदान कर उनका मूहं मीठा कराया गया।

Read More »

राहुल गांधी के काफिले पर पथराव से गुस्साए कांग्रेसी

2017.08.05. 8 ssp skc4फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। जिला कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में गुजरात में हुये राहुल गांधी के काफिले पर हमले के विरोध में जिलाध्यक्ष हरीशंकर तिवारी के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन कांगे्रसियों ने किया।
गुजरात में हुये अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर हुये कातिलाना हमले के विरोध् में स्थानीय सेवादल अध्यक्ष नुरूलहुदा लाला राईन गांधी के नेतृत्व में आसफाबाद पर चल रहे धरना में शामिल हुये। वहीं से तीव्र नारेबाजी करते हुये जुलूस में शामिल कांग्रेसी थाना रसूलपुर चैराहे पर पहुंचे। वहां भाजपा को गूंगी बहरी सरकार बताते हुये उसका पुतला दहन किया गया। जिलाध्यक्ष हरीशंकर तिवारी ने कहा कि जिस पार्टी को अंग्रेज डरा नहीं पाये, उसे ये साम्प्रदायिक ताकतें क्या डरायेंगी। कांग्रेस पार्टी का जीवन लम्बे संघर्ष से भरा पड़ा है।

Read More »

जच्चा बच्चा अस्पताल में किया गया पौधारोपण

2017.08.05. 14 ssp chandanकानपुर, चन्दन जायसवाल। भारतीय जनता पार्टी के तत्वाधान में चन्द्र कान्त दिवेदी की अध्यक्षता में डफरिन जच्चा बच्चा सरकारी अस्पताल स्थित पार्क में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सलिल बिश्नोई रहे। कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए चंद्रकांत दिवेदी ने बताया कि पर्यावरण को संतुलित करने के लिए वृक्षों का होना अत्यंत आवश्यक और महत्वपूर्ण है वृक्षों से पर्यावरण का संतुलन बना रहता है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश महामंत्री सलिल विश्नोई ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता चंद्रकांत दिवेदी द्वारा जच्चा बच्चा अस्पताल में पौधारोपण का कार्यक्रम आयोजन करना बहुत ही अच्छा कार्य है क्योंकि वृक्षों की सबसे ज्यादा आवशकता अस्पताल में है।

Read More »

डीजल के अभाव में तीसरे दिन भी अस्पताल में खडी रही 108 एम्बुलेन्स

मरीजों को लाने-ले जाने के लिए करना पडा मुसीबत का सामना
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। विगत तीन दिन से 108 एम्बुलेन्स की सेवायें कई जिलों में डीजल के अभाव में बधित हो गयी है। जिला अस्पताल में तीसरे दिन भी एम्बुलेन्स खडी रही। चालक भी कमरों में गहरी नीद में सो रहे थे।
सपा सरकार द्वारा जनता की सेवा के लिए स्वास्थ्य विभाग से 108 एम्बुलेन्स सेवा चालू की थी। उक्त सेवा के लिए सरकार ने जीवीकेईएमआई कम्पनी से सझोता हुआ था कि आप की गाडियों की सेवा जनता के लिए करेंगे।

Read More »

युवक की कुल्हाडी से काटकर हत्या

मृतक की मां ने गांव के चार लोगो के खिलाफ दी तहरीर
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। थाना नगला खंगर क्षेत्र के गांव नगला दुली में एक युवक को उसके साथियों ने पुरानी रंजिश को लेकर कुल्हाडी से काट कर हत्या कर दी। मृतक की मां ने गांव के ही तीन लोगो के खिलाफ थाने में अभियोग दर्ज कराया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।
थाना नगला खंगर क्षेत्र के गांव नगला दुली निवासी 20 वर्षीय शत्रुधन सिंह उर्फ गोवर्धन पुत्र जयमोहन सिंह तौमर आज सुबह घर से शौच क्रिया के लिए निकला था।

Read More »

नशीले पदार्थ की बिक्री करने वाला शातिर दबोचा

2017.08.05. 7 ssp skc3फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। थाना रसूलपुर पुलिस ने विगत रात्रि में छोटे-छोटे बच्चों के साथ युवा पीडि को नशे की लत लगाने वाले माद्यक पदार्थ बिक्रेता को आधा किलो चरस, नौ सौ ग्राम डायजापाम पाउडर के साथ दबोच लिया। मामले की जानकारी देते हुए एसएसपी अजय कुमार पाण्डे ने वार्ता के दौरान बताया कि विगत रात्रि में थाना रसूलपुर प्रभारी निरीक्षक मुनीश चन्द्र ने अपनी टीम के साथ गालिब नगर चैराहा से एक नशीले पदार्थ बैचने वाले अभियुक्त को दबोच लिया। जिसके पास से पुलिस ने 500 ग्राम नाजायज चरस, 900 ग्राम डायजापान नशीला पाउडर पकडा गया।

Read More »