Friday, November 8, 2024
Breaking News

मण्डलीय उद्योग बन्धु समिति की बैठक 13 अक्टूबर को

लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। अपर आयुक्त उद्योग, लखनऊ मण्डल लखनऊ आर0के0सिंह ने बताया कि मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में मण्डलीय उद्योग बन्धु समिति की बैठक मण्डलायुक्त कार्यालय सभागार में 13 अक्टूबर 2017 को अपरान्ह 4-00 बजे आहूत की गयी है। अपर आयुक्त उद्योग ने उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र लखनऊ, उन्नाव, रायबरेली, सीतापुर, हरदोई एवं लखीमपुर-खीरी को समस्त सूचनाओं सहित बैठक में स्वयं समय से उपस्थित होने के निर्देश दिये है।

Read More »

यूएचएम जिला पुरुष चिकित्सालय परिसर में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया

कानपुर नगर, श्यामू वर्मा। डिप्लोमा फार्मेसिस्ट राजपत्रित अधिकारी एसोसिएशन उ0प्र0 के तत्वधान में अध्यक्ष सुभाष चंद्र वर्मा की अध्यक्षता में उर्सला अस्पताल स्थित स्वच्छ भारत की ओर सफाई अभियान कार्यक्रम की जानकारी देते हुए नीरज दुबे ने बताया कि डिप्लोमा फार्मेसिस्ट राजपत्रित अधिकारी एसोसिएशन शाखा ने यूएचएम जिला पुरुष चिकित्सालय परिसर में विशेष स्वच्छता अभियान का आगाज किया गया। इसका शुभारंभ निदेशक डॉक्टर उमाकांत ने गांधी जी के चित्र पर माल्यार्पण करने के पश्चात विशेष स्वच्छता अभियान की शुरुआत की जिसमें यूएचएम चिकित्सालय में कार्यरत सभी फार्मेसिस्टों ने भाग लिया जिसमें अलग-अलग टीमें बनाकर इमरजेंसी वार्डों तथा उर्सला हॉस्पिटल के मुख्य परिसर को साफ किया गया जिसमें मुख्य रूप से गुलाब सिंह, नीरज द्विवेदी, सुभाष चंद्र वर्मा, राजेश चंद्र उत्तम, वीपी दुबे, एससी गुप्ता, संजय भदौरिया, व प्रवीन कटियार आदि लोग मौजूद रहे। छायाकार: नीरज राजपूत

Read More »

मुख्य सचिव ने जनवरी से प्रारम्भ होने वाले अर्द्धकुम्भ मेले की तैयारियों की समीक्षा की

वर्ष 2019 में इलाहाबाद में आयोजित होने वाले अर्द्धकुम्भ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के आवागमन की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुये निर्धारित कार्य योजना के अनुसार कराये जा रहे निर्माण कार्यों को निर्धारित समय-सीमा में कराया जाये पूर्ण: मुख्य सचिव
अर्द्धकुम्भ मेला हेतु निर्माण कार्यों को निर्धारित मानक एवं गुणवत्ता तथा निर्माण कार्यों में विभिन्न विभागों के आपसी समन्वय का विशेष ध्यान रखा जाये: राजीव कुमार
रेलवे विभाग से समन्वय स्थापित कर जी0ए0डी0 प्राप्त कर रेल उपरिगामी सेतुओं का निर्माण कार्य यथाशीघ्र प्रारम्भ कराया जाये: मुख्य सचिव
श्रद्धालुओं को बेहतर यातायात सुविधा उपलब्ध कराने हेतु आवश्यकतानुसार सड़कों की मरम्मत एवं पर्याप्त एल0ई0डी0 विद्युत व्यवस्था सुनिश्चित कराकर बेहतर ट्रैफिक प्लान बनाया जाये: राजीव कुमार
लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राजीव कुमार ने निर्देश दिये हैं कि वर्ष 2019 में इलाहाबाद में आयोजित होने वाले अर्द्धकुम्भ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के आवागमन की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुये निर्धारित कार्य योजना के अनुसार कराये जा रहे निर्माण कार्यों को निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण कराया जाये। 

Read More »

राज्य महिला आयोग की सदस्य ने सुनीं महिलाओं की समस्यायें

जन सुनवाई का उद्देश्य पीड़ित पक्ष को न्याय मिले और दोषी को सजा: सीमा यादव
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य सीमा यादव ने सर्किट हाउस में आयोजित महिला जनसुनवाई की समीक्षा बैठक के दौरान पीड़ित महिलाओं की समस्यायें सुनीं तथा निराकरण के निर्देश दिए। सदस्य राज्य महिला आयोग सीमा यादव ने पीड़ित महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाए जाने तथा उन्हें सुगमता प्रदान किए जाने के सम्बन्ध में उपस्थित पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि महिलाओं के उत्पीड़न सम्बन्धी मामलों में कतई लापरवाही न बरती जाए। प्रदेश सरकार ने महिला सुरक्षा से जुड़ी कई हेल्पलाइन/टोलफ्री सेवाओं का संचालन कर रखा है। यह सेवा महिलाओं की सुरक्षा में अहम भूमिका निभा रही है। प्रदेश के मुख्यमन्त्री योगी आदित्यनाथ ने महिलाओं, किशोरियों से जुडे़ अनेकों लाभपरक योजनाओं भी संचालित की हैं जिनका लाभ निरंतर महिलाओं को मिल रहा है। जन सुनवाई का उद्देश्य पीड़ित पक्ष को न्याय मिले और दोषी को सजा मिले।

Read More »

ऋण मोचन प्रमाण पत्र वितरण में किसान भारी संख्या में रहे मौजूद

सरकार ने अन्नदाताओं के हितैषी होने का दिया संदेश
भोगनीपुर तहसील के आज 1055 कृषकों के लघु एवं सीमान्त किसानों के 6 करोड 50 लाख रूपयें की धनराशी से ऋण मोचन हुआ
सांसद, विधायक, जनप्रतिनिधियों आदि ने किसानों को फसली ऋण मोचन का दिया गया प्रमाण पत्र, प्रमाण पत्र पाकर किसानों ने सरकार के प्रति प्रकट किया आभार
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। तहसील भोगनीपुर के आरजीयू इंटर कालेज के मैदान में आयोजित तहसील स्तरीय उत्तर प्रदेश फसल ऋण मोचन प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम में सासंद जालौन गरौठा भानु प्रताप वर्मा कहा कि सरकार सबका साथ सबका विकास को लेकर जहां चल रही है वहीं किसानों के हित और लाभ के लिए अधिक निर्णय ले रही है। उत्तर प्रदेश फसल ऋण मोचन योजना लघु एवं सीमान्त कृषकों के लिए एक वरदान है तथा सरकार ने यह योजना लागू कर अन्नदाताओं के हितैषी होने का संदेश दिया है। जिसके लाभ से किसान खुशी जाहिर कर रहे है।

Read More »

विभिन्न मांगों को लेकर लेखपालों ने दिया धरना

घाटमपुर, कानपुर, संवाददाता। मंगलवार दोपहर तहसील प्रांगण में क्षेत्रीय लेखपालों ने धरना प्रदर्शन कर अपना विरोध दर्ज कराया और मुख्यमंत्री को संबोधित छह सूत्री ज्ञापन तहसीलदार शशि भूषण मिश्रा को सौंपा। जिसमें लेखपाल पद की शैक्षिक योग्यता स्नातक व पदनाम राजस्व उपनिरीक्षक करने वेतनमान ग्रेड 2000 से 2800 करने। विसंगति दूर करने राजस्व निरीक्षक के पदों पर सीधी भर्ती समाप्त कर लेखपालों को प्रोन्नत कर राजस्व निरीक्षक बनाने लैपटॉप स्मार्टफोन उपलब्ध कराने 1 अप्रैल 2006 के बाद नियुक्त लेखपालों को पुरानी पेंशन व्यवस्था का लाभ प्रदान करने की मांग की गई।

Read More »

संपूर्ण समाधान दिवस में आई 110 शिकायतें

घाटमपुर, कानपुर, संवाददाता। स्थानीय विकास खंड कार्यालय सभागार में माह का पहला संपूर्ण समाधान दिवस उप जिलाधिकारी संजय कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हो गया। समाधान दिवस में कुल 110 शिकायती प्रार्थना पत्र आय जिन्हें शीघ्र निस्तारण केलिए सम्बन्धित विभागों को सौंप दिया गया है। दिवस में तहसीलदार शशि भूषण मिश्रा, पुलिस क्षेत्राधिकारी अजय कुमार, नायब तहसीलदार मौजीलाल, वीडीओ गंगाराम यादव ने भी शिकायतें सुनीं।

Read More »

मुख्य चौराहे पर ट्रक भिड़े सफाई कर्मी, घायल

घाटमपुर, कानपुर, संवाददाता। मंगलवार सुबह तेज रफ्तार ट्रक मुख्य चैराहा क्रास करने समय मिड़ गए चपेट में आने से पैदल जा रही सफाई कर्मी गंभीर रुप से घायल हो गई। जिसे प्राथमिक उपचार के बाद इलाज के लिए लखनऊ भेजा गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार तड़के सुबह जहानाबाद से भोगनीपुर की ओर जा रहे गैस टैंकर को कबरई से लखनऊ की ओर जा रहे ट्रक ने टक्कर मार दी गैस टैंकर की चपेट में आने से बी एल बी डी स्कूल की सफाई कर्मी जो वहां से गुजर रही थी। मंजू देवी उम्र 40 वर्ष पत्नी रमेश निवासी मोहल्ला शिवपुरी पश्चिमी घाटमपुर गंभीर रुप से घायल हो गई जिसे प्राथमिक उपचार के बाद लखनऊ भेजा या है।

Read More »

कार में लगाई आग नामजद पर पुलिस नही कर रही कार्यवाही

कानपुर नगर, पंकज कुमार सिंह। बर्रा-6 बी ब्लाक में बीती रात करीब 2ः30 बजे प्रमोद सिंह यादव के घर के बाहर खड़ी कार को पड़ोस के युवक ने उनकी कार को आग लगा दिया। प्रमोद ने बताया रात को पेशाब करने के लिए उठा था तभी बाहर से कुछ आवाज समझ में आई झांक कर जब देखा तो कार में आग लगी थी. प्रमोद ने बताया की मेरी आहट पाते ही कार के पास खड़े 3 लड़के तुरंत ही भाग खड़े हुए। जिसमे पड़ोस में रहने वाले युवक को पहचान लिया। मामले पर प्रमोद ने डायल 100 को भी फोन करके सूचना दी। प्रमोद ने युवक को नामजद करते हुए बर्रा थाने में रिपोर्ट भी दर्ज कराई है।

लेकिन पुलिस की कोई कार्यवाही नहीं दिख रही है। मिली जानकारी के मुताबिक युवक घटना के बाद से घर से फरार है। प्रमोद ने बताया युवक अपराधी किस्म का है। इसके पहले भी आये दिन क्षेत्र में गाली गलौज कर झगड़ा करता है।

Read More »

भारत में 10 लाख बच्चों को मृत्यु से बचाया गया

निमोनिया, डायरिया नवजात शिशुओं के संक्रमण तथा जन्म के समय दम घुटने से मृत्यु की दर में गिरावट
नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। भारत में 2005 से 5 वर्ष से कम आयु के 10 लाख बच्चों को निमोनिया, डायरिया, नवजात शिशु संक्रमण, जन्म के समय दम घुटने / अभिघात, खसरे और टिटनेस से होने वाली मृत्यु से बचाया है। लैनसेट पत्रिका के ताजा अंक में प्रकाशित अध्ययन ‘इंडियाज मिलियन डेथ स्टडी’ ऐसा पहला अध्ययन है जिसको प्रत्यक्ष रूप से भारत में बच्चों की कारण विशेष मृत्यु में हुए बदलावों का अध्ययन किया गया है। इसे भारत के रजिस्ट्रार जनरल द्वारा लागू किया गया है और इसमें 2000-15 के बीच के अकस्मात चुने गए घरों को शामिल करते हुए राष्ट्रीय और उपराष्ट्रीय रूप में बच्चों की कारण विशेष मृत्यु का अध्ययन किया गया है। अध्ययन में कहा गया है कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत प्रथमिकता के रूप में तय स्थितियों का बहुत गहरा प्रभाव मृत्यु में गिरावट में दिखा। निमोनिया और डायरिया से होने वाली मृत्यु में 60 प्रतिशत से अधिक (कारगर इलाज के कारण) की गिरावट आई। जन्म संबंधी स्वांस कठिनाई और प्रसव के दौरान अभिघात से होने वाली मृत्यु में 66 प्रतिशत (अधिकतर जन्म अस्पतालों में होने के कारण) की कमी आई। खसरे और टिटनेस से होने वाली मृत्यु में 90 प्रतिशत (अधिकतर विशेष टीकाकरण अभियान के कारण) की कमी आई।

अध्ययन में कहा गया है नवजात शिशु कि मृत्यु दर (1000 प्रति जन्म) में 2000 के 45 शिशुओं से 2015 में 27 हो गई (3.3 प्रतिशत वार्षिक गिरावट) और 1-59 महीने के बच्चों की मृत्यु दर 2000 के 45.2 से गिरकर 2015 में 19.6 रह गई (5.4 प्रतिशत वार्षिक गिरावट)। 1 – 59 महीने के बच्चों के बीच निमोनिया से होने वाली मृत्यु में 63 प्रतिशत की कमी आई। डायरिया से होने वाली मृत्यु में 66 प्रतिशत तथा खसरे से होने वाली मृत्यु में 90 प्रतिशत से अधिक कमी आई। यह गिरावट लड़कियों में रही। लड़कियों में गिरावट संकेत देता है कि भारत में लड़के और लड़कियां समान संख्या में मर रही हैं। यह पिछले कुछ वर्षों की तुलना में काफी सुधरी स्थिति है। 1-59 माह के बच्चों में नियमोनिया तथा डायरिया से होने वाली मृत्घ्यु में 2010 व 2015 के बीच महत्वपूर्ण कमी आई। यह कमी राष्ट्रीय वार्षिक गिरावट को 8-10 प्रतिशत के औसत से रही। गिरावट विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों और गरीब राज्यों में दिखी।

Read More »