Tuesday, November 19, 2024
Breaking News

रसूलाबाद कोतवाल ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर शाखा प्रबन्धकों से वार्ता की

रसूलाबाद/कानपुर देहात, संतोष गुप्ता। रसूलाबाद के कोतवाल चंद्र शेखर दुबे ने बैकों की सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबन्ध रखने को लेकर सभी शाखा प्रबन्धकों से वार्ता कर बैंक खाता धारकों को सामाजिक दूरी बनाकर बातचीत करने व मास्क लगाने को चेताया तथा कहा कि कोरोना महामारी से इन्ही बचाव के उपायों से बचा जा सकता है।
सोमवार रसूलाबाद के कोतवाल चन्द्र शेखर दुबे ने विभिन्न मार्गों का भ्रमण करते हुए स्टेट बैंक यूनियन, बैंक बड़ौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक, जिला सहकारी बैंक, सेन्ट्रल बैंक व बैंक आफ बड़ौदा में पुलिस बल के साथ जाकर शाखा प्रबन्धकों से वार्ता कर वहां की सुरक्षा व्यवस्था को देखा तथा बैंक गार्डो सायरन आदि के बाबत चर्चा की।

Read More »

तेज रफ्तार से आ रही विक्रम और अर्टिगा गाड़ी की हुई भिड़ंत तीन लोग घायल

मंदरमोड़ से भगवतपुरमोड़ तक डिवाइवर होना अतिआवश्यक- कमाल हाशमी
एक हफ्ते में चौथी बार एक ही जगह पर एक्सीडेंट होने से लोगों ने ब्रेकर बनाने की मांग 
प्रयागराज, मिथलेश वर्मा। रविवार की दोपहर लगभग 02ः00 बजे जीटी रोड आरसीएम डिपो के सामने ग्लास फैक्ट्री के पास ग्राम पंचायत बमरौली में एक अर्टिगा कार (कानपुर की तरफ) से टक्कर प्रयागराज की तरफ से आ रही एक तेज रफ्तार विक्रम के ओवरटेक करने से हो गई जिससे विक्रम पलट गई। जिसमें 2 बच्चों सहित एक महिला घायल हो गई जिसका नाम सनद उम्र 8 वर्ष, कुमारी आमना उम्र 15 वर्ष, सीमा उम्र 40 वर्ष जो करेली प्रयागराज की निवासी है। यह सभी लोग प्रयागराज से मूरतगंज कौशाम्बी अपने रिश्तेदार के यहां जा रहे थे। तभी यह हादसा हो गया। टक्कर इतनी जोरदार थी की जिससे विक्रम पलट गई और लोग जख्मी हो गए। विक्रम के पलटते ही स्थानीय लोगों ने मिलकर तुरंत ही विक्रम को सीधा खड़ा किया।

Read More »

आत्मनिर्भर होने के मायने तलाशने होंगे

आजकल देश में सोशल मीडिया के विभिन्न मंचों पर चीन को बॉयकॉट करने कीमुहिम चल रही है। इससे पहले कोविड 19 के परिणामस्वरूप जब देश की अर्थव्यवस्था पर वैश्वीकरण के दुष्प्रभाव सामने आने लगे थे तो प्रधानमंत्री ने आत्मनिर्भर भारत का मंत्र दिया था। उस समय यह मंत्र देश की अर्थव्यवस्था को दीर्घकालिक लाभ पहुंचाने की दृष्टि से उठाया गया एक मजबूत कदम था जो आज भारत चीन सीमा विवाद के चलते बॉयकॉट चायना का रूप ले चुका है। लेकिन जब तक हम आत्मनिर्भर नहीं बनेंगे चीन के आर्थिक बहिष्कार की बातें खोखली ही सिद्ध होंगी। इसे मानव चरित्र का पाखंड कहें या उसकी मजबूरी कि एक तरफ इनटरनेट के विभिन्न माध्यम चीनी समान के बहिष्कार के संदेशों से पटे पड़े हैं तो दूसरी तरफ ई कॉमर्स साइट्स से भारत में चीनी मोबाइल की रिकॉर्ड बिक्री हो रही है। जी हाँ 16 जून को हमारे सैनिकों की शहादत से सोशल मीडिया पर चीन का बहिष्कार करने वाले संदेशो की बाढ़ ही आ गई थी। चीन के खिलाफ देशभर में गुस्सा था तो उसके एक दिन बाद ही 18 जून को ई कॉमर्स साइट्स पर चीन अपने मोबाइल की सेल लगाता है और कुछ घंटों में ही वे बिक भी जाते हैं।

Read More »

सार्वजनिक विकास सेवा समिति के तत्वाधान में कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया गया

कानपुर नगर, जन सामना ब्यूरो। बर्रा- 8 वरुण विहार में सार्वजनिक विकास सेवा समिति के तत्वाधान में कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि कांग्रेस राष्ट्रीय सचिव अजय कपूर व प्रदेश अध्यक्ष रामू सोनी के द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं मास्क देकर सम्मानित किया। अध्यक्ष रामू सोनी ने बताया देश भर में चल रही वैश्विक महामारी कोविड-19 के खिलाफ अपनी जान को जोखिम में डालकर अपने परिवार की चिन्ता किये बिना राष्ट्र सेवा में योगदान दिया है व देश को महामारी के खिलाफ सुरक्षित रखने का कार्य किया है। हमारी संस्था ऐसे सम्मानित जनों को कोरोना योद्धा के रूप में सम्मानित किया गया। जिसमे पत्रकार, डॉक्टर, समाज सेवक, केस्को अधिकारी सहित समस्त कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से रामू सोनी प्रदेश अध्यक्ष, सुभाषचंद्र (चौकी प्रभारी), शैलेन्द्र द्विवेदी वरिष्ठ पत्रकार, कांग्रेस सेवादल नगर ग्रामीण जिला अध्यक्ष सुशील सोनी, भारतीय प्रेस परिषद के सदस्य श्याम सिंह पंवार, पत्रकार स्वप्निल तिवारी, पत्रकार धर्मेन्द्र सिंह, डॉ. आर.के.सिंह, सुभाषचंद्र (जे.ई.केस्को), अनिल वर्मा पार्षद, संजीव मिश्रा पार्षद, दिनेश पांडेय, देवकली सविता, जगजीवनराम, तेज़ सिंह, मुकेश सिंह, रमेश, पिल्लू गुप्ता, राकेश मिश्रा, विनोद सोनी, प्रेम नारायण प्रजापति आदि लोग उपस्थित रहे।

Read More »

गलत व्यक्ति को सम्मान पत्र प्रदान कर इसका महत्व और गरिमा समाप्त ना करें

आज आप देख रहे होगे कि सोशल मीडिया पर हर किसी व्यक्ति को बिना सोचे- समझे, जांचे- परखे सम्मान पत्र प्रदान करने की आंधी सी आ गई है। फेसबुक हो या ट्विटर या फिर दैनिक दिनचर्या में प्रयोग आने वाला व्हाट्सएप, कोई भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म नहीं बचा है जहां सम्मान पत्र अत्याधिक मात्रा में ना बाटे जा रहे हो। अब विषय यह उठता है कि यह सम्मान पत्र किस लिए और क्यों बांटे जा रहे हैं। किसी व्यक्ति को उसकी योग्यता या सेवा के लिए दिया गया सम्मान पत्र, या फिर किसी प्रतियोगिता मैं जीत हासिल कर सम्मान पत्र प्राप्त करना तो समझ में आता है। किंतु बेवजह किसी व्यक्ति ने ना तो किसी प्रकार की सेवा की है और ना ही किसी प्रतियोगिता में भाग लिया हो। ऐसे व्यक्ति को सम्मान पत्र प्राप्त हो जाता है तो यह बहुत ही चिंता का विषय है। यदि ऐसा ही चलता रहा तो सम्मान पत्र का महत्व और अस्तित्व ही समाप्त हो जाएगा। आज बहुत सी सरकारी और गैर सरकारी संस्थाएं उन समाजसेवियों को सम्मान पत्र देकर सम्मानित कर रही हैं जिन्होंने कोरोना काल में मानव हित के लिए तन मन धन से निस्वार्थ भाव से सेवा की है।

Read More »

कृषको हेतु मशरूम उत्पादन के प्रशिक्षण हेतु कैलेण्डर जारी

प्रयागराज, जन सामना ब्यूरो। जिला उद्यान अधिकारी प्रयागराज ने बताया है कि उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग द्वारा मशरूम उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए किसानों को प्रशिक्षित किया जाएगा। राज्य मशरूम प्रयोगशाला अफसरों की छः दिवसीय मशरूम उत्पादन प्रशिक्षण के लिए वार्षिक कैलेन्डर जारी किया गया है। किसानों को प्रशिक्षण के लिए 50 रूपया शुल्क के रूप में जमा करना होगा। इसके साथ ही रहने खाने की व्यवस्था किसानों को ही करनी है। संयुक्त निदेशक राज्य मशरूम प्रयोगशाला आर0के0 सिंह ने कहा कि 22 अगस्त से 19 दिसम्बर तक यह प्रशिक्षण कार्यक्रम चलेगा। 17 अगस्त से 22 अगस्त तक, 21 सितम्बर से 26 सितम्बर तक, 12 अक्टूवर से 17 अक्टूवर, 23 नवम्बर से 28 नवम्बर एवं 14 दिसम्बर से 19 दिसम्बर तक प्रशिक्षण कार्यक्रम चलेगा। अधिक जानकारी के लिए प्रभारी राज्य मशरूम प्रयोगशाला से मोबाइल नं0 8840988270 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

Read More »

कोविड 19 की सर्वे एवं सैम्पलिंग कार्य हेतु टीम गठित करने के निर्देश

प्रयागराज, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी प्रयागराज भानु चन्द्र गोस्वामी ने संगम सभागार में स्वास्थय विभाग के अधिकारियों एवं 23 नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों के प्रभारी चिकित्साधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने नोडल अधिकारी कोविड-19 को निर्देश दिये कि पूरे शहर को 20 जोन में बाटते हुए सर्वे एवं सैम्पलिंग का कार्य कराया जाय। उन्होंने कहा कि एएनएम, आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को सम्मिलित करते हुए एक टीम बनायी जाये, जो कि सर्वे एवं सैम्पलिंग कार्य देखेंगी। प्रत्येक पांच टीम के ऊपर एक सुपरवाईजर एवं पांच सुपरवाईजर के ऊपर एक जोनल आफिसर नियुक्त करने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिए और कहा कि जोनल आफसर व्यक्तिगत रूप से मुझे जानकारी उपलब्ध करायेंगे। उन्होंने कहा कि यह कार्य 21 जून से प्रारम्भ होकर 10 जुलाई तक चलेगा।

Read More »

प्रदेश सरकार गन्ना किसानों के आर्थिक विकास के लिए प्रतिबद्ध

प्रयागराज, जन सामना ब्यूरो। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कोरोना महामारी की विश्व व्यापी विभीषिका एवं लाॅकडाउन के बावजूद गन्ना किसानों के हित में लगातार कार्य कर रहे हैं। सरकार ने इस पर विशेष बल दिया कि किसानों एवं गन्ना किसानों को आर्थिक लाभ होता रहे। उनको किसी प्रकार की परेशानी न होने पाये। प्रदेश सरकार ने गन्ने की बसंतकालीन गन्ना बुआई माह फरवरी से अप्रैल तक को दृष्टिगत रखते हुए किसानों को सभी आवश्यक निवेशों की उपलब्धता कराई है। सरकार ने सभी चीनी मिलों को निर्देश दिये कि वे इच्छित किसानों को उनकी सहमति के आधार पर ब्याजमुक्त ऋण पर गन्ना बीज, उर्वरक, कीटनाशक एवं अन्य निवेश उपलब्ध कराते हुए अधिक से अधिक किसानों के खेतों पर गन्ना बुआई कराये। चीनी मिलों द्वारा भी किसानों को गन्ना बुआई में सहयोग दिया गया। धनाभाव के कारण किसी गन्ना किसान की बुआई प्रभावित नहीं हुई है। सरकार ने लाॅकडाउन के दौरान भी गन्ना किसानों को आर्थिक समस्या नहीं आने दी।

Read More »

बालू का खनन करने पर तीन पट्टाधारकों पर 5-5 लाख रू0 का लगा जुर्माना

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जनपद मे संचालित साधारण बालू के खनन क्षेत्र खरका के-1,खरका के-2 व दौलतपुर कछार खण्ड सं0 02 में नदी की जलधारा में खनन करने की जाॅच उप जिलाधिकारी भोगनीपुर व खान निरीक्षक कानपुर देहात से करायी गयी। जाॅच में नदी की जल धारा में साधारण बालू का खनन की पुष्टि होने पर जिलाधिकारी महोदय द्वारा 5-5 लाख रूपये का जुमार्ना लगाते हुए एक सप्ताह में जुर्माने की धनराशि जमा करने हेतु निर्देशित किया गया तथा स्पष्टीकरण भी तलब किया गया है।
उपरोक्त जानकारी देते हुए जिला खान निरीक्षक केबी सिंह ने बताया कि नदी की जलधारा पर बालू का खनन करने पर पट्टाधारको पर जुर्माना लगाया गया है तथा उपरोक्त निर्देशों का पालन न करने पर पट्टा निरस्त कर ब्लेक लिस्ट करने की चेतावनी भी दी गयी है। पट्टाधारको में में0 घनाराम इन्फ्रा इंजीनियर्स प्रा0लि0 निदेशक-विशन सिंह निवासी स्टेशन रोड पारीछा जनपद झाॅसी। में0 हरिहर मिनरल्स एल एल पी निदेशक-रामअवतार सिंह, निवासी 405 ख नया पटेल नगर, कालीदास स्कूल के पास उरई जनपद जालौन। में0 एन्थ्रासाइट इन्फ्रा प्रा0 लि0 निदेशक अंकित सचान पुत्र संतोष सचान निवासी बी-202 गोपालाग्रीन रतन लाल नगर थाना गोविन्द नगर,कानपुर है।

Read More »

पवन सक्सेना बने अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के प्रदेश संघठन मंत्री

कानपुर नगर, जन सामना ब्यूरो। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा उत्तर प्रदेश अध्यक्ष रोहित सक्सेना की संस्तुति एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष सुबोधकांत सहाय पूर्व मंत्री भारत सरकार के निर्देशन पर राष्ट्रीय महामंत्री विश्वविमोहन कुलश्रेष्ठ ने आज कानपुर निवासी सामाजिक कार्यकर्ता पवन सक्सेना को प्रदेश संगठन मंत्री उत्तर प्रदेश मनोनीत किया। पवन सक्सेना के मनोनयन पर राजन सक्सेना, हर्षित श्रीवास्तव, प्रशांत सक्सेना, एड. पंकज श्रीवास्तव, अभिमन्यु सक्सेना, अजीत श्रीवास्तव, एड. प्रतीव निगम, प्रियंक श्रीवास्तव, लल्लन श्रीवास्तव, एड. विकास श्रीवास्तव आदि ने हर्ष व्यक्त करते हुए राष्ट्रीय नेतृत्व व प्रदेश अध्यक्ष को बधाई दी एवं हर्ष व्यक्त किया। पवन सक्सेना ने मनोनीत होते राष्ट्रीय नेतृत्व एवं प्रदेश अध्यक्ष ने धन्यवाद दिया।

Read More »