Sunday, November 17, 2024
Breaking News

सोनिया सूर्यप्रभा की 2 पुस्तकों का लोकार्पण

नई दिल्ली, डॉ शम्भू पंवार। प्रतिष्ठित चैनल एवं पत्रिका ट्रू मीडिया के तत्वावधान में प्रसिद्ध लेखिका  श्रीमती सोनिया सूर्यप्रभा की एक साथ 2 कृतियों “समय कहता है” व “प्रभास की स्वर्णिम आभा” का  भव्य लोकार्पण, काव्य गोष्ठी व सम्मान समारोह का आयोजन साहिबाबाद स्थित ट्रू मीडिया स्टूडियो में हुआ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार रामचरण साथी ने की एवं अतिथि प्रकाशक दिनेश कुशवाहा, साहित्यकार सुरेश पाल वर्मा” जसाला, “पर्पल पेन की संस्थापक वसुधा कनुप्रिया रही। कार्यक्रम का बेहतरीन संचालन साहित्यकार विमल शर्मा ने किया।
कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन से हुआ। तत्पश्चात ट्रू मीडिया के संपादक ओम प्रकाश प्रजापति ने सभी अतिथियों को शॉल, स्मृति चिन्ह व पुष्पहार पहनाकर सम्मानित किया।

Read More »

‘‘पढे कानपुर-बढे कानपुर’’ कार्यक्रम का आयोजन किये जाने के संबंध में बैठक सम्पन्न

कानपुर नगर, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी डा0 ब्रह्मदेव राम तिवारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में दिनांक 24 जनवरी को उत्तर प्रदेश दिवस का आयोजन किये जाने तथा ‘‘पढे कानपुर-बढे कानपुर’’ कार्यक्रम का आयोजन किये जाने के संबंध में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि मा0 राज्यपाल महोदया के निर्देशों के क्रम मेें दिनांक 24 जनवरी को ‘‘पढे कानपुर-बढे कानपुर’’ कार्यक्रम का आयोजन सभी महाविद्यालयों/विद्यालयों एवं विश्वविद्यालयों में अध्ययनरत 10 वर्ष से अधिक आयु के छात्र-छात्राओं, अध्यापकों, जिला स्तरीय अधिकारियों एवं अन्य लोगों के माध्यम से पुस्तकों को पढने की आदत डालने हेतु कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। उन्होनें कहा कि ‘‘पढे कानपुर-बढे कानपुर’’ कार्यक्रम के अन्तर्गत कोई भी व्यक्ति अपने विषय एवं रूचि के अनुसार कोई पुस्तक पढ सकता है, इस पुस्तक पढने के कार्यक्रम में मोबाइल का प्रयोग नहीं किया जायें।उन्होनें अधिकारियों/कर्मचारियों से कहा कि वह अपने कार्यालयों एवं विभागों से से संबंधित शासनादेश/नियमों आदि को भी पढने की आदत को डाले। उन्होनें कहा कि ‘‘पढे कानपुर-बढे कानपुर’’में सभी लोगों की सहभागिता भी जरूरी है। उन्होनें इस कार्यक्रम का व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार कराये जाने के निर्देश दिये।

Read More »

गणतंत्र दिवस समारोह में विभिन्न कार्यक्रमों को आयोजित किये जाने के संबंध में बैठक सम्पन्न

कानपुर नगर, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी डा0 ब्रह्मदेव राम तिवारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद में आगमी 26 जनवरी (गणतंत्र दिवस समारोह) में विभिन्न कार्यक्रमों को आयोजित किये जाने के संबंध में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर सभी राजकीय कार्यालयों में प्रातः 8ः30 बजे झण्डारोहण तथा समस्त शिक्षण संस्थाओं एवं ग्राम पंचायतों में प्रातः 10 बजे झण्डारोहण किये जाने के साथ राष्ट्रगान का सामूहिकगान तथा राष्ट्रीय एकता को बढाने के लिये कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। उन्होनें नगर निगम के अपर नगर आयुक्त को एक दिन पूर्व सभी महापुरूषों की प्रतिमाओं की साफसफाई कराये जाने के साथ प्रमुख राजकीय भवनों में प्रकाश व्यवस्था कराये जाने तथा 26 जनवरी को महापुरूषों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण जनप्रतिनिधियों के सहयोग से कराये जाने की व्यवस्था कराये जाने के साथ मलिन बस्तियों में विशेष सफाई अभियान चलाये जाने निर्देश दियें। उन्होनें निर्देशित किया कि 26 जनवरी को प्रातः6ः30 बजे ग्रीन पार्क से सीएसए तक क्रास कन्ट्री रेस का आयोजन गंगा यात्रा की थीम पर नगर मजिस्ट्रेट एवं क्षेत्रीय क्रीडा अधिकारी के नेतृत्व में आयोजित किया जायेगा, जिसमें विद्यार्थी/अधिकारी, गंगा विचार मंच से जुडे लोग एवं गणमान्य लोग प्रतिभाग करेगें। क्रास कन्ट्री रेस में गंगा यात्रा की थीम से संबंधित पोस्टर बैनर आदि भी लगायें जायें। क्रास कन्ट्री रेस के आयोजन हेतु यातायात की समुचित व्यवस्था के लिये पुलिस अधीक्षक यातायात को निर्देश दियें। प्रातः7ः30 बजे प्रभातफेरी का आयोजन एनसीसी/एनएसएस व युवक मंगल दल के द्वारा आयोजित किया जायेगा।

Read More »

25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के आयोजन किये जाने के संबंध में बैठक सम्पन्न

कानपुर नगर, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी डा0 ब्रह्मदेव राम तिवारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में दिनांक 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के आयोजन किये जाने के संबंध में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने मतदाताओं को सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करने के संबंध में जागरूकता लाने हेतु 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर मतदाताओं को शपथ दिलायें जाने के संबंध में निर्देशित किया। उन्होनें निर्देशित किया कि 25 जनवरी,20 को समस्त बी0एल0ओ0 अपने मतदान केन्द्रों में  अपने बूथों पर उपस्थित रह कर मतदाताओं को निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करने के संबंध में जागरूक करने तथा मतदान हेतु मतदाता सूची में अपना नाम अवश्य दर्ज कराने के प्रति जागरूकता लायें। उन्होनें निर्देशित किया कि समस्त सरकारी कार्यालयों में दिनांक 24 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शपथ,जिसके अन्तर्गत अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाये रखने तथा स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुये,निर्भीक होकर,धर्म,जाति,वर्ग,समुदाय भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुये बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलायी जायें।

Read More »

संदिग्ध परिस्थितियों में बाइक सवार की मौत

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। बुद्धवार शाम बाइक से घर लौट रहे युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई, मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका व्यक्त की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जाजपुर पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम मिल्किन पुरवा निवासी स्वर्गीय ज्योति स्वरूप का पुत्र बाबूजी यादव 35 वर्ष गांव में नमस्ते इंडिया डेरी चलाता था। पारिवारिक जनों के अनुसार बाबूजी यादव बुधवार को बैंक से पैसे लेने गया था। बताया जाता है। की घुघुआ पुल के करीब बाबू यादव की बाइक आगे चल रहे साइकिल सवारों से टकरा गई, दुर्घटना के बाद संदिग्ध परिस्थितियों में बाबूजी यादव की मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के परिजनों की शिकायत पर गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर शव को परीक्षण के लिए कानपुर भेजा है। तथा आरोपी युवक से पूछताछ की जा रही है।

Read More »

दुर्घटना में बाइक सवार युवक व महिला घायल

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। गुरुवार सुबह ट्रक की चपेट में आकर बाइक सवार घायल हो गए, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल कानपुर भेजा गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बिधनू निवासी अंकित व रंजना मोटरसाइकिल से मौदहा जा रहे थे। मुख्य चौराहे में ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार घायल हो गए, जिन्हें स्थानीय पुलिस ने स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया। प्राथमिक उपचार के बाद हालत चिंताजनक होने पर उन्हें जिला अस्पताल कानपुर भेजा गया है।ट्रक व चालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

Read More »

करंट की चपेट में आए साढ़ की मौत

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। कस्बे के कानपुर रोड स्थित महाराजा गेस्ट हाउस के बगल में बीती रात करंट की चपेट में आकर साढ़ की मौत हो गई। पड़ोसियों की सूचना पर पहुंची नगर पालिका की गाड़ी ने साढ़ के शव को हटाया। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात मंडी गेट के सामने गली के बगल में लगे लोहे के पाइप में करंट उतरने से उसके चपेट में पहुंचा अन्ना साढ़ दुर्घटना का शिकार हो गया। सुबह लोगों ने साड़ के शब को पड़ा देख नगर पालिका को सूचना दी बताया जाता है। कि अंदर गली में गई विद्युत केबल लोहे के पाइप में बंधी थी केबल कटी होने के चलते लोहे के पाइप में करंट आ गया जिससे दुर्घटना घटी।

Read More »

भारी बारिश के बीच JNU में छात्रों पर हुये हमले के विरोध में धरना प्रदर्शन

कानपुर, जन सामना संवाददाता। आज गुरूवार को सीपीएम जिला कमेटी द्वारा कानपुर के घंटाघर चौराहे पर आयोजित धरना प्रदर्शन कल रात से लगातार भारी बारिश के बावजूद “पानी बरसता जायेगा नौजवान गरजता जायेगा”  जैसे नारे लगाकर प्रदर्शन कर सरकार से मांग की गई कि बढ़ती महंगाई बेरोजगारी पर तत्काल रोक लगाई जाए, एनआरसी सीएए जैसा काला क़ानून वापस लो। फूट डालो राज करो की नीति नहीं चलेगी, सरकारी प्रतिष्ठानों को बेचना बंद करो, छात्रों की बढ़ी फीस वापस लो, छात्रों का दमन बंद करो, जेएनयू के नकाबपोश गुंडों को गिरफ्तार करो, इस भारी बारिश के बीच जमकर नारेबाजी होती रही संविधान की रक्षा हम करेंगे लोकतंत्र की रक्षा हम करेंगे दमन के बल पर यह सरकार नहीं चलेगी नहीं चलेगी संविधान को बचाएंगे कागज नहीं दिखाएंगे।
प्रदर्शन में मुख्यरूप से चमन खन्ना, महबूब आलम, अमित केसरवानी, एड0 जाफर आबिद, कुलदीप सक्सेना, प्रदीप यादव, मो0 नाजिर, उमाकांत,  इशरत जहां, धनपति यादव, अकीरा, सुरेंद्र शर्मा, ओम प्रकाश, डॉक्टर उमर अंसारी, शाहनवाज कुरेशी, गुल अंजुम, खुश नुमा वसी आदि शामिल थे, अध्यक्षता गोविन्द नारायण व संचालन मो0 वसी ने किया।

Read More »

यातायात निरीक्षक ने सड़क सुरक्षा के सम्बन्ध में आयोजित की गोष्ठी

प्रयागराज, जन सामना संवाददाता। सड़क सुरक्षा सप्ताह के अन्तर्गत आज गुरूवार को ट्रैफिक लाइन में यातायात निरीक्षक राकेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में शहर के संभ्रांत लोगों के साथ बैठक की गई।
यातायात निरीक्षक प्रयागराज ने बैठक में कहा कि समाज के लोग जागरूक होगे तो सुरक्षित होंगे जिससे वाहन जाम से मुक्ति मिले। अपर आयुक्त प्रशासन महोदय का एक आदेश आया था। विशेष सड़क सुरक्षा दिवस 16 से 22 जनवरी तक मनाया जायेगा। जिसके अन्तर्गत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएगे उसी के तहत आज शहर के गणमान्य व्यक्तियों, टैम्पों, टैक्सी यूनियन, ई-रिक्शा यूनियन आदि लोगों को आमत्रिंत किया गया है। उन्होंने बताया कल 17 जनवरी को सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत बाइक रैली का भी आयोजन किया जा रहा है।

Read More »

स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान एवं पखवाडा 30 जनवरी से प्रारम्भ

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। शासन के निर्देशों के तहत राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम जनपद के अन्तर्गत स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान एवं पखवाडा दिनांक 30 जनवरी से 13 फरवरी तक मनाये जाने के सम्बन्ध में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कलेक्टेªट सभाकक्ष में बैठक की। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि इस अभियान एवं पखवाडा कार्यक्रम में पूर्ण रूप से सहयोग कर इस अभियान को सफल बनाये।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि इस अभियान के तहत जिला समन्वय समिति के समान तहसील, ब्लाक समन्वय समिति का गठन उप जिलाधिकारी व ब्लाक चिकित्सा अधिकारी की सह अध्यक्षता में 25 जनवरी तक किया किया जायेगा।

Read More »