Sunday, November 17, 2024
Breaking News

महिला अधिवक्ता वर्तिका दवे ने मुख्यमंत्री जी को ई-मेल से ज्ञापन भेजा

कानपुर, स्वप्निल तिवारी। आर्थिक संकट से जूझ रहे अधिवक्ताओं की परेशानी को सरकार तक पहुंचाने के लिए महिला अधिवक्ता वर्तिका दवे ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ई-मेल से ज्ञापन भेजा है। इसमें उन्होंने कहा है कि कई अधिवक्ताओं के सामने इस समय आर्थिक संकट मंडरा रहा है ऐसे अधिवक्ताओं को 30-35 हजार रुपए प्रति माह के हिसाब से मानदेय दिया जाए। जल्द पैकेज की घोषणा ना होने पर उच्च न्यायालय में याचिका दाखिल करने की भी बात कही है। इसी कड़ी में वर्तिका दवे ने उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट राज्य मंत्री जय कुमार जैकी से भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने के लिए उनका सहारा लिया है एवं यह भी अवगत कराया है कि वर्तमान में फैली विश्वव्यापी महामारी व लॉक डाउन के कारण जनित जनसमस्याओं ने अधिवक्ता समाज को आर्थिक रूप से अत्यंत प्रभावित किया है कि अधिवक्ता परिवारों की जीविका संबंधी समस्त साधन एवं संभावनाएं वर्तमान में शून्य हो गई है जिससे प्रदेश के लगभग 5 लाख अधिवक्ता व उन पर आश्रित प्रदेश का एक बड़ा वर्ग लगभग 80 लाख लोग गंभीर रूप से प्रभावित हो रहे हैं वर्तिका दवे ने जय कुमार जैकी से यह अनुरोध किया है की वह मुख्यमंत्री आर्थिक राहत कोष से अनुदान दिए जाने पर विचार किया जाना सुनिश्चित किया जाए। जिससे हमारे अधिवक्ता समाज को प्रदेश सरकार की तरफ से सहायता मिल सके। इस पहल में मनोज सिंह (एडवोकेट), गुंजन लाल शर्मा(एडवोकेट), दिव्यांश मिश्रा आदि लोग शामिल है।

Read More »

भाजपा जिलाध्यक्ष ने विषम परिस्थिति में काम करने वाले सफाई कर्मचारियों को किया सम्मानित

कानपुर, अर्पण कश्यप। भाजपा कानपुर दक्षिण की जिलाध्यक्ष डॉ वीना आर्या पटेल ने आज वार्ड 51, बर्रा 2, यादव मार्केट में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मुख्य सफाई निरीक्षक दयानंद मरजानी, सफाई नायक व 18 सफाई कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। कोरोना वायरस से फैलने वाली महामारी के कारण जब आम जनता लॉकडाउन में घरों में कैद है सभी को महामारी की चपेट में आने का भय व्याप्त है ऐसी भीषण आपदा की विषम परिस्थिति में भी जब सभी सफाई कर्मचारी महिला हो या पुरूष कड़ी मेहनत के साथ सफाई व्यवस्था को सुनिश्चित करने के लिए लगे हुये हैं।

Read More »

पारिवारिक कलह के चलते महिला ने लगाई फांसी मौत

कानपुर, अर्पण कश्यप। बर्रा 1 के आर्दश नगर निवाासी महिला बलजीत कौर (55) ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली है। मृतका के पति की पहले ही मृत्यू हो चुकी थी परिवार में दो बेटे है। बड़ा बेटा तनवीर प्राईवेट कर्मचारी हैं व बहू पल्लवी माॅ के साथ में रहती थी। वही छोटा बेटा कुलवंत अपनी पत्नी अमरप्रीत के साथ गोविन्दनगर में रहता है।
आज सूबह घर के तीसरी मंजिल पर बहू पल्लवी कपड़े फैलाने गयी तो सांस का शव पंखे के कुंडे से लटकता देख चीख पड़ी शोर सुन कर पति सहित आस पड़ोस के लोग दौड़े व शव को नीचे उतारा पूछताछ में बड़े बेटे से झगडे के कारण मौत की वजह बताई जा रही है।
वही दुसरी ओर बिघनू थाना क्षेत्र में गोंडा निवासी बब्लू नामक अघेड़ व्यक्ति जो कि सेन में किराये के मकान में रहता था ने खुद को आग लगा ली आग लगाने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। वही आग लगने से वह 80 प्रतिशत जल चुका है। गोंडा निवासी परिजनों को सूचना दे दी गयी हैं उपचार के लिये चैकी प्रभारी द्वारा एम्बूलेंस से अस्पताल भेजा गया है।

Read More »

कोरोना के कहर के कारण बीमा पॉलिसियों को जमा करने में मिली छूट

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए सरकार ने पिछले रोज लोन लेने वाले ग्राहकों के ल‍िए बड़ी राहत की घोषणा की थी। जी हां सरकार ने तीन माह के लोन की किस्त माफ होने के बाद बिजली का बिल न जमा हो पाने के बाद भी कनेक्शन न काटने का फैसला किया है। इसी कड़ी में सरकार ने एक और बड़ा कदम उठाया है। कोरोना वायरस के कारण चल रहे लॉकडाउन से लोगों को हो रही परेशानी को देखते हुए बीमा रेगुलेटर इंश्योरेंस रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने जीवन बीमा पॉलिसी धारकों को बड़ी राहत दी है।
प्रीमियम भुगतान के लिए 30 दिन अतिरिक्त समय-

Read More »

छात्रों ने थैंक यू कार्ड देकर किया सम्मानित

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। लॉकडाउन के दौरान मुस्तैदी से ड्यूटी निभा रहे पुलिसकर्मियों को छात्रों ने थैंक यू कार्ड देकर किया सम्मानित। थेंक्यु कार्ड देकर पुलिसकर्मियों को सम्मानित करने वाली छात्रों ने पुलिस के कार्य की जमकर की सराहना।
आपको बतादे हाथरस शहर के थाना हाथरस गेट क्षेत्र की रहने वाली छात्राओं ने कोरोना वाइरस को लेकर हुए लॉकडाउन के दौरान मुस्तैदी से ड्यूटी निभा रहे पुलिसकर्मियो को थाने पर जाकर थैंक यू कार्ड देकर सम्मानित करते हुये। छात्राओं ने कहा की पुलिस कर्मियों द्वारा लॉकडाउन के चलते लोगों की जो देखभाल की जा रही है और अपने परिवार से अलग रहकर जिस प्रकार से लोगों का सहयोग कर कोरोना के प्रति जागरूकता कर रहे है इसका धन्यवाद देने के लिए ऐसा किया गया है।

Read More »

लाॅकडाउन के दौरान किरायेदारों से मकान न कराया जाये खाली: डीएम

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। कोविड-19 महामारी से बचाव हेतु लाॅकडाउन की अवधि में देहाड़ी मजदूर एवं ऐसे अन्य श्रमिकों/अल्प आय वर्ग के व्यक्तियों के समख आर्थिक स्थिति की समस्या उत्पन्न हो गयी है।
उक्त जानकारी देते हुए जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि शासन द्वारा उनकी आर्थिक एवं वित्तीय समस्याओं के दृष्टिगत देहाड़ी मजदूर एवं अन्य अल्प आय व्यक्तियों द्वारा यदि किराये के भवन में निवास किया जा रहा है तो भवन स्वामियों को यह निर्देश दिया जाये कि उनके आगामी माह में देय एक माह का किराया फिलहाल न लें तथा इस आधार पर किसी कसे मकान खाली न कराया जाये। ऐसे व्यक्तियों की विद्युत एवं जलापूर्ति निर्बाध रूप से सुनिश्चित की जाये तथा लाॅकडाउन अवधि में इनके विच्छेदन न किये जाये। लाॅकडाउन अवधि में कर्मचारियों द्वारा घर पर काम किया जा रहा है तथा इनका वेतन/मजदूरी आगामी माह के प्रथम सप्ताह में वितरित कर दिया जाये। उक्त निर्देश मुख्य सचिव द्वारा दिये गये निर्देशों की जिलाधिकारी ने कडाई से अनुपालन सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिये है। उन्होंने उपायुक्त उद्योग, श्रम प्रवर्तन अधिकारी अकबरपुर, डेरापुर, पुखरायां, अधिशाषी अभियन्ता, जल निगम, विद्युत को निर्देशित किया है कि उपरोक्त निर्देशों का कडाई से अनुपालन सुनिश्चित कराये तथा निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित न होने की दशा में कठोर कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।

Read More »

शिक्षण संस्थाएं आपदा की अवधि में अभिभावकों से फीस के लिए न करें बाध्य: डीएम

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। शासन के निर्देशों की जानकारी देते हुए जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि कोविड-19 के संक्रमण के फेलाव से बचाव एवं नियंत्रण किये जाने के उद्देश्य से भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश शासन के द्वारा दिनांक 22 मार्च से 14 अप्रैल 2020 तक लाॅकडाउन घोषित किया गया है और इस अवधि में जनपद कानपुर देहात के समस्त शैक्षणिक संस्थान बंद है। ऐसी स्थिति में उत्तर प्रदेश आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के अध्याय-9 की धारा 23(4) में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए जनपद कानपुर देहात की समस्त शैक्षणिक संस्थाओं के प्रबंधन को आदेशित किया जाता है कि उनके द्वारा आपदा की अवधि में किसी भी अभिभावक को फीस देने हेतु बाध्य न किया जाये और आपदा की अवधि में भी छात्र-छात्रा को ऑनलाइन अध्ययन से वंचित न किया जाये। उक्त आदेश का उल्लंघन राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन अधिनियम -2005 की धारा-51 के अन्तर्गत दण्डनीय है, जिसमें एक वर्ष की सजा या अर्थदण्ड या दोनो और यदि कोई लोकक्षति होती है तो ये सजा दो वर्ष की भी हो सकती है। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा।

Read More »

हनुमान जी रावणरूपी कोरोना का करेंगे नरसंहार- राजेश बाबू कटियार

कोरोना वायरस का संक्रमण रोकने के लिए देश में लॉकडाउन चल रहा है। यह लॉकडाउन आगे कब तक चलेगा, यह स्पष्ट नहीं है। इस दौरान लोग घरों से ही काम कर रहे हैं। सुबह से लेकर रात तक कोरोना वायरस की खबरें देखकर-पढ़कर बहुत सारे लोगों के मन में एक अजीब सा भय का माहौल बनने लगता है। बहुत सारे लोगों के मन में कहीं न कहीं एक नकारात्मकता भी जन्म ले रही है। लेकिन इस वायरस से हमें डरने की बजाय इसकी सही जानकारी रखने की जरूरत है। अफवाहों से दूर रहते हुए हमें सकारात्मक रहना भी आवश्यक है।

Read More »

गेहूँ खरीद से संबंधित शिकायतों हेतु कन्ट्रोल रूम 05111-271444 स्थापित

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। शासन के निर्देशों की जानकारी देेते हुए अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व साहब लाल ने बताया कि गेहॅू खरीद से सम्बन्धित समस्त सूचनायें एवं शिकायतें आदि के निराकरण हेतु जिला खाद्य विपणन अधिकारी कार्यालय में ‘खरीद नियन्त्रण कक्ष‘ की स्थापना की गई है जिसका दूरभाष नं0-05111-271444 है। गेहूूॅ खरीद से सम्बन्धित सूचनायें संकलित करने एवं क्रय के सम्बन्ध में प्राप्त शिकायतें आदि के निराकरण हेतु जिला खाद्य विपणन अधिकारी, कार्यालय में कार्यरत राकेश कुमार त्रिपाठी, क्षेत्रीय विपणन अधिकारी को प्रभारी, खरीद नियन्त्रण कक्ष नामित किया जाता है तथा निर्देशित किया जाता है कि श्री त्रिपाठी द्वारा गेहॅू खरीद से सम्बन्धित उक्त सूचनायें नियमित रूप से ई-मेल/फैक्स आदि के माध्यम से उच्चाधिकारियों को भेजकर अवगत भी करायेंगे। उन्होंने बताया कि उक्त खरीद नियन्त्रण कक्ष कार्य दिवसों में कार्यालय समय में सक्रिय रहेगा। इसके अतिरिक्त रविवार व राजपत्रित अवकाशों को छोड़कर अन्य अवकाश के दिनांक में भी प्रातः 10.00 बजे से अपरान्ह 01.00 बजे तक क्रियाशील रहेगा।

Read More »

इलाहाबाद बैंक मैनेजर प्रदीप मुलनी ने सोशल डिस्टेंस बनाये रखने की जनता से की अपील

शिवली/कानपुर देहात, जन सामना संवाददाता। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सख्त रुख अपनाते ही पूरे जनपदों में हाई अलर्ट जारी है वही कानपुर देहात जनपद में जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के सख्त निर्देशो के बाद पूरे जनपद में कोरोना वायरस जैसी महामारी की वजह से लॉक डाउन भी घोषित है। जरूरत मंद घरों से निकल कर बैंक, कोटेदार अस्पताल के लिए जाने को मजबूर है। आपको बता दे शिवली कस्बे में शिवली कोतवाल वीर पाल सिंह तोमर ने जगह-जगह जाकर लॉक डाउन के नियमो को पालन करा कर घरों से जरूरी ही काम मे निकलने की सलाह दे रहे है साथ ही बैंक, कोटेदार, मेडिकल स्टोरों में सोशल डिस्टेंस की भी निगरानी कर रहे साथ ही जिम्मेदारों को स्वयं नियमो को पालन कराने की सलाह दे रहे हैं। इलाहाबाद ब्रांच मैनेजर प्रदीप मुलनी ने बैंक में सेनेटाइजर व साफ सफाई कराकर ग्राहकों से सोशल डिस्टेंस बनाये रखने की हाथ जोड़कर विन्रम अपील कर रहे है जिससे कोरोना वायरस महामारी जैसी भयंकर बीमारी से बचा जा सके। बैंक मैनेजर प्रदीप मुलनी, शिवली कोतवाल वीरपाल सिंह तोमर, फील्ड ऑफिसर मीता वर्मा, बैंक के कर्मचारी अरविंद कुमार, घन श्याम सैनी, चन्द्रेश मिश्रा साथ ही पुलिस बल भी मौजूद रहे।

Read More »