Sunday, April 13, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » स्मार्ट क्लास शुरू होने से छात्रों मे खुशी की लहर

स्मार्ट क्लास शुरू होने से छात्रों मे खुशी की लहर

अकबरपुर, कानपुर देहात। अकबरपुर नगर पचांयत तिवारीपुरवा के वार्ड न0 3 शिवाजी नगर के प्राथमिक पाठशाला मे स्मार्ट क्लास शुरू होने से छात्र-छाात्राओं एवं अभिभावकों में खुशी की लहर दौड गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार स्मार्ट क्लास का उद्घाटन मुख्य अतिथि अजब सिंह बीईओ के द्वारा किया गया। इस मौके पर वार्ड न0 3 शिवाजी नगर के सभासद पति शिव सिंह नायक, पूर्व सभासद रामकेश कमल, जय सिंह यादव, बीजेपी बूथ अध्यक्ष मोहित तिवारी एवं अभिभावकों मे पिन्टू, मीरा, उमेश, मुकेश, अनिल, अरविन्द, अमित, बलवान, चंद्रपाल तथा छात्र-छात्राओ मे मानसी, अमन, पूर्वी, राधिका, गोलू, आशीष, मानवी के साथ-साथ प्रधानाअध्यापक अरूण कटियार, सहायक अध्यापक रोली द्विेदी, शिक्षामित्र प्रियका पाल मौजूद थी।