कौशाम्बी, जन सामना। पूरामुफ्ती थानांतर्गत पैगम्मरपुर महगांव में 7 अक्टूबर को दिनदहाड़े पत्रकार फराज अहमद की गोली मारकर हत्या कर दी गई। 24 घंटे बीत जाने के बाद भी हत्यारो की गिरफ्तारी नही हो सकी। जिससे नाराज चायल प्रेस क्लब के अध्यक्ष सैदुर्रह्मान उर्फ मुन्ने भाई व विश्व पत्रकार महासंघ के जिलाध्यक्ष प्रदीप कुशवाहा की अगुवाई में सभी पत्रकारों ने चायल में बैठक कर अपनी नाराजगी जाहिर की। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को संबोधित कर उपजिलाधिकारी को एक ज्ञापन दिया कि मृतक पत्रकार के परिवार को 50 लाख की सहायता राशि व उनके परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाये।देश में दिनोदिन पत्रकारों पर उत्पीड़न बढ़ता जा रहा है, कही पत्रकार की हत्या हो रही है तो कही खबर लिखने पर उनके ऊपर मुकदमा लिखा जा रहा है जो कि चिंतन का विषय हैं। पत्रकारों ने मांग की फराज अहमद के हत्यारों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा दी जाय ताकि भविष्य में ऐसी अनहोनी घटना न हो। पत्रकारों ने मृतक पत्रकार फराज अहमद की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौनव्रत रखा गया। बैठक में मुख्यरूप से वरिष्ठ पत्रकार काज़ी असद,सुशील कुमार केशरवानी,अमर सिंह,अनिरुद्ध उपाध्याय,त्रिभुवन लाल,शिव मोहन,मदन कुमार केशरवानी, विनोद कुमार, शब्बर अली, राजू सक्सेना,राम प्रसाद गुप्ता, संत लाल मौर्या, बृजेन्द्र कुमार केशरवानी, जैगम अब्बास,आर्यवीर, अरविंद कुमार केशरवानी, अनूप मिश्रा,पवन मिश्रा, राजेश कुमार,संदीप त्रिपाठी,सचिन दिवाकर,मनोज सोनी,राम चन्द्र पासी,उमेश मिश्रा,शिवराज यादव आदि सैकड़ो पत्रकार मौजूद रहे।
Read More »वाराणसी :मुख्य सचिव ने विकास अभियान की प्रगति की समीक्षा
लखनऊ, जन सामना। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने आज सेवापुरी विकास अभियान वाराणसी की प्रगति की समीक्षा की। बैठक का संचालन प्रमुख सचिव ग्राम्य विकास एवं पंचायतीराज मनोज कुमार सिंह द्वारा किया गया।अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि विकास खण्ड सेवापुरी को आदर्श विकास खण्ड के रूप में डेवलप किया जा रहा है तथा इसके अंतर्गत निर्दिष्ट सभी विकास कार्यों को 15 नवंबर 2020 तक पूरा किया जाना है। सभी लाइन डिपार्टमेंट अपने.अपने विभाग से सम्बन्धित निष्पादित होने वाले कार्यक्रमों की समीक्षा कर लें तथा यदि किसी कार्य के लिये अतिरिक्त धनराशि की आवश्यकता है| तो उसे तत्काल अवमुक्त किया जाये और इसमें किसी भी प्रकार का विलम्ब न हो। जिलाधिकारी वाराणसी कौशलराज शर्मा से अपेक्षा की कि जिन विभागों की अपेक्षित प्रगति मानक से कम है| उसकी समीक्षा कर लें तथा जिन कार्यों में अतिरिक्त धनराशि की आवश्यकता हो तो तत्संबंधी प्रस्ताव शीघ्र सम्बन्धित विभागों को उपलब्ध करा दें। ग्राम्य विकास, पंचायती राज, लोक निर्माण विभाग, विद्युत, प्रौद्योगिकी, कृषि, उद्यान, पशुपालन, मत्स्य, समाज कल्याण, श्रम, कौशल विकास, एमएसएमई, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, बाल विकास एवं पोषाहार, बेसिक शिक्षा, बैंकिंग आदि विभागों द्वारा विकास खण्ड सेवापुरी में निष्पादित किये जा रहे विकास कार्यक्रमों की विभागवार विस्तार से समीक्षा की। बैठक में अपर मुख्य सचिव कृषि देवेश चतुर्वेदी, अपर मुख्य सचिव ग्राम्य विकास एवं पंचायती मनोज कुमार सिंह, अपर मुख्य सचिव माध्यमिक शिक्षा आराधना शुक्ला, प्रमुख सचिव परिवहन राजेश कुमार सिंह, प्रमुख सचिव दुग्ध विकास भुवनेश कुमार सहित सम्बन्धित सभी विभागों के वरिष्ठ अधिकारीगण आदि उपस्थित थे।
Read More »देश के सामाजिक-आर्थिक विकास में डाक विभाग की अहम भूमिका – के.के. यादव
वाराणसी, जन सामना। डाक विभाग देश के सबसे पुराने विभागों में से एक है जो कि देश के सामाजिक.आर्थिक विकास में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। यह एक ऐसा संगठन है जो न केवल देश के भीतर बल्कि देश की सीमाओं से बाहर अन्य देशों तक पहुँचने में भी हमारी मदद करता है। पूरे विश्व में हर वर्ष 9 अक्टूबर को अंतर्राष्ट्रीय डाक दिवस और उसी क्रम में 9.15 अक्टूबर तक भारत में राष्ट्रीय डाक सप्ताह मनाया जायेगा। उक्त जानकारी वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर कृष्ण कुमार यादव ने दी।9 अक्टूबर को अंतर्राष्ट्रीय डाक दिवस मनाये जाने के बारे में वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि एक विश्व.एक डाक प्रणाली, की अवधारणा को साकार करने हेतु 9 अक्टूबर, 1874 को यूनिवर्सल पोस्टल यूनियन की स्थापना बर्न, स्विटजरलैण्ड में की गई। जिससे विश्व भर में एक समान डाक व्यवस्था लागू हो सके। भारत प्रथम एशियाई राष्ट्र था। जो कि 1 जुलाई 1876 को इसका सदस्य बना। कालांतर में वर्ष 1969 में टोकियो, जापान में सम्पन्न यूनिवर्सल पोस्टल यूनियन कांग्रेस में इस स्थापना दिवस को विश्व डाक दिवस के रूप में मनाने हेतु घोषित किया गया। तब से पूरी दुनिया में इस दिन को प्रतिवर्ष धूमधाम से मनाया जाता है। विश्व डाक दिवस के क्रम में ही पूरे सप्ताह को राष्ट्रीय डाक सप्ताह के रूप में मनाया जायेगा। जिस दौरान तमाम कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। पोस्टमास्टर कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि वाराणसी परिक्षेत्र के डाक मंडलों में भी विश्व डाक दिवस और तदन्तर 9 से 15 अक्टूबर तक राष्ट्रीय डाक सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। इस क्रम में 9 अक्टूबर को विश्व डाक दिवस 10 अक्टूबर को बैंकिंग दिवसए 12 अक्टूबर को डाक जीवन बीमा दिवस 13 अक्टूबर को फिलेटली दिवस। 14 अक्टूबर को व्यवसाय विकास दिवस और 15 अक्टूबर को मेल दिवस के रूप में मनाया जायेगा। यादव ने कहा कि इस दौरान जहाँ सेवाओं के व्यापक प्रचार.प्रसार एवं राजस्व अर्जन में वृद्धि पर जोर दिया जायेगा। वहीं उत्कृष्टता हेतु डाक कर्मियों का सम्मान, कस्टमर मीट, डाक सेवाओं की कार्य.प्रणाली को समझने हेतु स्कूली बच्चों द्वारा डाकघरों का भ्रमण, माई स्टैम्प, पेंटिंग व क्विज प्रतियोगिता, बचत बैंक, सुकन्या समृद्धि योजना, इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक व डाक जीवन बीमा मेला, आधार कैम्प इत्यादि तमाम कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।
Read More »वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
हमीरपुर, अंशुल साहू। पुलिस अधीक्षक हमीरपुर नरेन्द्र कुमार सिंह के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत आज थाना सिसोलर पुलिस द्वारा धारा-354(क)/504/506 आईपीसी में वांछित अभियुक्त दुर्गेश धुरिया पुत्र सभाजीत धुरिया निवासी ग्राम किसवाही थाना सिसोलर जनपद हमीरपुर को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भेजा गया। गिरफ्तार करने वाली टीम में उ0नि0 रवि मेहता, का0 सर्वेश कुमार, का0 विकाश तथा म0का0सोनम आदि लोग मौजूद रहे।
Read More »समाजवादी पार्टी व्यापार सभा की मासिक बैठक सम्पन्न
सुमेरपुर/हमीरपुर, जन सामना। कस्बा सुमेरपुर के शिवानी गेस्ट हाउस में सपा व्यापार सभा की मासिक बैठक सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता सपा व्यापर सभा के जिलाध्यक्ष पंकज शिवहरे ने की तथा मुख्य अतिथि के रूप में सपा व्यापर सभा के पूर्व जिलाध्यक्ष नन्दकिशोर शिवहरे मौजूद रहे। बैठक में पूर्व जिलाध्यक्ष ज्ञान सिंह यादव, पूर्व जिला सचिव अजय उर्फ कल्लू यादव सैनिक प्रकोष्ठ के पूर्व जिलाध्यक्ष बदलू फौजी, प्रकाश बाबू शिवहरे, बाले गुप्ता, पिन्टू यादव, जिला पंचायत सचिव सौरभ यादव, नीलू यादव, धु्रव शिवहरे, व्यापार सभा के कोषाध्यक्ष मनोज दुवे, रामभजन सिंह, अनिल यादव, श्यामू सिंह, अरुण गुप्ता, सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। वक्ताओं ने जहाँ संगठन को और अधिक मजबूत करने पर बल दिया। वही भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों पर जमकर भड़ांस निकाली। उनका कहना था कि सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हो रही है। विकास के नाम पर कोर ढ़िढोरा पीट रही है ऐसी सरकार को उखाड़ फेंकना है।
Read More »कौशल विकास मिशन के अंतर्गत युवाओं को दे प्रशिक्षण, उपलब्ध करायें रोजगार
हमीरपुर, अंशुल साहू। शासन की प्राथमिकताओं एवं विकास कार्यक्रमों की मासिक समीक्षा बैठक जिलाधिकारी डॉ ज्ञानेश्वर त्रिपाठी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में संपन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि भूजल संरक्षण मिशन के तहत लक्ष्य के अनुसार चेकडैम निर्माण किये जाये। ई-टेंडर के माध्यम से शीघ्र ही नहरों की सिल्ट सफाई का कार्य पूर्ण किया जाए। सिल्ट सफाई के पूर्व व पश्चात की फोटो उपलब्ध कराई जाए। सभी सरकारी भवनों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम की स्थापना से संबंधित सूचना उपलब्ध कराई जाये। कृषि विभाग द्वारा जो सोलर पंप कृषकों को वितरण कराया जाए, उसका नेडा द्वारा सत्यापन किया जाए। किसान सम्मान निधि के जो आवेदन अभी तक पेंडिंग है उसको शीघ्र निस्तारित किया जाए, किसान सम्मान निधि के संबंधित डाटा नियमित रूप से फीड किया जाए तथा अपडेशन किया जाए। जिन स्थानों की फसलें खराब हो उनका कृषि विभाग द्वारा सर्वे के माध्यम से संबंधित बीमित कृषकों का क्लेम दिलाया जाए। कृषकों द्वारा क्लेम आवेदन किए जाने हेतु व्यापक प्रचार प्रसार किया जाये। कोई भी किसान इससे वंचित न रहे रहे। फसल बीमा योजना के अंतर्गत प्राप्त दावों को स्वीकृत कराया जाए। कहा कि किसी भी दशा में जनपद में एक भी पराली की घटना न घटित होने पाए इसके लिए व कृषकों को अवगत करा दिया जाए तथा बिना रीपर व बिना एसएमएस के कोई भी मशीन नहीं चलनी चाहिए अन्यथा की स्थिति में मशीन को सीज की जाएगा। पराली जलने की घटना पर संबंधित ग्राम स्तर के अधिकारी व ग्राम प्रधान की जिम्मेदारी तय होगी तथा कार्रवाई की जाएगी। ज्ञात हो कि पराली जलने की घटनाओं को सेटेलाइट के माध्यम से ट्रेस किया जा रहा है तथा इसको मा0 सुप्रीम कोर्ट व मा0 हाईकोर्ट द्वारा सीधे संज्ञान लिया जा रहा है। इसमें किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अन्ना गोवंश को गौशालाओं में ही संरक्षित किया जाए तथा समय-समय पर गौशालाओं का निरीक्षण कर यह सुनिश्चित किया जाए|
Read More »कोविड-19 से रहें सतर्क- डीएम
हमीरपुर, अंशुल साहू। जिलाधिकारी डॉ ज्ञानेश्वर त्रिपाठी ने कोविड-19/कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने व बचाव के दृष्टिगत लोगों को जागरूक करने हेतु अधिकारियों/कलेक्ट्रेट के विभिन्न पटलों के कर्मचारियों को कलेक्ट्रेट सभागार में शपथ दिलाई। इस मौके पर उन्होंने कोविड-19 के बारे में सतर्क रहने, अपने व अपने साथियों को इससे जुड़े खतरे को हमेशा बताने/ध्यान रखने, इस घातक विषाणु के प्रसार को रोकने संबंधी सभी आवश्यक सावधानियां बरतने, कोविड-19 से जुड़े आचार व्यवहार का अनुसरण करने और दूसरों को भी इसके लिए प्रोत्साहित करने, सदैव मास्क/फेस कवर पहनने, 2 गज की दूरी बनाकर रखने, हाथों को नियमित रूप से साबुन-पानी से धोने एवं एक साथ मिलकर कोविड-19 से लड़ाई जीतने की शपथ दिलाई।
Read More »अचानक ट्रक पलटा, सड़क किनारे बैठी महिला की दबकर मौत
सुमेरपुर/हमीरपुर, जन सामना। सुमेरपुर के नेशनल हाइवे-34 में इटरा गेट के पास ट्रक पलट जाने से पेड़ की छाया में बैठी एक महिला की उसी से दबकर मौत हो गयी। प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार की दोपहर 1 बजे करीब थाना सुमेरपुर क्षेत्र के ग्राम चन्दपुरवा निवासी राजाभैया साहू की पत्नी ज्ञान देवी 48 वर्ष इटरा गेट के पास अपनी पालतू भैस करने गयी थी।भैस को छोड़कर महिला नेशनल हाइवे में एक बृक्ष की छाया में बैठी थी तभी सुमेरपुर से कबरई की ओर त्रीव गति से जा रहा एक ट्रक यूके 06 सीडी 1379 इटरा गेट के पास अचानक पलट गया, जिससे सड़क किनारे पेड़ की छाया में बैठी ज्ञान देवी उसकी चपेट में आ गयी और ट्रक में दबकर उसकी दर्दनाक मौत हो गयी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुँच गयी और महिला को किसी तरह निकाला गया। परिवार की मौजूदगी में पंचनामा भर करके लाश को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया गया। इस दर्दनाक घटना से समूचे परिवार में गम का माहौल छा गया। मृतिका के चार लड़के व चार लड़कियां है रामबाबू, नीरज, सतीश, लड़की प्रियंका, सुलोचना, कोमल, शीतल सभी का रो-रो कर बुरा हाल था। घटना की खबर पाकर गांव के दर्जनों लोग वहाँ आ गये थे और सभी लोग घटना से बेहद दुःखी थे।
Read More »
कोविड काल: बच्चों को लेकर है चिंता तो डायल करें टोल फ्री नंबर
हमीरपुर, अंशुल साहू। कोरोना संक्रमण के छह माह होने को है, इस लंबी अवधि ने हर किसी के ऊपर अलग-अलग प्रकार से असर डाला है। किस व्यक्ति पर इसका क्या प्रभाव हो रहा है इसका अनुमान लगाया जाना मुश्किल है। जिस तरह सभी की व्यक्तिगत और सार्वजनिक जीवनशैली में बदलाव आया है, ऐसे में बच्चे भी है जिन पर इसका प्रतिकूल प्रभाव पड़ा। इस मुश्किल दौर में बच्चों का साथ देने के लिए भारत सरकार के द्वारा संवेदना प्रोग्राम के अंतर्गत एक टोल फ्री नंबर 1800-121-2830 जारी किया गया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.आरके सचान ने बताया कि भारत सरकार की तरफ से पत्र के माध्यम से सूचित किया गया है कि नेशनल कमीशन फॉर प्रोटेक्शन ऑफ चाइल्ड राइट और इंडिया को-विन नेटवर्क ने साथ में मिलकर कुछ अच्छे काउन्सलर और मनोचिकित्सकों का एक नेटवर्क बनाया है, इसमें नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेंटल हैल्थ एंड न्यूरो साइंस के द्वारा तकनीकी मदद ली जा रही है। इस नेटवर्क से ऐसे बच्चे मदद ले सकते है, जिन पर मानसिक या शारीरिक तौर पर कोविड का प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है। इनमें वह बच्चे आ सकते है जो या तो खुद या उनके परिवार का सदस्य कोविड से संक्रमित रहा हो, इस दौरान बच्चों के अंदर जो डर की भावना जाग्रत हुई है उसी की काउंसिलिंग के लिए यह नंबर जारी किया गया है। स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी अनिल यादव ने बताया कि बच्चों के अंदर भावनाएं अधिक तीव्र होती है और जिज्ञाषा भी बहुत सारी होती है। कोविड-19 में जब बड़े लोग अपना मानसिक संतुलन सही नहीं रखा पा रहे है, तो बच्चों पर और ज्यादा असर पड़ रहा है, बच्चे अपने आपको अलग-थलग सा महसूस करते है और जो बच्चे उपचाराधीन हैं, उन्हें मानसिक स्तर पर एक भावनात्मक सहारे की जरूरत होती है, इसके लिए सरकार की तरफ से यह प्रयास किया गया है। टोल फ्री नंबर पर सुबह 10 बजे से 1 बजे तक व दोपहर 3 बजे से रात 8 बजे तक टेली काउंसिलिंग ली जा सकती है। अगर वयस्क मानसिक तनाव या चिंता महसूस कर रहे हैं तो राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य और स्नायु विज्ञान संस्थान के टोल फ्री नंबर- 080-46110007 पर कॉल करके मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी हर समस्या का समाधान पा सकते हैं।
Read More »युवजन सभा जिलाध्यक्ष संजय विश्वकर्मा ने की बैठक
हमीरपुर, अंशुल साहू। समाजवादी पार्टी युवजन सभा की एक बैठक आज मुख्यालय स्थित कार्यालय में सपा जिला अध्यक्ष राज बहादुर पाल के निर्देशानुसार हुई बैठक की अध्यक्षता युवजन सभा के जिला अध्यक्ष संजय विश्वकर्मा लोहार ने की। बैठक में बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूत बनाने का संकल्प व्यक्त किया गया यू जनसभा के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष संजय विश्वकर्मा लोहार ने कहा कि मौजूदा सरकार को गलत नीतियों के कारण किसान नौजवान सब परेशान है। प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति इतनी बिगड़ चुकी है। महिलाओं के साथ आए दिन घटनाएं हो रही हैं। हाथरस में दलित युवती के साथ बर्बरता हुई इसकी जितनी भी निंदा की जाए कम है। जिला पंचायत के पूर्व प्रत्याशी सुरेंद्र यादव ने कहा कि रबी फसलों की बुवाई का समय शुरू हो चुका है किसान खाद बीज के लिए परेशान है वहीं अन्ना पशुओं की समस्या के कारण खाना पीना सोना हराम है यूवजन सभा के महासचिव अखिलेश यादव ने कहा कि हमें बूथ स्तर तक पार्टी को मजबूत बनाना है। बैठक में जिला कोषाध्यक्ष राजेश कुमार सविता ने कहा कि सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर पार्टी को और संगठन को मजबूत करने का काम करें। राघवेंद्र उर्फ लकी यादव, अशोक यादव, गोपीचंद नामदेव युवजन सभा ब्लॉक अध्यक्ष सत्यम विश्वकर्मा, कुरारा नगर अध्यक्ष अभिषेक वर्मा कुरारा, युवजन सभा नगर अध्यक्ष राम दीपक सोनकर कुरारा, कृष्ण कुमार राजपूत प्रताप राजपूत, देवेंद्र यादव, मोहित यादव, विवेक, धनंजय राजपूत, राम प्रकाश पाल, महेश कुशवाहा आदि सपा जन मौजूद रहे।
Read More »