Thursday, November 28, 2024
Breaking News

कामयाबी का रास्ता बता गए अखिलेश यादव

कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। महोबा से कानपुर सड़क मार्ग द्वारा जा रहे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का सजेती कस्बा स्थित पेट्रोल पंप एवं घाटमपुर स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत किया गया। कुछ मिनटों के ठहराव में उन्होंने कार्यकर्ताओं को काम करते रहने और अपने मिशन में मन लगाकर जुड़े रहने का मंत्र दिया। इस मौके पर सपा विधानसभा अध्यक्ष राजू वर्मा, अमर सिंह यादव, राकेश सविता, महेश सचान, टोनी सचान आदि तमाम सपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

 

Read More »

गांव के दबंग ने पिता पुत्री को पीटकर किया घायल

कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। रेवना पुलिस चौकी क्षेत्र के रहटी खालसा गांव में दबंग पड़ोसी ने पिता पुत्री को मारपीट कर घायल कर दिया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार रहती खालसा निवासी मोहर सिंह ने स्थानीय पुलिस को बताया कि उसके पड़ोस में रहने वाला बाल सिंह दबंग व्यक्ति है, जो आए दिन गाली-गलौज व परेशान करता है। आज बाल सिंह उसका पुत्र मनोज सिंह सूरज सिंह मेरे पुत्र गोविंद सिंह को गाली गलौज कर रहे थे विरोध पर उन लोगों ने मेरे साथ मारपीट शुरु कर दी बचाने दौड़ी मेरी पुत्री रचना को भी दबंगों ने मारपीट कर घायल कर दिया है। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Read More »

कलयुगी पुत्र ने मां से की मारपीट

कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। कस्बे के मोहल्ला कुष्मांडा नगर में कलयुगी पुत्र ने अपनी मां के साथ मारपीट की और बचाने आए भाई को हसिया लेकर दौड़ा लिया पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने शिकायत दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कस्बे के मोहल्ला कुष्मांडा नगर निवासी कैलाश नारायण साहू की पत्नी प्रेमा साहू ने पुलिस को बताया की आज दोपहर मेरा पुत्र अखिलेश कुमार साहू मेरे साथ मारपीट कर रहा था। बचाने आए मेरे दूसरे पुत्र जितेंद्र साहू को अखिलेश ने जान से मारने की नियत से हशिया लेकर दौड़ा लिया। मां को पटक-पटक कर लात घूसों से अखिलेश ने इतना मारा कि दीवार से टकरा कर उसका सिर फट गया और वह बेहोश हो गई। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने एनसीआर दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। पीड़िता ने बताया कि पहले भी कई बार उसके साथ मारपीट कर चुका है और शिकायत पर जान से मारने की धमकी देता है।

Read More »

विद्यालय सत्र समापन समारोह में शिक्षक शिक्षिकाओं व अच्छे अंकों से उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं का किया गया सम्मान

निरंतर ज्ञान बाटने से ही ज्ञान बढ़ता है भूलने की प्रक्रिया गैप देने से होती है शुरू इसलिए पठन पाठन रखे जारी
देहदान सबसे बड़ा व पवित्र दान: प्रधानाचार्य
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। अकबरपुर क्षेत्र के देव समाज पब्लिक स्कूल के द्वारा सत्र् समापन के अवसर पर शिक्षक शिक्षिकाओं व परीक्षा में अच्छें अंकों में उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं का एक सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। दौरान प्रथम, द्वितीय, तृतीय उत्तीर्ण बच्चों को प्रशिस्त पत्र, पानी की बोतल आदि देकर सम्मानित किया गया। देव समाज के प्रबन्धक केएस चैहान व 96 वें वर्षीय बलवीर शर्मा, ऐएस चैहान की धर्मपत्नी राधा किशन चैहान आदि ने सत्र् समापन के अवसर समूचित स्टाफ का सम्मान करते हुए कहा कि स्टाफ की मेहनत व लगन के कारण ही सभी बच्चे अच्छे अंकों के साथ उत्तीर्ण हुए है तथा निरंतर विद्यालय को एक सकारात्मक सहयोग दे रहे है जिसके कारण समूचित देवसमाज आभारी है। स्टाफ ग्रीष्म कालीन अवकाश का पूरी तरह उपभोग करे तथा अपने को पूरी तरह से सक्रिय रखे यदि बाहर दार्जलिंग, मसूरी, दिल्ली, गोवा आदि जहां जाये वहां का अनुभव नये सत्र् जुलाई माह में आकर विद्यालय में बच्चों के साथ अवश्य शेयर करें तथा नये जोश व उमंग के साथ पठन पाठन का कार्य करें। भगवान देवात्मा को याद कर उनके मानवीय विचारों से ओतप्रोत देवआत्मा व देश के महानपुरूषों के जीवन चरित्र व विद्यालय द्वारा देव समाज की शिक्षाओं के साथ ही संस्कार और अनुशासन के बारे में भी बताया गया।

Read More »

आॅधी के कहर से मरने वालों की संख्या हुई चार ट्रामा सेन्टर में घायल बच्ची ने तोड़ा दम

विगत रात्रि चनौरा में आॅधी के चलते शटरिंग गिरने से बच्ची हुई थी घायल
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना रामगढ़ के कुतुकपुर चनौरा में विगत रात्रि में आयी तेज आधाी पानी के दौरान एक निर्माणाधीन मकान की सटरिंग गिरने से एक ही परिवार के तीन लोगो को बिगत रात्रि में मौत हो गयी थी। आज सुबह निजी ट्रामा सेन्टर में भर्ती गम्भीर रूप से घायल बालका ने भी उपचार के दौरान दम तोड दिया। प्रकृतिक आपदा से मरने वालो की संख्या रविवार को चार हो गयी। शव को इलाका पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम के लिए लेकर आये।

Read More »

संदिग्ध हालत में विवाहिता की बीमारी के चलते मौत मायका पक्ष को संदेह

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना रसूलपुर क्षेत्र के बरगद पुर में एक महिला की संदिग्ध हालत में बीमारी के चलते मौत हो गयी। मृतका के मायका पक्ष ने हत्या की आशंका जाहिर करते हुए विवाहिता को जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया।
थाना रसूलपुर क्षेत्र के गांव बरगद पुर निवासी भरतसिंह की 30 वर्षीय पत्नी स्वाती देवी विगत कई दिनों से बीमार चल रही थी। जिसका जिला अस्पताल से उपचार चल रहा था। आज सुबह उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी। मृतक के मायका पक्ष से आये लोगो ने स्वाती की मौत पर संदेह जताते हुए घटना की जानकारी इलाका पुलिस का दी। सूचना पर पहुची पुलिस ने स्वाती के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। हमीरपुर लालादेवी निवासी मृतका के पिता बृजलाल भाई आदि लोगो ने थाने में पति के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया।

Read More »

कलश यात्रा के साथ श्रीमद्भागवत कथा का शुभारम्भ

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। नगर के बैभव नगर से एक भव्य कलश यात्रा निकाली गयी। जो कि विभिन्न मार्गो से होकर लोहिया नगर गली नम्बर पाच स्थित मन्दिर पर सम्पन्न हुई। यात्रा के दौरान 31 सौभाग्यशाली महिलाओं द्वारा अपने सिर पर शुभॅ कलश उठाये।े
श्री मद् भागवत गीता मन्दिर लोहिया नगर में आज से भागवत गीता ज्ञान यज्ञ का आयोजन प्रभारम्भ किया गया। भागवत गीता ज्ञान सप्ताह के चलते 31 सौभाग्यवती महिलाओं द्वारा पीत वस्त्र पहन कर अपने सिर पर कलश रख यात्रा का शुभारम्भ किया।कलश यात्रा में श्री वृन्दावन धाम से पधारे कथा व्यास मुनेन्द्र शास्त्री द्वारा पूजा अर्चना के साथ विभाग नगर मन्दिर से यात्रा का शुभारम्भ किया। यात्रा में भागवत गीता को अपने सिर पर रख बीके श्रीवास्तव, मुनीष पचैरी, बृजेश कटारा, डा0 यशोदा नन्द, देवेन्द्र शर्मा, महेन्द्र शर्मा, सुनील गुप्ता, मनोज भोला, मुकेश जिन्दल, आदि लोग मौजूद थे।

Read More »

पति-पत्नी के आपसी झगडे में मासूम बच्ची घायल

साले पर लगाया गिराने का आरोप
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। बेटी को ससुराल से लेकर आ रहे पिता के साथ मारपीट करते हुए बाइक को टक्कर मार दी। जिससे बेटी गम्भीर रूप से घायल हो गयी। घायल बेटी के पिता ने साले के खिलाफ थाने में तहरीर दी है।
थाना फरिहा क्षेत्र के गांव बलीपुर तपस्या निवासी सत्यदेव पुत्र करन सिंह की शादी चार वर्ष पूर्व मैनपुरी के मानसिंह की पुत्री माधुरी के साथ हुई थी। शादी के कुछ समय बाद से दोनो लोगो के मध्य कहासुनी होने लगी। उसी दौरान छः वर्षीय पुत्री नेना का जन्म दिया। उसके बाद मधुरी अपने मायके जाकर रहने लगी। जिसके चलते सत्यदेव अपनी पत्नी बच्ची को लेने ससुराल गया हुआ था। जहाॅ मधुरी ने पति के साथ ससुराल चलने के लिए मना कर दिया। उसी दौरान सत्यदेव अपनी छः माह की पुत्री को लेकर बाइक द्वारा अपने घर के लिए चल दिया। उसी दौरान किसी तरह गिरने से नेना के सिर में गम्भीर चोट लग गयी। जिसको लेकर आज सुबह वह जिला अस्पताल आया। पीड़ित ने बताया कि उसकी पुत्री को साले लालू पुत्र मानसिंह ने बाइक की टक्कर मार कर घायल कर दिया है। फिलहाल बच्ची का सरकारी ट्रामा सेन्टर पर उपचार कराया गया। थाने में साले के खिलाफ तहरीर दी।

Read More »

चोरी की तीन बाइकों सहित तीन अभियुक्त गिरफ्तार तीन फरार

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना दक्षिण पुलिस ने विगत रात्रि में मुखबिर की सूचना पर बाइक चोर गैग के तीन लोगो को चोरी के तीन बाइको सहित दबोच लिया। पुलिस कार्यवाही को देखते हुए तीन चोर मौके से भाग निकले।
उक्त मामले की जानकारी देते हुए सीओ सिटी डा0 अरूण कुमार ने बताया कि जनपद में बाइक चोरी की घटनाओं को ध्यान में रखते हुए एसएसपी राहुल यादवेन्द्र, एसपी सिटी राजेश कुमार सिंह ने वाहन चोरो की तलाश कर पकडने का अभियान चलाने के आदेश किय थे। जिसके चलते थाना दक्षिण प्रभारी विनोद कुमार उ0नि0 ओमपाल सिंह की टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए गोवर्धन की ठार मन्दिर के समीप में चोरी की तीन बाइकों सहित थाना दक्षिण क्षेत्र गोवर्धन की ठार निवासी विजय वर्मा पुत्र जगदीश, राहुल वर्मा पुत्र हरी सिंह, जितेन्द्र पुत्र रामेश्वर को मौके से दबोच लिया। पुलिस कार्यवाही होता देख मौके से जनपद आगरा के फतेहाबाद पीपल चैकी निवासी दीनदयाल उर्फ राजू पुत्र रामजीलाल, गोवर्धन ठार निवासी मुलायम उर्फ मुल्ला निषाद, पुत्र छोटेलाल, रवि पुत्र राममर्ति भागने में सफल रहे। उक्त बाइक चोरो से पैशन प्रो0 ब्लैक कलर यूपी 83 एसी 2778. स्पलैष्ढर प्लस ब्लेक कलर यूपी 83 एके 5498 पैशन प्रो सिल्बर कलर बिना नम्बर पकडी गयी। उक्त लोगो के खिलाफ अभियोग दर्ज कर जेल भेजने की कार्यवाही की जा रही है। पकडने वाली टीम में का0 गौरव चाहल, का0 चतुर्भुज बघेल, योगेश कुमार, अवघेश कुमार आदि लोग थे।

Read More »

राष्ट्रीय चेतना सेवा समिति ने मीठे पानी की बोतलों का किया वितरण

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। राष्ट्रीय चेतना सेवा समिति द्वारा रेलवे स्टेशन रोड पर राष्ट्रीय अध्यक्ष की अध्यक्षता में 500 मीठे पानी की बोतलों का वितरण किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ नमिता यादव, प्रीती पाण्डेय द्वारा छोटी-छोटी बच्चियों को देकर किया। इस कार्यक्रम के दौरान समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनीष गुप्ता , राष्ट्रीय सचिव दिनेश यादव ने कहा कि बढ़े बेटिया पढ़े बेटियों के अभियान के चलते इस भीषण गर्मी में अधिकाश जगह पानी प्याऊ लगायी जाती थी। लेकिन अब कुछ स्थानों पर प्याऊ रह गयी है। इस के चलते प्रति रविवार को समिति द्वारा स्थान बदल बदल कर मीठे पानी की बोलत बितरण की जा रही है। आज छोटी-छोटी बच्चियों के साथ भीषण गर्मी में रहा चलते लोगो को पानी की बोतल वितरण करते हुए लोगो की प्यास बुझाने का कार्य संस्था द्वारा किया जा रहा है। वही आगरा में भी मीठे पानी का वितरण किया गया। आज का कार्यक्रम फिरोजाबाद जिलाध्यक्ष अनीस अग्रवाल की टीम के सहयोग से किया जा रहा है। गर्मी में प्यासे को पानी मिलना उसके लिए एक अच्छा सुकुन मिलता है।

Read More »