Sunday, November 17, 2024
Breaking News

पुलिस की लापरवाही से बढ़ रहा अपराध का ग्राफ

कानपुर दक्षिण। बर्रा थाना क्षेत्र मे लूट छिनैती मारपीट जूऐ जैसे अपराध को रोकने मे नाकाम बर्रा पुलिस की वजह से क्षेत्र मे दहशत का माहौल है। लोग अपने घरो से निकलने भी घबराते है, कही ऐसा न हो की बाहर निकले और जानमाल का नुकसान हो जाये। आपको बताते चले की बर्रा थाना क्षेत्र मे आये दिन लूट मोबाइल छिनैती घटनाये घटित हो रही है ताजा मामला मंगलवार रात का है। जहाँ बर्रा के जे ब्लाक निवासी राजेश सिंह का बेटा अभय (19)  घर से पैथौलाजी जाँच की रिर्पोट लेने निकला था। तभी माया मार्केट के पास पीछे से पल्सर सवार यूवक ने झपट्टा कर उसका फोन छीनकर तेज रफ्तार से भाग निकले। जिसके बाद पीडित युवक अपने मित्र शिवम सचान के फोन से घर वालो व डायल 112पर सूचना दी। वही पीडित यूवक द्वारा अपने फोन की लोकोशन चेक करने पर माया मार्केट मे स्थित दक्षिण कोचिंग सेन्टर के बगल मे ब्वाज हास्टल मे बताई।

Read More »

दूसरे दिन भी शिक्षकों ने काली पट्टी बांधकर किया कार्य

फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय आवाहन पर शिक्षकों ने दूसरे दिन भी काली पट्टी बांधकर कार्य किया।
जिला अध्यक्ष उमेश चंद यादव ने कहा है कि सरकार जनता की नजर में शिक्षकों को नाकारा साबित करने की कोशिश कर रही है। उनके इन इरादों को शिक्षक कभी भी पूरा नहीं होने देगा।

Read More »

समाजवादी छात्रसभा ने राष्ट्रपति को भेजा पत्र

निजी स्कूलो के मनमनी फीस बसूलने पर रोक लगाने की मांग
फिरोजाबाद। समाजवादी छात्रसभा के प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश पर छात्रसभा के प्रदेश सचिव जगमोहन यादव ने राष्ट्रपति एवं राज्यपाल को पत्र लिखकर निजी स्कूलों संचालकों के द्वारा की जा रही मनमानी को रोकने की मांग की है।छात्रसभा के प्रदेश सचिव जगमोहन यादव ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार ने न्यायालय में एक हलफनामा दिया कि निजी विद्यालयों के द्वारा केवल ट्यूशन फीस के अलावा कोई और फीस नहीं ली जायेगी। जबकि प्रदेश के अधिकांश निजी स्कूल संचालक मनमानी कर रहे है। निजी विद्यालयों ने अपनी मनमानी करते हुए अपनी स्कूली फीस ट्यूशन शुल्क में मिला कर स्कूली छात्रों से वसूली जा रही है। वही दूसरी तरफ इन विद्यालयों के अध्यापकों को सैलरी भी नहीं दी जा रही। समाजवादी छात्र सभा इसके खिलाफ अभियान चलाकर विरोध करेगी। समाजवादी छात्रसभा ने तत्काल प्रभाव से फीस बृद्धि एवं निजी स्कूल संचालको के द्वारा की जा रही मनमानी को रोकने की मांग की है। साथ ही उन्हांेने कहा कि अगर स्कूल संचालकों के द्वारा मनमानी फीस वृद्धि को नही रोका गया। तो समाजवादी छात्रसभा सड़कों पर उतरकर आंदोलन को बाध्य होगी।

Read More »

गांधी पार्क में महिलाओं के लिए शुरू हुई ओपन जिम

फिरोजाबाद। गांधी पार्क में महिलाओं के लिए ओपज जिम खोली गई है। जिससे कोरोना काल में महिलाऐं एवं युवतियां अपने आपको फिट रख सके।मंगलवार को महापौर नूतन राठौर एवं नगर आयुक्त प्रेरणा शर्मा ने गांधी पार्क पहुंचकर महिलाओं के लिए ओपन जिम का शुभारम्भ किया। वहीं प्रांतीय सिविल सेवा में चयनित अंशिका गुप्ता ने नारियल तोड़कर ओपन जिम का श्रीगणेश किया। इस अवसर पर महापौर ने महिलाओं को यह संदेश दिया कि वह उक्त पार्क में नियमित रूप से आकर खुले वातावरण में हरियाली के बीच में टहलने के साथ-साथ कसरत करें। जिससे वह स्वस्थ रहें। यह महिला ओपन जिम शहर की महिलाओं के लिए विशेष लाभकारी सिद्ध होगी। ओपन जिम के अंतर्गत पार्क में आर्मव्हील, एयरवॉक, सीटअप बोर्ड, लेगप्रेस, चेस्टप्रेस, ट्रिपलट्विस्टर, एयरवॉकर एवं सर्फ बोर्ड की स्थापना की गयी है।

Read More »

वाहन चलाते समय करें यातायात नियमों का पालन-डीएम

जिला विद्यालयीय यान सुरक्षा समिति तथा सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में जिलाधिकारी ने दिए निर्देश
फिरोजाबाद। जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार मे मंगलवार को जिला विद्यालयीय यान सुरक्षा समिति तथा सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने बताया कि सड़क पर दुर्घटना में घायल व्यक्तियों को अस्पताल तक पहुंचाने वाले को सरकार की तरफ से 2000 रुपए का प्रोत्साहन के रूप में दिया जाएगा। इसके लिए उन्होंने सूची सहायक संभागीय परिवहन कार्यालय को देने हेतु मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया गया। बैठक के दौरान स्कूल संचालकों द्वारा विभिन्न समस्याओं को उठाया गया।किड्स कॉर्नर विद्यालय के संचालक मयंक भटनागर ने बताया कि टूंडला टोल टैक्स पर उनकी गाड़ियों से अतिरिक्त टोल वसूल किया जाता है। इसके लिए जिलाधिकारी ने नगर मजिस्ट्रेट, एआरटीओ व टोल टैक्स मैनेजर की संयुक्त कमेटी गठित कर समस्याओं को निस्तारित करने के निर्देश दिए।

Read More »

उपचार के दौरान विवाहिता की मौत

फिरोजाबाद। डिलेवरी के दौरान हालत बिगड़ने पर विवाहिता को उपचार के लिये आगरा में भर्ती कराया गया था। उसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। शव को पोस्टमार्टम गृह में रखवाया गया है।थाना टूण्डला क्षेत्र के नागऊ निवासी पूनम (22) पत्नी रिंकू को एक सप्ताह पूर्व प्रसब पीड़ा हुई।

Read More »

असलाह सहित तीन अभियुक्त गिरफ्तार

फिरोजाबाद। जनपद के दो थाना क्षेत्रों की पुलिस ने तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से मोटर साइकिल व असलाह बरामद किये है।थाना सिरसागंज प्रभारी प्रवींद्र कुमार सिंह पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में गस्त पर थे तभी उन्होंने सूचना पर आमोर नहर पुल से अभियुक्त अजय प्रताप सिहं उर्फ दीपा दीपू पुत्र करतार सिहं निवासी ग्राम तिलियानी थाना सिरसागंज को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से एक रिवाल्वर, कारतूस, एक मोटर साईकिल बरामद की है। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त हत्या के प्रयास के मामले में वांछित था। इसका आपराधिक इतिहास है।

Read More »

दो करोड़ से अधिक के आभूषण सहित दो चोर गिरफ्तार

फिरोजाबाद। जनपद पुलिस ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से दो करोड़ से अधिक के चोरी के आभूषण बरामद किये है। पुलिस ने चोरी की घटना का खुलासा कर चोरों को जेल भेजा है।एसएसपी अशोक कुमार ने बताया कि 5 अगस्त को शहर के बीचों बीच मोनार्क होटल के पीछे जलेसर रोड पर अरुण कुमार शर्मा के मकान के अंदर कमरे मे रखे लॉकर से भारी मात्रा मे सोने व चांदी के आभूषणो की चोरी हो गये। पुलिस ने मुकदमा दर्ज जांच शुरू कर दी। उन्होंने बताया कि थाना उत्तर प्रभारी अनूप कुमार भारतीय, थाना प्रभारी रामगढ़ हरवेन्द्र मिश्रा व सर्विलांस प्रभारी विक्रांत तोमर की टीम ने मंगलवार को दो चोर संतोष कुमार व रामनाथ पुत्रगण ओम प्रकाश बघेल निवासीगण नगला राधे पचवान, थाना नारखी को शनिदेव मंदिर के पीछे खाली पड़े स्थान से गिरफ्तार किया है। पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों ने चोरी की घटना का इकाबल किया है।

Read More »

काव्य गोष्ठी में वहीं राष्ट्र प्रेम की अद्भुत सरिता

फिरोजाबाद। विराट कवयित्री परिवार के द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव पर ऑनलाइन काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में भारतवर्ष के कोने-कोने से प्रसिद्ध कवत्रियों ने अपनी सुंदर-सुंदर रचनाओं से राष्ट्र के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त की। कार्यक्रम के संयोजक अतर सिंह प्रेमी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। और सभी को 75 वें स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाओं के साथ ही काव्य गोष्ठी के लिए शुभ आशीष प्रदान किए। कार्यक्रम में रंजना बिनानी मुख्य अतिथि के रुप में आसाम से उपस्थित रही और सभी की रचनाओं पर सुंदर प्रतिक्रिया के द्वारा कार्यक्रम में सभी का उत्साहवर्धन करती रहीं। कार्यक्रम का संचालन बीना आडवाणी, साधना मिश्रा विंध्य व नीलू सक्सेना द्वारा किया गया। कार्यक्रम में 50 से भी अधिक प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम की अध्यक्षा अर्पिता ने सभी को स्वाधीनता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।

Read More »

हिंदी सलाहकार समिति के सदस्य बने प्रो. ओमपाल सिंह निडर

फिरोजाबाद। एस.आर.के महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य, राष्ट्रीय स्तर के कवि एवं पूर्व सांसद प्रोफेसर ओमपाल सिंह निडर को केंद्र सरकार के डाक एवं संचार मंत्रालय की हिंदी सलाहकार समिति में सदस्य नामित किया गया है। यह जानकारी केंद्र सरकार की राजभाषा विभाग की संयुक्त सचिव डॉ मीनाक्षी जोली ने एक पत्र के माध्यम से दी है। प्रोफेसर ओमपाल सिंह निडर के हिंदी कलाकार समिति में सदस्य नामित होने पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय विचार संस्थान के राष्ट्रीय महामंत्री एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य भगवानदास शंखवार, अरविंद बघेल, हरिओम शर्मा आचार्य, प्रेमवीर सिंह सविता, ठाकुर राकेश कुमार सिंह ने बधाई दी है।

Read More »