Saturday, November 30, 2024
Breaking News

ट्रेन से कटकर शराबी युवक की मौत

फिरोजाबाद। थाना लाइनपार क्षेत्र नई आबादी के समीप रेलवे लाइन से कटकर एक युवक की मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची इलाका पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। थाना लाइनपार क्षेत्र नई आबादी के समीप रेलवे लाइन पर आज सुबह एक युवक का शव लोगों ने पडा देखा, कुछ ही देर में लोगों को हुजूम लग गया।

Read More »

दिव्यांगों को मतदान व पर्यावरण के साथ-साथ कोरोना के प्रति किया जागरूक

फिरोजाबाद। छारबाग स्थित क्षेत्रीय वन अधिकारी रेंज कार्यालय परिसर में दिव्यांग मतदाताओं के लिए विशेष मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से आये हुए दिव्यांगों को मतदान व पर्यावरण के साथ-साथ कोरोना के प्रति जागरूक किया गया। इस दौरान जनआधार कल्याण समिति संस्थापक के पिता स्व.हरिश्चन्द्र शर्मा की स्मृति में कम्बल, सेनेटाइजर व मॉस्क का वितरण किया गया।कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी प्रभाग वीरेन्द्र कुमार सिंह ने फीता काटकर, तहसीलदार सदर सुरेन्द्र कुमार सिंह एवं ब्रांड एंबेसडर स्वीप कल्पना राजौरिया ने वृक्ष पर रेड टेप बांधकर किया।

Read More »

सूर्य नमस्कार का कराया अभ्यास

फिरोजाबाद। आजादी का 75 वा अमृत महोत्सव के अंतर्गत मकर संक्रांति और सूर्य उपासना के महापर्व के उपलक्ष में 14 जनवरी को आयुष मंत्रालय के साथ मिलकर योगाचार्य अंकित वर्मा के द्वारा विश्व में होने वाली इस महामारी से बचने के लिए और रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन सूर्य नमस्कार का अभ्यास कराया गया था। योगाचार्य अंकित वर्मा ने सूर्य नमस्कार से शरीर में होने वाले लाभों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सूर्य नमस्कार से शरीर में लचीलापन लाता है वजन को कंट्रोल करता है। शारीरिक दुर्बलता से छुटकारा और हड्डियों को मजबूत करता है। तनाव, कब्ज, अनिद्रा, उच्च रक्तचाप, डायबिटीज जैसी निम्न बीमारियों में लाभ देता है।

Read More »

तिलकुटी की मिठास के साथ मनाया गया मकर संक्रंति पर्व

फिरोजाबाद। सुहागनगरी में मकर संक्रति का पर्व बडे ही धूमधाम के साथ मनाया गया। मकर संक्रति पर जगह-जगह खिचडी वितरण का आयोजन किया गया। वही इस दिवस दान की महिमा को देखते हुये लोगो ंने जरूरतमंद लोगों दिल खोल कर दान देकर पुन्या आर्जित किया। सूर्यदेव के मकर राशि में प्रवेश करने पर सुहागनगरी के लोगों ने सूर्य देव को अर्ध्य देकर मकर संक्राति का पर्व बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया। इस अवसर पर सुहाग नगरी में सुबह से लेकर शाम तक सामाजिक लोागों के द्वारा खिचडी वितरण का आयोजन किया। घरों में महिलाओ ने पूजा अर्चना कर तिलकुटी, वस्त्र, तिल आदि का दान देकर मकर संक्रति का त्योहार मनाया।

Read More »

जरूरतमंदों को बांटे कम्बल

फिरोजाबाद। रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा असहाय व जररूतमंदों को शीत लहर बचाव हेतु रात्रि में कम्बल वितरण किये गये। इस अवसर पर इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के महासचिव विश्व विमोहन कुलश्रेष्ठ, रक्तवीर अमित गुप्ता संयोजक यूथ व रक्तवीर समिति इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी ने कहा कि असहाय व जररूत मंदों की सेवा सच्ची मानवसेवा नर नारायण सेवा है इससे बढ़कर कोई भी मानवसेवा कार्य नही है। इस गलनभरी सर्दी में इन असहाय, बेसहारा, निराश्रितों व जरूरतमंदों के गर्म कम्बल की व्यवस्था वास्तव मे ही पुनीत कार्य है। इस दौरान नितेश अग्रवाल अनुपमा शर्मा, विकास पालीवाल, मनोज शर्मा, रीतेश आर्य, परमहंस तेनगुरिया, आस्था कुलश्रेष्ठ, आकांक्षा कुलश्रेष्ठ आदि मौजूद रहे।

Read More »

अराजक तत्वों ने कॉस्मेटिक के खोखे की दुकान में लगाई आग

ऊँचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। कोतवाली क्षेत्र के जमुनापुर चौराहे पर कॉस्मेटिक की खोखे की दुकान में अराजकतत्वों ने आग लगा दी। जिससे दुकान में रखा हजारों का कीमत सामान जलकर खाक हो गया। पीड़ित दुकानदार ने अज्ञात लोगों के विरुद्ध तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। क्षेत्र के जमुनापुर गांव निवासी मो. कासिम की कानपुर-उन्नाव राजमार्ग पर जमुनापुर चौराहे पर कॉस्मेटिक की खोखे में दुकान है। गुरुवार की देर रात अराजकतत्वों ने उस दुकान में आग लगा दी।

Read More »

तीन सदस्यीय टीम ने सीएचसी की व्यवस्थाओं का लिया जायजा

ऊँचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। नगर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कायाकल्प अवॉर्ड के तहत राज्य स्तरीय तीन सदस्यीय टीम ने व्यव्यस्थाओं का जायजा लिया।नार्म के तहत विभिन्न स्थानों का निरीक्षण किया गया।शुक्रवार को राज्य स्तरीय टीम की राज्य सलाहकार डॉ. कमल मिश्रा ,डॉ. सलमान व डॉ. रविकांत जिला सलाहकार की टीम काया कल्प अवार्ड के तहत सीएचसी का निरीक्षण करने पहुंचे। जहाँ उन्होंने वार्ड, फार्मेसी, लैब, प्रसव कक्ष व साफ – सफाई की व्यव्यस्थाओं का जायजा लिया।

Read More »

तहसीलदार ने तोड़ा अधिवक्ता का चैंबर ,बार आक्रोशित

ऊंचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। तहसील परिसर स्थित एक अधिवक्ता का कथित रूप से चैंबर तोड़े जाने को लेकर शुक्रवार को तहसील के अधिवक्ता आक्रोशित हो गए और एसडीएम से मिलकर मामले में हस्तक्षेप व कार्रवाई की मांग की है।अधिवक्ता संदीप कुमार सिंह का कहना है कि तहसीलदार द्वारा उनका चैंबर और फर्नीचर तोड़वा दिया गया है।

Read More »

आशाओं से मानदेय निकालने के नाम पर अवैध वसूली करते हुए स्वास्थ्य कर्मी का वीडियो वायरल

सिकंदराराऊ। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हसायन में कार्यरत एक स्वास्थ्य कर्मी का आशा कार्यकत्रियों एवं आशा संगिनियो से मानदेय जारी करने के नाम पर रुपए लेने का वीडियो वायरल हो रहा है, जो चर्चा का विषय बना हुआ है। इन दिनों सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हसायन में कार्यरत बीसीपीएम जो कि आशा कार्यकत्री व संगिनियो के मानदेय एवं अन्य कार्यों को देखने का जिम्मा संभालता है। उक्त स्वास्थ्य कर्मी द्वारा मानदेय बनाने , गृह भ्रमण एवं डिलीवरी के नाम पर प्रत्येक आशा से लगभग 400 से 500 रुपए प्रति माह वसूले जाते हैं। जो वीडियो वायरल हो रहा है ,उसमें यह स्वास्थ्य कर्मी आशाओं से वसूली करते समय रुपए लेकर अपनी जेब में रखते हुए दिखाई दे रहा है। आशा द्वारा कम रुपए दिए जाने पर पूरे रुपए देने के लिए दबाव भी बना रहा है।

Read More »

दिव्यांगों को किया कंबल एवं ट्राई साइकिल वितरण

सिकंदराराऊ। नगर के मोहल्ला नयागंज निवासी सभासद पति मनोज पण्डित के पिता शिक्षक स्व. प्रेमशंकर शर्मा प्रेमीजी के जन्मोत्सव के अवसर पर उनकी धर्मपत्नी चन्द्रवती शर्मा ने शुक्रवार को पांच दिव्यांगों को ट्राई साइकिल एवं कम्बल वितरण किए। ट्राई साइकिल एवं कम्बल पाकर दिव्यांगों के चेहरे खुशी से खिल उठे। इस दौरान उन्होंने कहा कि दिव्यांगों की सेवा करने से कोई बड़ा पुण्य नहीं है। हम सभी को बढ़चढ़ कर दिव्यांगों की सेवा सदैव करनी चाहिए। ऐसे धार्मिक कार्य बिना किसी संकोच के सभी को करने चाहिए। इससे ईश्वर भी प्रसन्न होता है और उनकी कृपा सदैव अपने भक्तों पर बनी रहती है।

Read More »