लखनऊ, जन सामना। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश में महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा व सम्मान एवं स्वावलम्बन के लिये दिनांक 17 अक्टूबर, 2020 से चलाये जा रहे विशेष जागरूकता अभियान के सफल संचालन हेतु विस्तृत दिशा-निर्देश निर्गत किये गये हैं।
उक्त जानकारी देते हुये मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने बताया कि महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा व सम्मान एवं स्वावलम्बन के लिये चलाये जा रहे विशेष जागरूकता अभियान के अंतर्गत विभिन्न विभागों को अपने-अपने विभाग से सम्बन्धित महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा एवं स्वावलम्बन के लिये चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत जनपदों में विशेष कार्यक्रम संचालित करने के निर्देश दिये गये हैं। उन्होंने कहा कि इस अभियान के माध्यम से यह सुनिश्चित किया जाये कि सरकार अधिक से अधिक महिलाओं तक पहुंच सके तथा उन्हें उनकी सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन के बारे में चलायी जा रही विभिन्न सरकारी योजनाओं की पूरी जानकारी दी जा सके। इस अभियान के अंतर्गत जहां-जहां लाभार्थियों का चयन कर उन्हें लाभ प्रदान किये जाने हैं, ऐसे लाभार्थियों का चयन कर उन्हें लाभान्वित किया जाये।
तहसील दिवस में आई 20 शिकायतें
सासनी/हाथरस, जन सामना। तहसील दिवस में मांत्र बीस शिकायतें ही दर्ज की गई। जिसमें दो शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। एसडीएम राजकुमार सिंह यादव की अध्यक्षता में आहूत तहसील दिवस में आई बीस शिकायतों में 13 राजस्व, 4 विकास 1 पुलिस, तथा दो अन्य शिकायतें दर्ज की गई। इसमें दो शिकायतों को मौके पर ही निस्तारित कर दिया गयां वहीं अन्य शिकायतों को समयवद्धता के भीतर ही निवटाने के संबधित अफसरों को निर्देश दिए। इस दौरान तहसीलदार निधि भारद्वाज, कानूनगो शिवा यादव, लेखपाल गौरव चौधरी, तेजवीर सिंह, धर्मवीर सिंह, विवेक वार्ष्णेय, शिव कुमार दीक्षित, एवं संबधित विभागों के अफसर मौजूद थे।
Read More »नगला फतेला के मनीष ने NEET में मारी बाजी
सासनी/हाथरस, जन सामना। ईमानदारी और लगन से मेहनत करने वाले को कामयाबी जरूर मिलती है. नगल फतेला के दलवीर सिंह कुशवाह के पुत्र मनीष कुशवाहा ने भी अपनी मेहनत के दम पर एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है| मनीष ने ऐलन कोटा में दो वर्ष कोचिंग कर नीट परीक्षा के 720 अंक में से 642 अंक प्राप्त कर ऑल इंडिया रेंक 5507 कैटकरी 1924 हासिल करके अपने माता-पिता को गर्व महसूस कराया है। मनीष की इस कामयावी से ग्रामीणों में भी हर्ष की लहर दौड गई है। नीट परीक्षा में सफलता पाने वाले छात्र के घर बधाइयां देने वालों का तांता लगा हुआ है। सफलता हासिल करने वाले छात्र मनीष का कहना है कि लक्ष्य बनाकर पढ़ाई करने से कोई भी सफलता हासिल की जा सकती है। बेटे की सफलता से परिजन खासे गदगद हैं।
Read More »अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सासनी इकाई की घोषणा
सासनी/हाथरस, जन सामना। विजयगढ रोड कोतवाली चौराहा राधेश्याम स्वर्णकार शिशु विद्या मंदिर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की नवीन कार्रकारिणी नगर इकाई ककी घोषणा की गई। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिला विस्तारक दिव्यांशु पचौरी ने मां सरस्वती के छबिचित्र के सामने दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। जिसमें मंच पर विराजमान अभिषेक शर्मा तहसील संयोजक व प्रदेश कार्रकारिणी सदस्य एवं दिव्यांशु पचौरी ने विद्यार्थी परिषद की कार्यशैली के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। जिसका संचालन समीर हुसैन ने किया। मंगलवार को गठित कार्रकारिणी के गठन को लेकर विस्तारकजी ने घोषणा करते हुए नगर अध्यक्ष के पद पर अनिल शर्मा व नगर मंत्री गोपाल शर्मा को बनाया। जिसे सर्वसम्मति से करतल ध्वनि के साथ सभी ने स्वीकार किया। वहीं नगर सहमंत्री रोहित माहौर, आकाश वर्मा, अंशुल कुशवाहा, डौली, ज्योति को बनाया गया। नगर एसएफडी प्रमुख प्रशांत वर्मा, सह एसएफडी प्रमुख शगुन शर्मा व चेतन शर्मा को बनाया गया। मीडिया प्रमुख लव उपाध्याय, सह मीडिया प्रमुख शुभम कुशवाहा व संजय को बनाया गया। इसके साथ ही सोशल मीडिया दीपेश गुप्ता सह सोशल मीडिया प्रभारी रजत वार्ष्णेय, गौरव कुमार, तथ आंदोलन प्रमुख सुमित ठाकुर सह आंदोलन प्रमुख निकांत दीक्षित, कला मंच प्रमुख अनिकेत गोयल सह कलामच अमन उपाध्याय को और अभि त्रिवेदी को बनाया गया। इन सभी पदाधिकारियों का कार्रकर्ताओं ने पुष्पहार पहनाकर जोशीला स्वागत किया।
Read More »अ.भा. वैश्य महासंगठन ने मनाई अग्रसेन की जयंती
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। अखिल भारतीय वैश्य महासंगठन के तत्वावधान में अलीगढ़ रोड स्थित अनन्या रेस्टोरेंट में महाराजाअग्रसेन की जयंती मनाई गई। राष्ट्रीय अध्यक्ष अंकुर मित्तल ने भगवान अग्रसैन जी के चित्र पर माल्यार्पण कर व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया। पदाधिकारियों के स्वागत में स्वागत गान चेताली द्वारा व स्वागत नृत्य स्वर्णिमा द्वारा किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता गौरव अग्रवाल ने की। सफल संचालन श्याम अग्रवाल द्वारा किया गया। विशिष्ट अतिथियों में राष्ट्रीय महामंत्री ललितेश गुप्ता, प्रदेश महासचिव योगेश वार्ष्णेय शानू, महिला प्रदेश संयोजिका कृष्णा गुप्ता, डॉ. इंद्र कुमार वार्ष्णेय मंचासीन थे। युवा ओजस्वी वक्ता अभीमेष वार्ष्णेय ने संगठन की कार्यशीलता एवं पदाधिकारियों की कार्यशैली की सराहना की। कार्यक्रम को सफल बनाने में महिला जिला अध्यक्ष रुचि गुप्ता, नगर अध्यक्ष अतुल गुप्ता, युवा नगर अध्यक्ष योगेश वार्ष्णेय, अंकित गुप्ता, रजत वार्ष्णेय, सीमा वार्ष्णेय, उमेश अग्रवाल, अनूप अग्रवाल, गौरव गर्ग, दीपक अग्रवाल, प्रदीप अग्रवाल, बालगोविंद अग्रवाल, संतोष अग्रवाल, रवि अग्रवाल, मनोज वार्ष्णेय, मुकेश वार्ष्णेय, अंशुल लोहिया, कुमुद गुप्ता, रंजन गुप्ता, प्रियांशु गुप्ता, प्रभात वाष्र्णेय, कृष्णा वार्ष्णेय, दीपक वार्ष्णेय, भुवनेश् वार्ष्णेय, धनंजय वार्ष्णेय, सागर वार्ष्णेय, दिव्यांशु अग्रवाल, मंजूवार्ष्णेय आदि का सहयोग रहा।
Read More »सभासद दल ने की सभासद के कृत्यों की निन्दा
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। भारतीय जनता पार्टी सभासद दल की बैठक सभासद भगवान वर्मा की अध्यक्षता में पोद्दार बगीची पर हुई। जिसमें सभासदों ने कुछ सभासदों द्वारा किये जा रहे, अनैतिक कार्यो की निन्दा की गई। वक्ताओं ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी नगर पालिका का सभासद दल किसी भी सभासद द्वारा किये जा रहे, समाज विरोधी एवं अनैतिक कार्यो का विरोध करता है। प्रधानमंत्री एवँ मुख्यमंत्री की मंशा के अनुसार सबका साथ सबका विकास के लिये जनता जनार्दन के साथ है। सभासद जनता का सेवक होता है और निस्वार्थ समाज सेवा में रहता है। यदि कोई भी सभासद किसी के घर पर जबरन कब्जा करने जैसा अनैतिक कार्य करता है तो भारतीय जनता पार्टी नगर पालिका का सभासद दल ऐसे कृत्यों की घोर निंदा करता है एवँ सभासद दल पीड़ित के साथ खड़ा होकर उसकी हर संभव मदद करेगा। भाजपा की विचारधारा के अनुसार किसी भी गरीब, कमजोर व्यक्ति पर अत्याचार नहीं होना चाहिए। यदि भाजपा का कोई सभासद या अन्य किसी भी गरीब कमजोर की भूमि या मकान पर अवैध कब्जा करने की नीयत से तोड़फोड़ जैसा घृणित कार्य करता है तो वह निंदनीय है और सभासद दल ऐसे लोगों के खिलाफ प्रशासन से कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने की मांग करता है। सभासदों की बैठक में गत दिनों एक भाजपा महिला सभासद द्वारा एक मकान को खाली कराने के लिये की गई दबंगई का वीडियो वायरल होने व जिलाधिकारी के निर्देश पर सभासद सहित 5 लोगों के खिलाफ कोतवाली में मुकद्दमा दर्ज कराया गया है पर भी चर्चा की गई। बैठक में सभासद प्रमोद शर्मा, नारायण लाल, प्रदीप शर्मा, भगवान वर्मा, निशान्त उपाध्याय, वीरेंद्र माहौर, सभासद प्रतिनिधि हिमांशु मिश्र, सभासद प्रतिनिधि आशीष सेंगर मौजूद थे।
Read More »कन्या भ्रूण हत्या केवल कानूनी नहीं बल्कि सामाजिक अपराध
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। कन्या भ्रूण हत्या एक कानूनी अपराध होने के साथ-साथ सामाजिक अपराध भी है। कन्या भ्रूण हत्या इसी तरह जारी रही तो हम एक दिन अपना परिवार, समाज और यहां तक कि नस्ल भी खो देंगे। लैंगिक असमानता का सबसे बड़ा कारण कन्या भ्रूण हत्या है। जिस दिन हम अपनी बेटियों को बेटों के बराबर समझने लगेंगे उस दिन कन्या भ्रूण हत्या अपने आप रुक जाएगी। यह बातें जिला प्रोबेशन अधिकारी डीके सिंह द्वारा मिशन शक्ति के अंतर्गत धार्मिक स्थलों पर आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में कहीं गई। मिशन शक्ति अभियान के चौथे दिन महिलाओं एवं बालिकाओं को सुरक्षा सम्मान तथा स्वावलंबन के प्रति जागरूक कराने के लिए शहर के मुख्य धार्मिक स्थलों पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया | कठपुतली शो व मैजिक शो के माध्यम से महिलाओं को जागरूक किया गया। जिला प्रोबेशन अधिकारी डी.के.सिंह के निर्देशन में मथुरा रोड स्थित बौहरे वाली देवी मंदिर पर घरेलू महिलाओं, बालिकाओं तथा नेहरू युवा केन्द्र की वॉलंटियर्स को पी सी पी एन डी टी कानून के अंतर्गत महिलाओं के प्रति होने वाली हिंसा से बचाव, सहायता, पुनर्वास तथा हिंसा करने हेतु दंड का प्रावधान आदि के विषय मे जानकारी प्रदान की गई।
Read More »खाद्य विभाग ने दुकानों पर की छापेमारी, दूध, मिठाई व घी के सैम्पिल भरे
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। पर्वों के नजदीक आते ही मिलावटी खाद्य पदार्थों की बिक्री बाजारों में जमकर शुरू हो जाती है। इन मिलावटी खाद्य पदार्थों की बिक्री करने वालों पर नकेल कसने के लिए खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम द्वारा लगातार छापामार कार्यवाही की जा रही है। इसी के तहत आज खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम द्वारा शहर में कई स्थानों पर छापेमारी कर मिठाई, दूध आदि के सैंपल भरे गए हैं। छापामार कार्यवाही से मिलावटखोरों में भारी खलबली मच गई है। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम द्वारा आज खाद्य पदार्थों की चेकिंग करते हुए उनके सैंपल भरे गए हैं। जिसके तहत खाद्य विभाग की टीम द्वारा शहर की प्रख्यात फर्म एवं कमला बाजार स्थित रामेश्वर दयाल शर्मा रम्भो गुरु की फर्म लक्ष्मी पन्ना पड़े वालों के दूध वितरण केंद्र से मिश्रित दूध का सैंपल भरा गया है। जबकि टीम ने कमला बाजार स्थित बंदरवन निवासी रतन लाल की घी की दुकान से घी का सैंपल भरा गया है। गुड़िहाई बाजार स्थित एवं श्याम नगर जलेसर रोड निवासी राम खिलौनी की फर्म रामजी मिष्ठान भंडार एवं रवि कुंज भट्टा वाली गली निवासी पवन वार्ष्णेय की फर्म राधाकिशन मिष्ठान भंडार, नयागंज की दुकानों से काजू की बर्फी के सैंपल भरे गए हैं। उक्त छापामार कार्यवाही में खाद्य सुरक्षा विभाग के खाद्य सुरक्षा अधिकारी हरींद्र सिंह के नेतृत्व में कार्यवाही की गई है।
Read More »तहसील दिवस में 107 शिकायतों में से 11 निस्तारित
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। तहसील सदर में आज जिलाधिकारी प्रवीन कुमार लक्षकार की अध्यक्षता में तहसील दिवस आयोजित किया गया। जिसमें कुल 107 शिकायतें आई। जिनमें से 11 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कराया गया। तहसील सदर परिसर में आयोजित तहसील दिवस में फरियादियों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी और संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 107 शिकायतें आई जिनमें से 11 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कराया गया। वहीं अन्य शिकायतों को संबंधित विभागों व अधिकारियों को सौंप कर उनके निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया। तहसील दिवस में जिलाधिकारी प्रवीन कुमार लक्षकार, पुलिस कप्तान विनीत जायसवाल, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा, सीओ सिटी रुचि गुप्ता, सीएमओ डॉ. बृजेश राठौर सहित तमाम जिला स्तरीय अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे और जिलाधिकारी ने सभी शिकायतों को सुनकर उनके निस्तारण हेतु निर्देश दिए गए।
Read More »मधूशंकर अग्रवाल को मिल रहीं धमकियांःशिकायत
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। शहर के लाल वाला पेच सादाबाद गेट निवासी मधु शंकर अग्रवाल द्वारा पुलिस कप्तान को आज शिकायती पत्र सौंपकर कहा गया है कि उन्हें अज्ञात लोगों द्वारा धमकियां दी जा रही हैं और उन्हें मकान खाली करने के लिए भी धमकाया जा रहा है।
पुलिस कप्तान को भेजे शिकायती पत्र में लाल वाला पेच निवासी मधुशंकर अग्रवाल ने अपने शिकायती पत्र में कहा है कि गत 1 अक्टूबर की सुबह करीब 11 बजे एक अजनबी व्यक्ति उनके घर के अंदर जबरन आ गया और उनका आरोप है कि उसने पिस्तौल निकालकर उन्हें धमकाया और कहा कि वह अपना मकान खाली कर दें अन्यथा वह उनके पुत्रों का अपहरण करा देगा। शिकायती पत्र में आरोप है कि धमकी कर्ता द्वारा उन्हें यह भी कहा गया कि 10 दिन में मकान खाली करने का निर्णय कर लें और अगर पुलिस से शिकायत की तो ठीक नहीं होगा व उनके पुत्रों को फर्जी मुकदमे में भी फंसा कर जेल भिजवा सकता है। मधु शंकर अग्रवाल ने पुलिस कप्तान से उक्त मामले की रिपोर्ट दर्ज करने व कार्रवाई करने तथा उनकी व उनके परिजनों की जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाई|