कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। आशा सम्मेलन का आयोजन हिन्दी भवन में 23 अगस्त को प्रातः 9 बजे से आयोजित किया जायेगा, जिसमें जिले के समस्त आशा आदि जन उपस्थित रहेंगे। यह जानकारी मुख्य चिकित्साधिकारी डा. सुरेन्द्र रावत ने दी है।
Read More »दो वक्त की रोटी के लिए तरसते दिखे मासूम
⇒करुणावती ने शहर के लोगों से लगाई मदद की गुहार
⇒मासूमों के साथ बदहाली में गुजरबसर कर रहा परिवार
कानपुर, अर्पण कश्यप। सरकारों द्वारा संचालित की जा रही योजनाओं का लाभ आज भी तमाम प्रयासों के बावजूद हर उस व्यक्ति को नहीं मिल पा रहा है जिसका वह पात्र है। सरकार चाहती है कि कोई भूखा न सोये फिर भी ऐसे नजारे देखने को मिल ही जाते हैं जो हृदय को द्रवित कर देते हैं।
जी हां नौबस्ता क्षेत्र में एक परिवार के सदस्यों की दिनचर्या देखकर कुछ ऐसा लगा कि आज भी सरकारी योजनाओं को धता बताया जा रहा है और देश की एक वृहद योजना खाद्यान्न योजना के संचालित होने के बावजूद एक परिवार में दो वक्त की रोटी के लाले पड़े हुए हैं।
क्षेत्र का अर्रा निवासी एक परिवार की परिस्थितियां ऐसी बन चुकी हैं कि एक विधवा व उसके बच्चों को ठीक से भरपेट भोजन नहीं मिल पा रहा है। करुणावती के पति अरविन्द्र का जून 2016 में देहावसान हो गया था।
बालू, मौरंग, बजरी आदि की ई टेंडरिंग के संबंध में आयोजित कार्यशाला
कानपुर नगर, जन सामना ब्यूरो। शासन ने निर्णय लिया हैं, कि प्रदेश की नदियों से बालू, मौरंग, बजरी आदि की नीलामी नये रूप में ई निविदा/सह ई नीलामी के माध्यम से कराई जाये ताकि प्रदेश सरकार की मंशा के अनूरुप पारदर्शिता एवं भृष्टाचार मुक्त खनन चल सकें। ई निविदा, सह ई निविदा की नीलामी दो चरणों में सम्पन्न होंगी, जिसमे सभी निविदादाताओं को एक बार ई निविदा का मौका मिलेगा, इसे पुनरीक्षित नहीं किया जायेगा और अधिकतम मूल्य को आधार मूल्य मान कर द्वितीय चरण में नीलामी हेतु उसे आमन्त्रित किया जायेगा। द्वितीय चरण में ही टेंडर लेने वालो को यह सुविधा होगी की वह टेंडर का मूल्य बढ़ा सके। उक्त जानकारी मण्डलायुक्त पी०के० महान्ति के निर्देशन में अपर आयुक्त राजा राम ने आयुक्त शिविर कार्यालय में आयोजित बालू, मौरंग, बजरी की ई निविदा,
Read More »स्व. राजीव गाँधी को श्रद्धांजलि सभा एवं महा रक्तदान शिविर आयोजन
कानपुर नगर, धर्मेन्द्र रावत। कानपुर महानगर कांग्रेस कमेटी के समर्पित कार्यकर्ताओं ने संचार क्रान्ति के जनक पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न राजीव गांधी की 25वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी व मेडिकल कालेज में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जिसमें युवाओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री प्रकाश जायसवाल, विधायक सोहेल अन्सारी, कृपेश त्रिपाठी, कमल जायसवाल, पवन गुप्ता, अशोक तिवारी, शरद मिश्रा, अतहर नईम, इकबाल अहमद, के के तिवारी, दीपक धवन, ग्रीन बाबू सोनकर, त्रिलोकी त्रिवेदी, संतोष पाठक, अमन दीप सिह, डॉ प्रभात मिश्रा, नौंसाद आलम, जफर शाकिर ’मुन्ना’, संजय श्रीवास्तव, विकास सोनकर, मुन्ना मिश्रा, रूपेश श्रीवास्तव, टिल्लू ठाकुर, अनिल सिंह, धर्मेन्द्र शुक्ला, राजेंद्र बाल्मीकि, सैमुअळ लकी सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।
Read More »शिवली कोतवाल राधा मोहन द्विवेदी के कार्यकाल से जनता बेहद खुश
शिवली, कानपुर देहात, जितेन्द्र कुमार। शिवली कोतवाल का नाम इस समय चर्चा पर है शिवली कोतवाली में फरयादी बेहद चैन की सांस ले रहे है। राधा मोहन ने आते ही बदमाशों के लिए सन्देश दिया था। कि वह या तो जुर्म छोड़ दे या उनकी सीमा से बाहर हो जाये। यदि उनकी सीमा के अंतर्गत कोई भी अपराधी अपराध करते पकड़ा जाता है तो उस पर सख्त से सख्त कार्यवाही की जायेगी। जैसा उन्होंने आते ही कहा था वैसा करके भी दिखाया। आपको बताते चले कि 7 मई 2017 को राधा मोहन द्विवेदी ने शिवली कोतवाली का प्रभार ग्रहण किया उसके बाद अपराधियों के मन में खौफ पैदा है। आम जनता कोतवाल के कार्य से बेहद खुश दिखाई दे रहे है। कोतवाल राधा मोहन द्विवेदी ने बताया कि शस्त्र अधिनियम 6 मामले, जुआ के 7 मामले, एनडीपीएस 4, दफा 60 के 37 मामले, गैंगेस्टर 6, मिनी गुंडा एक्ट 90 मामले, गुंडा एक्ट 34, पशु क्रूरता अधिनियम 17, लोक क्षति निवारण 9, विधुत 29 मामले, हत्या वांक्षित 1, बलात्कारी वांछित 1, दहेज हत्या वांक्षित 9, वही चार एक एक हजार ईनामिया के मुलजिम गिरफ्तार किए गए है।
Read More »सिलौटी में दिखी मां दुर्गा की छाप… पूजा-अचर्ना शुरू….!!!
कानपुर, अर्पण कश्यप। हमारे देश में आस्था को प्रगाड़ रूप मिला हुआ है और यह आस्था देश के सभी धर्मों से जुड़ी है। समय समय पर चमत्कार की चर्चाएं भी आती रहतीं है और उनको काफी बल मिलता है। लेकिन जब धर्म या आस्था के नाम पर चमत्कार की चर्चाएं आती है तो इसके बाद तर्क-वितर्क और कुतर्क करने की बहस भी छिड़ जाती है। आस्था के नाम पर अफवाह फैलाने वालों की कमी भी नहीं रहती क्योंकि तमाम ऐसे मामले समय समय पर प्रकाश में आते रहते हैं कि अमुक मंदिर में एक सर्प निकला और उसने पुजारी से कहा……..। ऐसी अफवाहों की वजह से लोग धार्मिक आस्था की सच्ची घटनाओं को भी नकार देते हैं।
आज की चर्चा करें तो शहर के दक्षिणी इलाके के बर्रा क्षेत्र में बसे गांव कंचनपुर में एक चमत्कारिक घटना सामने आने की चर्चा जोर पकड़ती दिखी है। जी हां, गांव निवासी बबली सिंह की पत्नी सोनी ने बताया कि आज उसने मशाला पीसने के लिए जैसे ही सिलौटी को उठाया तो सिलौटी पर बनी छाप को देखकर आश्चर्यचकित हो उठी। उसने फौरन ही यह बात अपनी सास व अन्य लोगों को बताई। इसके बाद सभी लोगों ने जब सिलौटी पर बनी छाप को देखा तो उन्होंने पूजा-अर्चना शुरू कर यह बात आस पड़ोस में बताई। सोनी की सास व परिजनों की मानें तो सिलौटी पर शेर पर सवार मां दुर्गा की छाप का नजारा दिख रहा है।
रामस्वरूप वर्मा की 95वीं जयंती 27 अगस्त को
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। समाजसेवी व सरकार के पूर्व वित्त मंत्री स्व. रामस्वरूप वर्मा की 95वीं जयंती उनके पैतृक गांव गौरीकरन विकास खंड मलासा में 27 अगस्त को हर्षाेउल्लास के साथ मनायी जायेगी। यह जानकारी पूर्व प्रधान रामआसरे कटियार ने दी है।
Read More »डीएम ने फसली ऋण मोचन योजना कार्य को युद्धस्तर पर शीघ्र पूरा करने के दिये निर्देश
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने फसली ऋण मोचन योजना में संशोधित डाटा फिलटर कार्याे का निरीक्षण किया तथा कर्मचारियों/अधिकारियों को निर्देश किार्य युद्धस्तर पर करे पूरा करेे। बैंकर्स कम्प्यूटर आपरेटर को यह भी बताया कि योजना समयवद्ध है प्रत्येक कर्मचारी जो इस कार्य में लगा है कार्यो को गंभीरता से लेते हुए शीघ्र पूरा करे। उन्होंने कहा कि ये कार्य कई जनपदों में पूरा हो चुका है वहां के कर्मचारियों से प्रेरणा लेकर कार्य को शीघ्रता शीघ्र पूरा करे। डाटा फिलटर करते समय पात्र किसी भी दशा में अपात्र न हो और न ही अपात्र पात्र हो इस पर विषेष ध्यान दे।
Read More »लखनऊ मेट्रो की भूमिगत सुरंग
लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। लखनऊ मेट्रो ने जहा एक तरफ टी० बी० एम० (गोमती) को हजरतगंज से निकलने का काम शुरू कर दिया है वही इसके बाद टी० बी० एम० गंगा को निकलने का काम शुरू कर दिया जायेगा। हजरतगंज में सिंगल ओपन हेड होने के कारण टी०बी०एम० को निकलने की प्रक्रिया एक एक कर के की जा रही है। जिसमे पहले गोमती फिर गंगा को निकला जाएगा। इस पूरी प्रक्रिया को करने में लगभग 35 से 40 दिन का समय लगेगा। वही दूसरी तरफ सचिवालय के पास टी० बी० एम० गोमती और गंगा को लगाने से पहले का काम शुरू किया जा चूका है। यहाँ इन दोनों टी० बी० एम० को पुनः विपरीत दिशा में स्थापित किया जाएगा जिसका ब्रेक थ्रू के० के० सी० के पास होगा। के० के० सी० पर ब्रेक थ्रू करने के बाद प्रथम कॉरिडोर में टी०बी०एम० का काम समाप्त हो जायेगा।
Read More »गुम हुये किशोर को शिवली पुलिस से चार दिन बाद खोज निकाला
कस्बा शिवली में हर्ष का माहौल
शिवली, कानपुर देहात, जितेन्द्र कुमार। कस्बा शिवली से चार दिन पहले लापता हुआ किशोर भोला 13 वर्ष शनिवार देर रात बिल्हौर के सैबसू गांव से बरामद हो गया। थाना पुलिस ने उसे बरामद किया। वही पूछताछ में पिटाई के डर से भागने की बात सामने आई। बता दे कि कस्बा शिवली निवासी भैरव का पुत्र भोला मंगलवार शाम अचानक गायब हो गया था। भैरव ने गांव के शहीद व उसकी पत्नी व बेटे से हुए झगड़े के बाद लापता करने का आरोप लगाकर एफआईआर दर्ज कराई थी। वही कस्बे में तरह तरह के चर्चे चल रहे थे दो बार कोतवाली का घेराव किया गया। उपजिलाधिकारी राजीव पाण्डे को ग्रामीणों ने कोतवाली में मामले से अवगत कराया।