Friday, November 8, 2024
Breaking News

व्यय प्रेक्षक ने सभी संबंधित अधिकारियों को दिये आवश्यक निर्देश

चंदौली: संवाददाता। लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत लोक सभा क्षेत्र चंदौली (76) में नियुक्त व्यय प्रेक्षक ऋषि कुमार बिसेन (आई आर एस) ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में सभी संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।व्यय प्रेक्षक ने बैठक के दौरान निर्देशित करते हुए कहा कि सभी एस एस टी टीमें, सर्विलांस टीमें एवं फ्लाइंग स्कॉट आपस में समन्वय बना कर कार्य करें।इस कार्य में किसी तरह की लापरवाही न की जाए।बॉर्डर पर विशेष चौकसी बरती जाए।यदि कोई संदिग्ध वाहन बिना चेकिंग के निकल जाती है तो उसकी सूचना संबंधित जनपद को अवश्य दी जाए।सभी टीमें दूसरी टीमों के सदस्यों का मोबाइल नंबर अवश्य अपने पास रखे।ड्यूटी के समय सभी टीमों में कॉर्डिनेशन अवश्य होना चाहिए।
उन्होंने कहा कि निर्वाचन कार्य में किसी तरह की लापरवाही/गलती क्षम्य नहीं होती, इसलिए पूरी तत्परता एवं आयोग की गाइड लाइन के अनुसार कार्य करें। यदि भूल वश कोई गलती हो जाती है तो उसे छुपाए नहीं बल्कि तुरंत अपने उच्चाधिकारियों को अवगत कराएं।गर्मी को देखते हुए अपना और अपनी टीम का विशेष ख्याल रखें और आयोग की गाइडलाइन के अनुसार सम्पूर्ण चुनाव को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराएं।

Read More »

भाजपा पिछड़ा वर्ग सम्मलेन का हुआ आयोजन

पवन कुमार गुप्ताः रायबरेली। लोक सभा रायबरेली में आज 8 मई2024 को भाजपा पिछड़ा वर्ग सम्मलेन का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम सैनी उत्सव लान ऊंचाहार में आयोजित हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पिछड़ा वर्ग आयोग उपाध्यक्ष हीरा ठाकुर रहे व मंच पर उपस्थित क्षेत्रीय मंत्री ओबीसी मोर्चा अभिलाष कौशल, लोक सभा संयोजक राम देव पाल, जिला अध्यक्ष अनु० मोर्चा राधेश्याम सोनी, गुड्डू यादव महामंत्री पिछड़ा वर्ग मोर्चा, पवन साहू,संतोष साहू,उज्ज्वल पटेल,परमेश पटेल, पप्पू सोनी गिरजेश, रमेश सोनी अनीता चौधरी, टिल्लू जायसवाल आदि लोग मौजूद रहे।
मुख्य अतिथि हीरा ठाकुर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सरकार द्वारा कराए गए विकास एवं गरीब कल्याण के कार्यों के बल पर केंद्र में भाजपा की सरकार पुनः प्रचंड बहुमत से आ रही है। पिछड़ा वर्ग मोर्चा के कार्यकर्ताओं को जनता के बीच जाकर भाजपा सरकार के कार्यों का रिपोर्ट कार्य बताना होगा।

Read More »

हम इस देश के जन-जन के स्वाभिमान और अधिकारों के लिए लड़ रहे हैंः प्रियंका गांधी

पवन कुमार गुप्ताः रायबरेली। जिले की जागरूक जनता देश के संविधान और लोकतंत्र के प्रति सदैव समर्पित रही है। पंडित नेहरू जी की पहली गिरफ्तारी से लेकर आज तक कांग्रेस पार्टी ने जो ‘सेवा के सौ साल’ का सफर तय किया है, वह रायबरेली की जनता के निर्देशन के बगैर संभव नहीं था। लोकतंत्र और संविधान की रक्षा के इस संघर्ष में भी रायबरेली परिवार एकजुट है और डटकर हर चुनौती का मुकाबला कर रहा है। उक्त बातें कांग्रेस पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी ने एक गेस्ट हाउस में कार्यकर्ताओं की बैठक में कही।
उन्होंने आज रायबरेली में ब्लॉक स्तर की बैठकों में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं से संवाद किया। देर रात तक चली बैठकों में प्रियंका गांधी ने कहा कि हमारे बहादुर कार्यकर्ताओं ने रायबरेली जिले की लोकसभा सीट से राहुल गांधी को भारी मतों से जिताने का संकल्प लिया है और यह संकल्प पूरा होगा।
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि देश की इस मिट्टी में मेरे परिवार का खून मिला हुआ है।

Read More »

संगठन की शक्ति से जीतेंगे रायबरेली, जीतेंगे उत्तर प्रदेशः भूपेंद्र चौधरी

रायबरेलीः संवाददाता। भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय अटल भवन में उत्तर प्रदेश के भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी ने भारतीय जनता पार्टी लोकसभा संचालन समिति की बैठक ली। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष ने संचालन समिति को संबोधित करते हुए कहा कि इस बार रायबरेली का संगठन मंडल बूथ शक्ति केंद्र से लेकर पन्ना तक जिसके बलबूते रायबरेली का चुनाव लोकसभा में जीतकर संसद में प्रतिनिधित्व करने के लिए रायबरेली की जनता अपना प्रतिनिधि भेजेगी। इस अवसर पर मंच पर प्रमुख रूप से प्रदेश की राज्य मंत्री व रायबरेली की प्रभारी मंत्री प्रतिभा शुक्ला, संगठन के प्रदेश मंत्री शंकर गिरी, जिले के प्रभारी पीयूष मिश्रा, प्रवासी कैप्टन विकास सिंह व बैठक की अध्यक्षता जिले के जिला अध्यक्ष बुद्धि लाल पासी ने की।

Read More »

वर्षाे से बंद पड़े वाटर कूलर की हुई मरम्मत, बुझेगी प्यास

ऊंचाहार, रायबरेली। आज नगर में चौराहा स्थित श्री हनुमान मंदिर पर विगत कई वर्षाे से बंद पड़े वाटर कूलर का नगर पंचायत अध्यक्ष द्वारा मरम्मत कराया गया। जिसकी वजह से मंदिर परिसर में भक्तों को और नगर की आम जनता को यहां पर आसानी से ठंडा पानी उपलब्ध हो सकेगा। ऊंचाहार नगर पंचायत प्रतिनिधि कृष्ण चंद्र जायसवाल उर्फ टिल्लू भैया ने बताया कि चौराहे पर एवं बाजार में आमजनमानस हेतु पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित कराने हेतु बंद पड़े वाटर कूलर की आज मरम्मत कराकर चालू कराया गया। इससे लोगों को ठंडा पानी पीने को मिलेगा।

Read More »

जिलाधिकारी ने पर्यावरण एवं वृक्षारोपण समिति की बैठक ली

मथुरा। जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में जिला गंगा, पर्यावरण एवं वृक्षारोपण समिति की बैठक ली। बैठक में जिलाधिकारी ने डीएफओ को निर्देश दिए कि जनपद में मथुरा में ब्रज के विरासत वृक्ष लगाने की कार्य योजना तैयार की जाए और उक्त योजना पर कार्य करना सुनिश्चित करें। मथुरा के विरासत वृक्षों की टेस्टिंग की जाए और ज्यादा से ज्यादा वृक्षारोपण किया जाए। बेसिक शिक्षा अधिकारी, डीआईओएस, डीपीआरओ, डीपीओ को निर्देश दिए कि स्कूल, डिग्री कॉलेज गांव तथा आंगनबाड़ी केंद्रों पर वृहद स्तर पर वृक्षारोपण किया जाए। जिलाधिकारी ने यमुना के किनारे स्थित समस्त गांव एवं घाटों की साफ सफाई के निर्देश दिये तथा वृक्षारोपण कराना सुनिश्चित करे। जिन विभागों को पूर्व में लक्ष्य प्राप्त हुआ था वे सभी विभाग अपने अपने क्षेत्रों में गड्ढा खुदवा लें, जिससे वृक्ष लगाने में कोई समस्या न आए।

Read More »

अगेती धान से बदल रही किसानों की किस्मत

» अप्रैल-मई में रोपाई और जुलाई में फसल तैयार
» फिर दोबारा अगस्त लगा देते है धान
खेकड़ा, बागपत। किसान अगेती धान की फसल लगाकर दोगुना मुनाफा कमाने में जुटे है। क्षेत्र में गेहूं कटाई के साथ ही साठा धान लगाने का क्रम शुरू हो गया है। हालांकि अधिक सिंचाई मांगने वाली साठा धान से कृषि वैज्ञानिक सहमत नही है। क्षेत्र में इन दिनों अनेक किसान अगेती धान की रोपाई में जुटे है। अप्रैल मई में रोपाई कर साठ दिन में जुलाई में फसल तैयार होकर काट ली जाती है। फिर से अगस्त में नई रोपाई के लिए खेत तैयार कर लेते है। इससे अगेती धान बोकर दो फसल लेना किसान के लिए वरदान बना हुआ है। साठ दिन में तैयार होने वाली गर्मी के मौसम की धान को किसान साठा धान के नाम से बुलाते है। हालांकि इस फसल को किसान बहुत कम लगाते है क्योंकि इस फसल को लगाना एक चुनौती भरा है। किसान ब्रहम यादव, गजेन्द्र आदि ने बताया कि अगेती साठा धान मुनाफे के सौदा है।

Read More »

मोदी सरकार में महिलाओं को मिल रहा सर्वाधिक सम्मान : प्रतिभा शुक्ला

रायबरेली। मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी “महिला मोर्चा सम्मलेन”का आयोजन होटल प्लीजेंट विव मनिका सिनेमा रोड रायबरेली में आयोजित हुआ स कार्यक्रम की मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री प्रतिभा शुक्ला व प्रदेश कार्यसमिति सदस्य नीलम त्रिवेदी, मंच पर उपस्थित जिला पंचायत अध्यक्ष रंजना चौधरी, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष पूर्णिमा श्रीवास्तव, पूर्व प्रत्याशी अनीता श्रीवास्तव, किरण सिंह, संगीता पासवान उपस्थित रही। प्रभारी मंत्री प्रतिभा शुक्ला ने कहा कि बीजेपी ने महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन का काम किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिलाओं को केंद्र में रखकर कई योजनाएं बनाई। मोदी जी ने तीन तलाक ख़त्म किया। सप्रभारी मंत्री ने कहा कि महिलाएं अब समाज का नेतृत्व करेंगी। प्रधानमंत्री/मुख्यमंत्री के नेतृत्व में महिलाओं का सशक्तिकरण हो रहा है।

Read More »

गर्मी की छुट्टियों के दौरान बच्चों को बतौर होमवर्क पौधे लगाने और उनकी देखभाल के लिए किया प्रेरित

ऊंचाहार, रायबरेली। नगर पंचायत अध्यक्ष के प्रतिनिधि कृष्ण चंद्र जायसवाल ने बताया कि पौध रोपण को बढ़ावा देने और इसमें लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए मुहिम शुरू की गई है । अभियान के तहत घरों में जड़ी बूटी युक्त पौधे, इंडोर पौधे, किचन गार्डन, बालकनी गार्डन को जागरूक किया जायेगा। उन्होंने बताया कि मई और जून माह में गर्मी की छुट्टियों के दौरान बच्चों को बतौर होमवर्क पौधे लगाने और उनकी देखभाल के लिए प्रेरित किया जायेगा। इसके बाद एक जुलाई से शुरू होने वाले पौध रोपण अभियान से इस अभियान को जोड़कर मुहिम को धार दी जाएगी। उन्होंने बताया कि अभियान में पौधों की जियो टैगिंग की जाएगी।

Read More »

लोकसभा चुनाव: चौराहों पर एफएसटी/एसएसटी की टीम ने वाहनों की चेकिंग की

पवन कुमार गुप्ताः रायबरेली। पुलिस अधीक्षक अभिषेक अग्रवाल रायबरेली के निर्देशन में आगामी लोकसभा चुनाव-2024 के दृष्टिगत क्षेत्राधिकारी डलमऊ द्वारा क्षेत्र में एफएसटी/एसएसटी की टीमों को भी चेक किया जा रहा है तथा क्षेत्राधिकारी स्वयं भी निरंतर भ्रमणशील रहकर सतर्क दृष्टि बनाये हुए हैं। इसके साथ ही चेकिंग हेतु संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये जा रहे हैं। वहीं लोक सभा चुनाव के दृष्टिगत ऊंचाहार क्षेत्र में एफएसटी/एसएसटी टीम द्वारा लगातार क्षेत्र में चेकिंग की जा रही। संदिग्ध वाहनों पर यह नजर रख रही है। परंतु इस दौरान देखा जा रहा है कि कुछ चीजों में ढिलाई भी बरती जा रही है, जबकि प्रशासन द्वारा ढील दिए जा रहे इन वाहनों पर भी नजर रखने की जरूरत है। वहीं आज ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के मनीरामपुर शारदा सहायक नहर पर लोक सभा चुनाव के दृष्टिगत संदिग्ध वाहनों की चेकिंग में लगी एफएसटी/एसएसटी टीम ने आवागमन करने वाले कई वाहनों की चेकिंग की, परंतु सामने खड़ी रहने वाली और मार्ग से गुजर रही आपातकालीन सेवाओं में शामिल बंद चार पहिया वाहन की चेकिंग नहीं की गई।

Read More »