Saturday, July 6, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » भूख हड़ताल के समर्थन में अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति ने जुलूस निकाल की सभा

भूख हड़ताल के समर्थन में अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति ने जुलूस निकाल की सभा

चन्दौली। चकिया विगत 18 अगस्त से तहसील क्षेत्र के डोड़ापुर सलैया मौजे में अपनी जमीन के कुछ हिस्सों की विपक्षियों द्वारा धान की रोपाई बाधित किए जाने को लेकर न्याय मांगने के लिए अनिश्चितकालीन क्रमिक भूख हड़ताल पर बैठी मधुबाला देवी पत्नी लालचंद सिंह एड० और उनके समर्थन में बैठे लोगों के समर्थन में आज आठवें दिन अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति के बैनर तले नगर में भ्रमण करते हुए महिलाओं ने जोरदार नारा लगाया और प्रशासन से मांग उठाई कि विपक्षियों द्वारा पीड़िता मधुबाला की भूमि के कुछ हिस्सों की बाधित की गई रोपाई को अविलंब शुरू कराया जाये और उन्हें न्याय दिलाया जाये। इसके साथ ही डूही सूही के मुसहर बस्ती के राशन कार्ड व राशन कार्ड से कटे यूनिट को बनवाकर राशन दिलाया जाये। महिला जनवादी सभा के तरफ से इस आशय का एक मांग पत्र उपजिलाधिकारी को भी सौंपा गया, जिस पर कार्यवाही करने का आश्वाशन दिया गया। तत्पश्चात गांधी पार्क में दुर्गावती की अध्यक्षता में सभा की गयी। सभा में रामवन्ती, प्रभा, कलावती, डंगरा, फूला, निर्मला, कमली, सुशीला आदि महिलायें मौजूद रहीं।