फिरोजाबाद। अध्यक्ष व जनपद न्यायाधीश, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण संजीव फौजदार के निर्देशानुसार 12 मार्च को जनपद न्यायालय के प्रांगण में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। जिसके संदर्भ में बैंक के प्रीलिटीगेशन वादों के लिये समस्त बैंक प्रबंधकों की बैठक का आयोजन बुधवार को जनपद न्यायालय के केन्द्रीय सभागार में किया गया।
Read More »28 फरवरी तक करें ऑनलाइन आवेदन जमा
फिरोजाबाद। जिला प्रोबेशन अधिकारी सीमा मौर्या ने बताया कि जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार के निर्देशन में जनपद की दसवीं उत्तीर्ण इच्छुक महिला उद्यमियों के लिये ऑनलाइन 6-सप्ताह का निःशुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम किया जा रहा है। उक्त पाठ्यक्रम की भाषा हिन्दी होगी। ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 28 फरवरी है। सभी पाठ्यक्रम सामग्री पूरी तरह से ऑनलाइन मोड में वितरित की जायेगी। कोर्स की फीस राष्ट्रीय महिला आयोग द्वारा वहन की जाएगी।
Read More »खो-खो, म्यूजिकल चेयर, सेक रेस, फ्रॉग रेस, स्पून रेस, कबड्डी जूनियर का भव्य आयोजन
हाथरस। श्याम कुंज स्थित एम.एल.डी.वी. इंटर कॉलेज में खो-खो, म्यूजिकल चेयर, सेक रेस, फ्रॉग रेस, स्पून रेस, कबड्डी जूनियर का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं ने उल्लास एवं उत्साह के साथ प्रतिभाग किया। क्रीड़ा प्रतियोगिता का उद्घाटन संस्था के डायरेक्टर स्वतंत्र कुमार गुप्त एवं प्रधानाचार्या पूनम वार्ष्णेय ने संयुक्त रूप से किया।
खो-खो में पायल, तानिया, हर्षा, अंजलि, तनिष्का, दीक्षा, अनुष्का, महक, अन्नू, चित्रांशी, शैलजा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया एवं काजल, प्रियानी, मुस्कान, नेहा, कुमकुम, रितु, दीपा, हर्षिका, सोनल, खुशी, तमन्ना, सलोनी, रनर अप रहे। जूनियर खो-खो में पल्लवी, खुशी, मानवी, वंशिका, राधिका, अनामिका, खुशी, दिव्यांशी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया एवं डिंपल, तान्या, निकुंज, राशि, नव्या, आराध्या, प्रविका, नंदिनी, गुंजन रनर अप रहे। म्यूजिकल चेयर में प्राथमिक स्तर पर हर्ष, काव्या, ज्योति, उमंग ने प्रथम स्थान प्राप्त किया एवं जीवंतिका, आध्या, मोनिका, पुनीत ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
फ्रॉग रेस में प्रथम स्थान पर पुलकित, ऐश्वर्या, जयेश, गौरी, शिवम, प्रनिका, डिंपल एवं द्वितीय स्थान पर आशु, चंचल, भव्य, प्रिंस, आध्या, मयंक, मनीषा, नायरा रहे। स्पून रेस में पलक, देवांश, जय, हिना ने प्रथम स्थान एवं ऐश्वर्या, शौर्य, कशिश, आयुषी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। सेक रेस में पुलकित, आयुषी, शिवम, प्रनिका, डिंपल प्रथम रहे। कबड्डी जूनियर में डिंपल, अनुष्का, रितिका, शगुन, सृष्टि प्रथम एवं वंशिका, जानवी यशिका, अनामिका, कशिश, मानवी प्रथम स्थान पर रहे।
प्रत्याशी पांच मार्च तक करें फोटो और आईडी जमा
फिरोजाबाद। उपजिलाधिकारी सदर व रिटर्निंग आफीसर विधानसभा क्षेत्र फिरोजाबाद मनोज कुमार ने विधानसभा क्षेत्र के समस्त प्रत्याशियों को अवगत कराते हुए कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 10 मार्च को प्रातः आठ बजे मण्डी समिति शिकोहाबाद में मतगणना होना निश्चित किया गया है।
Read More »सड़क हादसे में बाइक सवार दो लोगों की मौत
फिरोजाबाद। जसराना क्षेत्र शिकोहाबाद मुस्तफाबाद रोड पर सड़क हादसें में बाइक सवार की मौत हो गयी। जिसके शव को इलाका पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया। विगत रात्रि में थाना जसराना क्षेेत्र शिकाहाबाद मुस्तफाबाद रोड पर नगला बरैली के समीप बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने रौद दिया। मौंके पर लोगों का हुजूम लग गया।
Read More »फायर कर्मी की हृदय गति रूकने से मौत
फिरोजाबाद। फायर बिग्रेट में चालक पद पर तैनात फायर मैन की हृदय गति रूकने से मौत हो गयी। जिसके शव का जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया।जनपद इटावा निवासी 31 वर्षीय वीरपाल सिंह पुत्र मातादीन वर्तमान में फायर स्टेशन फिरोजाबाद नगला भाऊ पर चालक पद पर तैनात था।
Read More »ट्रेन से कटकर व्यक्ति की मौैत
फिरोजाबाद। जीआरपी टूंडला क्षेत्र रेलवे स्टेशन पर एक व्यक्ति की ट्रेन से कटकर मौत हो गयी। मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया।जीआरपी टूंडला क्षेत्र रेलवे स्टेशन टूंडला पर आज तडके जीवन नगर निवासी 52 वर्षीय गजेन्द्र सिंह पुत्र डालचन्द्र किसी काम से रेलवे स्टेशन की ओर गया था।
Read More »फॉसी लगाकर महिला ने दी जान
फिरोजाबाद। थाना दक्षिण क्षेत्र जौशियान मोहल्ला में एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची इलाका पुुलिस नेे मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। थाना दक्षिण क्षेत्र जौशियान मोहल्ला निवासी बृजमोहन की 33 वर्षीय पत्नी पार्वती ने अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।
Read More »पुलिया निर्माण न होने पर पालिका प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन
हाथरस। अलीगढ़ रोड पर लहरा रोड की टूटी पुलिया नहीं बनने के कारण मंदिर दर्शन करने जाने वाले भक्तों एवँ रोड पर स्थित कॉलोनी निवासियों को काफी परेशानी हो रही है। एक माह से अधिक समय से टूटी लहरा रोड की पुलिया नहीं बनने पर आज आसपास के निवासियों एवँ मंदिर जाने वाले भक्तों का धैर्य टूट गया। उन्होंने पालिका प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन कर जल्द पुलिया के निर्माण की मांग की।
अलीगढ़ रोड स्थित लहरा रोड पर प्रसिद्ध मंदिर रामेश्वरम धाम है। जंहां भगवान शिवशंकर विराजमान हैं। गांव लहरा एवँ अन्य गांव व बाईपास को जाने वाले राहगीर भी इसी रास्ते व इसी रोड का इस्तेमाल करते हैं। एक माह पूर्व इस पुलिया को ऊंचा उठाकर बनाने की बात कहकर ठेकेदार ने पुलिया को तोड़ दिया था। अब एक माह से अधिक समय हो गया लेकिन अभी तक पुलिया का निर्माण नहीं कराया जा रहा है। इस रोड पर वसुंधरा पुरम, कान्हा विहार, राधे कृष्णा कालौनी, अनमोल गार्डन सहित कई कॉलोनियों में पहुँचने का रास्ता है। वहीं बाईपास पर जाने का भी यही रास्ता है। पुलिया नहीं बनने के कारण लोगो को काफी परेशानी हो रही है।
डीडीएम कॉलेज में तीन दिवसीय कैरियर गाइडेंस का हुआ आयोजन
फिरोजाबाद। दाऊदयाल महिला पीजी कॉलेज में तीन दिवसीय कैरियर गाइडेंस प्रोग्राम का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग 170 छात्राओं ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ कॉलेज प्राचार्या डा. विनीता गुप्ता द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलन कर किया। इस अवसर प्राचार्या ने अपने अनुभवों को छात्राओं के साथ साझा करते हुए बताया कि वह बचपन से ही शिक्षक बनना चाहती थी। उन्होंने कहा कि यदि छात्राऐं अपने ऊपर विश्वास कर कड़ी मेहनत करें तो उन्हें सफलता जरूर प्राप्त होगी। मुख्य अतिथि विनीता चौधरी ने कहा कि छात्राऐें अपनी योग्यता को पहचानते हुए कैरियर का चयन करें। कल्पना राजौरिया ने कहा कि महिलाऐं हेतु शिक्षक की नौकरी सर्वश्रेष्ठ होती है। क्योकि वह नौकरी के साथ-साथ अपने परिवार की जिम्मेदारी को भी निभा सकती है।
Read More »