Thursday, November 28, 2024
Breaking News

दिव्यांग बच्चों के लिए जनपद स्तरीय मेजरमेंट शिविर का हुआ आयोजन

रायबरेलीः जन सामना ब्यूरो। विश्व विकलांगता दिवस 3 दिसम्बर और विश्व विकलांगता सप्ताह के अवसर पर बेसिक शिक्षा विभाग रायबरेली की समेकित शिक्षा इकाई द्वारा ब्लाक संसाधन केंद्र जगतपुर में सहायक उपकरण बनाने वाली संस्था एलिम्को के सहयोग से हर वर्ष की भांति दिव्यांग बच्चों को सहायक उपकरण वितरण के लिए उनकी जांच हेतु जनपद स्तरीय मेजरमेंट शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में विभिन्न प्रकार की विकलांगताओं से ग्रसित जनपद भर से आये दिव्यांग बच्चों ने प्रतिभाग किया। जिसमें दृष्टिबाधित,श्रवण बाधित, अस्थि विकलांग तथा मानसिक विकलांग बच्चों का सहायक उपकरण देने हेतु मापन किया गया। अधिकारी मुख्य अतिथि के रूप में पधारे खण्ड शिक्षा अधिकारी अखिलानंद राय ने दिव्यांग बच्चों के लिए होने वाले समेकित शिक्षा की टीम के शिक्षकों की भूरी भूरी प्रसंशा की और बताया कि इन दिव्यांग बच्चों को प्रशिक्षत करना एक महान प्रयास है। जिसे इटीनरेन्ट और रिसोर्स टीचर बड़ी ही तल्लीनता से करते हैं। कार्यक्रम की अध्य्क्षता कर रही जिला समन्वयक समेकित शिक्षा शुभा त्रिपाठी ने कहा कि दिव्यांग बच्चों को दया की नहीं अवसर की आवश्यकता होती है।

Read More »

रामतीर्थ में नारी सुरक्षा पर निबंध प्रतियोगिता संपन्न

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। नारी सुरक्षा सप्ताह के तहत शनिवार को सुबह दस बजे से प्रधानाचार्य अशोक यादव एवं शिक्षक शैलेन्द्र कुमार चतुर्वेदी के मार्गदशन में विभव नगर पुलिस चैकी प्रभारी की देखरेख में कक्षा नौ से बारहवी कक्षा की छात्र छात्राओं द्वारा एक निवंध प्रतियोगिता जिसका विषय नारी इतिहास आयाम भविष्य तथा नारी सुरक्षा में पुलिस का योगदान विषय पर 250 शब्दों में अपने अपने विचार व्यक्त किये तथा वूमेन पाॅवर लाईन 1090 पर लडकियों की सुरक्षा का महत्व समझाया गया। तथा पुलिस के योगदान पर अपने विचार व्यक्त करते हुए वाट्स सेप नं. पर युवक से मित्रता करने में सावधानी रख अभिभावकों को हर तरह की गतिविधियों की जानकारी दे सचेत रह ना डरने ना सहने की सलाह दी ।

Read More »

वायु प्रदूषण से मरीजों की संख्या बढ़ी

कानपुर नगर, प्रियंका तिवारी। सर्दी बढने के साथ साथ अस्पतालों में सांस सम्बन्धित रोगों के मरीजों की संख्या भी बढ़ती जा रही है। इसका कारण सर्दी के साथ शहर में फैला प्रदूषण भी है। शहर की आबोहवा में घुली जहरीली गैसें सीधे शहरवासियों के स्वास्थ्य को प्रभावित कर रहीं हैं। सर्दी बढने के साथ साथ वायु प्रदूषण के कारण अस्थमा, सांस के साथ एलर्जी के रोगियों की संख्या भी बढती जा रही है और अस्पतालों में लगातार इन बीमारियों के मरीज आ रहे हैं। डाक्टरों की मानें तो बड़ा कारण शहर मेें फैला प्रदूषण है जो सांस में माध्यम से शरीर में जाकर फेफड़ों को संक्रमित कर रहा है। बारिश के बाद बीते दो दिन में जहां हल्का प्रदूषण कम हुआ है लेकिन खतरा अभी टला नहीं है। शहर की हवा में जहरीली गैसों के साथ हानिकारक पार्टिकुलेट मैटर की भी मात्रा पाई जा रही है। वहंी मुरारीलाल चेस्ट हास्पिटल में रोजाना दस से ज्यादा मरीज आ रहे हैं।

Read More »

कुम्भ मेला-2019 के अभिनव कार्यों हेतु कंसल्टेंट की तैनाती हेतु कार्यवाही सुनिश्चित करायी जायेः मुख्य सचिव

⇒कुम्भ मेला हेतु विभिन्न कार्यों के 123 पैकेज हेतु स्वीकृत 74,442.58 लाख रुपये के सापेक्ष 28,685.69 लाख रुपये की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति निर्गत हो जाने के उपरान्त अवशेष धनराशि भी नियमानुसार परीक्षण कर यथाशीघ्र निर्गत कराने के निर्देश
⇒निर्माणाधीन रेलवे अण्डरपास का निर्माण रेलवे विभाग द्वारा प्रारम्भ कराने हेतु
रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों से पुनः किया जाये अनुरोधः राजीव कुमार
⇒श्रद्धालुओं को बेहतर यातायात, पेयजल एवं चिकित्सीय सुविधायें सहित अन्य सुविधायें आवश्यकतानुसार समय से उपलब्ध कराने हेतु विभागीय कार्य योजना के अनुसार प्रस्तावों की स्वीकृति सक्षम स्तर से प्राप्त कर आवश्यक कार्य यथाशीघ्र करायें प्रारम्भ: मुख्य सचिव
लखनऊः जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री राजीव कुमार ने निर्देश दिये हैं कि कुम्भ मेला-2019 के अभिनव कार्यों हेतु नियमानुसार कंसल्टेंट की तैनाती हेतु आवश्यक कार्यवाही प्राथमिकता से सुनिश्चित करायी जाये। उन्होंने कहा कि कुम्भ मेला हेतु विभिन्न कार्यों के 123 पैकेज हेतु स्वीकृत 74,442.58 लाख रुपये के सापेक्ष 28,685.69 लाख रुपये की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति निर्गत हो जाने के उपरान्त अवशेष धनराशि भी नियमानुसार परीक्षण कर यथाशीघ्र निर्गत कराने के निर्देश दिये। उन्होंने इलाहाबाद में जी0टी0 रोड से झलवा तक रेलवे ओवरब्रिज के निर्माण हेतु सेतु निगम द्वारा तैयार किये गये ड्राइंग एवं विभागीय स्टीमेट का परीक्षण कराकर यथाशीघ्र आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उन्होंने स्वीकृत परियोजनाओं के लिये निर्गत धनराशि के अनुसार यथाशीघ्र कुम्भ मेला के कार्य प्राथमिकता से प्रारम्भ कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को अपने दायित्वों का निर्वहन पारदर्शिता के साथ कर कुम्भ मेला के कार्यों में तेजी लानी होगी।

Read More »

सामान्य ज्ञान व चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित

हाथरसः जन सामना ब्यूरो। कामरेड भगवानदास मार्ग, मुरसान गेट, रामनगर कालौनी स्थित वी.एम. पब्लिक स्कूल में आज सामान्य ज्ञान तथा चित्रकला प्रतियोगितायें आयोजित की र्गइं। प्रतियोगिताओं में बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। बच्चों ने चित्रकला में मन को छू लेने वाले चित्र बनाये। जिसमें बच्चों की स्पर्धा साफ दिखाई दे रही थी।
विद्यालय की संरक्षिका श्रीमती मनीषा शर्मा ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगितायें विद्यालय में समय-समय पर आयोजित होती रहती हैं और ऐसी प्रतियोगिताओं से छात्र-छात्राओं का सर्वांगीण विकास होता है। कपिल शर्मा ने कहा कि हर अभिभावक को ऐसी प्रतियोगिताओं में बच्चों को भागीदारी कराना अपना दायित्व समझना चाहिये।

Read More »

पवित्र मन में ही पवित्र परमात्मा की स्मृति रहती है

हाथरसः जन सामना ब्यूरो। डाॅक्टर को भगवान का रूप कहा जाता है।  इसलिए इस कार्यक्षेत्र पर आने के लिए सेवाभाव सर्वोपरि है इसके साथ मन की शुद्धि भी चाहिए। पवित्र मन में ही पवित्र परमात्मा की स्मृति रहती है। है। यह उदगार मैडीकल विंग के सौजन्य से ‘‘मेरा भारत व्यसन मुक्त भारत अभियान’’ के अन्तर्गत प्रेमरघु नर्सिंग पैरामैडीकल काॅलेज में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के अलीगढ रोड स्थित आनन्दपुरी कालोनी केन्द्र द्वारा आयोजित कार्यक्रम में प्रशिक्षुओं को सम्बोधित करते हुए व्यसन मुक्ति अभियान की हाथरस कोर्डीनेटर बी0 के0 शान्ता बहिन ने व्यक्त किये। इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्या की देवी सरस्वती के छवि चित्र के आगे दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। दीप प्रज्ज्वलन के बाद सभी आगंतुकों का डाॅ0 सतेन्द्र, डाॅ0 लोकेष, डाॅ0 अभिनव द्वारा पुश्पमाला देकर स्वागत किया गया।  व्यसनों जिसमें प्रमुख रूप से तम्बाकू एवं षराब आदि से होने वाली हानियों की जानकारी देते हुए ब्रह्माकुमार दिनेष भाई ने बताया छोड़ने का प्रयास करने के बाद इसकी लगने वाली हुडक जिसे अंगे्रेजी में एडवर्स डिजायर कहा जाता है उसका आयुर्वेद में अदरक के रूप में सरल उपाय है। अदरक में सल्फर बहुतायत में पाया जाता है। शरीर में सल्फर की कमी को पूरा करने के लिए लोग अधिकांशतः तम्बाकू की ओर आकर्षित हो जाते हैं।

Read More »

सोनिया गांधी का जन्म दिन मनाया

हाथरसः जन सामना ब्यूरो। शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा कांग्रेस कमेटी की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी का जन्म दिन कैंप कार्यालय श्री राधाकृष्ण कृपा भवन आगरा रोड पर बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर शुभकामना सभा का आयोजन प्रदेश सचिव पं. ब्रह्मदेव शर्मा की अध्यक्षता में किया गया। मुख्य अतिथि पूर्व प्रधानाचार्य गिरिराज सिंह गहलौत थे।
शहर अध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य ने केक काटते हुये कहा कि सोनिया गांधी त्याग की देवी हैं। जिन्होंने देश का सर्वोच्च पद प्रधानमंत्री पद भी ठुकरा दिया था। क्योंकि वह उस गांधी परिवार की बहू हैं जिस गांधी परिवार का इतिहास त्याग और कुर्बानियों से भरा हुआ है। वहां पद की लोलुपता नहीं है। वहां देश के विकास की योजनायें हैं, वहां देश को एक धागे में हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई आपस में है भाई-भाई को पिरोने की कामना है। ऐसी महान महिला को शहर कांग्रेस कमेटी नमन करती है और उनके दीर्घायु की कामना परम प्रभु परमात्मा से करती है। पुष्पेंद्र फौजदार व रोशनलाल ने सोनिया गांधी को देश की सबसे सशक्त महिला बताया।

Read More »

आॅन लाइन रजिस्ट्री पंजीकरण का अधिवक्ताओं ने किया विरोध

कानपुर नगर, स्वप्निल तिवारी। शासन द्वारा रजिस्ट्री करवाने की प्रक्रिया को आॅनलाइन पंजीकरण के द्वारा किए जाने के निर्देश दिये गये हैं। इस व्यवस्था में अधिवक्ताओं की भागीदारी सुनिश्चित न होने के कारण अधिवक्ता इसका लगातार विरोध करते आ रहे है। ज्ञापन के माध्यम से जिलाधिकारी एवं आईजी स्टाॅम्प व रजिस्ट्रार निबन्धन से अधिवक्ताओं की मांगों को शामिल किये जाने उपरान्त व्यवस्था का क्रियान्वयन किये जाने का ज्ञापन दिया गया था। मांगों को अभी तक शामिल नहीं किया गया। इसके विरोध में बार एसोसिएशन ने हड़ताल का ऐलान किया। कचहरी में अधिवक्ताओं ने कल शुक्रवार को हड़ताल रखी।
हड़ताल के दौरान बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों व अधिवक्ताओं ने काम बंद रखा और कचेहरी परिसर में घूम-कर नारेबाजी की तथा इस व्यवस्था का विरोध किया। अधिवक्ता शिव नारायण शर्मा ने कहा कि आॅन लाइन पंजीकरण व्यवस्था में अधिवक्ताओं की भागीदारी सुनिश्चत की जाये ताकि साफ सुथरी तरह से पंजीयन व्यवस्था चल सके। साथ ही कहा कि इस व्यवस्था की खामियों को भी दूर किया जाये।

Read More »

नारी सुरक्षा सप्ताह के तहत बालिकाओं को किया जागरूक

फिरोजाबादः एस0 के0 चित्तौड़ी। शिकोहाबाद में राष्ट्रीय चेतना सेवा समिति के तत्वावधान में प्रहलादराय टिकमानी गर्ल्स इंटर कॉलेज में नारी सुरक्षा सप्ताह के तहत बालिकाओं को जागरूक करने के लिए एक शिविर का आयोजन किया गया। इसमें पुलिस उपाधीक्षक ने छात्राओं को उनके अधिकारों के बारे में जानकारी दी।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि पुलिस उपाधीक्षक संजय वर्मा द्वारा किया गया। अध्यक्षता व्यापारी नेता रामनारायण मित्तल ने की। मंचासीन अतिथियो में समिति संरक्षक राजीव शाह, विद्यालय प्राचार्य रविंद्र पाल सिंह, समाज सेवी हरचरन सिंह (चन्नी) मौजूद रहे। संचालन समिति अध्यक्ष पवन सक्सेना ने किया। मुख्य अतिथि पुलिस उपाधीक्षक संजय वर्मा ने डायल 100, वूमेन हैल्प लाइन नंबर 1090, 101, 108 के अलावा एन्टी रोमियो स्क्वाड और महिला हेल्प डेस्क, दहेज एक्ट, घरेलू हिंसा एक्ट के बारे में जानकारी और उसके प्रयोग के बारे में बताया। उन्होंने सेल्फ डिफेंस के लिए भी बालिकाओं को जागरूक किया।

Read More »

संयुक्त अस्पताल में चला सफाई अभियान

⇒चेयरमैंन पति अब्दुल वाहिद और नगर पालिका की टीम ने की सफाई
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। शिकोहाबाद में राष्ट्रीय स्वच्छता मिशन के तहत गुरुवार दोपहर नगर पालिका की टीम ने चेयरमैन पति अब्दुल वाहिद के साथ संयुक्त अस्पताल में सफाई अभियान चलाया गया। इस अवसर पर नगर पालिका की टीम ने अस्पताल परिसर में झाड़ू लगा कर और कूड़ाकरकट को साफ कर चमका दिया। इस अभियान में अस्पताल के कर्मचारियों ने भी सहभागिता की।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाये जा रहे राष्ट्रीय स्वच्छता मिशन के तहत मुष्कान ज्योती संस्था द्वारा नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी रामपाल यादव के नेतृत्व में गुरुवार को संयुक्त चिकित्सालय में सफाई अभियान चलाया गया। इस दौरान नव निर्वाचित पालिकाध्यक्ष मुमताज बेगम के पति अब्दुल वाहिद भी मौजूद रहे। एसआई महेश यादव की देख रेख में चलाये गये अभियान के तहत अस्पताल परिसर में झाड़ू लगाई और घासफूंस, गंदगी तथा कूड़े करकट बीन कर सड़क के बाहर बने डलाब घर में एकत्रित किया गया। अभियान में नगर पालिका टीम के साथ अस्पताल कर्मचारियों ने भी सहयोग किया। कुछ ही मिनटों में पूरा अस्पताल चमकने लगा। इस अवसर पर अब्दुल वाहिद ने अस्पताल में मौजूद तीमारदार और कर्मचारियों से परिसर को साफ सुथरा रखने पर जोर दिया।

Read More »