Wednesday, November 20, 2024
Breaking News

मुख्य सचिव की ए.डी.बी के भारत में कन्ट्री डायरेक्टर के साथ बैठक 

लखनऊ। मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी की अध्यक्षता में एशियन डेवलेपमेन्ट बैंक (ए0डी0बी0) के भारत में कन्ट्री डायरेक्टर टाकियो-कोनिशी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के माध्यम से बैठक आयोजित की गई, जिसमेें उ0प्र0 के बौद्ध परिपथ के सर्वांगीण विकास हेतु सम्भावित परियोजनाओं एवं उनके वित्त-पोषण पर विस्तार से विचार-विमर्श हुआ।मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने कहा कि पर्यटन विभाग द्वारा उ0प्र0 में स्थित प्रमुख बौद्ध पर्यटन स्थलों के समेकित एवं समावेशी पर्यटन विकास को दृृष्टिगत रखते हुयेे ए0डी0बी0 की फाईनेन्सिंग हेतु एक डिटेल्ड कॉन्सेप्ट नोट/प्रेलिमिनरी प्रोजेक्ट रिपोर्ट (पी0पी0आर0) तैयार कर शासन के माध्यम से ए0डी0बी0 तथा भारत सरकार को प्रेषित कराया जाये और इस विषय में अग्रेतर कार्यवाही तत्परता से की जाये। यह भी निर्देश दिये गये कि इस कार्यवाही के लिये यदि आवश्यकता हो, तो प्रमुख सचिव, पर्यटन के द्वारा ए0डी0बी0 के साथ आवश्यकतानुसार ऑनलाईन वर्चुअल मीटिंग भी कर ली जाये।

Read More »

ऊर्जा मंत्री ने उपभोक्ता परिषद अध्यक्ष को किया सम्मानित

उपभोक्ता परिषद अध्यक्ष ने कहा यह सम्मान हमारा नहीं हमारे तीन करोड विद्युत उपभोक्ताओं का है जिन्हें हम यह सम्मान समर्पित करते हैं 
Lucknow: आज 24 दिसंबर राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस के अवसर पर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने शक्ति भवन स्थित अपने कार्यालय में लंबे समय से प्रदेश के विद्युत उपभोक्ताओं के हितों में संघर्ष कर रहे उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष व राज्य सलाहकार समिति के सदस्य अवधेश कुमार वर्मा को इस अवसर पर सम्मानित करते हुए सम्मान पत्र सौंपा और यह स्वीकार किया कि बिजली उपभोक्ताओं के हित में उपभोक्ता परिषद द्वारा द्वारा उठाए जा रहे मुद्दे सराहनीय है अनेकों अवसर पर आप के परामर्श जहां बिजली उपभोक्ताओं व निगम के लिए अत्यंत उपयोगी साबित हुए हैं।

Read More »

व्यावसायिक उत्कृष्टता समिति ने किया एनटीपीसी ऊंचाहार की कार्य संस्कृति का आंकलन

रायबरेली, पवन कुमार गुप्ता। एनटीपीसी ऊंचाहार की व्यावसायिक कार्य संस्कृति एवं कार्य निष्पादन की उत्कृष्टता का आंकलन करने के लिए व्यावसायिक उत्कृष्टता आंकलन समिति ने कई दिनों तक अलग-अलग वर्गों,समूहों तथा वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की तथा व्यावसायिक उत्कृष्टता मॉडल मानकों का आंकलन किया। तकनीकी,प्रबंधन तथा अन्य क्षेत्रों के अनुभवी विशेषज्ञों ने ऊंचाहार परियोजना के श्रमिकों,महिला कर्मचारियों,यूनियन व एसोसिएशन के पदाधिकारियों, विभागाध्यक्षों तथा अलग-अलग विभागों के कर्मचारियों से विचार-विमर्श किया तथा उनके सुझावों पर गौर किया।

Read More »

UP में BSP का चुनावी सफर और 2022 क्या होगी चुनावी डगर

बहुजन समाज पार्टी का गठन 14 अप्रैल 1984 को मान्यवर कांशीराम के द्वारा किया गया था उत्तर प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी ने शानदार और ऐतिहासिक चुनावी प्रदर्शन के कारण 2007 में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई थी।
1989 से लेकर 2017 के विधानसभा चुनाव परिणामों की एक रिपोर्ट कार्ड आपके समक्ष रख रहे हैं 1989 में उत्तर प्रदेश की 10 वी विधानसभा के चुनाव संपन्न हुये इन चुनावों में बसपा 13 विधानसभा सीटें जीत पाई 9. 33% वोट प्राप्त हुए।

Read More »

हम ऐसे हैं और वो वैसे हैं!!!

हमें गर्व है हम भारतीय हैं – भारतीय सोच, सहिष्णुता, संकल्प जांबाज़ी, ज़ज्बे का विश्व में डंका!!!
आज का भारत 2047 के नेतृत्व के लिए मौजूदा युवा पीढ़ी को रणनीतिक रोडमैप से बागडोर और कर्तव्यपरायणता के बीजारोपण में जुटा – एड किशन भावनानी
भारतीय सोच, संस्कृति, बौद्धिक क्षमता, दूरदृष्टि फ़र्ज अदायगी, कर्तव्यपरायणता में वैश्विक स्तर पर बहुत आगे है। और हो भी क्यों ना? क्योंकि भारतीय मिट्टी में जन्मे हमारे हर भारतीय नागरिक और प्रवासी भारतीय के रग-रग में भारत माता के गुणों का संचार हो रहा है!! याने हमारा भारतवर्ष एक ऐसे सुगंध का समूह है जो अपनी व्याख्या करें, या ना करें लेकिन हवाएं उस सुगंध की ख़ुशबू को सात समंदर पार तक भी पहुंचा देती है!!! यही स्थिति भारतीय कलाओं, सोच, सहिष्णुता,संकल्प जांबाज़ी और ज़ज्बे की भी है!!!

Read More »

मकान बंटवारे के विवाद में सगे भाई ने दंपति के साथ की मारपीट

ऊँचाहार/रायबरेली, पवन कुमार गुप्ता। कोतवाली क्षेत्र के गोपालपुर उधवन गांव में मकान बंटवारे के विवाद में सगे भाई ने दम्पति को मारपीट कर घायल कर दिया।घायलों को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया है।
गाँव निवासी सोनू कुमार 27 वर्ष का शुक्रवार की सुबह उसके भाई से मकान बंटवारे को लेकर विवाद हो गया था। आरोप है उसने सोनू को पीटना शुरू कर दिया और बीच बचाव करने आई उसकी पत्नी ममता 25 वर्ष को भी मारपीट कर घायल कर दिया। परिजनों की मदद से घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया है।

Read More »

शराब के नशे में बेटे ने बुजुर्ग माता-पिता के साथ की मारपीट

ऊँचाहार/रायबरेली, पवन कुमार गुप्ता। कोतवाली क्षेत्र के पूरे भटनियाँ कंदरांवा गाँव में शराब के नशे में बेटे ने बुजुर्ग माता व पिता को मारपीट कर घायल कर दिया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर उनका इलाज कराया है।
गाँव निवासी रामबख्श का आरोप है कि गुरुवार की शाम उसका पुत्र शराब के नशे में आया और डंडे से उसे व उनकी पत्नी राजवती को मारपीट कर घायल कर दिया और आये दिन वो शराब के नशे में मारपीट किया करता है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर घायलों का इलाज कराया है।

Read More »

अनगिनत सेवाओं के उल्लेख के साथ अभिलाष ने ठोंकी दावेदारी

ऊंचाहार/रायबरेली, पवन कुमार गुप्ता। अपनी विनम्र शैली और सेवाभाव के कारण क्षेत्र में लोकप्रिय भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रांतीय मंत्री अभिलाष कौशल ने ऊंचाहार विधान सभा से पार्टी के टिकट के लिए आवेदन किया है। जिसमें उन्होंने क्षेत्र को दी गई अपनी अनगिनत सेवाओं का उल्लेख किया है। हाल ही में संपन्न हुए ब्लाक प्रमुख के चुनाव में बड़े बड़े धुरंधरों को अपनी ताकत का एहसास कराने वाले भाजपा के इस युवा नेता ने पार्टी से टिकट की दावेदारी ठोक कर एक बार फिर विभिन्न दलों के दिग्गजों में बेचैनी पैदा कर दी है।

Read More »

जन विश्वास यात्रा का जगह-जगह हुआ भव्य स्वागत

फिरोजाबाद। आगामी 2022 के विधानसभा चुनावों में फिर से विजयश्री हासिल करने के लिए जनता का आशीर्वाद लेने के लिये पूरे उत्तर प्रदेश में जन-जन को समर्पित जन विश्वास यात्रा पूरे उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी द्वारा निकाली जा रही है। गुरूवार को जन विश्वास यात्रा टूंडला विधानसभा क्षेत्र से भ्रमण करने बाद जन फिरोजाबाद विधानसभा क्षेत्र में पहुंची। जहॉ जिलाध्यक्ष मानवेन्द्र प्रताप सिंह व महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार के नेतृत्व में यात्रा का भव्य स्वागत किया गया। जन विश्वास यात्रा में एटा लोकसभा क्षेत्र के सांसद राजवीर सिंह राजू भैय्या, उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री जीएम धर्मेश, एमएलसी मानवेन्द्र प्रताप सिंह व यात्रा संयोजक पुष्पेन्द्र शर्मा चल रहे है। जन विश्वास यात्रा के दौरान भारी संख्या में जनसैलाब उमड़ा पड़ा।

Read More »

कुछ लोग ट्विटर-ट्विटर खेलते हैं, जमीन पर आएंगे तो दिखेंगे भाजपा सरकार के काम-उपमुख्यमंत्री

शिकोहाबाद,फिरोजाबाद। शिकोहाबाद के रामलीला मैदान में जन विश्वास यात्रा को संबोधित करते हुए डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने सपा, बसपा और कांग्रेस पर जमकर जुबानी हमला बोला। उन्होंने कहा कि कुछ लोग ट्विटर-ट्विटर खेलते हैं। जब वह जमीन पर आएंगे तब भाजपा सरकार का विकास कार्य दिखेगा। जन विश्वास यात्रा में शामिल होने पहुंचे यूपी के डिप्टी सीएम दिनेश कुमार शर्मा ने जनसभा के दौरान बीजेपी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं। उन्होंने कहा कि बीजेपी सबका साथ सबका विकास लेकर काम कर रही है। कांग्रेस से पूछना चाहिए कि वह हिंदुत्व पर आरोप लगा रही है। राम भक्तो पर गोलियां चलवाई। भाजपा सरकार में शुरू की गई योजनाओं का लाभ प्रत्येक वर्ग के लोगों को दिया गया है।

Read More »