कानपुर देहात। जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में जनहितैषी योजनाओं के सही प्रकार के क्रियान्वयन के लिए एक समीक्षा बैठक का आयोजन डाक्टरों व अधिकारियों के संग कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में किया गया, इस बैठक में इस बात पर जोर दिया गया कि आयुष्मान योजना का लाभ नागरिक ज्यादा से ज्यादा उठा सके, इसके लिए जनपद में गोल्डन कार्ड ज्यादा से ज्यादा बनाये जाये, कल जनपद में कुल 615 गोल्डन कार्ड बनाये गये, जिलाधिकारी ने कहा कि इसमें और तेजी लाये, जिससे ज्यादा से ज्यादा नागरिक इसके सीमा में आ सके। इसके अलावा जिलाधिकारी ने पशु मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि रसूलाबाद तहसील क्षेत्र के भैसाया, असालतगंज, गंभीरा व मैथा तहसील क्षेत्र के कडरी, ककरदही, रैपालपुर तथा सरवनखेडा विकास खण्ड के विलसरायां, जहां पर गौशालाओं में पानी भर गया है, उन गौशाला स्थलों पर जल निकासी की व्यवस्था अवश्य कर ले, वहीं जनपद के नागरिकों को तीसरी लहर से सुरक्षित करने के लिए सैम्पलिंग ज्यादा से ज्यादा बढ़ा दे।
Read More »जनपदीय खरीफ कृषि उत्पादकता गोष्ठी इको पार्क में होगी आयोजित
कानपुर देहात। जनपदीय खरीफ कृषि उत्पादकता गोष्ठी 2021-22 कृषक मेला का आयोजन जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में दिनांक 30 जुलाई 2021 को प्रातः 10 बजे सामुदायिक भवन, ईको पार्क, माती कानपुर देहात में आयोजित किया जायेगा।
उपरोक्त जानकारी देते हुए मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय ने बताया कि खरीफ उत्पादकता गोष्ठी में कृषकों को फसलों से सम्बन्धित कृषि वैज्ञानिकों द्वारा नवीन तकनीकी जानकारी उपलब्ध करायी जायेगी तथा उनकी समस्याओं का निराकरण किया जायेगा। फसलों के अवशेष प्रबन्धन करायी जायेगी तथा उनकी समस्याओं का निराकरण किया जायेगा, फसलों के अवशेष प्रबन्धन एवं अवशेष/ पराली न जलाये जाने हेतु कृषकों को जागरूक किया जायेगा।
DM ने कृषकों को फल, फूल, सब्जी उत्पादन सम्बन्धी नवीनतम तकनीकी अपनाने पर बल दिया
एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजनान्तर्गत बागवानी फसलों के उत्पादन एवं उनके प्रसंस्करण को प्रोत्साहित करने हेतु जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कार्यशाला का किया गया आयोजन
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश राज्य औद्यानिक सहकारी विपणन संघ (हाफेड) तथा उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण, विभाग द्वारा एकीकृत बागवानी मिशन योजना के अन्तर्गत बागवानी फसलों के उत्पादन एवं उनके प्रसंस्करण कोे प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से गुरूवार को सिविल लाइन्स के होटल इलावर्त में मुख्य अतिथि जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री की अध्यक्षता में कार्यशाला का आयोजन किया गया।
तीसरी लहर की स्थिति में उपचार हेतु पीडियाट्रिक इन्टेनसिव केयर यूनिट की कि जा रही स्थापना
पीडियाट्रिक इन्टेनसिव केयर यूनिट को बेड, आक्सीजन, मल्टीपैरामानीटर, बाई पैप, आई0सी0यू0 बेड अन्य आवश्यक उपकरण तथा आक्सीजन जनरेशन प्लान्ट आदि से किया जा रहा सुसज्जित
प्रयागराज। कोविड-19 संक्रमण की तीसरी लहर आने की स्थिति में बच्चों के लिए कोविड-19 के उपचार हेतु जनपद प्रयागराज में नगरीय क्षेत्र में स्वरूप रानी नेहरू चिकित्सालय, तेज बहादुर सप्रू चिकित्सालय तथा ग्रामीण क्षेत्र में चार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों यथा फूलपुर, कोटव एट बनी, माण्डा एवं रामनगर में पीडियाट्रिक इन्टेनसिव केयर यूनिट की स्थापना की जा रही है। इन समस्त चिकित्सालयों में बेड, आक्सीजन, मल्टीपैरामानीटर, बाई पैप, आई0सी0यू0 बेड, अन्य आवश्यक उपकरण तथा आक्सीजन जनरेशन प्लान्ट आदि से सुसज्जित किया जा रहा है।
8वीं के बाद छोड़ दिया था स्कूल, आज हैं करोड़ों के मालिक
हर बच्चे के दिमाग की रचना ईश्वर ने अलग-अलग बनाई है। कोई खूब पढ़ कर डिग्रीयां हांसिल करके भी महज़ मैनेजर की पोस्ट तक पहुँच पाते है, तो कोई आठवीं या बारहवीं कक्षा तक भी मुश्किल से पहुँच पाते है, फिर भी अपनी पसंद के क्षेत्र में अपना परचम लहरा कर माँ-बाप का नाम रोशन करते है।
ऐसी ही एक हस्ती है जिसका नाम है त्रीशनित अरोड़ा जिसने पढ़ोगे तो ही आगे बढ़ोगे उक्ति को गलत साबित कर दिया है।
जनसमर्थन से हो जनसंख्या नियंत्रण
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जनसंख्या नियंत्रण नीति लागू करने के फैसले ने इस विषय को राजनैतिक गलियारों में चर्चा से लेकर आम लोगों के बीच सामाजिक विमर्श का केंद्र बना दिया है। राजनैतिक दल और अन्य संगठन अपने अपने वोटबैंक और राजनैतिक नफा नुकसान को ध्यान में रखकर इसका विरोध अथवा समर्थन कर रहे हैं। लेकिन अगर राजनीति से इतर बात की जाए तो यह विषय अत्यंत गम्भीर है जिसे वोटबैंक की राजनीति ने संवेदनशील भी बना दिया है।
Read More »मिशन पांच राज्यों में इलेक्शन 2022 – हर पार्टी नें तात्कालिक रणनीतिक रोडमैप बनाना शुरू किया
चुनाव जीतने प्रबुद्ध सम्मेलन, प्रतिमा स्थापन, सोशल व जातीय इंजीनियरिंग, नेतृत्व परिवर्तन सहित अनेक रणनीतिक पैटर्न पर काम शुरू – एड किशन भावनानी
भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है और भारत की अनेक खूबसूरतीयों में से एक है भारतीय लोकतंत्र और चुनावी प्रक्रिया को पूरी दुनिया में बहुत श्रद्धा सम्मानित रूप से, एक आइडियल के रूप में देखा जाता है। जो भारत के लिए एक गर्व की बात है। चुनावी प्रक्रिया संपन्न कराने के लिए भारत में एक स्वतंत्र संवैधानिक संस्था भारतीय चुनाव आयोग है जो जिम्मेदारी से चुनावी प्रक्रिया संपन्न करवाता है…। साथियों बात अगर हम अगले साल 2022 में होने वाले पांच राज्यों के चुनावों की करें तो अगले साल उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गुजरात और हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, सूत्रों के अनुसार गोवा, मणिपुर, पंजाब और उत्तराखंड विधानसभाओं का कार्यकाल मार्च 2022 में समाप्त होगा।
बारिश से गिरी मकान की छत, युवक की मौत
फिरोजाबाद। रसूलपुर क्षेत्र में बारिश के दौरान एक मकान की छत गिर गई। छत के मलबे में दबकर दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया। गंभीर हालत देख एक युवक को आगरा रेफर किया। आगरा में उपचार के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया। पुराना रसूलपुर निवासी आमिर 25 वर्ष पुत्र दिलशाद और 55 वर्षीय यामीन पुत्र रमजानी अपनी छत पर खड़े थे। बरसात होने के कारण छत भरभरा कर नीचे गिर गई। इससे दोनों लोग नीचे गिर गए।
Read More »एम्बुलेंस कर्मियों ने तीसरे दिन भी किया प्रदर्शन, मरीज रहे परेशान
शिकोहाबाद। नगर के रामलीला मैदान में आज बुधवार को भी जिले के सभी एम्बुलेंस कर्मियों ने अपनी मांगों को लेकर चक्का जाम कर सभी गाड़ियों को रामलीला ग्राउंड में खड़ा कर जमकर नारेबारी की। वही अधिकारियों ने मौके पर पहुॅचकर कर्मचारियों से वार्ता की।
तीसरे दिन यानि बुधवार को भी सभी एंबुलेंस कर्मचारीयो ने अपनी सभी मॉगों को लेकर सभी गाड़ियों को रामलीला ग्राउन्ड मे खडा कर रखा है। पिछले तीन दिनों से ये लोग मांगों को लेकर प्रदेश व्यापी हडताल पर हैं।
पुलिस ने तीन शातिर अभियुक्तों सहित छह को भेजा जेल
शिकोहाबाद। थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान अलग-अलग घटनाओं में तीन शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से चोरी का सामान तमंचा, कारतूस आदि भी बरामद किया है। साथ ही वीते दिन हुये दो भाइयों के झगडे मे तीन लोगो सहित छह को जेल भेजा है ।बताते चले कि थाना प्रभारी वृजेश कुमार मय फोर्स के साथ रात्रि मेंचेकिंग अभियान में जुटे थे तभी मुखविर की सूचना पर तीन चोरों को चेकिंग के दौरान आवास विकास कालोनी पानी की टंकी से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को देख वह भागने लगे थे। पुलिस कर्मियों ने दौड़कर घेराबंदी कर तीन को पकड़ लिया।
Read More »