Saturday, November 30, 2024
Breaking News

किसान सरकार बदलते है युवा नेता मिलने से किसानों की समस्या का होगा निस्तारण-परिहार

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। भारतीय किसान युनियन टिकैत गुट के नेताओं द्वारा आज वार्ता के दौरान बताया कि बिजली के नाम पर किसानों को जमकर शोषण किया जा रहा है। टिकैट गुट को सक्रिय करने के बाद जनपद में किसानों की समस्यों को जल्द निस्तारण कराया जायेगा। वही युवाओं को संगठन से जोडने के बाद भारतीय किसान युनियन सड़क पर उतर कर आन्दोलन करेगी। वही युवा किसान नेता अजय शर्मा को जिला संयोजक का पदभार सौपा गया।
उक्त जानकारी देते हुए वार्ता के दौरान भारतीय किसान युनियन (टिकैत गुट) के आगरा मण्डल अध्यक्ष गजेन्द्र सिंह परिहार ने दी। वही उनके साथ दर्जनों किसान युनियन के नेता मौजूद रहे। इस मौके पर जिला संयोजक बने अजय शर्मा ने कहा कि मै किेसान का बेटा हूॅ। किसान की समस्यों को भलीभाॅति पहचनता है। संगठन ने जो कार्य दिया है उसके लिए अपने युवा किसान भाईयों के साथ मिलकर किसानों की आवाज को बुलन्द करता रहूगा। युवा संयोजक का माला पहनाकर स्वागत भी किया गया। वही योगेश बघेल का भी माला पहनाकर स्वागत किया गया। पूर्व जिलाध्यक्ष रामवीर सिंह यादव ने कहा कि उम्र के चलते किसानों की आवाज उठाना काफी कठिन हो गया था। युवा देश की फिजा को बदलते है आज युवा संयोजक मिलने से किसानों में नई उर्जा आयेगी। अब किसानो की बिजली की समस्या का जल्द ही निस्तारण हो सकेगा।

Read More »

पुलिस ने पकडी 20 लाख की अवैध शराब

शिकोहाबाद/फिरोजाबाद, जन सामना ब्यूरो। हाइवे रोड भूडा पुल के समीप पुलिस ने आगरा की तरफ से आ रही एक कैंटर को रुकवा कर चेक किया, तो पुलिस हैरान रह गई। गाड़ी में अवैध अरुणाचल प्रदेश की शराब का जखीरा रखा था। कैंटर में लगभग 20 लाख रुपये की शराब बरामद हुई। पुलिस ने आरोपी चालक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
सीओ अजय कुमार चौहान ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि जिलाधिकारी नेहा शर्मा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सचिंद्र पटेल के निर्देशन में अवैध शराब की तस्करी करने वालों के खिलाफ अभियान चला रखा है। सोमवार रात्रि साढे 10 बजे करीब एसपी ग्रामीण महेंद्र सिंह के निर्देशन में उन्हें सूचना मिली कि हाइवे रोड बालाजी मन्दिर के आगे एक होटल के समीप आगरा की तरफ से एक कैंटर संख्या एच आर 45ए 8827 जो इटावा की तरफ जा रही है, में अवैध शराब भरी हुई है।

Read More »

छात्राओं को समझाया स्वच्छता का महत्व

शिकोहाबाद/फिरोजाबाद, जन सामना ब्यूरो। पालीवाल स्नातकोत्तर महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों इकाइयों का संयुक्त एक दिवसीय शिविर कॉलेज में आयोजित किया गया। जिसमें छात्र.छात्राओं ने पारिश्रमिक कर समाज को स्वच्छता का संदेश दिया। उन्होंने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि स्वच्छता हमारे जीवन का अभिन्न अंग है। हम स्वच्छ रहेंगे तो अनेक प्रकार की बीमारियों से दूर रहेंगे।
वक्ताओं ने युवा पीढ़ी को संबोधित करते हुए कहा कि ग्रामीण परिवेश में कुछ बुरी आदतों के चक्कर में युवा लोग फंसते जा रहे हैं। इनको उससे बाहर आना बहुत जरूरी है। जैसे कि नशा करना तंबाकू का सेवन करना और आज के समय में सबसे बड़ा नुकसान जो होने जा रहा हैए वह अनुचित तरीके से मोबाइल का प्रयोग करना है। डिजिटन इंडिया प्रधानमंत्री का एक सपना हैए लेकिन उस सपने को पूरा करने के लिए हमें इलेक्ट्रानिक आइटम्स को उचित इस्तेमाल करना होगा।

Read More »

अशोक गहलोत मुख्यमंत्री बनने पर मिष्ठान वितरण

शिकोहाबाद/फिरोजाबाद, जन सामना ब्यूरो। राजस्थान में अशोक गहलोत के तीसरी बार मुख्यमंत्री बनने पर कुशवाहा जिला सभा ने मिष्ठान वितरण कर हर्ष व्यक्त किया तथा कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को धन्यवाद देने के साथ ही राजस्थान एवं मध्य प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी की जीत एवं सरकार में भागीदारी पर राजू सिंह कुशवाहा जिला संयोजक बहुजन समाज पार्टी फिरोजाबाद ने बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्षा बहन कुमारी मायावती का धन्यवाद व्यक्त किया। हर्ष व्यक्त करने वालों में शिव शंभू सिंह कुशवाहा पूर्व प्रधान राजू कुशवाहा क्षेत्र पंचायत सदस्य दिवारी लाल कुशवाहा सत्येंद्र कुशवाहा, नरेश चंद्र कुशवाहा, नरेश शाक्य, दिलीप सैनी ,विनोद मौर्य आदि मौजूद थे।

Read More »

एफएच मेडिकल काॅलेज में जंगली जानवर ने मचाया उत्पात

गोली मारकर कर दी हत्या, कांच तोड़कर घुस गया था एटीएम में
टूंडला/फिरोजाबाद, जन सामना ब्यूरो। सोमवार रात्रि एक जंगली जानवर एफएच मेडिकल काॅलेज में घुस आया। जिसके चलते अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई। सुरक्षाकर्मी जानवर को पकड़ने को भागे लेकिन वह हाथ नहीं लगा। कांच तोड़कर एटीएम में घुस गया। बाद में गोली मारकर उसकी हत्या कर दी।
हाईवे स्थित एफएच मेडिकल काॅलेज में एक जंगली जानवर घुस आया। जिसे देखकर वहां मौजूद लोग इधर-उधर भागने लगे। जानवर ने लोगों पर हमला बोल दिया। जान बचाने के लिए लोग अस्पताल में छिपते नजर आए। सुरक्षा कर्मियों ने उसे पकड़ने का प्रयास किया तो उनको भी दौड़ा दिया। जानवर को काबू में न आता देख सुरक्षाकर्मियों ने गोली चला दी।

Read More »

कैबिनेट मंत्री के प्रयासों से नारखी माइनर में पहुंचा पानी

कुछ दिनों पूर्व माइनर में पानी छोड़े जाने को लेकर ग्रामीणों ने की थी मंत्री से शिकायत
टूंडला/फिरोजाबाद, जन सामना ब्यूरो। टूंडला विधानसभा से विधायक व प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल के प्रयासों से ग्रामीणों के चेहरों पर खुशी छा गई। मंत्री के प्रयासों से सूखी पड़े नारखी रजवाह में पानी छोड़ा गया। अब किसान अच्छे से अपनी फसलों की सिंचाई कर सकेंगे।
दो दिन पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल नारखी क्षेत्र के कायथा में पद यात्रा समापन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गए थे। उस समय ग्रामीणों ने ओखरा-कायथा नारखी रजवाह में पानी न आने के कारण फसलों के सूखने की बात कही थी। मंत्री ने एक्सईएन जितेन्द्र कुमार को निर्देश दिए कि उच्चाधिकारियों से वार्ता कर रजवाहा में पानी छुड़वाने की व्यवस्था करें। मंत्री के आश्वासन के दो दिन बाद माइनर में पानी आ जाने से ग्रामीणों में खुशी की लहर है।

Read More »

पुत्र के हत्यारोपियों की गिरफ्तारी को लेकर भटक रहा पिता

टूंडला/फिरोजाबाद, जन सामना ब्यूरो। एक माह पूर्व हुई पुत्र की हत्या के मामले में पिता हत्यारोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर दर-दर की ठोकरें खा रहा है। थाना नगला सिंघी क्षेत्र के गांव टीकरी निवासी सुनील कुमार पुत्र ओमप्रकाश का कहना है कि 16 नवंबर 2018 की शाम को उनके पुत्र सनी पुत्र शरद का शव रेलवे किनारे मिला था। हत्या किए जाने को लेकर उन्होंने हरवेन्द्र सिंह उर्फ छोटा पुत्र सुघड़ सिंह, नागेन्द्र सिंह पुत्र बीरेन्द्र सिंह, सुघड़ सिंह पुत्र रामसहाय निवासी टीकरी पर आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। इसके बाद भी पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं कर रही है।

Read More »

जिला जज के आश्वासन के बाद अनशन समाप्त

ग्राम न्यायालय में मजिस्ट्रेट की तैनाती को लेकर चल रहा था अनशन
टूंडला/फिरोजाबाद, जन सामना ब्यूरो। तहसील परिसर में बने ग्राम न्यायालय में मजिस्ट्रेट की तैनाती कराए जाने की मांग को लेकर विगत 18 दिन से चल रहा अनशन मंगलवार को समाप्त हो गया। जिलाा जज के आश्वासन पर ग्राम न्यायालय जाओ संघर्ष समिति ने अनशन समाप्त कर दिया।
ग्राम न्यायालय लाओ संघर्ष समिति के संयोजक चोब सिंह आर्य विगत 18 दिन से मजिस्ट्रेट की तैनाती कराए जाने की मांग को लेकर अनशन कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने एसडीएम और जिला जज को भी ज्ञापन देकर मजिस्ट्रेट की तैनाती करवाए जाने की मांग की थी। अनशन को कांग्रेस के अलावा अन्य राजनैतिक संगठनों और अधिवक्ताओं का भी समर्थन मिल रहा था। चोब सिंह आर्य ने बताया कि जिला जज ने भेजे अपने पत्र में लिखा है कि उनके ज्ञापन को उच्च न्यायालय के लिए भेज दिया गया है।

Read More »

फोटोग्राफर से मारपीट

सासनी/हाथरस, जन सामना ब्यूरो। सासनी के गांव जसराना से बारात में गये फोटोग्राफर से कथित लोगों ने मारपीट कर कैमरे छीन लिए। जिसकी शिकायत पीडित फोटोग्राफर ने कोवताली में की है। मंगलवार को कोतवाली में प्रेषित शिकायत में नानऊ रोड पर फोटोग्राफी की दुकान करने वाले देव वीडियो ग्राफर ने कहा है कि उसके यहां काम करने वाले कारीगर जसराना से बारात में अलीगढ गये थे। जहां नामजदों ने कारीगरों से मारपीट कर उनकी जेबों में रखे रूपये वीडियो कैमरा, फोटो कैमरा मोबाइल आदि छीन लिया। हालांकि कथित लोग बीडियो कैमरा और फोटो कैमरा तो वापस हो गया मगर रूपये एवं मोबाइल वापस नहीं किए। पीडित ने घटना की तहरीर दो लोगों को नामजद करते हुए तहरीर दी है।

Read More »

नशीला पेय पिलाकर की छेडखानी

सासनी/हाथरस, जन सामना ब्यूरो। थाना हसायन के बसगोई में एक युवक ने विवाहिता को नशीला पेय पिलाकर उसके साथ छेड.खानी की जिसकी शिकायत पीडिता की मां ने कोतवाली सासनी में कीहै।
कोतवाली में शिकायत करते हुए बस्तोई निवासी कैलाश की पत्नी शांति ने कहा है कि उसने अपनी 19 वर्षीय पुत्री की शादी एक माह पूर्व विजेन्द्र पुत्र किशनलाल निवासी बसगोई के साथ की थी। सोमवार को उसकी पुत्री घर पर अकेली थी। तभी बौबी पुत्र कुंवरपाल निवासी मोहनपुरा थाना हसायर उसकी लडकी के गांव घर पर पहुंचा। शांति की पुत्री ने जब बौबी के लिए चाय बनाने चूल्हे पर रख दी और नमकीन लेने पास ही दुकान पर गई तो इसी बीच बौबी ने चूल्हे पर रखी चाय में नशीला पदार्थ मिला दिया। जिसे पीने के बाद उसकी लडकी बेहोश होकर चारपाई पर गिर गई। इसी बीच बौबी ने उसकी पुत्री को बुरी नीयत से पकड लिया और छेडखानी करने लगा। तभी उसका दामाद तथा घर के अन्य लोग आ गये। जिन्हें देखकर बौबी भाग गया, घटना की जानकारी होने पर अन्य ग्रामीण भी एकत्र हो गये। पीडिता ने घटना की रिपोर्ट कोतवाली सासनी में दर्ज कराई है।

Read More »