Saturday, November 30, 2024
Breaking News

अवैध खनन की शिकायत की तो तहसीलदार ने दी प्रधान को धमकी

हाथरस। बुलडोजर बाबा के राज में भी प्रधान जी को अवैध खनन की शिकायत करना भारी पड़ गया है। महिला अधिकारी ने धमकी दी है, या तो शिकायत वापस लो अन्यथा मुकदमें फंसादिये जाओगे।दरअसल मामला थाना सासनी क्षेत्र के गांव अजरोई का है। यहां के प्रधान हपेंद्र सिंह ने गांव क्षेत्र में हो रहे अवैध खनन की शिकायत जिलाधिकारी से की थी। प्रधान जी की माने तो शिकायत की जानकारी जब क्षेत्र की तहसीलदार महोदया को हुई तो उन्होंने प्रधान जी को तहसील बुलाया। गांव प्रधान का आरोप है कि तहसीलदार साहिबा ने प्रधान जी के साथ अभद्रता की और धमकी भरे लहेजे में कहा कि या तो अपनी शिकायत वापस लेलो अन्यथा किसी मुकदमे में फंसा दिये जाओगे।

Read More »

परीक्षार्थियों की संघन तलाशी कर प्रवेश पत्र के अलावा आईडी कार्ड से फोटो मिलान करें : डीएम

हाथरस। यूपी बोर्ड की संचालित परीक्षाओं को नकल विहीन एवं पारदर्शितापूर्ण सम्पन्न कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी रमेश रंजन ने परीक्षा केन्द्र प्रबंधकों, जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेटों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक करते हुए परीक्षा केन्द्र के मुख्य गेट पर परीक्षार्थियों की सघन तलाशी करने एवं प्रवेश पत्र के अलावा आई कार्ड से फोटो का मिलान करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने उपस्थित प्रबंधकों को जानकारी देते हुए कहा कि प्रत्येक परीक्षा केंद्र की निगरानी जनपद मुख्यालय कलेक्ट्रेट में स्थापित कंट्रोल रूम के माध्यम से 24×7 निगरानी की जा रही है। उन्होंने कहा कि परीक्षा केंद्र पर स्थापित कंट्रोल तथा डबल लॉेक कक्ष में लगे कैमरा किसी भी दशा में बंद नहीं होने चाहिए।

Read More »

स्कूल चलो अभियान के तहत चलाया जागरूकता अभियान

कानपुर देहातः जन सामना ब्यूरो। विकास खण्ड रसूलाबाद क्षेत्र स्थित प्राथमिक विद्यालय खेमनिवादा में स्कूल चलो अभियान के तहत अपने निर्धारित नामांकन लक्ष्य ‘एक भी बच्चा छूटा, संकल्प हमारा टूटा’, ‘पढ़ेगें पढ़ाएगें, उन्नत देश बनाएगें’ के स्लोगन व नारों के साथ ग्रामवासियों के साथ स्कूल चलो अभियान चलाया गया। अभियान का उद्देश्य शिक्षा के प्रति जागरूकता पैदा करना खासतौर पर बालिकाओं के शत-प्रतिशत नामांकन लक्ष्य और कोई भी अशिक्षित न रहे, शिक्षा के अधिकार से कोई वंचित न हो।
इंचार्ज प्रधानाध्यापक डा0 अर्चना मिश्रा शुक्ला ने बताया कि हमारे मुख्यमन्त्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा व्यवस्था को प्रमुखता से अपने कार्यों में जगह दी है।

Read More »

डीएम के संज्ञान लेने पर जागा तहसील प्रशासन, हरे पेड़ काटने वालों पर हुई सख्ती

पवन कुमार गुप्ताः रायबरेली। तहसील क्षेत्र ऊंचाहार के अंतर्गत एक गांव में हुए हरे पेड़ की अवैध कटान पर जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव मामले पर कार्यवाही के आदेश दिए तब तहसील प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए अवैध कटान करने वालों पर जुर्माना भी लगा दिया गया है।
मामला तहसील क्षेत्र ऊंचाहार के निरंजनपुर मजरे खुर्रमपुर गांव का है। बीते दिन सोमवार को भरी दोपहर में सड़क से थोड़ी दूर पर लगे एक हरे पेड़ को कुछ लोगों ने काटकर और ट्रैक्टर से खींचकर गिरा दिया था और प्रशासन मूकदर्शक बना रहा। वन विभाग के अधिकारियों से संपर्क किया गया तो वह मौके पर पहुंचे और बताया कि उन्हें इस अवैध कटान की जानकारी ही नहीं थी। मामले से जब उपजिलाधिकारी रामकुमार वर्मा को अवगत कराया गया तो उन्होंने बताया कि हमने अपने एक नजदीकी कर्मचारी के कहने पर उस हरे पेड़ को काटने की अनुमति दी है। जब हरे और फलदार वृक्ष काटे जाने का मामला तूल पकड़ा तो जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने मामले में अधिकारियों को जांच के आदेश दिए। जिसके बाद तहसील प्रशासन भी हरकत में आया और फिर अपनी पद की गरिमा बनाए रखने के लिए एसडीएम ने हरे पेड़ काटने वालों पर सख्ती दिखाते हुए जुर्माना भी लगाया।

Read More »

शातिर पशु तस्कर की अर्जित अचल संपत्ति की गई कुर्क

चन्दौली। अपराधियों एवं अवैध कार्यों में संलिप्त लोगों के विरुद्ध की जा रही लगातार कार्यवाई के क्रम में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट /उप जिलाधिकारी चकिया, प्रभारी निरीक्षक शहाबगंज, थानाध्यक्ष इलिया व क्षेत्रीय लेखपाल तथा अन्य सम्बन्धित की उपस्थिति में आदेश न्यायालय जिलाधिकारी जनपद चन्दौली मण्डल वाराणसी के कम्प्यूटरीकृत वाद संख्या D202114180000737 सरकार बनाम शेरू एवं जिग्गा उर्फ जग्गा उर्फ अली हुसैन पुत्रगण मेराज खाँ उर्फ मेराजुद्दीन निवासी ग्राम केरायगांव थाना शहाबगंज जनपद चन्दौली संबंधित मुकदमा अपराध संख्या 55/20 धारा 3(1) गैंगस्टर एक्ट थाना शहाबगंज जनपद चंदौली में पशु तस्करी के अपराध से अर्जित की गयी अचल सम्पत्ति (भूमि) 0.0240 वर्ग मीटर भूमि जिसका अनुमानित मूल्य रू0 3,12,000 है, को अन्तर्गत धारा 14(1) अधि0 गिरोहबन्द एवं सामाजिक क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986 के अन्तर्गत कुर्क की गई।

Read More »

आइजीआरएस पोर्टल में प्राप्त शिकायतों का टीम करेगी निस्तारण

कानपुरः प्रभात गुप्ता। सरकार जीरो टॉलरेंस की नीति से काम कर रही है उत्तर प्रदेश सरकार की नीतियों का पालन करते हुए। भ्रष्टाचार मुक्त वातावरण में लोगों को उनके द्वार न्याय दिलाया जाएगा। शासन की मंशा के अनुरूप जनता से प्राप्त शिकायतों का निस्तारण तत्काल सुनिश्चित कराया जाए, इसके लिए आइजीआरएस पोर्टल में प्राप्त शिकायतों के निस्तारण के लिए अब अधिकारी रोस्टर के अनुसार प्रतिदिन जनपद के दूरस्थ गांव का निरीक्षण कर मौके पर ही लोगों की शिकायतों का निस्तारण सुनिश्चित कराएंगे। प्रतिदिन पांच ऐसे दुरस्त गांवों का निरीक्षण किया जाएगा। जहां से आइजीआरएस पोर्टल में सबसे ज्यादा शिकायत प्राप्त हो रही है। अधिकारियों की टीम लगाकर मौके पर ही लोगों की शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित कराया जाएगा। एक दिन में 6 गाँव को कवर किया जायेगा। इस प्रकार 19 अप्रैल से 28 अप्रैल तक 36 गांवों की समस्याओं का निस्तारण कराया जायेगा। लगातार इसी तरह रोस्टर जारी करते हुए आगे की रणनीति बनाई जाएंगी। प्रत्येक दशा में लोगो की समस्याओं का समाधान मौके पर ही हो उस उद्देश्य से अगर की कार्य योजना बनाई जायेगी। सोमवार से शनिवार तक प्रतिदिन आइजीआरएस पोर्टल में प्राप्त शिकायतों के निस्तारण हेतु मौके पर अधिकारियों की टीम भेजी जाएगी।

Read More »

शातिर अपराधी लूट के समान व अवैध शस्त्र के साथ गिरफ्तार

पवन कुमार गुप्ताः रायबरेली। अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध कृत कार्रवाई के अंतर्गत दिनांक 4 अप्रैल 2022 को थाना ऊंचाहार/कोतवाली नगर/मिल एरिया व एसओजी पुलिस टीम द्वारा मुखबिरखास की सूचना पर थाना ऊंचाहार में पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 177/2022 से संबंधित अभियुक्तगण भूपेंद्र सिंह पुत्र राजेश सिंह निवासी तिहैतन, संग्रामपुर जनपद अमेठी जो कि पुलिस मुठभेड़ का वांछित भी था और शिवलखन पुत्र रामचरन सोनी निवासी, अल्लीपुर बहेरा थाना सुल्तानपुर घोष जिला फतेहपुर (सुनार) को थाना क्षेत्र के निकट पंचायत भवन ग्राम शहजादपुर से सोने की चौन के 6 अदद टुकड़े व नगद 5000 रुपए, 01 अदद तमंचा 315 बोर व 2 अदद जिंदा कारतूस व सोने की चैन के 03 अदद के टुकड़े के साथ नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है।
अभियुक्त भूपेंद्र के विरुद्ध अवैध शस्त्र के बरामदगी के संबंध में शस्त्र अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत करके विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Read More »

ग्रीन एंड हेरिटेज कॉरिडोर के रूप में विकसित किये जायेंगे पार्क

कानपुरः प्रभात गुप्ता। शहर के हरित कवरेज को समृद्ध के साथ साथ संरक्षण करने और विरासत क्षेत्र को विकसित करने के उद्देश्य से, कानपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड, नगर निगम कानपुर के सहयोग से ‘ग्रीन-हेरिटेज कॉरिडोर’ विकसित करने की योजना बना रहा है। इस प्रस्तावित परियोजना में नाना राव पार्क, फूल बाग, अंडर ग्राउंड पार्किंग एरिया, चिल्ड्रेन पार्क, नाना राव पार्क के विरासत क्षेत्र (राष्ट्रीय महानुभावों की मूर्तियां), नौका विहार क्षेत्र आदि का विकास शामिल है।
एक दूसरे को जोड़ने वाले ‘ग्रीन एंड हेरिटेज कॉरिडोर’ के रूप में विकसित किया जाएगा ताकि लोग शहर के केंद्र में उपलब्ध इन सुविधाओं का सर्वाेत्तम उपयोग कर सकें।

इसी क्रम में आज मंडल आयुक्त कानपुर ने नगर आयुक्त, अपर नगर आयुक्त, नोडल अधिकारी स्मार्ट सिटी के साथ स्थलों का दौरा किया और उसी के लिए ‘साइट प्लान’ की समीक्षा की। सबसे पहले टीम ने नगर निगम के नौका विहार पार्क का दौरा किया।
आयुक्त को बताया गया कि इसे वर्ष 2003 में शुरू किया गया था और 2012 तक सीधे नगर निगम द्वारा चलाया जाता था।
वर्ष 2012 में इसे एक समझौते के तहत नगर निगम की सुविधाओं को चलाने के लिए एक निजी फ़र्म को सौंप दिया गया था।
लेकिन कुछ मुकदमेबाजी और प्रशासनिक मुद्दों के कारण, निजी फ़र्म ने सुविधाओं का अच्छी तरह से प्रबंधन नहीं किया, इसलिए यह पिछले 4 वर्षों से काम नहीं कर रहा था।

Read More »

सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले नगर निकायों को रैकिंग के आधार पर किया जायेगा पुरस्कृत

लखनऊ। प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र द्वारा समस्त नगर निगमों के नगर आयुक्तों एवं 43 अमृत शहरों के अधिशासी अधिकारियों व परियोजना अधिकारियों के साथ प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेण्डर्स आत्म निर्भर निधि (पीएम स्वनिधि) योजना की समीक्षा की गयी।
मुख्य सचिव ने दिनांक 14 मार्च, 2022 से 30 अप्रैल, 2022 तक विशेष अभियान के दौरान अपेक्षित प्रगति न लाने वाले नगर निगमों पर असंतोष व्यक्त किया। उन्होंने समस्त नगर आयुक्तों, अधिशासी अधिकारियों एवं परियोजना अधिकारियों को निर्देश दिये कि आगामी 30 अप्रैल तक लक्ष्य की पूर्ति न होने पर सम्बन्धित के विरुद्ध कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि 18 एवं 19 अप्रैल, 2022 को दो दिवसीय कैम्प का आयोजन किया जाना है। कैम्प से पूर्व समस्त औपचारिकताएं पूर्ण कर ली जाये, जिससे लक्ष्यों की पूर्ति की जा सके। उन्होंने कहा कि कैम्प के आयोजन के पश्चात् पुनः समीक्षा की जायेगी।

Read More »

देश के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाला कव्वाल को पुलिस ने किया गिरफ्तार

मध्य प्रदेश के रीवा में उर्स के दौरान देश को लेकर दिया था आपत्तिजनक बयान

कानपुर। शहर के बेकनगंज के हीरामनपुरवा निवासी कव्वाल शरीफ परिवार समेत इलाके मे रहता है। कव्वाल ने एमपी के रीवा जिले मे उर्स कार्यक्रम के दौरान भारत देश के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी।टिप्पणी मे कव्वाल ने मंच से कहा था। कि अगर गरीब नवाज चाह ले तो हिन्दूस्तान का पता भी नही चलेगा। जिसे वही मौजूद किसी दर्शक द्वारा मोबाइल फोन मे रिकार्ड कर वायरल कर दिया गया। वीड़ियो वायरल होते ही हड़कंप मच गया। वही आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा विधायक पंचू लाल प्रजापति थे।

Read More »