Saturday, November 9, 2024
Breaking News

सड़क किनारे बने मंदिर को माना अतिक्रमण, चला पीला पंजा

⇒मंदिर के महंत ने सीएम पोर्टल और डीएम से की शिकायत
मथुराः श्याम बिहारी भार्गव। गोवर्धन मथुरा मार्ग पर अडींग में पीडब्ल्यूडी ने कार्यवाही करते हुए सड़क किनारे के अवैध स्थाई और अस्थाई अतिक्रमणों को हटाया। यहां बने पुराना हनुमान मंदिर को भी अतिक्रमण की श्रेणी में मानते हुए विभाग ने कार्यवाही की। शुक्रवार को पीडब्ल्यूडी ने जेसीबी से गर्भ गृह को छोड़कर, बाकी निर्माण ध्वस्त कर दिया। मंदिर में बनी प्याऊ और विश्राम के लिए बनी तिवारी को ध्वस्त कर दिया। हालांकि अतिक्रमण चिन्हित होने के बाद भी लोगों की भावनाएं मंदिर से जुड़ी हुई थीं। भावनाओं में बह कर स्थानीय लोगों ने इस कार्यवाही का विरोध किया। मंदिर के महंत ने मुख्यमंत्री पोर्टल व डीएम कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई है।

Read More »

ब्रजवासियों के लिए गरीबी से अब इलाज में नहीं आयेगी कोई रूकावटः किशन चौधरी

⇒सभी गंभीर मरीजों के लिए फ्री एम्बुलेंस सेवा रहेगी मौजूद
मथुराः श्याम बिहारी भार्गव। केएम विश्वविद्यालय के केएम सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में इन दिनों इलाज मात्र दवाईयों के खर्चों पर किया जा रहा है। यह दावा है विश्वविद्यालय के कुलाधिपति किशन चौधरी का। जिसके लिए मरीजों को कोई अतिरिक्त शुल्क वहन नहीं करना पड़ रहा है तथा अस्पताल में भर्ती होने पर सभी जांचें निशुल्क एवं गर्भवती महिलाओं का सिजेरियन व नार्मल डिलीवरी की निःशुल्क सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। कुलाधिपति किशन चौधरी ने बताया कि ब्रजवासियों के लिए गरीबी अब इलाज में रुकावट नहीं बनेगी, ब्रजवासियों को स्वस्थ रखना हम अपनी जिम्मेदारी मानते हैं। केएम हॉस्पिटल पाली डूंगरा में सर्वश्रेष्ठ इलाज सरकारी रेट से भी कम रेट पर हो रहा है।

Read More »

मंडल रेल प्रबंधक तेज प्रकाश ने स्टेशन का निरीक्षण कर परखी व्यवस्थाएं

मथुराः श्याम बिहारी भार्गव। देश के अति आधुनिक स्टेशनों में शुमार होने जा रहे कोसीकलां रेलवे स्टेशन का शुक्रवार को डीआरएम तेजप्रकाश अग्रवाल ने निरीक्षण किया। अधीनस्थों के साथ बैठक कर विकास के मॉडल पर चर्चा की। उत्तर मध्य रेलवे, आगरा मंडल के मंडल रेल प्रबंधक शुक्रवार को कोसीकलां रेलवे स्टेशन पहुंचे। उन्होंने वहां मौजूद अधिकारियों के साथ स्टेशन का निरीक्षण किया। फुटओवर ब्रिज का भी जायजा लिया। उन्होंने स्टेशन पर चल रहे नवनिर्माण के की भी बारे में जानकारी ली।

Read More »

ब्रज भूमि में जल ज्ञान यात्रा के सारथी बने 111 स्कूली बच्चे

⇒नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग की ओर से मथुरा में किया गया जल ज्ञान यात्रा का आयोजन
मथुरा। नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग की ओर से मथुरा में जल ज्ञान यात्रा का आयोजन किया गया। छात्र-छात्राओं ने उत्सुकता के साथ लक्ष्मी नगर के एसटीपी प्लांट को देखा। वो वॉटर टेस्टिंग लेबोरेट्री भी गये और उन्होने वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का भ्रमण किया। जल जीवन मिशन की परियोजनाओं के शैक्षिक भ्रमण में मथुरा के 10 प्राथमिक विद्यालयों के लगभग 111 छात्र छात्राओं ने भाग लिया। स्कूली बच्चों ने हर घर जल योजना से लाभान्वित ग्रामीणों के सुखद अनुभव को सुना। पूर्व में पीने के पानी के संकट और योजना के आने के बाद घरों तक नल कनेक्शन पहुंचने से मिले फायदों को भी जाना। जल निगम (ग्रामीण) मथुरा के सहायक अभियंता आरके सिंह ने कार्यालय से हरी झंडी दिखाकर जल ज्ञान यात्रा का शुभारंभ किया।

Read More »

किसी को न दें पैसे, समय से होंगे सही कामः पवन कुमार

मैथा, कानपुर देहात। मैथा तहसील में नवागंतुक तहसीलदार पवन कुमार ने शुक्रवार को तहसील सभागार में अधिवक्ताओं के साथ परिचय बैठक की। जिसमें उन्होंने अधिवक्ताओं से परिचय करते हुए सामंजस्य से कार्य करने की अपील की। उन्होंने कहा किसी भी राजस्व व तहसील कर्मी को किसी भी कार्य के पैसे न दे। सभी सही कार्य ससमय किये जायेंगे। यदि किसी भी तहसील कर्मी की शिकायत मिलती है और जांच करने पर सही पायी जाती है। तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। लायर्स एसोसिएशन अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ने कहा कि अधिवक्ता समाज की रीढ़ है। सरकार द्वारा उसको कोई मानदेय नहीं मिलता है। इसलिए परिचय बैठक की परम्परा के साथ अधिवक्ताओं के न्यायिक एवं गैर न्यायिक काम समय निस्तारित होने चाहिए।

Read More »

अस्थाई गौ आश्रय स्थल मे संरक्षित मवेशियों को दिया जा रहा सूखा चारा

भोगनीपुर, कानपुर देहात। अमरौधा ब्लाक के कस्बा स्थित अस्थाई गौ आश्रय स्थल में संरक्षित मवेशियों को सूखा भूसा दिया जा रहा है। हरा चारा नहीं मिलने से यह जानवर कमजोर हो रहे हैं, गौशाला में बंद दो मवेशियों की बुधवार और गुरुवार शाम को मौत भी हो गई थी। मूसानगर नगर पंचायत में चल रहे अस्थाई गौ आश्रय स्थल में महेज 11 मवेशी संरक्षित है। केयरटेकर सूरज ने बताया की हरे चारे की व्यवस्था नहीं हो पाने से गौ आश्रय स्थल में संरक्षित मवेशियों को सूखा चारा ही दिया जा रहा है। स्थानीय लोगों के अनुसार गौ आश्रय स्थल में बंद मवेशी सूखा भूसा खाने को मजबूर है। जिससे मवेशी कमजोर हो रहें हैं। बुधवार व गुरुवार शाम को यहां बंद दो मनवेशियों ने दम तोड़ दिया। पशु चिकित्सा डॉक्टर अमिताभ ने बताया कि दोनों मनवेशियों के शवो का पोस्टमार्टम किया गया है।

Read More »

विवाद के कारण पति ने खलमूसर से पत्नी पर हमला कर की निर्मम हत्या

भोगनीपुर, कानपुर देहात। भोगनीपुर थाना क्षेत्र के पुखरायां कस्बा में पति-पत्नी के विवाद में पति ने पत्नी के सिर पर खलमूसर से हमला करके निर्मम हत्या कर दी। मौके पर पहुंची फारेंसिक टीम पुलिस ने साक्ष्य जुटाए। पुखरायां कस्बे में गुरुवार की रात पति पत्नी में अज्ञात कारणों के चलते दोनों के बीच में झगड़ा हो गया, जिसमें पति ने पत्नी को लोहे के खलमूसर से मार कर निर्मम हत्या कर दी। सूचना पर पुलिस अधीक्षक सहित जिले के आला अधिकारियों घटना स्थल पर पहुंचे। जहां पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Read More »

स्मार्ट क्लास शुरू होने से छात्रों मे खुशी की लहर

अकबरपुर, कानपुर देहात। अकबरपुर नगर पचांयत तिवारीपुरवा के वार्ड न0 3 शिवाजी नगर के प्राथमिक पाठशाला मे स्मार्ट क्लास शुरू होने से छात्र-छाात्राओं एवं अभिभावकों में खुशी की लहर दौड गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार स्मार्ट क्लास का उद्घाटन मुख्य अतिथि अजब सिंह बीईओ के द्वारा किया गया। इस मौके पर वार्ड न0 3 शिवाजी नगर के सभासद पति शिव सिंह नायक, पूर्व सभासद रामकेश कमल, जय सिंह यादव, बीजेपी बूथ अध्यक्ष मोहित तिवारी एवं अभिभावकों मे पिन्टू, मीरा, उमेश, मुकेश, अनिल, अरविन्द, अमित, बलवान, चंद्रपाल तथा छात्र-छात्राओ मे मानसी,

Read More »

भूख हड़ताल के समर्थन में अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति ने जुलूस निकाल की सभा

चन्दौली। चकिया विगत 18 अगस्त से तहसील क्षेत्र के डोड़ापुर सलैया मौजे में अपनी जमीन के कुछ हिस्सों की विपक्षियों द्वारा धान की रोपाई बाधित किए जाने को लेकर न्याय मांगने के लिए अनिश्चितकालीन क्रमिक भूख हड़ताल पर बैठी मधुबाला देवी पत्नी लालचंद सिंह एड० और उनके समर्थन में बैठे लोगों के समर्थन में आज आठवें दिन अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति के बैनर तले नगर में भ्रमण करते हुए महिलाओं ने जोरदार नारा लगाया और प्रशासन से मांग उठाई कि विपक्षियों द्वारा पीड़िता मधुबाला की भूमि के कुछ हिस्सों की बाधित की गई रोपाई को अविलंब शुरू कराया जाये और उन्हें न्याय दिलाया जाये। इसके साथ ही डूही सूही के मुसहर बस्ती के राशन कार्ड व राशन कार्ड से कटे यूनिट को बनवाकर राशन दिलाया जाये।

Read More »

किसानों ने जिला कृषि अधिकारी का कार्यालय घेरा

फतेहपुर। जिले में चीनी मिल की मांग, बिजली कटौती सहित अन्य मांगों को लेकर नहर कॉलोनी में भारतीय किसान यूनियन आराजनीतिक दल की बैठक हुई। जियमें जिला अध्यक्ष राजकुमार गौतम के नेतृत्व में पहुंचे किसानों ने लखनऊ में होने जा रही बड़ी महापंचायत की रणनीति बनाई। बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश सिंह चौहान का किसानों ने स्वागत किया। राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश सिंह चौहान ने कहा कि उत्तर प्रदेश में जब भाजपा की सरकार बनी, तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किसानों के बिजली बिल माफ करने के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में 18 घंटे बिजली देने का वादा किया था। लेकिन मुख्यमंत्री ने जो वादा किसानों से किया था उसको आज तक पूरा नहीं कर पाए। इसलिए एक माह का समय है उसके बाद लखनऊ में बड़ी किसान महापंचायत की जाएगी। जिसमें यूपी से लाखों किसान लखनऊ में शामिल होंगे और भाजपा सरकार को घेरने का काम करेंगे।

Read More »