Monday, November 18, 2024
Breaking News

हाथरस: रोहित वेमुला की याद में छात्रों ने मनाया शहादत दिवस

हाथरस,जन सामना। ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन की ओर से प्रतियोगिता हैदराबाद यूनिवर्सिटी में कुछ वर्ष पूर्व शहीद हुए छात्र ‘रोहित वेमुला’ की याद में आयोजित कीगई। जिसका परीक्षा परिणाम रोहित वेमुला के शहादत दिवस 17 जनवरी को घोषित किया गया। जिसमें प्रथम शिल्पी, सोमेंद्र, द्वितीय हिमांशु वर्धन, तृतीय वरुण, हरिओम ने प्राप्त किये। इनके अलावा टॉप 10, टॉप 5 छात्र-छात्राओं को मुख्य अतिथि पालिका के पूर्व चैयरमैन अगम प्रिय सत्संगी, एड.भागीरथ सिंह सोलंकी, डॉ. हरप्रसाद, डॉ. गिरीश शर्मा प्रदेश सचिव ब्च्प्, संजय खान जिला सचिव ब्च्प्, नेत्रपाल सिंह, माधुरी गौतम, सुषमा सिंह, अखिलप्रदा मालिया, इंजी. धर्मेंद्र, नवाब खां अब्बासी, चरण सिंह बघेल, कॉमरेड जगदीश आर्य, प्रकाशचंद अलीगढ़ मण्डल अध्यक्ष भीम आर्मी, एड. एस सी निराला, मुन्नालाल, बंटी, भंतेजी, अमन सिंह, चौ0 राघवेंद्र, लकी चौधरी द्वारा शील्ड, डायरी तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। ।

Read More »

राम जन्मभूमि निर्माण निधि समर्पण पदयात्रा,सहयोग की अपील

हाथरस,जन सामना। हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने अयोध्या में भगवान  राम जन्म भूमि पर भव्य मंदिर निर्माण हेतु चलाये जा रहे निधि समर्पण अभियान की सफलता हेतु तमना की गढ़ी में जनसंपर्क पदयात्रा निकाली। पदयात्रा में शामिल दर्जनों हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं को अभियान प्रमुख सुनीत आर्य एवं आरएसएस के नगर प्रचारक चंद्रशेखर द्वारा भगवा झंडा दिखाकर रवाना किया गया। कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर  राम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर निर्माण से संबंधित प्रचार सामिग्री को वितरित किय|  निधि समर्पण अभियान में सहयोग करने की सभी से अपील की। पदयात्रा के संयोजक हिंदू जागरण मंच युवा वाहिनी के नगर उपाध्यक्ष शिवम सोलंकी ने कहा कि निधि समर्पण अभियान की सफलता के लिए हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ता लगातार जनसंपर्क करते रहेंगे।

Read More »

वाहन ने बाइक सवार 2 छात्रों को रौंदा, 1 गंभीर

हाथरस,जन सामना।  दोपहर कॉलेज से पढ़कर घर लौट रहे बाइक सवार 2 छात्रों को आज एक अज्ञात वाहन टक्कर मार कर भाग गया और टक्कर से दोनों छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। जबकि एक छात्र को नाजुक हालत में अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। मुरसान क्षेत्र के गांव बंका निवासी 2 छात्र कान्हा पुत्र रघुवीर सिंह व सूरज पुत्र गुड्डा बागला कॉलेज में छात्र हैं और दोनों छात्र आज दोपहर अपनी बाइक द्वारा कॉलेज से अपने गांव लौट रहे थे|  वह जैसे ही थाना मुरसान क्षेत्र के मथुरा रोड स्थित करवन नदी के पास पहुंचे तभी सामने से आ रहे तेज रफ्तार एक अज्ञात वाहन ने उन्हें रौंद दिया जिससे दोनों छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद उक्त वाहन भाग जाने में सफल रहा। जबकि घटना की सूचना पाकर मौके पर तत्काल थाना मुरसान पुलिस पहुंच गई और पुलिस ने घायलों को तत्काल उपचार हेतु बागला अस्पताल भिजवाया। जहां से छात्र कान्हा को नाजुक हालत में उपचार हेतु अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।

Read More »

समारोह में मारपीट,युवक घायल

हाथरस,जन सामना। सासनी कोतवाली क्षेत्र के देदामई में बीती रात आयोजित समारोह में किसी बात को लेकर दो पक्षों में किसी बात को लेकर मारपीट हो गई। जिसमें धर्मवीर पुत्र शिव कुमार निवासी देदामई को चोटें आई। पुलिस ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जिसको प्राथमिक उवचार देने के बाद छुट्टी दे दी गई है। इस संबंध में पूछे जाने पर पुलिस ने बताया कि अभी कोई तहरीर नहीं आई है। तहरीर आने पर मुकद्दमा दर्ज करने के बाद आगे की कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

Read More »

विशाल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में 65 लोंगों ने किया रक्तदान

हाथरस,जन सामना। अखिल भारतीय युवा महासभा एवं संस्कार वेलफेयर सोसायटी (हाथरस रोटी बैंक) ने आज एक विशाल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया। शिविर का उद्घाटन ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा द्वारा फीता काटकर किया गया। अखिल भारतीय युवा महासभा एवं संस्कार वेलफेयर सोसाइटी द्वारा सम्मिलित रूप से लगे हुए इस रक्तदान शिविर में कई युवा और कई समाजसेवियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। शाम 4 बजे तक लगभग 65 लोगों ने रक्तदान किया। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा ने कहा कि ऐसे ही ब्लड डोनेट कैंप लगते रहने चाहिए और युवाओं को इसमें बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। रक्तदान महादान शिविर में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेमप्रकाश मीणा ने संस्कार वेलफेयर सोसाइटी के प्रदेश अध्यक्ष एवं अखिल भारतीय युवा महासभा के प्रदेश अध्यक्ष विशाल शर्मा को स्वयं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।संस्कार वेलफेयर सोसाइटी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि ऐसे ही रक्तदान सभी सामाजिक संस्थाओं द्वारा लगाए जाते रहने चाहिए और इसके अलावा भी सभी को रक्तदान में बढ़चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए, ताकि आपके द्वारा दिये गए रक्त से किसी का जीवन बचाया जा सके।

Read More »

भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष ने किया समर्पण निधि अभियान का शुभारम्भ

हाथरस,जन सामना। सोमवार को ग्राम ऐहन में राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण के लिए समर्पण निधि अभियान का शुभारम्भ भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष रामवीर परमार एवं रविकांत जोशी ने किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए रामवीर सिंह परमार ने कहा कि प्रभु राम हिंदू धर्म के आस्था का केंद्र माने जाते हैं। उन्होंने हिन्दुओं से राम मंदिर निर्माण में तन, मन, धन से योगदान करने की अपील की। कार्यक्रम में फीलिंग स्टेशन के संचालक नरेंद्र गुप्ता ने ग्यारह हजार रूपए का चेक,पूर्व प्रधानाचार्य राजवीर सिसोदिया ने 5100 रुपए का चेक, मानिक चंद गुप्ता, सत्य प्रकाश सिसोदिया, अंकुर गुप्ता, कपिल प्रजापति, महिपाल आदि ने ग्यारह सौ-ग्यारह सौ रूपए की समर्पण राशि भेंट की। कार्यक्रम में युवा नेता रॉकी चौहान, संदीप सिसोदिया, वीरेंद्र कुशवाहा, बॉबी राजपूत, अजय परमार, दिनेश भारद्वाज, प्रभात चैहान, अमित भारद्वाज आदि उपस्थित थे।

Read More »

अयोध्या में मंदिर निर्माण कार्य के लिए निधि समर्पण अभियान के जरिए लोंगो ने दिया दान

इटावा, राहुल दत्ता। राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण कार्य हेतु आज डॉक्टर राजेश त्रिपाठी विश्व हिंदू परिषद, महाविद्यालय आयाम प्रमुख व डॉ पद्मा त्रिपाठी जिला प्रमुख एबीवीपी के आवास पर आयोजित बैठक में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रांत संगठन मंत्री कमल नयन के सम्मुख समर्पण कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में 11000/11000 इसी क्रम में सुबोध तिवारी ने 211000 की रसीद राम मंदिर निधि समर्पण कार्यालय पर आकर भेंट की इटावा जनपद के विनय द्विवेदी, जिला अभियान प्रमुख, अवधेश भदोरिया, जिला कोश प्रमुख, विवेक दीक्षित,जिला मंत्री विहिप, डॉ अखिलेश भदौरिया जिला कार्यवाह, डॉ राहुल तिवारी प्रचार प्रसार प्रमुख, विनोद दीक्षित व सर्वेश दीक्षित राहतपुर, डॉ राजेश त्रिपाठी व डॉ पद्मा त्रिपाठी, डॉ अजय दुबे डॉ अरुणा दुबे, डॉ रिपुदमन सिंह क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी कानपुर, एडवोकेट अवधेश नारायण तिवार, डॉ ध्रुव दत्त तिवारी, पंकज शर्मा, डॉ श्याम पाल सिंह, हरि शंकर त्रिपाठी, डॉ श्याम देव सिंह, नरेंद्र सिंह आदि ने अपनी निधि राम मंदिर निर्माण हेतु समर्पित की।

Read More »

मानव उत्थान सेवा समिति ने बांटी  जरूरतमन्द लोगों को आवश्यक सामग्री

फिरोजाबाद,जन सामना। मानव उत्थान सेवा समिति एक अखिल भारतीय आध्यात्मिक व समाजसेवी संस्था है। सुविख्यात समाजसेवी  सतपाल जी महाराज की प्रेरणा से 3 जनवरी से 17 जनवरी, 2021 तक एक अभियान के अंतर्गत सम्पूर्ण भारतवर्ष में वृद्धाश्रम, कुष्ठ-आश्रम, अनाथालय, रैनबसेरों, नेत्रहीन विद्यालय, झुग्गी-झोपड़ी क्षेत्र के जरूरतमन्द लोगों को आवश्यकतानुसार राहत सामग्री वितरित की गई।
समिति द्वारा सोमवार को जलेसर रोड स्थित शाहपुर पर अपना घर (वृद्ध आश्रम )में रह रहे वृद्ध लोगों को गरम बनियान और पाजामी ( ओसवाल) का वितरण करने के साथ जिला कारागार में निरुद्ध महिला बंदियों के साथ बच्चों को गर्म कपड़ों एवं खाद्य सामग्री का वितरण करने के साथ ही रामलीला मैदान स्थित देवदूत शिक्षण संस्थान में बच्चों को गरम टोपा और मौजों का वितरण |

Read More »

ट्रेन से कटकर छात्रा की मौत

फिरोजाबाद,जन सामना। शिकोहाबाद क्षेत्र के गडूमा रेलवे लाइन के समीप एक छात्रा की ट्रेन से कटकर मौत हो गयी। सूचना पर पहुची इलाका पुलिस ने घटना की जानकारी परिजनों को दी। वही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।
बताते चले कि थाना शिकोहाबाद क्षेत्र के गांव गडूमा के समीप रेलवे लाइन पर एक छात्रा के शव को पडा देखा जिसके समीप ही मृतका की काॅपी किताबें डली हुई थी। घटना के बाद मौके पर लोगों का हुजूम लग गया। उन्ही में से किसी ने घटना की जानकारी इलाका पुलिस को दी। मौके पर पहुची इलाका पुलिस ने मौके का मुआयना करने के बाद काॅपी नोटस् से छात्रा की शिनख्त नगला खंगर क्षेत्र नगला गुलाल निवासी 20 वर्षीय रितू पुत्री राजू के रूप में की गयी। पुलि ने घटना की सूचना परिजनों को देते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। परिजनों ने बताया कि छात्रा घर से पढ़ने के लिए निकली थी। जिसकी किसी ट्रेन से कटकर मौत हो गयी।

Read More »

चूडी गोदाम से लाखों की चोरी तीसरी बार घटना को चोरो ने दिया अंजाम

फिरोजाबाद,जन सामना। उत्तर क्षेत्र चैबे जी के बाग स्थित एक चूडी गोदाम से ताला चटका कर लाखों की चोरी अज्ञात चोर कर ले गये। पीड़ित दुकानदार ने बताया कि इस गोदाम से पूर्व में भी दो बार चोरी हो चुकी है।तीसरी बार चोरो ने घटना को अंजाम दिया है।
उत्तर क्षेत्र चौबे  का बाग स्थित चूड़ी फर्म जेके बैंगल स्टोर से गेट का कुंडा काटकर चोरो ने एक लाख से ऊपर का माल बीती देर रात चोरी कर ले गए। बताया गया उक्त फर्म जितेंद्र कुमार अग्रवाल की है और पूर्व में भी यहां दो बार चोरी हो चुकी है। आज सुबह जब फर्म मैनेजर ब्रज किशोर यहां पहुँचे तो देखा गेट का ताला अलग पड़ा था कुंडा कटा था जब अंदर जाकर देखा तो सीसीटीवी कैमरा टूटा पड़ा था व अंदर से एलसीडी, टीवी, दो बैट्री, इन्वर्टर, आदि सामान के साथ अलमारी खुली कुछ नगद आदि रूपये गायब थे। सूचना फर्म मालिक व पुलिस को दी गई। मौके पर फर्म मालिक व पुलिस भी आ गई। पुलिस ने मौका मुआयना किया। फर्म मालिक के भाई दिनेश चंद्र अग्रवाल ने बताया करीब डेढ़ लाख का सामान ले गए है पूर्व में भी चोरो ने चोरी की घटना को दो बार अंजाम दिया है। जानकारी होते ही युवा व्यापारी हिमांशु अग्रवाल और युवा दुष्यंत तिवारी भी मौके पर पहुँच गए। हिमांशु अग्रवाल ने आये दिन होने वाली चोरी की घटनाओं पर रोष जताया और यहां नियमित पुलिस गश्त की बात कही। फिलहाल थाने में तहरीर दी गयी है।

Read More »