Friday, September 20, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मंडल रेल प्रबंधक तेज प्रकाश ने स्टेशन का निरीक्षण कर परखी व्यवस्थाएं

मंडल रेल प्रबंधक तेज प्रकाश ने स्टेशन का निरीक्षण कर परखी व्यवस्थाएं

मथुराः श्याम बिहारी भार्गव। देश के अति आधुनिक स्टेशनों में शुमार होने जा रहे कोसीकलां रेलवे स्टेशन का शुक्रवार को डीआरएम तेजप्रकाश अग्रवाल ने निरीक्षण किया। अधीनस्थों के साथ बैठक कर विकास के मॉडल पर चर्चा की। उत्तर मध्य रेलवे, आगरा मंडल के मंडल रेल प्रबंधक शुक्रवार को कोसीकलां रेलवे स्टेशन पहुंचे। उन्होंने वहां मौजूद अधिकारियों के साथ स्टेशन का निरीक्षण किया। फुटओवर ब्रिज का भी जायजा लिया। उन्होंने स्टेशन पर चल रहे नवनिर्माण के की भी बारे में जानकारी ली। आगामी विकास योजना का खाका भी देखा और उससे संबंधित स्थानों का भी जायजा लिया। बताते चलें कि स्टेशन अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 508 रेलवे स्टेशनों में चुना गया है। जहां स्टेशन को भव्य अति आधुनिक रूप दिया जाएगा। उधर दैनिक यात्री संघ के अध्यक्ष दीपक अग्रवाल एवं वरिष्ठ भाजपा नेता धर्मवीर शर्मा एवं मीनानगर के प्रधान कृपाल सिंह ने ज्ञापन सौंपे। 13 ट्रेनों को पुनः चालू कराने एवं मीनानगर से शहर को जोड़ने के लिए पुल को दोनों ओर जुड़वाने की प्रमुख मांग थी।