Saturday, November 16, 2024
Breaking News

हर्षोल्लास के साथ मनाया गया भगवान परशुराम का जन्मदिन

सुहागनगर स्थित परशुराम पार्क में भगवान परशुराम की प्रतिमा किया माल्र्यापण, जगह-जगह हुए हवन यज्ञ
फिरोजाबाद। अक्षय तृतीया के अवसर पर सामाजिक संगठनों एवं विप्र बंधुओं ने भगवान परशुराम की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। वहीं जिला ब्राहमण महासभा ने रामलीला मैदान स्थित परशुराम शिविर पर हवन यज्ञ किया।
जिला ब्राह्मण महासभा द्वारा रामलीला मैदान स्थित परसुराम शिविर पर मंगलवार को अक्षय तृतीया के अवसर पर हवन यज्ञ एवं प्रसाद वितरण किया गया। जिसमें जिलाध्यक्ष संदीप तिवारी, शोभायात्रा अध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार शर्मा एडवोकेट, संयोजक धीरेंद्र शर्मा, मनोज भटेले, शीलमणि शर्मा, रवींद्र लाल तिवारी, पवन उपाध्याय, अभिषेक भटेले, अंकित शर्मा, कौशल किशोर उपाध्याय के अलावा विप्र बंधु मौजूद रहे। हवन पं. शिवनरायण शास्त्री ने विधि-विधान के साथ सम्पन्न कराया गया।
वहीं सुहाग नगर स्थित परशुराम पार्क में महर्षि भगवान परशुराम सेवा समिति ने सबसे पहले भगवान परशुराम की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसके बाद विधि-विधान के साथ हवन यज्ञ किया। इस दौरान 12 श्रेष्ठ एवं कुलीन ब्राहमएाजन को सम्मानित किया यगा। कार्यक्रम में रवीन्द्र लाल तिवारी, सीताराम शर्मा, महेश चन्द्र शर्मा, संजीव शर्मा, अशोक कुमार शर्मा, योगेन्द्र मोहन शर्मा, कौशल किशोर उपाध्याय, संजीव शर्मा, रमाकांत उपाध्याय, दिनेश चन्द्र शर्मा, पंकज मिश्रा, राजीव दीक्षित, ललित श्रोती, राकेश शर्मा, देवेन्द्र शर्मा, डा. अखिलेश शर्मा, सुनील शर्मा, शीलमणी शर्मा, सरोज शर्मा, नीता पाण्डेय, सुमन दशर्मा, श्रद्वा शर्मा आदि मौजूद रहे। डीएवी इण्टर कॉलेज में भगवान परशुराम की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। काॅलेज के प्रधानाचार्य उपेंद्रनाथ शर्मा ने परशुराम भगवान के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।

Read More »

चाचा-भतीजे की मौत से शादी वाले घर में मचा कोहराम

फिरोजाबाद। जिस घर में ढोलक की थाप पर महिलाएं नाच रही थी उस घर में अब चीख.पुकार मची हुई है। सुभाष तिराह पर मंगलवार की सुबह एक ईटों से भरे ट्रैक्टर ट्रौला ने बाइक सवार चाचा- भतीजे को चपेट में ले लिया। जिसमें भतीजे की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि चाचा की इलाज के दौरान मौत हो गयी। चाचा भतीजे शादी में शामिल होने के लिये बालाजी समीप स्थित एक गेस्ट हाउस में शामिल होने जा रहे थे। घटना के बाद ट्रैक्टर ट्रौला चालक छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने ट्रैक्टर ट्रौला को कब्जे में ले लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार थाना नगला खंगर के गाॅव इशहाकपुर निवासी रजनीश(22) पुत्र श्मशेर अपने भतीजे बाॅबी (18)पुत्र अज्ञाराम के साथ अपनी बाइक से अपने भाई राजेश की शादी में शामिल होने के लिये बालाजी मंदिर स्थित नम्बरदार गेस्ट हाउस में शामिल होने के लिये जा रहा था। लोगो ने बताया कि वह सुभाष तिराह पर पहुॅचे ही थे कि उनकी मोटर साइकिल फिसल गयी। जिससे बाॅबी ईटों से भरे ट्रैक्टर ट्रौला के नीचे दब जाने से दर्दनाक मौत हो गयी। वही रजनीश गम्भीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद ट्रैक्टर ट्रौला चालक मौके से फरार हो गया। सूचना पुलिस को कर दी गयी। सूचना मिलते ही सीओ अजय कुमार चैहान व थाना प्रभारी शिवकुमार शर्मा भी मय पुलिस फार्स के साथ मौके पर पहुॅच गये। पुलिस ने बाॅबी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। वही गम्भीर घायल रजनीश को जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहाॅ डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद रैफर कर दिया। जहाॅ इलाज के दौरान रजनीश की भी मौत हो गयी। 8 मई को रजनीश के भाई राजेश की शादी बाला जी मन्दिर स्थित नम्बरदार गेस्ट हाउस में शादी थी। पुलिस ने पारिवारीजनो को सूचना दी। घटना की सूचना के बाद शादी वाले घर में खुशियों का माहौल मातम में बदल गया। परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

Read More »

काम किया है काम करेंगेः रामदास अठावले

कानपुर। रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के प्रदेश अध्यक्ष अल्पसंख्यक सभा के शफीक सिद्दीकी एवं कार्यकर्ताओं ने रामदास अठावले कानून सहकारिता मंत्री भारत सरकार से चकेरी हवाई अड्डे पर स्वागत एवं मुलाकात की केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने पार्टी के अल्पसंख्यक सभा प्रदेश अध्यक्ष से बातचीत की तो वही कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय मंत्री का फूल माला पहनाकर स्वागत किया और रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया कानपुर लोकसभा प्रत्याशी दीपक कुमार सविता से बातचीत की और पूछा कि नामांकन कैसे ज्यादातर लोगों के रद्द हुए यह गंभीर विषय है!संघर्ष करो और संघर्ष किया जाएगा और कागजी कमियां इस बार हुई है। उनको सुधार करना अति आवश्यक है! मजबूती के साथ चुनाव लड़ा जाएगा।

Read More »

तेज बहादुर यादव असली चौकीदार -रमेश यादव

कानपुर। समाजवादी पार्टी रमेश यादव सैनिक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष ने वार्ता के दौरान बताया कि तेज बहादुर असली चौकीदार है नकली चौकीदार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी है, बीएसएफ के जवान तेज बहादुर यादव ने भोजन के लिए एक शिकायत की जो सही थी! जिस पर उस को बर्खास्त कर दिया ऐसी घिनौनी हरकत! जवान देश का धरोहर होता है जब लोग चैन के नींद अपने घरों में सोते हैं देश का जवान देश की सरहदों पर सुरक्षा करता है, तेज बहादुर यादव ने अपने स्वार्थ के लिए नहीं बल्कि सरहद के ऊपर देश की सुरक्षा के लिए जो जवान , बर्फीली पहाड़ों पर अपना धर्म निभा रहे थे उन सभी की समस्याओं के लिए जवान ने शिकायत की, जिसका परिणाम उसको नौकरी से हाथ धोना पड़ा जवान के साथ घोर अन्याय जिस की निंदा समाजवादी पार्टी सैनिक प्रकोष्ठ सभा करती क्या यही प्रधानमंत्री का कर्तव्य है, जिस तरह से फौजी के साथ अत्याचार किया गया है भोजन की शिकायत पर बर्खास्त कर देना! ऐसी स्थिति में वाराणसी से नरेंद्र मोदी के खिलाफ अपना नामांकन कराया और जैसे ही समाजवादी पार्टी का उसको समर्थन दिया ! फिर उसका नामांकन रद्द करा दिया एक जवान से देश का प्रधानमंत्री इतना डर सकता है तो सोचो जब देश के सारे जवान एकत्रित हो जाएगा तो क्या होगा! नामांकन खारिज करवा कर नरेंद्र मोदी ने अपनी कायरता की मिसाल दी!

Read More »

मरीजों व राहगीरों को दूध एवं मट्ठे का किया वितरण

कानपुर। रामकृष्ण वेलफेयर सोसायटी प्रदेश अध्यक्ष गगन अग्रवाल के नेतृत्व में उर्सला अस्पताल के पास राहगीरों को शीतल पेय दुग्ध एवं मट्ठे का वितरण किया गया। संस्था के प्रदेश अध्यक्ष गगन अग्रवाल के साथ समस्त पदाधिकारी ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अर्चना गर्ग प्रमुख समाज सेविका शामिल हुई। अर्चना गर्ग ने कहा जबरदस्त गर्मी में रामकृष्ण वेलफेयर सोसाइटी ने जो यह आयोजन किया इसके लिए मैं सम्मान करती हूं क्योंकि भीषण गर्मी में आम जनों व अस्पताल के तीमारदारों के लिए बड़ा सराहनीय कार्य है।प्रदेश अध्यक्ष गगन अग्रवाल ने बताया की अक्षय तृतीया का हमारे हिंदू धर्म में शुभ मुहूर्त के रूप में विशेष महत्व है, इस दिन दान पुण्य का भी महत्व है। इसी क्रम में आज हमने अपनी संस्था के माध्यम से भीषण गर्मी को देखते हुए उर्सला अस्पताल के निकट शुद्ध पेय वितरण का आयोजन किया, और हमारी संस्था मैं लगभग 10 महीनों से लगातार रविवार के दिन उर्सला अस्पताल गेट पर मात्र रु.5 में स्वादिष्ट भोजन उपलब्ध कराती है और हमारी संस्था निशुल्क स्वास्थ्य सेवाओं पर भी कार्य कर रही है जिसमें समाज के किसी भी वर्ग का व्यक्ति डॉक्टर संपन्न गुप्ता के बिरहाना रोड क्लीनिक में निशुल्क परामर्श प्राप्त कर सकता है एवं आवश्यकता अनुसार संस्था के सहयोग से उर्सला चिकित्सालय स्वास्थ्य सेवाएं भी प्राप्त कर सकता है।

Read More »

भारत निर्वाचन आयोग के बैनर को सिम्बल से सजाया जायेगा-जिला निर्वाचन अधिकारी

चन्दौली। जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी नवनीत सिंह चहल ने कलेक्ट्रेट सभागार में पेट्रोल पम्पों / गैस एजेंसी के संचालकों एवं बैकर्स के साथ संयुक्त बैठक की। बैठक के दौरान संचालको से माॅडल बूथ बनाने के लिए जिम्मेदारी सौपी। इस दौरान उन्होनें कहा कि बिना किसी बिध्न के देश के इस महापर्व को मतदान स्थल को फूलों व गुब्बारों से सजाकर उन बूथों पर छाया, पेयजल, गिलास, मट्ठा, फ्रूटी, चाकलेट सहित अन्य मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से बिना किसी पार्टी के बैनर व पार्टी के कलर से टेन्ट आदि की व्यवस्था न करने के निर्देश दिये। सम्बोधन के दौरान द्विव्यांग मतदाताओं के लिए व्हील चेयर आदि सुविधाओं को मौजूद रखे जाने की तैयारियाॅ पूर्ण कर अवगत कराये ताकि लोगों को हर्षोउल्लास के साथ देश के महापर्व को शत् प्रतिशत मतदान कराकर जनपद का नाम रौशन किया जाय। कहा कि मतदान केन्द्र के बाहर सेल्फी प्वाइंट बनाया जायेगा जिसमें भारत निर्वाचन आयोग के बैनर को सिम्बल से सजाया जायेगा। कहा कि एक तिहायी जनपद के बूथों को माॅडल बूथ से लेस रहेगा जनपद के लोगों को हर तीन बूथों के बाद एक बूथ माॅडल बूथ रहेगा। मुख्य चिकित्साधिकारी को माॅडल बूथों पर चिकित्साकीय टीम स्थापित करने के निर्देश दिये। श्री चहल ने बताया कि जनपद में 200 माॅडल बूथ बनेंगे। कहा कि माॅड बूथ पूरी तरह दुल्हन की तरह से सजी रहेगी। मतदान कार्मिक सबसे पहले वोट देने बूथ पर आने वाले मतदाता का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत करेंगे। कहा कि जिला प्रशासन जनपद का मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए हर दिन एक नयी-नयी कवायद कर रहा है। कहा कि सखी बूथों को भी माॅडल बूथ के तंज पर सजाया जायेगा।

Read More »

कथक नृत्यांगना दीप्ती गुप्ता ने दी शानदार प्रस्तुती

शिकोहाबाद। स्पिक मैके एवं शब्दम् विलुप्त होती भारतीय शास्त्रीय कलाओं का परिचय विद्यार्थियों से कराने के उद्देश्य से ब्रज क्षेत्र में अंतराष्ट्रीय कथक नृत्यांगना दीप्ती गुप्ता ने आज जनपद के न्यू नारायण विद्यालय शिकोहाबाद, सर्वोदय स्थली ब्रहमाण्डेश्वर वाकलपुर, प्राथमिक विद्यालय नीम खेरिया, एस.आर. ज्ञानेश्वरी इण्टर कालेज के बारह सौ विद्यार्थियों के मध्य एक कथक कार्यशाला का आयोजन किया।
दीप्ती गुप्ता भारत के कई शहरों जैसे जबलपुर, भोपाल, त्रिवेद्रम, जयपुर, लखनऊ, मुम्बई के साथ-साथ विदेशों में यूनाइटेड किगडम, मंगोलिया, मलेशिया, बहरीन, चीन इत्यादि कई देशों में भारतीय संस्कृति की पताका लहरा चुकी नृत्यांगना ने विद्यार्थियों को पताका, सूची, अर्द्धचन्द्र, मुष्ठी मुद्राओं के साथ-साथ उन्होंने शेर, सर्प एवं मयूर की मुद्रओं की प्रस्तुति दी और छात्राओं से भी उसका अभ्यास कराया। उन्होंने विभिन्न रस तथा सभी शास्त्रीय नृत्यों की संक्षिप्त जानकारी दी। इसके साथ हिन्दलैम्प्स परिसर स्थित संस्कृति भवन में भी एक कार्यक्रम आयेाजित किया गया। विद्यालयों के प्रधानाचार्य ने स्पिक मैके एवं शब्दम् को कार्यक्रम के लिए धन्यवाद दिया।

Read More »

जीवन में कोई ऐसा कृत्य करो जिससे तुम्हारा नाम, तुम्हारी मृत्यु के बाद भी लिया जाय-राष्ट्रसंत विहर्ष सागर

फिरोजाबाद। श्रवणमुनि श्री 108 विहर्षसागर जी महाराज का भव्य मंगल प्रवेश राजा का ताल से फिरोजाबाद के लिए बडे धूमधाम से हुआ। जिसमें श्री दिगम्बर जैन पाठशाला परिवार, सुहाग नगर तथा महावीर संगठन, वीर मण्डल, विमर्ष युवा जागृति मंच, भारतीय जैन यूथ मिलन, जैन यूथ क्लव के सभी सदस्यों ने महाराज श्री का मंगल प्रवेश कराया। जिसमें बैण्डबाजो, ढोल नगाडों के साथ जैन धर्म की ध्वजा पताका फहरातें हुये लोग चल रहे थे।
श्री छदामीलाल जैन मंदिर पर विराजमान मुनि श्री 108 सुरत्न सागर महाराज का मुनि श्री विहर्षसागर जी महाराज के साथ भव्य ऐतिहासिक मिलन हुआ। जिसमें श्रावकगणों ने महाराज श्री का ससंघ पॅक्तिवक्द्ध पाद पृच्क्षालन किया तथा महाराज श्री ने सभी को मंगल आशीर्वाद दिया। तत्पश्चात कमेटी के अध्यक्ष निमिष जैन, मंत्री शैलेन्द्र जैन एवं अन्य पदाधिकारीयों ने मुनिश्री को ससंघ मंच पर पाद पृच्क्षालन कर विराजित कराया। जिसके क्रम में महाराज जी के मुख से मंगल प्रवचन हुये। जिसमें मुनिश्री सुरत्नसागर महाराज जी ने अक्षय तृतीया के पावन दिन के महत्व को बताते हुये कहा कि इस दिन हस्तिनापुर नगरी के राजा श्रेयांस एवं राजा सोम ने भगवान आदिनाथ को प्रथमवार इच्छुरस का आहारदान दिया और वहीं से दानतीर्थ का प्रारम्भ हुआ।
पूज्य गुरुवर राष्ट्रसंत विहर्षसागर जी महाराज ने अपने उदबोधन जीवन को सफल बनाने के लिए दो कार्यो को विशेष रुप से करने के लिए कहा। ‘‘जिसमें पहला यह कि जीवन में कोई ऐसा कृत्य करो जिससे तुम्हारा नाम, तुम्हारी मृत्यु के बाद भी लिया जाय और दूसरा यह कि जीवन में किसी कृति की रचना करो, जिसको पढने के बाद लोग तुम्हें याद करें। महाराज श्री को शास्त्र भेंट करने को सौभाग्य अतुल जैन ‘वस्त्रलोक‘ को प्राप्त हुआ। आगरा, टूण्डला, फिरोजाबाद, करहल, भिण्ड आदि के आये आगन्तुकों ने महाराज श्री को चार्तुमास के लिए नारियल भेंट किये।

Read More »

यूनिटी हाॅस्पीटल में निःशुल्क आपरेशन शिविर 8 को

अमेरिका डाक्टरों एवं उनकी टीम द्वारा लगभग 200 मरीजों के होगे निःशुल्क आॅपरेशन
फिरोजाबाद। रोटरी क्लब द्वारा यूनिटी हाॅस्पीटल में अमेरिका से आये 21 डाक्टरों की टीम द्वारा आठ मई बुधवार से 17 मई तक कटे होठ, तालू एवं जले हुए लगभग 200 व्यक्तियों के निःशुल्क आॅपरेशन किये जायेगे।
पूर्व मण्डलाध्यक्ष रोटरी क्लब के लक्ष्मीकांत बंसल ने प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि यूनिटी हाॅस्पीटल में एक निःशुल्क चिकित्सा एवं आपरेशन शिविर में आई मई से 17 मई तक आयोजित किया जा रहा है। जिसमें अमेरिको से आये 21 डाक्टरो एवं उनकी टीम द्वारा लगभग 200 व्यक्तिोें के आपरेशन निःशुल्क किये जायेगे। उनके द्वारा भर्ती से लेकर डिसचार्ज तक कोई भी चार्ज नहीं लिया जायेगा। साथ ही कहा कि रोटरी एक अंर्तराष्ट्रीस संगठन है जो कि विश्व के 218 देशों में फैला हुआ है। क्लब के सचिव राहुल बाधवा ने बजाया कि यह सर्जरी कैम्प प्रतिवर्ष रोटा प्लास्ट के सहायोग से आयोजित किया जाता है। तथा हजारों बच्चे एव व्यस्क निःशुल्क मुफ्त आॅपरेशन एवं चिकित्सीय सुविधाऐं अमेरिका के विशेषज्ञ चिकित्सकों से प्राप्त करते है। जिसमें 10 दिनों तक सर्जरी चलती है। तथा मरीजों के रहने एवं खाने की भी मुफ्त सुविधा है।

Read More »

पम्प कैनाल की माइनर ध्वस्त, नहीं हो पाती टेल की सिंचाई

चकिया/चन्दौली, दीपनारायण यादव। स्थानीय विकास खण्ड के मुजफ्फरपुर में नेवाजगंज पूर्वी के नाम से दशकों पहले निर्मित हुए पम्प कैनाल की माइनर जगह जगह ध्वस्त होने से किसान परेशान है, जबकि सूचना के बाद भी विभाग मौन है।बतादें कि इस कैनाल के सहारे मुजफ्फरपुर, कुण्डा, हेमैया, बलुअहवां, राघवपुर व करौंदा मौजे की सिंचाई होती है। बताया गया कि अगले साल से इस माइनर की स्थिती और खराब हो गयी है,रवि और खरीफ की फसलों के लिए पानी लाना किसानों को किसी महाभारत से कम नहीं था, अब जबकि गर्मी के दिनों में चरी, मूंग, उरदी, सब्जी की भराई के लिए किसानों द्वारा इस माइनर को कई जगह बांधना पड़ रहा है तब जाकर उनके खेतों में पानी पहुंच रहा है। इस सम्बन्ध में माइनर से पानी ले जा रहे त्रिवेणी प्रसाद ने बताया कि माइनर को कई जगहों पर बांध कर पानी लाया जा रहा है, अगले साल से यह टूट चुकी है, कहने के बाद भी आज तक इसको नहीं बनवाया गया।वही एक अन्य ग्रामीण जवाहर साहनी ने बताया कि बहुत समस्या होती है पानी लगाने में, जर्जर हो चुकी नहर कई जगहों पर टूट जाती है जिसका पानी अन्य किसानों के खेतों में चला जाता है। बताया गया कि चन्द्रप्रभा नदी में लगे इस लिफ्ट कैनाल को चलाने के लिए 63 के.वी.की मोटर लगी हुई है। केवल माइनर के क्षतिग्रस्त होने से इसका पानी टेल तक नहीं पहुंच पाता।

Read More »