Friday, November 8, 2024
Breaking News

ज्ञापन देने के बाद किसान नेता बोले अब विवाद खत्म

मथुरा। प्रशासन के साथ कई दिन से चल रही किसान संगठनों की रार बुधवार को खत्म हो गई। किसान संगठनों के कुछ नेताओं ने बुधवार को कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन का ऐलान किया था। बुधवार को प्रदर्शन की योजना को किसान संगठनों की ओर से निरस्त कर दिया गया और एडीएम प्रशासन को ज्ञापन देने के बाद प्रकरण के खत्म होने की बात कही। बुधवार को कुछ किसान संगठनों के पदाधिकारी एडीएम प्रशासन के कार्यालय पहुंचे। इनमें भाकियू अराजनैतिक के आगरा मंडल अध्यक्ष राजकुमार तोमर, भारतीय किसान यूनियन टिकैत के महानगर अध्यक्ष पवन चतुर्वेदी, गजेंद्र सिंह गावर, देवेंद्र कुमार रघुवंशी, सोनवीर चौधरी आदि इस प्रतिनिधिमंडल में शामिल थे। ज्ञापन देने के बाद किसान नेताओं ने कहा कि उन्हें इस बात का आश्वासन अधिकारियों की ओर से दिया गया है कि आगे कोई भी अधिकारी किसानों से अभद्र व्यवहार नहीं करेगा।

Read More »

18 अक्तूबर को शिक्षामित्र लखनऊ में भरेंगे हुंकार

मथुरा। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ मथुरा की समीक्षा बैठक अंगूरी फार्म हाउस पर सम्पन हुई। बैठक में मुख्य अतिथि संघ के प्रदेश महामंत्री सुशील कुमार यादव ने सहभागिता की और शिक्षा मित्रों के हक के लिए आर पार की लड़ाई का आह्वान किया। प्रदेश महामंत्री सुशील यादव ने कहा कहा कि संगठन ने सरकार से शिक्षा मित्रों की समस्याओं के समाधान के लिए हर सम्भव प्रयास कर लिए है लेकिन सरकार शिक्षा मित्रों की समस्याओं को लेकर जरा भी गम्भीर नजर नही आ रही है। इसलिए प्रांतीय संघठन ने सरकार से शिक्षा मित्रों की समस्याओं के समाधान कराने के लिए आर पार की लड़ाई लड़ने का निर्णय लिया है। इसके लिए शिक्षा मित्र लखनऊ में 18 अक्टूबर को धरना प्रदर्शन करेंगे और तब तक नहीं हटेंगे जब तक कि सरकार शिक्षा मित्रों की समस्याओं का स्थाई समाधान नही कर देती है।

Read More »

बैठक में महापौर ने सुनी वृंदावन के पार्षदों की शिकायत

मथुरा। वृंदावन जोनल कार्यालय के मीटिंग हॉल में महापौर विनोद अग्रवाल एवं नगर आयुक्त अनुनय झा की अध्यक्षता में वृन्दावन जोन के पार्षदों के साथ बैठक आयोजित की गई। जिसमें पार्षदों की समस्याएं सुनी गई एवं उसका निस्तारण कराया गया। बैठक में वृंदावन जोन के पार्षदों की ओर से साफ सफाई का मुद्दा उठाया गया। जिससे सफाई व्यवस्था पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। सफाई कर्मचारियों की अनुपस्थिति पर नगर आयुक्त ने सफाई निरीक्षक को कारण बताओं नोटिस जारी किए जाने को कहा। सफाई नायक को निर्देशित किया गया कि वार्डों में सफाई कार्य कराये, अन्यथा की स्थिति में कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।

Read More »

किसान से रिश्वत लेते सिपाही को एंटी करप्शन टीम ने दबोचा

⇒एसडीएम की परमिशन के बाद भी नहीं उठाने दे रहा था खेत से मिट्टी
मथुरा। यहां के हम सिकंदर की तर्ज पर पैसे लेकर ही मिट्टी उठाने देने की जिद पर अड़े सिपाही को किसान की शिकायत के बाद एंटी करप्शन की टीम ने रंगे हाथों पकड लिया। मामला मथुरा के बलदेव थाना क्षेत्र का है। आरोपित सिपाही के विरूद्ध थाना महावन में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। बलदेव क्षेत्र में मिट्टी के अवैध खनन का काम होता रहा है। इसके लिए पुलिस पर मिलीभगत के आरोप लगते रहे हैं। इस घटनाक्रम में भरतिया गांव के किसान विशंभर दयाल ने अपने खेत से मिट्टी खनन के लिए एसडीएम महावन से अनुमति ली थी। विशंभर दयाल का आरोप है कि बलदेव थाने पर तैनात सिपाही संतोष कुमार उन्हें मिट्टी का खनन नहीं करने दे रहा था, संतोष इसके लिए दस हजार रुपये मांगे। पैसे न देने पर सिपाही ने कार्रवाई की धमकी दी। 22 सितंबर को किसान ने एंटी करप्शन टीम ने शिकायत की।

Read More »

कल रात मथुरा जंक्शन पर हुई ईएमयू घटना में लोको पायलट सहित पांच कर्मी निलंबित

⇒रेलवे प्रशासन ने गठित की है चार सदस्यीय हाईपावर कमेटी
मथुराः श्याम बिहारी भार्गव। मथुरा जंक्शन रेलवे स्टेशन पर मंगलवार देर रात्रि हुई बड़ी घटना के बाद रेलवे प्रशासन ने त्वरित कार्यवाही की है। लोको पायलट सहित पांच कर्मचारियों को निलंबित किया गया है। घटना की जांच के लिए चार सदस्यीय उच्च स्तरीय जांच समिति का गठन किया गया है। उत्तर मध्य रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि इस घटना में लोको पायलट गोविंद हरी शर्मा, हैल्पर इलैक्ट्रिक सचिन, टैक्नीशियन कुलजीत, बृजेश और हरवन कुमार को निलंबित कर दिया गया है।

Read More »

नगर पालिका क्षेत्र में समस्याओं से ग्रस्त हैं व्यापारी, बैठक में डीएम ने निस्तारण के दिए निर्देश

रायबरेली। कलेक्ट्रेट स्थित बचत भवन में हुई बैठक में व्यापारी बंधुओ ने पानी, सड़क, सुरक्षा, बिजली, साफ सफाई और सुरक्षा की समस्या उठाई। बैठक में ज्यादातर समस्याएं नगर पालिका से संबंधित थी। जिसके संबंध में जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने नगर पालिका को निर्देश दिया कि सभी समस्याओं का ससमय निस्तारण किया जाए। व्यापारिक बंधुओ ने फिरोज गांधी कॉलोनी में पार्क के सुंदरीकरण, शिवगढ़ मार्ग पर सड़क निर्माण, स्टेशन रोड पर गड्ढा युक्त सड़कों, ई रिक्शा और ठेला दुकानदारो द्वारा किए जा रहे

Read More »

40 साल बाद वार्ड-66 पशुपति नगर की जनता को सीवर समस्या से निजातः पचौरी

कानपुर। बुधवार को वार्ड-66 पशुपति नगर में सांसद सत्यदेव पचौरी ने नई सीवर लाइन का शिलान्यास किया। वार्ड-66 पशुपति नगर को लगभग 40 साल से ऊपर का समय गुजर गया, परन्तु वहाँ की लगभग 20 हजार से अधिक की आबादी पूर्व में डाली गई सीवर लाइन पर्याप्त क्षमता की न होने के कारण आज तक सीवर निकासी की समस्या से जूझ रही थी। जिसका मुख्य कारण वर्ष 1966 में डाली गई इण्ड़ियन ऑयल की पाइपलाइन है, जो प्रयागराज-कानपुर के बरौनी-कानपुर सेक्शन के नाम से जानी जाती है।

Read More »

यज्ञ करने से शुभ गुणों की प्राप्ति संभव

बागपत। बिनौली क्षेत्र के सिरसली गांव में आयोजित यज्ञ में ब्रह्मा पंडित भगत सिंह आर्य ने कहा कि यज्ञ संसार का सर्वश्रेष्ठ कर्म है। यज्ञ करने से शुभगुणों की प्राप्ति होती है। बुधवार को प्रवीण तोमर के आवास पर आयोजित यज्ञ में उन्होंने कहा कि अग्निहोत्र यज्ञ से वायु, वृष्टि, जल की शुद्धि होकर, वृष्टि द्वारा संसार को सुख प्राप्त होता है। अर्थात वायु शुद्ध हो जाती है। हम उसमें सांस लेते हैं और रोगों से छुटकारा पाते हैं। इस अवसर पर स्वर्गीय भूपेंद्र सिंह तोमर की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए।

Read More »

नगर में कूड़ा उठाने वाली गाड़ी को चेयरमैन ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

सलोन, रायबरेली। नगर में साफ सफाई की व्यवस्था को लेकर अधिशाषी अधिकारी और चौयरमैन लगातार प्रयास कर रहे हैं। नगर स्वच्छता अभियान के तहत कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं, साथ ही कचरे की समस्या को कम करने के लिए कचरा इकट्ठा करने वाली गाड़ियों में बढ़ोत्तरी भी की गई, जिससे नगर में एकत्रित कूड़े के ढेर को उठाकर बाहर फेंका जा सके। बीते दिन नगर पंचायत सलोन में शामिल हुए एक नए डंपिंग ट्रक को नगर पंचायत अध्यक्ष चंद्रशेखर रस्तोगी ने पूजा अर्चना के बाद हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

Read More »

नेत्र शिविर में 200 मरीजों की जांच

बागपत। बिनौली क्षेत्र में सिरसली गांव के शिव मंदिर में बुधवार को एडीके जैन नेत्र अस्पताल खेकड़ा की ओर नेत्र चिकित्सा ऑपरेशन शिविर का आयोजन हुआ। जिसमें नेत्र विशेषज्ञों ने 200 रोगियों के आंखों की जांच कर 21 मोतियाबिंद के मरीजों का ऑपरेशन के लिए चयन किया है। नेत्र चिकित्सा शिविर का शुभारंभ जिला पंचायत सदस्य सुनील कुमार ने फीता काटकर किया। शिविर में नेत्र चिकित्सक डॉ. संजय शर्मा, डॉ. सुमित, डॉ. प्राची ने 200 नेत्र मरीजों की आंखों की जांच कर 21 मोतियाबिंद के मरीजों का ऑपरेशन के लिए चयन किया।

Read More »