Saturday, November 16, 2024
Breaking News

जुआ के अड्डे पर कार्यवाही करते हुए पांच लोगों को दबोचा

पूर्व विधायक के भाई सहित पांच लोगो को भेजा जेल
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। थाना उत्तर पुलिस ने विगत रात्रि में एक कमरे में हो रहे जुआ के अड्डे में छापामार कार्यवाही करते हुए पूर्व विधायक टूण्डला के भाई सहित कई लोगो को दबोच लिया। जिनके खिलाफ कार्यवाही करते हुए जेल भेजा गया।
थाना उत्तर पुलिस ने विगत रात्रि में नगला करन सिंह स्थित एक मकान में जुआ के अड्डे की सूचना पर कार्यवाही करते हुए मौके से पांच लोगो को दबोच लिया। मौके से हजारों की नगदी, तांस के पत्ते भी बरामद किये। पकडे गये लोगो में पूर्व विधायक टूण्डला के भाई 42 वर्षीय सत्ते कुमार पुत्र रामदयाल निवासी नगला करनसिंह थाना उत्तर , मौहल्ला दखल निवासी 18 वर्षीय आशू पुत्र मुन्नालाल, नगला करनसिंह निवासी 35 वर्षीय राजेश पुत्र स्0 रामचन्द्र, शान्ति नगर निवासी 42 वर्षीय द्वारिका प्रसाद पुत्र मानसिंह, थाना रामगढ़ क्षेत्र के नगला मिर्जा बडा निवासी 59 वर्षीय सुनील कुमार पुत्र छोटेलाल आदि थे। पुलिस की माने तो सत्ते पूर्व में भी जेल जा चुका हैा

Read More »

अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी

फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। थाना शिकोहाबाद क्षेत्र बालाजी मन्दिर के समीप सड़क के किनारे एक व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।
थाना शिकोहाबाद क्षेत्र के बालाजी मन्दिर के समीप सड़क के किनारे आज सुबह लगभग 42 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति का शव लोगो को पडा दिखायी दिया। जिसको देखने वालों का मौके पर हुजूम लग गया। उसी दौरान किसी ने घटना की जानकारी इलाका पुलिस को दी।

Read More »

मध्य रात्रि कई स्थानों पर बदमाशों ने ढाया कहर

जसराना में दो लोगों से ट्रैक्टर, मोबाइल व नगदी लूटे
बंधक बनाकर खेत में डाल गये-थाने में दी गयी तहरीर
रसूलपुर थाने के सामने वाले क्षेत्र में लाखों की लूट का आरोप
बालकनी से से घुसे थे बदमाश-एक को असलाह की नोंक पर बंधक बनाया
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। जिले में बीती मध्य रात्रि अलग-अलग दो स्थानों पर बदमाशों ने कहर ढाते हुये लूट की घटना को अंजाम दिया। जिसमें एक घटना थाना जसराना क्षेत्र की है जिसमें बंधक बनाकर दो युवकों से ट्रैक्टर, मोबाइल व अन्य सामान लूट ले गये और दोनों को खेत में बंधा हुआ छोड़ गये। किसी तरह सुबह छूटकर उन्हांेने थाने मंे तहरीर दी। वहीं दूसरी घटना में थाना रसूलपुर के सामने वाले क्षेत्र में बीती मध्य रात्रि आये बदमाशों ने एक युवक को बंधक बनाकर लाखों की लूट कर ली। ऐसा परिजनों का कहना है। फिलहाल पुलिस मौका मुआयना कर चुकी है।
बताते चलें कि थाना जसराना पुत्र अकबरपुर कुतकपुर निवासी आलू व्यापारी भारत सिंह का पुत्र सोनू अपने गांव के ही छोटू पुत्र कौशलपाल संग बीते दिन ट्रैक्टर में आलू लेकर फिरोजाबाद आया था। यहां से आलू बेचकर रात घर जा रहा था।

Read More »

पुलिस चैकी बनी लेकिन पुलिस नहीं बसी

फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। शिकोहाबाद नगर के जिला चिकित्सालय में नये इमरजेन्सी जब से चालू कराई गयी है तब से अब तक कोई भी सुरक्षा नही है। काफी प्रयास के बाद लोगो ने जब बडे अधिकारियो को मरीजो की सुरक्षा को लेकर सवाल किया तो वहाॅ पुलिस चैकी तो बन गयी मगर उसमे कोई भी पुलिसकर्मी तैनात नहीं किया गया। अब सवाल यह उठता है कि कई बार जिला संयुक्त चिकित्सालय में लडाई -झगडे और पथराव हुआ लेकिन अभी तक कोई भी पुलिसकर्मी तैनात नही किया गया। क्या अधिकारी बडी घटना का इंतजार कर रहे है। जब आज यही झगडा अधिक बढ जाता है और लोगो द्वारा सूचना पुलिस को नहीं दी जाती तो कोई भी बडा हादसा हो सकता था।

Read More »

प्रेस कांउसिल आॅफ इंडिया के नोटिस के बाद लापरवाह पुलिस प्रशासन की खुली नींद

हाथरसः जन सामना संवाददाता। प्रेस काउंसिल आॅफ इंडिया (भारतीय प्रेस परिषद, नई दिल्ली) द्वारा उत्तर प्रदेश शासन के वरिष्ठ अफसरों एवं जनपद हाथरस के जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, सी0ओ0 सिटी तथा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक को जारी किए गए नोटिसों के बाद अब कोतवाल जसपाल सिंह पवार को अपनी लापरवाही के बचाव को देखते हुए ठगी करने वाले काॅल सेन्टर संचालक के खिलाफ एक पत्रकार को जान से मारने की धमकी देने तथा गाली गलौज बकने की रिपोर्ट दर्ज की है।उल्लेखनीय है कि पत्रकार को विगत सितम्बर माह 2017 में एक काॅल सेन्टर संचालक द्वारा उनके फोन पर गाली-गलौज बकते हुए जान से मारने की धमकी दिए जाने के मामले को गंभीरता से लेते हुए भारतीय प्रेस परिषद, नई दिल्ली (प्रेस कांउसिल आॅफ इंडिया) ने हाथरस के जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, सी0ओ0 सिटी हाथरस एवं कोतवाली प्रभारी निरीक्षक जसपाल सिंह पवार सहित उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव एवं उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक व सचिव गृह (पुलिस) विभाग, उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ एवं धमकी देने वाले काॅल सेंटर संचालक को लिखित वक्तव्य के लिए दो सप्ताह का समय देते हुए विगत दिनांक 30-10-2017 को नोटिस जारी किया था।

Read More »

ईटों से कुचलकर रिक्शा चालक की संदिग्ध मौत

परिजनों का कहना-किसी से नहीं थी दुश्मनी
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। थाना दक्षिण क्षेत्र रहना में किराये पर रह रहे एक व्यक्ति की ईटों से कुचलकर हत्या कर दी गयी। जिसकी जानकारी मकान मालिक व लोगों को उस वक्त हुई, जब काफी देर तक वह घर से बाहर नहीं निकला। मौके पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल लायी। परिजनों का कहना था उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी।
मूल रूप से मध्य प्रदेश के भिण्ड जिला निवासी और हाल ही में फिरोजाबाद के थाना दक्षिण क्षेत्र रहना में विजय जाटव के मकान में किराये पर रह रहे 55 वर्षीय रामगोपाल पुत्र हरगोविंद रिक्शा चलाकर अपनी गुजर बसर कर रहे थे। उनका परिवार भिण्ड में व एक बेटा आगरा में कार्य करता है। बीती देर रात्रि सोते समय उनके कमरे में ही किसी ने ईटों से कुचलकर हत्या कर दी। सुबह काफी देर तक दरवाजा न खुलने पर संदेह होने पर मकान स्वामी ने पता किया तो पता चला। सूचना पुलिस को दी गयी।

Read More »

सभासद दल नेता का चुनाव अवैध-सुरेश

हाथरसः जन सामना संवाददाता। नगर पालिका परिषद में भाजपा की सरकार बनने के बाद सभासदों में सभासद दल का नेता चुने जाने को लेकर आपस में खींचतान शुरू हो गई है और सभासदों में गुटबाजी शुरू हो गई है। सभासदों के एक गुट ने प्रदीप शर्मा को सभासद दल का नेता चुना गया है तो दूसरे गुट ने उक्त चुनाव नहीं होना बताया है और फर्जी चुनाव बताया है।
भारतीय जनता पार्टी के नवनिर्वाचित सभासद सुरेश चैधरी ने अपनी विज्ञप्ति के माध्यम से कहा है कि भाजपा सभासद दल के नेता का कोई चुनाव नहीं हुआ है और ना ही किसी सभासद को इसकी जानकारी दी गई कि सभासद दल का नेता चुना जायेगा और ना ही पार्टी का कोई निर्देश हुआ है और ना ही इस बैठक में पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद थे। विज्ञप्ति में कहा गया है कि पार्टी के नवनिर्वाचित सभासदों को दाल-बाटी के कार्यक्रम की जानकारी देकर एक सभासद के इशारे पर बुलाकर हस्ताक्षर करा लिये गये जबकि मुझ सहित भाजपा के सभासदों को सूचना तक नहीं दी गई और महिला सभासदों के पतियों को बुलाकर उनके हस्ताक्षर होने से कोई सभासद दल का नेता नहीं हो जाता है। सुरेश चैधरी ने आगे कहा है कि जब भी पार्टी का सभासद दल के नेता चुने जाने का आदेश प्राप्त होगा हम सभी उसी निर्देशों का पालन करेंगे और जो नेता चुना गया है वह पूर्ण रूप से अवैध है। इसमें जनता, पार्टी व पालिका के कर्मचारियों व पालिकाध्यक्ष को भ्रमित करने का कुकृत्य किया गया है।

Read More »

ठिठुरी धरती

ठिठुरी धरती ठिठुरा सा गगन
तरु वल्लरी भी स्तब्ध गहन
थर-थर काँपे गिरि वन नदिया
किसी विधि नहीं हो ये ठंढ वहन
भूली बुलबुल कुजन किल्लोल
किसने दी ऋतू में बरफ घोल।
कलि क्लांत सुकोमल खिल न सकी
दुपहर तक रवि से मिल न सकी
बिरहा की सर्द शिथिलता में
रुक-रुक बरबस लेती सिसकी
मौसम पर सिहरन को जड़ कर
अदृश्य हुई रवि रश्मि लोल ।
किसने दी ऋतू में बरफ घोल ।।
दलकाता एक एक तन्तु को
यह शीत लहर हर जन्तु को
कम्बल में भी घुस घुस जाता
भरमा कर किन्तु परन्तु को
लम्बी पारी निशिपति खेले
दिनमान धरे पग नाप तौल ।
किसने दी ऋतू में बरफ घोल ।
प्रभु अग्निदेव तुम धन्य धन्य
तुम सा नहीं प्रियकर कोई अन्य
हर ओर शिशिर की मनमानी
दसों दिशा प्रकम्पित शीत जन्य
एक तुम हीं अपनी कुनकुन से
देते पुलकन के द्वार खोल ।
किसने दी ऋतू में बरफ घोल ।।

Read More »

डीएम साहब दक्षिण से सौतेला व्यवहार हो रहा है!

लाखों रूपये सरकार से कंबल व अलाव के लिये हुए पास
एक भी चौराहे पर नहीं जल रहा सरकारी अलाव
खुले में पड़े दिखे गरीब, मॉंग कर खाने वाले
मासूम बच्चे भयंकर कोहरे में फटे कम्बलों से लिपटे दिख रहे
सरकारी अधिकारी सोते हैं हीटर में, गरीबों को सरकारी कम्बल भी नहीं।
कानपुरः अर्पण कश्यप। उत्तर प्रदेश के मुख्यमन्त्री के प्रवक्ता के मुताबिक हर जिले में गरीबों को जाड़े से बचाने के लिए कम्बल बांटने व मुख्य स्थानों पर अलाव जलाने के लिए लाखों रूपये सरकारी कोष से हर जिले के लिए भेजे जा चुके हैं। वहीं इस समय ठंड भी अपनी चरम पर है, यू कहे कि आधा शीत काल बीतने को है लेकिन गरीबों के लिए सहायता राशि का असर दक्षिणी क्षेत्र में देखने को नहीं मिल रहा है।
नजारों की मानें तो डी एम सुरेन्द्र सिंह जी का दक्षिण क्षेत्र से सौतेला व्यवहार शर्मशार कर रहा है क्योकि मुख्य शहर में तो उनका ध्यान रहता है पर दक्षिण क्षेत्र की बात करें तो न थाने स्तर की न ही डी एम राहत कोष से गरीबों की कोई मदद हो रही है। जाड़े की गलन के बीच जन सामना की टीम ने रात आज रात्रि 11 बजे के बाद दक्षिण के हर चैराहे पर जा कर देखा तो पाया कि खुले आसमान के नीचे सोने वालों के हालात बदसे बदतर हैं। नजारे देखकर दिल पत्थर सा हो गया। क्योंकि फटे कम्बल ओढे हुये इन्सान खुद को गर्म करने के लिये कुत्तों को अपने से चिपका कर सो रहे थे। यह भी कह सकते है कि कड़कड़ाती सर्दी में दोनों एक दूसरे के पूरक बने हुये है।

Read More »

सरकारी शौचालय निर्माण में भ्रष्टाचार का बोलबाला

⇒गॉव वालों ने अधिक बालू लगाये जाने का लगाया आरोप
⇒बनने से पहले ही गिरने की कगार पर है शौचालय व दीवार
⇒पार्षद पति ने काटा हंगामा, महापौर मौके पर पहुंची
⇒महापौर ने जांचरूपी झुनझुना देकर क्षेत्रीय लोगों को कराया शान्त
अर्पण कश्यपः कानपुर। शहर के दक्षिणी क्षेत्र के गुजैनी गॉव में सरकारी शौचालय का निर्माण कार्य चल रहा है। गॉव वालों का आरोप है कि ठेकेदार शौचालय निर्माण में उपयोग होने वाले बिल्डिंग मैटिरियल में मानकों को ताक पर रखकर कार्य करवा रहा है।
इस दौरान पाया गया कि ठेकेदार शौचालय के निर्माण कार्य में अनियमितता कर रहा है, जिसके चलते पार्षद पति ने समर्थकों संग हंगामा कर कार्य रुकवा दिया। इसकी सूचना शहर की महापौर को दी गई। हंगामें की सूचना पर मौके पर महापौर प्रमिला पाण्डेय संग स्थानीय पुलिस भी पहुंची और लोगों को समझा कर शांत कराया। लेकिन खास बात यह दिखी कि महापौर ने निर्माणाधीन शौचालय का निरीक्षण कर प्रयोग हो रही ईंट और सामग्री को खुद देखा लेकिन उन्हें सामान घटिया नहीं दिखा बल्कि सैंपल को लेकर जॉच करवाने का पुराना तरीका अपनाते हुए आश्वासन दिया और चलीं गई।
गुजैनी गांव वार्ड 9 के पार्षद पति विजय गौतम ने बताया कि पिछले तीन माह से शौचालय का निर्माण कार्य हो रहा है। लेकिन खास तथ्य यह है कि तीन माह से निर्माण कर हो रहा था लेकिन पार्षद को कोई धांधली नहीं दिखी बल्कि गांव के लोगों ने जब उनसे निर्माण कार्य में अनियमितता होने की कई शिकायत की तो उन्हें मानक याद आये।
क्षेत्रीय लोगों का विरोध होते देख पार्षद पति सोमवार को शौचालय के निर्माण कार्य को देखने पहुंचे तो वहां पीले ईंटों के साथ मानकों को नजरअन्दाज करती सामग्री व सीमेन्ट में निर्धारित मात्रा से अधिक मात्रा में बालू का प्रयोग होते मिला। यहीं नहीं शौचालय के पीछे की नवनिर्माणित दीवार तक दरकी हुई मिली। पता चला कि पार्षद पति ने जब निर्माण कार्य बंद कराकर ठेकेदार से यह शिकायत की तो वह भड़क उठा। इस दौरान आरोप है कि कार्य रुकवाने से नाराज ठेकेदार उनसे धक्का मुक्की करने लगा। इसपर गांव वाले ठेकेदार का विरोध करते हुए हंगामा करने लगे। इसके बाद उन्होंने मौके से ही सौ नम्बर पर सूचना दी और महापौर प्रमिला पांडेय को मामले की जानकारी दी। मौके पर पहुंची महापौर ने लोगों को आश्वाशन दिया कि अगर निर्माण मे किसी भी प्रकार की अनियमितता पायी गयी तो ठेकेदार के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।

Read More »