Friday, November 29, 2024
Breaking News

दंत परीक्षण शिविर का आयोजन

सिकंदराराऊ।अमोल चंद पब्लिक स्कूल में बुधवार को दंत परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया । इस अवसर पर दंत चिकित्सकों की टीम द्वारा विद्यार्थियों के दांतों की जांच की गई और उन्हें दातों की महती उपयोगिता के बारे में समझाया गया। स्वास्थ्य सही रखने में दातों का महत्व अत्यावश्यक है । दांतों का परीक्षण विशेष प्रकार के उपकरणों द्वारा किया गया तथा व्यक्तिगत एक एक विद्यार्थी के दांतों को देखकर जो कमी देखी गई, उसके लिए आवश्यक सुझाव स्वरूप प्रिसक्राइब किया गया।डॉ वरुण गुप्ता एवं डॉ सुप्रिया गुप्ता का इस अवसर पर विशेष सहयोग रहा।

Read More »

अराजक तत्वों द्वारा अंबेडकर पार्क में पथराव कर माहौल बिगाड़ने का प्रयास

पथराव से डाक्टर अंबेडकर जी की प्रतिमा को कोई नुकसान नही
कानपुर दक्षिण, अवनीश सिंह। गुजैनी थाना क्षेत्र के रविदास पुरम के अंबेडकर पार्क में लगी डॉ अंबेडकर की प्रतिमा के पास देर रात अराजक तत्वों द्वारा पथराव किया गया। सुबह जब क्षेत्रीय नागरिक पार्क घूमने आए तो मूर्ति के आस पास ईंट और पत्थर पड़े मिले क्षेत्रीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। आस पास क्षेत्रीय लोगों में इस घटना को लेकर काफी आक्रोश था। मौके पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित लोगों को शांत कराया एवं जांच में जुट गई।
गुजैनी थाना प्रभारी ने जानकारी दी। एफआईआर दर्ज कर घटना की जांच की जा रही है।

Read More »

पंचायत सदस्यों की रिक्त पदों के लिए खरीदे गए नामांकन पत्र

रायबरेली ।  ऊंचाहार व रोहनिया ब्लॉक में प्रधानों की मृत्यु के बाद रिक्त हुई एक एक सीटों के लिए 11 लोगों ने नामांकन पत्र खरीदे हैं। वहीं ग्राम पंचायत सदस्य के उपचुनाव हेतु छह सीटों के लिए छह पर्चे ही खरीदे गए। यह प्रक्रिया 20 से 22 जुलाई के बीच पूरी हो जाएगी। जिसके बाद चार अगस्त को मतदान तथा अगले दिन पांच अगस्त को सभी ब्लॉक मुख्यालयों पर सुरक्षा के घेरे में मतगणना कराई जाएगी। ऊंचाहार ब्लॉक में ईश्वर दासपुर तो वहीं रोहनिया ब्लॉक के पयागपुर नदौरा ग्राम पंचायत के प्रधान की आकस्मिक मौत के बाद रिक्त हुई सीटों पर उपचुनाव कराया जा रहा है।

Read More »

22 ग्राम अवैध स्मैक के साथ 01 बंदी 

महाराजगंज, रायबरेली। महराजगंज पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध व्यक्ति चेकिंग तथा क्षेत्र भ्रमण के दौरान अभियुक्त दीपक कुमार पुत्र राजबहादुर निवासी सलेमपुर थाना हरचन्दपुर रायबरेली को 22 ग्राम अवैध स्मैक के साथ थाना क्षेत्र के शारदा नहर पुल शिव मन्दिर के पास से नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है। जिसके विरूद्ध थाना महराजगंज पर एनडीपीएस अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर कानूनी कार्यवाही करते हुये न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।

Read More »

महिला ने पति पर लगाया प्रताड़ना का आरोप

ऊंचाहार, रायबरेली । महिला ने अपने पति पर प्रताड़ित करने और मासूम बेटे से भी मारपीट करने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने कोतवाली में मामले की तहरीर दी हैं। क्षेत्र के जसौली गांव निवासी महिला ऊषा का आरोप है कि उसका पति उसको अक्सर प्रताड़ित करता है। उसके साथ अनावश्यक मारपीट करता है। महिला का आरोप है कि उसकी गोद में एक मासूम बच्चा भी है। उसके साथ भी मारपीट की गई है। मंगलवार को कोतवाली पहुंची महिला ने शिकायती पत्र देकर मामले में कार्रवाई की मांग की है। कोतवाल शिव शंकर सिंह ने बताया कि मामले में कार्रवाई की जा रही है ।

Read More »

बिजली कटौती से परेशान जनता के साथ खड़े हुए भाजपा नेता ने अधिशाषी अभियंता को दिया ज्ञापन

रायबरेली।  लगातार हो रही बिजली कटौती से परेशान जनता के साथ भाजपा नेता भी खड़े हुए हैं। डीह ब्लाक प्रमुख के प्रतिनिधि और वरिष्ठ भाजपा नेता विवेक विक्रम सिंह ने अधिशाषी अभियंता से मुलाकात करके समस्या के निजात के लिए तत्काल कार्रवाई की मांग की है। क्षेत्र में बिजली आपूर्ति, लो वोल्टेज व बिजली के अभाव में सिंचाई की समस्या को देखते हुए मंगलवार को विद्युत विभाग के अधिशाषी अभियंता से भाजपा नेता ने अपने समर्थकों के साथ मुलाकात की है। भाजपा नेता ने जिलाधिकारी को संबोधित एक ज्ञापन भी बिजली अधिकारी को सौंपा हैं। उनका कहना था कि शासन ने बिजली की निर्बाध आपूर्ति के निर्देश दिए है, किंतु स्थानीय अव्यवस्था के कारण किसानों को बिजली नहीं मिल पा रही है। यदि तत्काल समस्या का निराकरण नहीं किया गया तो मामले को लेकर ऊर्जा मंत्री से मुलाकात करके स्थित से अवगत कराया जायेगा। इस मुलाकात के दौरान अधिशाषी अभियंता ने जमुनापुर फीडर से 24 घंटे में विशेष लाइन जोड़ने का आश्वासन दिया है।

Read More »

एसपी ने थानों का किया औचक निरीक्षण, महिला आरक्षियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

रायबरेली । पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी द्वारा थाना गदागंज का आकस्मिक निरीक्षण किया गया व थाना परिसर में बने महिला हेल्प डेस्क का निरीक्षण कर नियुक्त महिला आरक्षियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। साथ ही कार्यालय के अभिलेखों अपराध रजिस्टर/ आगन्तुक रजिस्टर/कोविड-19 हेल्प डेस्क, माल के रख-रखाव, सीसीटीएनएस कम्प्यूटर कक्ष,पेयजल की व्यवस्था,भोजनालय, परिसर की साफ-सफाई व थाने पर लगे सीसीटीवी कैमरों आदि की समीक्षा की गयी तथा स्टोर व हवालात का निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर अपराधिक घटनाओं की रोकथाम हेतु थानाध्यक्ष गदागंज को रात्रि चेकिंग/पिकैट ड्यूटी/बैरियर ड्यूटी आदि के संबंध में विशेष सक्रियता रखने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। इसी क्रम में एसपी द्वारा थाना ऊँचाहार क्षेत्र में प्रभारी निरीक्षक ऊँचाहार व क्षेत्राधिकारी डलमऊ के साथ थाना क्षेत्र का भ्रमण करते हुए थाना क्षेत्र के विभिन्न चेकिंग प्वाइंट्स बैरियर/पिकेट का निरीक्षण करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये हैं ।

Read More »

2800 ग्राम अवैध गाँजा के साथ 02 गिरफ्तार

डीह, रायबरेली । अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध कृत कार्यवाही के अन्तर्गत दिनांक 18 जुलाई 2022 को थाना डीह पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध व्यक्ति चेकिंग/क्षेत्र भ्रमण के दौरान अभियुक्तगण 1-शक्ति द्विवेदी पुत्र सूर्यकान्त द्विवेदी निवासी ग्राम मऊ थाना डीह रायबरेली को 1600 ग्राम अवैध गाँजा सहित तथा 2-कृष्ण कुमार तिवारी पुत्र दुर्गादीन निवासी ग्राम मऊ थाना डीह रायबरेली को 1200 ग्राम अवैध गाँजा के साथ थाना क्षेत्र के पूरे मेडई तिराहा के पास से नियमानुसार गिरफ्तार किया गया । जिनके विरूद्ध थाना स्थानीय पर एनडीपीएस अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर कानूनी कार्यवाही करते हुये न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।

Read More »

पुलिस ने जरूरत मंद परिवार की पुत्री को पढ़ाई हेतु भेंट की पुस्तकें

पुलिस के इस मानवीय कार्य से समाजसेवियों और नेताओं को भी सीखने की जरूरत

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।जहां एक और पुलिस को देखते ही अपराधी थरथर कांपते हैं तो वहीं पुलिस के द्वारा समाज में किए जा रहे मानवीय और सराहनीय कार्य से प्रभावित लोग पुलिस के नजदीक जाकर उन्हें दिल से सैल्यूट भी करना चाहते हैं।बताते चलें कि आज रायबरेली जनपद सलोन थाना क्षेत्र में ऐसी ही एक दिल को छू लेने वाली और अंतर्मन को भाव विभोर कर देने वाली पुलिस के सराहनीय कार्य की चर्चा चारो ओर हो रही है। कोतवाली क्षेत्र सलोन के पूरे लाला मजरे अतरथरिया निवासी स्वर्गीय सियाराम जिनकी पुत्री रौनक उम्र करीब 15 वर्ष है। जिसकी मां अंजू बेहद गरीब है, मांग कर, मजदूरी कर वह अपनी बेटी को पढ़ाती हैं। महिला की पुत्री रौनक ने हाल ही में कक्षा 11 की परीक्षा पास की है। जिसे अब कक्षा 12 की पढ़ाई के लिए किताबों की आवश्यकता थी।

Read More »

क्षेत्रीय विधायक ने बिजली की समस्या को लेकर प्रबंध निदेशक को सौंपा ज्ञापन

ऊंचाहार, रायबरेली  विधानसभा क्षेत्र ऊंचाहार में काफी दिनों से भारी बिजली कटौती की जा रही है जिसकी वजह से आम आदमी के साथ-साथ किसान भी काफी परेशान है। किसानों के लिए तो दोहरी समस्याएं खड़ी है एक तो समय से बारिश ना होना और दूसरी तरफ बिजली की आपूर्ति समय से न मिलना। जिसको लेकर समाजवादी पार्टी से क्षेत्रीय विधायक डॉ. मनोज कुमार पाण्डेय काफी चिंतित दिखाई पड़ रहे हैं। अन्नदाता किसान की समस्याओं को लेकर वह विधानसभा में भी अधिकतर अपनी आवाज को बुलंद रखते हैं। इसके साथ ही विधायक ने कहा कि बिजली की समस्या से आम आदमी,मजदूर वर्ग भी परेशान है। वह दिन में कड़ी धूप में मेहनत मजदूरी करता है और रात को बिजली न मिल पाने से वह ठीक से सो भी नहीं पाता है। क्षेत्र की इन्ही समस्याओं को लेकर आज क्षेत्रीय विधायक डॉ मनोज कुमार पाण्डेय ने प्रबंध निदेशक विद्युत मध्यांचल व डायरेक्टर टेक्निकल से मिलकर क्षेत्र की बिजली कटौती की समस्या से अवगत कराया और समस्या से संबंधित ज्ञापन भी उच्चाधिकारियों को सौंपा है। जिस पर उन्होंने तीन दिन के अंदर विद्युत आपूर्ति ठीक कराने का आश्वासन दिया है। इस बारे में विधायक ने अपने फेसबुक अकाउंट पर संक्षिप्त में लिखकर जनता को भी आश्वस्त किया है।

Read More »