फिरोजाबाद। जायंट्रस ग्रुप ऑफ फिरोजाबाद महिला शक्ति के द्वारा फिरोजाबाद क्लब में चल रहे सात दिवसीय योग शिविर का आज समापन किया गया। शिविर में प्रशिक्षक सीमा अग्रवाल ने महिला शक्ति की सदस्यों को प्राणायाम, अनुलोम विलोम, भस्त्रिका, सूर्य नमस्कार आदि आसन कराएं।
अध्यक्षा पूनम गुप्ता ने कहा कि यदि हम प्रतिदिन नियम से योग करें, तो हम स्वस्थ रहेंगे। प्रशासनिक निर्देशिका प्राची अग्रवाल एवं वित्त निदेशक राखी बंसल ने बताया कि योग शिविर में न केवल महिला शक्ति की सदस्यों के अलावा अन्य सदस्यों ने योग करके लाभ उठाया। योग दिवस के उपलक्ष में सदस्यों को छाछ का वितरण किया गया। सीमा अग्रवाल को समिति द्वारा उपहार देकर सम्मानित किया गया।
राज्यसभा सांसद ने केंद्र सरकार के नौ वर्ष पूर्ण होने पर गिनाई उपलब्धियां
फिरोजाबाद। केंद्र सरकार के नौ वर्ष पूर्ण होने पर बुधवार को भाजपा जिला कार्यालय पर राज्यसभा सांसद ने सरकार की उपलब्धियां निगाई। उन्होंने कहा कि समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने राहुल गांधी पर भी तंज कसे।
राज्यसभा सदस्य डा. अनिल जैन ने वार्ता के दौरान कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के नौ वर्ष सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के लिए समर्पित रहे हैं। उनकी दूरदर्शी नीतियों के कारण गरीबों का जीवन स्तर ऊंचा हो रहा है। गरीबों के उत्थान के लिए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, आयुष्मान भारत आदि योजनाओं के माध्यम से समाज के आखिरी पंक्ति में खड़े व्यक्ति का स्वावलंबन सुनिश्चित किया है। विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस, सपा और वामपंथी दल भाजपा का विरोध करते हैं। इन्हें भारत आगे बढ़ता रास नहीं आ रहा।
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर खास व आम ने किया योगः हर घर योग
हाथरस। नौवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस “हर घर योग” के अवसर पर डी.आर.बी.इंटर कालेज में सांसद राजवीर सिंह दिलेर, जिला पंचायत अध्यक्ष सीमा उपाध्याय, विधायक सिकन्द्राराऊ वीरेन्द्र सिंह राणा, जिलाध्यक्ष गौरव आर्य व जिलाधिकारी अर्चना वर्मा ने भगवान धन्वतंरि के छवि चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित, माल्यार्पण कर शुभारंभ कर जनपदवासियों के साथ योगाभ्यास किया।
नवम् अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर जिलाधिकारी ने आयोजित कार्यक्रम की सराहना करते हुये जनसमूह एवं जनपदवासियों को योग दिवस की शुभकामनायें देते हुए कहा कि करें योग रहें निरोग। योग करने से हम स्वस्थ रहते हैं और पहला सुख निरोगी काया है, हमें नियमित रूप से योग करना चाहिए। योग एक साधना है और योग करने वाला व्यक्ति हमेशा निरोगी रहेगा। उन्होंने कहा कि योग केवल शारीरिक व्यायाम ही नहीं है बल्कि तन और मन से स्वस्थ्य रहने की जीवन शैली है।
उत्तम स्वास्थ्य के लिए योग आवश्यक है-श्वेता
हाथरस। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आज नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष श्वेता चौधरी ने नगर पालिका परिसर स्थित पार्क में नगर पालिका कर्मियों तथा अन्य स्थानीय निवासियों के साथ योग कार्यक्रम में भाग लिया और योगाभ्यास किया।
इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष के साथ भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के जिला प्रभारी ऋषि चौधरी, महिला पतंजलि योग समिति की जिलाध्यक्ष यशबाला शर्मा, आकांक्षा माहेश्वरी योग प्रशिक्षक तथा अधिशासी अधिकारी नगरपालिका नवनीत संखवार, सभासद रचना गोयल, विजय स्वर्णकार, गोपाल चतुर्वेदी, संजय शर्मा, योगेश भारद्वाज, आशीष अस्थाना, सत्यवीर पहलवान, हर्षवर्धन, सोम प्रकाश अवर अभियंता प्रीति आदि उपस्थित थे।
योग को नियमित दिनचर्या का हिस्सा बनाएं – प्रभात साहू
महराजगंज, रायबरेली। नगर पंचायत महराजगंज में 9वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर सभी ने किया योग। इस दौरान चेयरमैन प्रतिनिधि प्रभात साहू के साथ सभासदगण व कर्मचारीगण मौजूद रहे। प्रभात साहू ने कहा कि योग को नियमित दिनचर्या का हिस्सा बनाकर करे योग। अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर नगर पंचायत में प्रभात साहू के साथ अन्य लोगों द्वारा सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम में योगासन की विभिन्न मुद्राओं के जरिये स्वस्थ और निरोगी रहने का व आरोग्य जीवन मूल मंत्र व आरोग्य स्वास्थ्य के टिप्स व संदेश दिये गये।
Read More »एनटीपीसी में विशेष योग शिविर के साथ मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस
रायबरेली। एनटीपीसी ऊंचाहार में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर विशेष योग शिविर का आयोजन किया गया। इस वर्ष की थीम श्वसुधैव कुटुम्बकम के लिए योगश् को ध्यान में रखते हुए योग ट्रेनर मनीष कुमार श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में कार्यकारी निदेशक अभय कुमार समैयार व प्रियदर्शिनी लेडीज़ क्लब की अध्यक्षा मनीषा समैयार ने शिविर में सभी कर्मचारियों व उनके परिवारजनों का नेतृत्व किया।
योगाभ्यास के बाद श्री समैयार ने सभी से योग को अपनी दैनिक दिनचर्या का हिस्सा बनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि योग के माध्यम से ना केवल शरीर निरोगी होता है बल्कि मन शांत और विचार शुद्ध होते हैं।
विश्व योग दिवस पर योगमय हुई योगीराज की नगरी
मथुरा । विश्व योग दिवस पर योगीराज की नगरी योगमय हो गई। मठ, मंदिर, यमुना के तट से लेकर खेल के मैदान तक सब योग के रंग में रंगे नजर आये। सभी तहसील, ब्लाक, नगर निगम, नगर पंचायत, नगर पालिका, पार्क, स्कूल, कॉलेज, स्टेडियम, घाट, मन्दिर प्रांगण आदि स्थानों पर योग हुआ। स्व. मोहन पहलवान स्पोर्ट्स स्टेडियम में नवम् अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन भव्यता से किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी पुलकित खरे, विधायक सदर श्रीकान्त शर्मा, बलदेव विधायक पूरन प्रकाश, महापौर विनोद कुमार अग्रवाल, नगर आयुक्त अनुनय झा, मुख्य विकास अधिकारी मनीष मीना, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अजय जैन तथा ध्रुव खादिया, अपर जिलाधिकारी प्रशासन विजय शंकर दूबे सहित जनपद के अधिकारियों के अलावा छात्र छात्राएं, स्वयंसेवी संगठनों ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के कार्यक्रम में भागीदारी लेकर योग किया। विश्राम घाट सहित समस्त 25 घाटों पर योग के कार्यक्रम हुए। जवाहर बाग, देवरहा बाबा घाट, केशी घाट, श्रीकृष्ण जन्मभूमि, भगत सिंह पार्क, गांधी पार्क में भी योग हुआ। गोवर्धन के श्रीनाथ जी मंदिर, गीता आश्रम रमण रेती, कीर्ति मंदिर बरसाना, सिद्ध विनायक कॉलेज तथा श्री बाबूलाल महाविद्यालय।
Read More »पंचर खडी कार में जा घुसी तेज रफ्तार दूसरी कार, दो की मौत
मथुरा। बुधवार सुबह यमुना एक्सप्रेस वे पर हुए सड़क हादसे में एक महिला सहित दो लोगों की मौत हो गई। जबकि चार अन्य घायल हुए हैं। मृतक और घायलों की पहचान कर ली गई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के परिजनों को हादसे की सूचना दे दी थी। हादसा महावन क्षेत्र में माइल स्टोन संख्या 118 पर खेडिया गांव के समीप सुबह करीब साढ़े सात बजे हुआ। आगरा से नोएडा जा रही कार पंक्चर हो गई थी। कार सवार लोग उतरकर बाहर खड़े हो गए और चालक टायर बदलने लगा। हाईवे पर पीछे की तरफ से आई एक तेज रफ्तार इग्निस कार ने किनारे खड़े लोगों को रौंदते हुए पंचार खडी कार में टक्कर मार दी। हादसे में कालका, दिल्ली निवासी 70 वर्षीय योगेंद्र और श्रीनिवासपुरी दिल्ली निवासी 30 वर्षीय पूजा की मौके पर ही मौत हो गई।
Read More »सड़क पर ट्रैफिक नहीं, भ्रष्टाचार का बोझ छीन रहा लोगों की जिंदगी
मथुरा। सड़क पर चलना, सरहद पर लड़ने से कम जोखिम भरा नहीं रह गया है। यही वजह है कि जब कोई युवक वाहन लेकर सड़क पर निकलता है तो उसकी मां को उतनी ही चिंता रहती जितनी कि युद्ध के समय सरहद पर पड़ रहे जवान की मां चिंतत होती है।
सड़क खून से लाल हो रही हैं। जिम्मेदार भ्रष्ट सरकारी महकमों ने सड़क पर मरना हमारी नियति बना दिया है। जिन अधिकारियों पर कानून का पालन कराने की जिम्मेदारी है वही कानून की धज्जियां उड़ाते रहे हैं। जिम्मेदार महकमों ने आंखों पर पट्टी बांध रखी है। एआरटीओ मथुरा ने वर्षों से उन दो पहिया वाहन चालकों के खिलाफ कोई अभियान नहीं चलाया है जिनका कमर्शियल उपयोग किया जा रहा है। मोटरसाइकिल पर ही गैस सिलेंडर की डिलीवरी की जा रही है। मोटरसाइकिल पर ही दूध और खोवा की कैंन ढोई जा रही हैं।
जिम से नहीं, योग से पूरी जिंदगी रह सकते हैं निरोगः किशन सिंह
मथुरा। केएम सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल ने नवम् अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर हर घर हर आंगन योग के रूप में मनाया। जिला पंचायत अध्यक्ष एवं केएम सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के चेयरमैन किशन चौधरी ने इस दौरान केएम मेडिकल कॉलेज में अध्ययनरत छात्र छात्राओं को योग के फायदे एवं उन्हें अपने माता-पिता के सपनों को साकार, उनकी आज्ञा परत्मामा स्वरूप मानने का ज्ञान देते हुए योग दिवस की शुभकामनाएं दी तथा रोजाना योग के लिए कुछ समय निकालने का सुझाव दिया। इस दौरान हर घर आंगन योग कार्यक्रम के समापन अवसर पर योग गुरु बीएस गोस्वामी का सम्मान केएम चेयरमैन किशन चौधरी एवं आरएसएस के विभाग प्रचारक अरुण ने किया। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष एवं केएम मेडिकल एंड हास्पिटल के चेयरमैन किशन चौधरी ने भी सभी के साथ योगाभ्यास किया।
Read More »