Thursday, November 28, 2024
Breaking News

कोविड के नए वैरिएंट की रोकथाम को नगर निगम हुआ सक्रिय

⇒महानगर की गलियों को किया जा रहा है सेनेटाइज
मथुराः श्याम बिहारी भार्गव। नगर निगम मथुरा-वृन्दावन द्वारा कोविड 19 के नये वेरियंट की रोकथाम के लिए प्रभावी कार्यवाही करते हुए सैनीटाईजेशन कराया जा रहा है, जिसके अन्तर्गत छोटी मशीन द्वारा अम्बेडकर नगर मौहल्ला, मछली मण्डी, रोशन बिहार, यमुना एन्कलेव, अब्दुल नवीपुर बांगर, हंसगंज, रैगडपुरा, गौतम नगर, नई बस्ती, टीला संतदास चांडुल मांडुल गली, बहादुर पुरा, सीवेज फार्म, आनन्दपुरम, छगनपुरा, सुदामापुरी, बडा मौहल्ला, मटिया गेट घास मण्डी, पंजाबी पेंच, बर्फखाना जाटव वस्ती, गताश्रम टीला, कूंचा सुनारक, बारी गली, मैनागढ, गली गुजराना, जैनगली, मुर्शिदपुर, बाजार स्ट्रीट, आढत बाजार, गली शेखरावटी, मुडियाई बाजार, गूजर हट्टा, कुआ गली, नगला सदौला, नगला अमला, कृष्णा नगर बी ब्लॉक, गली कंस, नगला भोजपुर, महेन्द्र नगर, खिडकी विसायती, गोविन्द नगर ई ब्लॉक, आनन्द धाम, गायत्री बिहार, संजय नगर, बैंक कॉलोनी, लाल दरवाजा, बिरजापुर, अयोध्यापुरम यात्रा, मासूम नगर, इन्दुपुरम, बल्देवपुरी, राजीव भवनख् दामोदरपुरा विकसित कालोनी, नगला मेवाती, कोयला अलीपुर, मयूर बिहार, किशोरपुरा 2, चन्दन नगर अहिल्यागंज, तराश मंदिर, राधानिवास 1, बृहमकुण्ड, गोपीनाथ बाजार, छीपी गली, कालीदह, जंगल कट्टी, वनखण्डी, गोवर्धन गेट में सैनीटाईजेशन कराया गया।

Read More »

कल्याण फाउंडेशन ने मनाया उल्लास 2022

मथुराः श्याम बिहारी भार्गव। कल्याण फाउंडेशन के तत्वावधान में आयोजित रंगारंग कार्यक्रमो के मध्य उल्लास 2022 धूमधाम के साथ मनाया गया। कस्बा राया में लगातार पांच वर्ष से समाज सेवा में समर्पित कल्याण फाउंडेशन ने राया में सादाबाद रोड पर उल्लास 2022 धूमधाम से सांस्क्रतिक, रंगारंग कार्यक्रमों के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि थाना राया प्रभारी निरीक्षक ओमहरि वाजपेयी, वरिष्ठ उपनिरीक्षक शिवकुमार शर्मा ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में गायक कलाकार निक्की कमाली, विक्की कमाली द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत कर समां बांध दिया। कार्यक्रम में संस्था के पदाधिकारियों द्वारा समाजसेवा के क्षेत्र मे अग्रणी भूमिका का निर्वहन करते हुए अपनी सेवाएं कर रही संस्थाओं, राधारानी सेवा समिति, रक्तदाता फाउंडेशन, राष्ट्रीय युवा शक्ति, श्री मुरलीवाला रोटी बैंक और समाजसेवीयो को दुपट्टा पहनाकर स्म्रति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

Read More »

वर्ष 2022ः वर्षभर पुलिस से भिड़ते रहे शातिर बदमाश

⇒कई इनामी बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद किया गिरफ्तार
⇒इस वर्ष मुठभेड़ के दौरान किसी बदमाश की नहीं हुई मौत
मथुराः श्याम बिहारी भार्गव। वर्ष 2022 पुलिस और बदमाशों के बीच हुईं कई बड़ी मुठभेड़ का साक्षी रहा। इनामी और शातिर बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दबोचा। वारदातों को अंजाम देने के बाद फरार चल रहे बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस ने जाल बिछाया और धर दबोचा, इनमें से कई बार पुलिस का हथियारबंद बदमाशों के साथ मुकाबला हुआ। अधिकांश अवसरों पर पुलिस को सफलता हाथ लगी। इतना ही नहीं यमुना एक्सप्रेस वे पर वर्ष 2021 में अक्टूबर महीने में मिले दो बेटों और मां के शवों की घटना का पुलिस ने इस साल अक्टूबर महीने में एक साल बाद खुलासा कर दिया। कातिल बच्चों का पिता ही निकला था। इस तरह की कई पुरानी संगीन वारदातों का पुलिस ने खुलासा किया है।
-13 दिसम्बरः थाना कोसीकला क्षेत्र में देर रात पुलिस की दो बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। जिसमें एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया। वहीं दूसरा मौके से फरार हो गया। जिसे पकड़ने के लिए पुलिस ने टीम को लगा दिया है। घायल बदमाश बावरिया गैंग का बताया जा रहा है और कई मुकदमों में वांछित चल रहा था।
-18 अगस्तः मांट थाने के अन्तर्गत राधारानी मन्दिर के निकट सर्विलांस, एसओजी टीम, मांट थाने की पुलिस की संयुक्त मुठभेड़ में 40 हजार रुपये के इनामी बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार किया था, जबकि उसका साथी भागने में सफल रहा था।

Read More »

भारत रत्न वाजपेयी को भाजपा कार्यकर्ताओं ने दी श्रद्धांजलि

मथुरा: श्याम बिहारी भार्गव। भारतीय जनता पार्टी के पुष्पांजलि स्थित कार्यालय में भाजपा महानगर जिलाध्यक्ष विनोद अग्रवाल की अध्यक्षता में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती को सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया। भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के व्यक्तित्व और कृतित्व को याद करते हुए वक्ताओं ने कहा कि हार नहीं मानूंगा, रार नहीं ठानूंगा, काल के कपाल पर लिखता हूं, मिटाता हूं…के रचयिता पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी भले ही हम सभी के बीच नहीं हैं, लेकिन उनकी कविता प्रेरणा के रूप में आज भी हमारे दिलों में जीवित है।

Read More »

24 घंटे में भाग निकला मुठभेड़ में पकडा गया अंतरराज्यीय चोर

⇒एसएसपी ने दोनों सिपाहियों को किया निलंबित
⇒जिला चिकित्सालय के बच्चा वार्ड में भर्ती था शातिर लुटेरा
मथुरा। जिला चिकित्सालय में उपचाराधीन अंतरराज्यीय चोर पुलसकर्मियों को चकमा देकर सोमवार की सुबह अस्पताल से भाग निकला। असरू पुत्र खुर्शीद निवासी जंघावली थाना शेरगढ़ को पुलिस ने एक दिन पहले मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया था। मुठभेड़ के दौरान असरू के पैर में गोली लगी थी। घायल अवस्था में पुलिस ने अरूफ को शनिवार को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया था। अस्पताल के बच्चा वार्ड दो नम्बर बैड पर घायल का उपचार चल रहा था। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर मुकुंद बंसल ने बताया कि आज सुबह तडके सुबह यहां से निकल कर गया है। शनिवार की शाम को भर्ती किया गया था। छाता सीएचसी से रेफर होकर आया था। पुलिस अभिरक्षा में उसका इलाज चल रहा था।

Read More »

एसजेएस पब्लिक स्कूल ने 200 क्षय रोगियों को लिया गोद,वितरित की पोषण किट

रायबरेली। राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के तहत स्वामी जानकी शरण ग्रुप ऑफ स्कूल्स (एसजेएस) के चेयरमैन रमेश बहादुर सिंह ने सोमवार को 200 क्षय रोगियों को गोद लिया । इन मरीजों को एसजेएस की ओर से पोषण किट प्रदान की गई। उनके द्वारा बताया गया कि पोषण किट में चना, सत्तू, मूंगफली, प्रोटीन पाउडर आदि शामिल हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. वीरेंद्र सिंह ने कहा कि क्षय रोगियों को गोद लिया जाना बहुत ही पुनीत कार्य है, क्योंकि सभी के सहयोग से ही जनपद को क्षय रोग मुक्त बनाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के क्षय मुक्त देश के सपने को साकार करने के लिए सभी को अपनी-अपनी सहभागिता निभानी जरूरी है। इस मौके पर जिला क्षयरोग अधिकारी डॉ. अनुपम सिंह ने कहा कि दो हफ्ते से अधिक समय से खांसी आने, बुखार बना रहने, बलगम में खून आने, रात में पसीना आने, भूख न लगने और वजन में कमी आने पर स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र पर टीबी की जाँच जरूर कराएँ । सरकारी स्वास्थ्य केन्द्रों पर टीबी की जांच और इलाज की सुविधा उपलब्ध है। इसके साथ ही सरकार द्वारा निक्षय पोषण योजना के तहत इलाज के दौरान हर माह 500 रुपए बैंक खाते में भेजे जाते हैं। उन्होंने समाज के लोगों से क्षय रोगियों को गोद लेने की भी अपील की। वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक करुणा शंकर मिश्र ने कहा कि क्षय रोगियों को गोद लिए जाने का उद्देश्य यह है कि उन्हें प्रतिमाह पोषण पोटली देकर पोषणात्मक और भावनात्मक सहयोग प्रदान किया जाये।

Read More »

गैंग से कौन खरीदता था चंदन, पुलिस नहीं उठा पायी पर्दा

⇒धार्मिक स्थलों पर श्रद्धालुओं के माथे पर चंदन लगाने का है चलन
मथुरा। ब्रज में कहावत है मुफत का चंदन घिस बेटा नंदन। चंदन की तस्करी का पुलिस ने खुलासा तो कर दिया है लेकिन इस चंदन को स्थानीय स्तर पर कौन लोग खरीदते थे और बेहद कम कीमत पर मिलने वाले चंदन से मोटा लाभ कमाते रहे इन लोगों तक पुलिस नहीं पहुंच पायी है। इसे लेकर धर्म नगरी में चर्चा का बाजार गर्म हो गया है। अभी तक अवैध शराब, गांजा, हथियार आदि की तस्करी से मथुरा के तार जुडते रहे हैं। पुलिस इन मामलों में कार्यवाही भी करती रही है। हाल ही में जीरो ड्रग्स अभियान के तहत पुलिस ने कई कार्यवाही की हैं और इस अवैध धंधे में संलिप्त लोगों को पकडा है। हालांकि पहली बार चंदन की लडकी की तस्करी के तार भी मथुरा से जुडे हैं। एसटीएम आगरा और मथुरा पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए तस्करी कर लाई जा रही करीब साढे पांच सौ किलो लाल चंदन की लकडी को जब्त किया है। धार्मिक स्थलों पर चंदन का विशेष महत्व है।

Read More »

वर्ष 2023 को अन्तर्राष्ट्रीय मिलेट्स वर्ष घोषित किया गया हैः मुख्य सचिव

लखनऊ। मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र की अध्यक्षता में योजना भवन में बाजरा उत्पादन के संबंध में बैठक आयोजित की गई।
अपने संबोधन में मुख्य सचिव ने कहा कि वर्ष 2023 को अन्तर्राष्ट्रीय मिलेट्स वर्ष घोषित किया गया है। सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अन्तर्गत मिलेट्स को बढ़ावा दिया जाये। समेकित बाल विकास एवं पुष्टाहार योजनान्तर्गत, आश्रम पद्धति विद्यालय एवं सार्वजनिक प्रणाली अन्तर्गत मिलेट्स से बने खाद्य पदार्थों को सम्मिलित किया जाये। मिलेट सम्बन्धी अनुसंधान एवं नवाचार को प्रोत्साहित किया जाये।
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में ज्वार, बाजरा, सावां, कोदो, काकुन, रागी, कुटकी, चेना, कुट्टू और चौलाई की फसलों को कैसे और बढ़ाया जाए, इस पर विचार-विमर्श करने की जरूरत है। मिलेट्स की खेती को बढ़ाने के लिए सभी जनपदों में सामान्य बीज एवं निःशुल्क बीज मिनीकिट वितरण किया जाए। इसके साथ ही वर्षा आधारित क्षेत्रों में पोषक अनाजों की खेती को बढ़ाया जाए। मिलेट्स के खेती एवं उत्पादन निर्माण के लिए जागरूकता एवं क्षमतावर्धन कार्यक्रम सभी जनपदों में आयोजित किया जाए।

Read More »

किसान सम्मान निधि के लाभार्थियों का सत्यापन करने का निर्देश

लखनऊ। उप्र के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र की अध्यक्षता में गठित एग्रीस्टैक स्टीयरिंग कमेटी की बैठक आयोजित की गई।
अपने संबोधन में मुख्य सचिव ने कहा कि किसान सम्मान निधि के लाभार्थियों का शत-प्रतिशत सत्यापन कराया जाये। कमियां प्रकाश में आने पर उनका तत्काल निवारण कराया जाये, ताकि अधिक से अधिक किसानों को योजना से लाभान्वित कराया जा सके। इस कार्य को मिशन मोड पर पूरा किया जाये। उन्होंने कहा कि खसरा व खतौनी के डिजिटाइजेशन का कार्य वर्ष 2023 तक पूर्ण होना है, अधिकारी नियमित समीक्षा कर इस कार्य को तेजी से पूरा करायें।
उन्होंने एग्रीस्टैक को प्रदेश में लागू करने की स्थिति की समीक्षा करते हुये कहा कि इस कार्य में तेजी लायी जाये। कृषि सुधार की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम है। यह कार्य पूरा होने से सभी भूस्वामियों को जमीन की जानकारी स्पष्ट हो सकेगी। इसके अलावा स्कूल, कार्यालय, धार्मिक स्थल आदि की सही लोकेशन भी मिलेगी। साथ ही किसानों की जमीन का रिकॉर्ड भी उपलब्ध हो जाएगा।

Read More »

बिना फिटनेस के नही हो स्कूल वाहन का संचालनः जिलाधिकारी

बागपतः विश्व बंधु शास्त्री। जिलाधिकारी राज कमल यादव ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों, स्कूल संचालकों, प्रधानाचार्य के साथ जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक की। उन्होंने अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए कि बिना फिटनेस के कोई भी स्कूल वाहन सड़क पर न उतरे।
उन्होंने समस्त स्कूल संचालकों को निर्देश देते हुए कहा यातायात नियमों का पालन किया जाए। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी एके राजपूत ने बताया जनपद में 431 स्कूल वाहन पंजीकृत है, जिनमें 141 वाहन बिना फिटनेस के संचालित हैं। सभी को अपने वाहन की फिटनेस कराए जाने के निर्देश स्कूल संचालकों को दिए। उन्होंने कहा, विद्यालय में विद्यालय प्रबंधक सुरक्षा समिति की बैठक वर्ष में चार बार होनी चाहिए। सभी विद्यालयों में कमेटी का गठन हो।
जिलाधिकारी ने समस्त स्कूल संचालकों को निर्देश दिए कि बढ़ती सर्दी के दृष्टिगत कोई भी विद्यालय जनपद में 9 बजे से पहले ना खोला जाए, अगर ऐसी किसी विद्यालय की सूचना मिलती है तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।

Read More »