‘‘पढे कानपुर-बढे कानपुर’’ कार्यक्रम का आयोजन किये जाने के संबंध में बैठक सम्पन्न
गणतंत्र दिवस समारोह में विभिन्न कार्यक्रमों को आयोजित किये जाने के संबंध में बैठक सम्पन्न
Read More »
25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के आयोजन किये जाने के संबंध में बैठक सम्पन्न
कानपुर नगर, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी डा0 ब्रह्मदेव राम तिवारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में दिनांक 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के आयोजन किये जाने के संबंध में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने मतदाताओं को सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करने के संबंध में जागरूकता लाने हेतु 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर मतदाताओं को शपथ दिलायें जाने के संबंध में निर्देशित किया। उन्होनें निर्देशित किया कि 25 जनवरी,20 को समस्त बी0एल0ओ0 अपने मतदान केन्द्रों में अपने बूथों पर उपस्थित रह कर मतदाताओं को निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करने के संबंध में जागरूक करने तथा मतदान हेतु मतदाता सूची में अपना नाम अवश्य दर्ज कराने के प्रति जागरूकता लायें। उन्होनें निर्देशित किया कि समस्त सरकारी कार्यालयों में दिनांक 24 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शपथ,जिसके अन्तर्गत अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाये रखने तथा स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुये,निर्भीक होकर,धर्म,जाति,वर्ग,समुदाय भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुये बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलायी जायें।
संदिग्ध परिस्थितियों में बाइक सवार की मौत
घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। बुद्धवार शाम बाइक से घर लौट रहे युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई, मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका व्यक्त की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जाजपुर पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम मिल्किन पुरवा निवासी स्वर्गीय ज्योति स्वरूप का पुत्र बाबूजी यादव 35 वर्ष गांव में नमस्ते इंडिया डेरी चलाता था। पारिवारिक जनों के अनुसार बाबूजी यादव बुधवार को बैंक से पैसे लेने गया था। बताया जाता है। की घुघुआ पुल के करीब बाबू यादव की बाइक आगे चल रहे साइकिल सवारों से टकरा गई, दुर्घटना के बाद संदिग्ध परिस्थितियों में बाबूजी यादव की मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के परिजनों की शिकायत पर गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर शव को परीक्षण के लिए कानपुर भेजा है। तथा आरोपी युवक से पूछताछ की जा रही है।
Read More »दुर्घटना में बाइक सवार युवक व महिला घायल
करंट की चपेट में आए साढ़ की मौत
भारी बारिश के बीच JNU में छात्रों पर हुये हमले के विरोध में धरना प्रदर्शन
यातायात निरीक्षक ने सड़क सुरक्षा के सम्बन्ध में आयोजित की गोष्ठी
प्रयागराज, जन सामना संवाददाता। सड़क सुरक्षा सप्ताह के अन्तर्गत आज गुरूवार को ट्रैफिक लाइन में यातायात निरीक्षक राकेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में शहर के संभ्रांत लोगों के साथ बैठक की गई।
यातायात निरीक्षक प्रयागराज ने बैठक में कहा कि समाज के लोग जागरूक होगे तो सुरक्षित होंगे जिससे वाहन जाम से मुक्ति मिले। अपर आयुक्त प्रशासन महोदय का एक आदेश आया था। विशेष सड़क सुरक्षा दिवस 16 से 22 जनवरी तक मनाया जायेगा। जिसके अन्तर्गत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएगे उसी के तहत आज शहर के गणमान्य व्यक्तियों, टैम्पों, टैक्सी यूनियन, ई-रिक्शा यूनियन आदि लोगों को आमत्रिंत किया गया है। उन्होंने बताया कल 17 जनवरी को सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत बाइक रैली का भी आयोजन किया जा रहा है।
स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान एवं पखवाडा 30 जनवरी से प्रारम्भ
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। शासन के निर्देशों के तहत राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम जनपद के अन्तर्गत स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान एवं पखवाडा दिनांक 30 जनवरी से 13 फरवरी तक मनाये जाने के सम्बन्ध में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कलेक्टेªट सभाकक्ष में बैठक की। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि इस अभियान एवं पखवाडा कार्यक्रम में पूर्ण रूप से सहयोग कर इस अभियान को सफल बनाये।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि इस अभियान के तहत जिला समन्वय समिति के समान तहसील, ब्लाक समन्वय समिति का गठन उप जिलाधिकारी व ब्लाक चिकित्सा अधिकारी की सह अध्यक्षता में 25 जनवरी तक किया किया जायेगा।