Saturday, November 16, 2024
Breaking News

डीएम ने बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं शैक्षिक समारोह का किया शुभारंभ

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने पुलिस लाइन के ग्राउण्ड में दो दिवसीय मण्डलीय बेसिक बाल क्रीडा प्रतियोगिता एवं शैक्षिक समारोह का मुख्य अतिथि के रूप में दीप प्रज्ज्वलित कर किया। मण्डलीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं शैक्षिक समारोह का जिलाधिकारी ने आयोजित की जा रही खेल प्रतियोगिताओं के बारे में बीएसए से सम्पूर्ण जानकारी ली। बीएसए द्वारा बताया गया कि मण्डलीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं शैक्षिक समारोह में जनपद हरदोई, लखीमपुर खीरी, लखनऊ, सीतापुर, उन्नाव एवं रायबरेली जनपदों के बालक/बालिकाओं द्वारा खेल प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया गया है। खेल कार्यक्रम के अनुसार 15 मार्च को प्रथम सत्र में प्राथमिक स्तर पर बालक/बालिकाओं का खो-खो, कबड्डी, लम्बी कूद व 100 मी0 दौड़ तथा उच्च प्राथमिक स्तर पर बालक/बालिकाओं का 100 मी0 दौड़, खो-खो, हाकी, वालीबाल, बैडमिन्टन, लम्बी कूद का आयोजन किया गया तथा द्वितीय सत्र में प्राथमिक स्तर पर बालक/बालिका के 50 मी0 व 200 मी0 दौड़ एवं उच्च प्राथमिक स्तर पर बालक/बालिका के 200 मी0 दौड़, कुश्ती, गोला व डिस्कस क्षेपण, 400 मी0 दौड सहित समूह गान/लोकगीत/लोकनृत्य/राष्ट्रीय एकांकी/अन्त्याक्षरी का प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।इसी प्रकार 16 मार्च को प्रथम सत्र में प्राथमिक स्तर पर बालक/बालिका का 400 मी0 दौड़ व उच्च प्राथमिक स्तर पर बालक/बालिका का 600 मी0 दौड़, ऊँची कूद, योगा, खो-खो, कबड्डी फाइनल, जूडो, व्यायाम विशेष प्रदर्शन सहित अवशेष खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा।

 

 

Read More »

श्याम फाग महोत्सव में जमकर उड़ा अबीर गुलाल और भक्तों ने खेली फूलों की होली

सिकंदराराऊ। लाड़ला खाटू वाला सेवा समिति सिकंदराराऊ के तत्वावधान में  श्याम फाल्गुन महोत्सव के अंतर्गत सोमवार को नगर के रामलीला मैदान स्थित महादेव मंदिर पर श्याम भजन संध्या का आयोजन किया गया। इस दौरान खाटू श्याम बाबा का भव्य श्रृंगार कर भव्य छप्पन भोग व फूल बंगला सजाया गया। भजन संध्या में बुलंदशहर की सुप्रसिद्ध गायिका भावना सिंह ने अपने भजनों से समां बांध दिया। इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने फूलों की होली भी खेली। इससे पूर्व पंडित अरुण पचौरी ने विधि विधान के अनुसार वैदिक मंत्रोचार के साथ पूजा-अर्चना कराई।भावना सिंह ने भजन गाकर श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। देर रात तक श्रद्धालुओं ने भजन संध्या का आनंद लिया। बीच-बीच में श्रद्धालुओं ने नृत्य भी किया। भजनों से वातावरण भक्तिमय हो गया। भक्ति की बयार बहने लगी।

Read More »

आजाद समाज पार्टी ने मनाया स्थापना दिवस एवं कांशीराम का जन्म दिन

सिकंदराराऊ । आजाद समाज पार्टी के तत्वावधान में बहुजन नायक मान्यवर कांशीराम साहब का 88 वां जन्मदिवस एवं आजाद समाज पार्टी का स्थापना दिवस जीटी रोड स्थित अंबेडकर पार्क में मनाया गया। इस अवसर पर एक विचार गोष्ठी संपन्न हुई ।जिसमें मान्यवर कांशीराम द्वारा बहुजन समाज के हित में किए गए त्याग एवं जन कल्याणकारी कार्यों की सराहना की गई तथा उनके आदर्शों से प्रेरणा लेने का आह्वान किया गया। वक्ताओं ने कहा कि मान्यवर कांशीराम  के आदर्शों पर चलकर गरीब एवं बेसहारा लोगों की मदद करने का संदेश दिया। जिसको आजाद समाज पार्टी पूर्ण रूप से निभाएंगी। भारत में मात्र यही एक ऐसी पार्टी है जो मान्यवर काशीराम के सिद्धांतों पर चलकर गरीब असहाय और बहुजन का उत्थान कर सकती है

Read More »

 गैस सिलेन्डर में आग के साथ धमाका: छत उड़ी, मां बेटा रेफर

हाथरस। हाथरस गेट क्षेत्र के गांव चिंतापुर में आज तड़के सुबह गैस सिलेंडर में लीक हो रही गैस के चलते मकान में भयंकर आग लग गई और मकान की छत भी भरभरा कर गिर पड़ी। वहीं इस हादसे में मां बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें नाजुक हालत में उपचार हेतु अलीगढ़ रेफर किया गया है तथा घटना की खबर से पूरे गांव में भारी हड़कंप एवं अफरा-तफरी मच गई और मौके पर लोगों की भीड़ लग गई।

Read More »

मिलावटी मिठाईयों को लेकर खाद्य विभाग की छापेमारी,खलबली

हाथरस। होली के पावन पर्व पर जहां घर-घर में मिठाईयां, गुजिया आदि बनाने का दौर चल रहा है। वहीं दुकानों पर भी खाद्य पदार्थों की जमकर बिक्री हो रही है और मिलावटी खाद्य पदार्थों की बिक्री की रोकथाम के लिए आज एसडीएम सदर द्वारा खाद्य विभाग की टीम के साथ शहर के कई मिष्ठान दुकानों पर छापेमारी की गई और सैंपल भरे गए। प्रशासनिक अधिकारियों के नेतृत्व में की गई छापेमारी से दुकानदारों में भारी खलबली मच गई।जानकारी के मुताबिक होली के पावन पर्व पर मिलावटी खाद्य पदार्थों की बिक्री पर अंकुश लगाए जाने के लिए आज एसडीएम सदर अंजली गंगवार के नेतृत्व में खाद्य विभाग की टीम द्वारा शहर की कई मिठाई की दुकानों पर छापेमारी की गई और उन दुकानों से सैंपल भी भरे गए।

Read More »

स्कूटी ठीक करने में लगी आग,हडकम्प

हाथरस। तालाब चौराहा पर ओवरब्रिज के नीचे आज उस वक्त भारी हडकम्प एवं अफरा-तफरी मच गई जब एक मिस्त्री द्वारा स्कूटी को ठीक करते समय उसमें अचानक आग लग गई और आग लगने की घटना से भारी हड़कंप मच गया। बताया जाता है तालाब ओवरब्रिज के नीचे एक बाइक एवं स्कूटी मिस्त्री द्वारा एक स्कूटी की रिपेयरिंग की जा रही थी और रिपेयरिंग के दौरान स्कूटी में अचानक आग लग गई।

Read More »

होली पर्व पर विशेष सर्तकता व सुरक्षा के निर्देश

हाथरस। जिला मजिस्ट्रेट रमेश रंजन ने अवगत कराया है कि प्रत्येक वर्ष की भॉति इस वर्ष होली का पर्व 17 मार्च तथा शब-ए-बारात 19 मार्च का पर्व बड़ी श्रद्धा व धूमधाम से मनाया जायेगा। इस त्यौहार पर विशेष सतर्कता बरतते हुए शान्ति व्यवस्था एवं कानून व्यवस्था सुदृढ बनाये रखने हेतु जनपद में निम्न मजिस्ट्रेट नियुक्त किये गये हैं।उप जिला मजिस्ट्रेट हाथरस  अंजलि गंगवार को संपूर्ण तहसील क्षेत्र हाथरस, प्रभारी अधिकारी कलेक्ट्रेट अंकुर वर्मा को संपूर्ण नगर क्षेत्र हाथरस, उप जिला मजिस्ट्रेट सादाबाद विपिन कुमार शिवहरे को संपूर्ण तहसील क्षेत्र सादाबाद, प्रभारी अधिकारी कलेक्ट्रेट राजकुमार यादव को संपूर्ण नगर क्षेत्र सादाबाद, उप जिला मजिस्ट्रेट सिकंदराराऊ वेद सिंह चौहान को संपूर्ण तहसील क्षेत्र सिकंन्द्राराऊ, प्रभारी अधिकारी कलेक्ट्रेट शिव सिंह को संपूर्ण नगर क्षेत्र सिकन्द्राराराऊ, उप जिला मजिस्ट्रेट सासनी नीतू रानी को संपूर्ण तहसील क्षेत्र सासनी, प्रभारी अधिकारी कलेक्ट्रेट मनोज सिंह को संपूर्ण नगर क्षेत्र सासनी के लिए मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।

Read More »

 फाग महोत्सव में भक्तों ने मचाई धूम

– इत्र-गुलाल से खेली ब्रजद्वार के भक्तों ने युगल सरकार से होली
हाथरस। द्वार से लेकर धाम तक हाथरस के फाग महोत्सव की धूम रही। मंगला आरती व प्रभात फेरी से आरंभ हुए फाग महोत्सव पर जम कर गुलाल उड़ा तो मुख में गुजिया के स्वाद का टेस्ट बोला भजनों के धुनों पर भक्त जम कर थिरके। ब्रज बरसाना यात्रा मंडल के तत्वावधान में फाग महोत्सव का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मंगला आरती से हुआ। हलवाईखाना स्थित श्री दाऊ जी मंदिर से आरंभ हुई प्रभात फेरी के बाद सभी ब्रजद्वार के भक्तजन बसों में सवार हो पीपल वाली देवी मुरसान पहुंचे। जहां दर्शन कर गोला का भोग लगाया। गहवरवन पहुंच कर राधारासबिहारी लाल के दर्शन कर परिक्रमा आरंभ की।

Read More »

एसबीएस हायर सेकेंडरी स्कूल में मना होलिकोत्सव

सिकंदराराऊ।एसबीएस हायर सेकेंडरी स्कूल रुदायन गोपी में मंगलवार को जमकर होली खेली गई। छात्र-छात्राओं ने एक दूसरे को जहां रंगबिरंगे गुलाल से रंग दिया वहीं स्टाफ भी पीछे नहीं रहा। एक-दूसरे को रंगों से सराबोर करते हुए जमकर मस्ती की गई। छोटे बच्चों में होली का उल्लास कुछ अलग ही रहा। छात्र-छात्राओं ने रंगों से सने पुते चेहरों की सेल्फी भी ली। स्कूल में नन्हे-मुन्ने बच्चों ने होली का पर्व उल्लास से मनाते हुए खूब धमाल किया। छात्र श्रीकृष्ण तो छात्राएं राधारानी के स्वरूप में सजकर स्कूल पहुंची थीं। रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों ने होली के गीतों पर जमकर मस्ती की। बच्चों ने स्कूल में रंगोली भी बनाई। इसके बाद सभी बच्चों ने रंग, गुलाल एक-दूसरे के लगाकर जमकर होली खेली।

Read More »

गरीब परिवारों के बच्चों को बांटा रंग-गुलाल व पिचकारी

कानपुरः स्वप्निल तिवारी। कल्याणपुर के इंदिरा नगर की आदर्श एकेडमी के तत्वावधान में होली पर्व के उपलक्ष में एक कार्यक्रम आयोजित कर गरीब व असहाय परिवारों के बच्चों को रंग गुलाल पिचकारी आदि सामग्री वितरण की। कार्यक्रम में आए हुए सभी अतिथियों का सादर सत्कार करते हुए गौरव शुक्ला, विपिन सिंह का सम्मान किया गया। साथ ही नन्हे-मुन्ने बच्चों ने होली के इस पावन पर्व पर कार्यक्रम को धूम-धाम से मनाते हुए एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर होली की हार्दिक शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता आदर्श एकेडमी की अध्यक्ष प्रत्यक्षा कटियार, आदर्श कटियार,आकाश कुमार, श्रद्धा शुक्ला, काजल शुक्ला, विवेक कटियार, प्रतीक मिश्रा, विनीत, निखिल, प्रशांत कुशवाहा मौजूद रहे।

Read More »