Sunday, November 17, 2024
Breaking News

रेवेन्यू बार अध्यक्ष ने भंग कमेटी की बहाल

हाथरस। रेवेन्यू बार एसोसिएशन की बैठक आज अध्यक्ष लीलाधर पिप्पल एडवोकेट की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमें पूर्व में भंग की गई कार्यकारिणी के पुर्नगठन को लेकर विचार-विमर्श किया गया।बैठक में सभी अधिवक्ताओं ने एक सुर में कहा कि अध्यक्ष लीलाधर पिप्पल एडवोकेट के अलावा सभी पदाधिकारियों को पुनः उनके पद की जिम्मेदारी सौंप दी जाए और तदुपरांत सर्वसम्मति से वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजकुमार अग्निहोत्री, किशनलाल बघेल कनिष्ठ उपाध्यक्ष, सहसचिव शशांक पचौरी, सचिव ब्रजकान्त बाबू, कोषाध्यक्ष अमित उपाध्याय, अंकेक्षक रजनीश गौतम को उनके पदों पर दायित्व सौंपा गया तथा सभी पदाधिकारियों का फूल मालाओं से लादकर मिष्ठान वितरण कर स्वागत किया गया। सभा का संचालन लाखन सिंह लर्ड एडवोकेट ने किया।

Read More »

घरों पर ही मनायें मोहर्रम,जुलूस व ताजिया न निकालें

हाथरस। मुस्लिम इंतजामियां कमेटी के सदर हाजी रिजवान अहमद कुरैशी ने सभी मुस्लिम समाज के लोगों से अपील की है कि कोरोना वायरस महामारी के चलते मोहर्रम पर इस बार जुलूस या ताजिया की कोई भी अनुमति नहीं होगी और सभी लोग महामारी व लॉकडाउन के चलते अपने घरों में ही मोहर्रम का त्यौहार मनाएं।

Read More »

न्यू तमनागढ़ी में सोते दम्पत्ति के गले काटे,हडकम्प

हाथरस। थाना हाथरस गेट क्षेत्र के शहर के अलीगढ़ रोड स्थित गांव न्यू तमना गढ़ी में घर के बाहर सो रहे एक दंपत्ति पर बीती रात्रि को अज्ञात हमलावर बदमाशों ने सोते में ही हमला बोल दिया और दोनों पति पत्नी के गले काट कर फरार हो गए। घटना की खबर से पूरे क्षेत्र में भारी हड़कंप एवं अफरा-तफरी मच गई और मौके पर तत्काल थाना हाथरस गेट पुलिस एवं उच्च अधिकारी तथा बसपा नेता आदि पहुंच गए। दम्पत्ति के ऊपर अज्ञात बदमाशों ने दोनों की गर्दन पर धारदार हथियार से ताबड़ तोड़ बार कर मौत के घाट उतारने का प्रयास किया। इस घटना के बाद समूचे क्षेत्र अफरा तफरी का माहौल है। पुलिस ने दोनां घायलों को अलीगढ उपचार को भेजने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है। घायल की बेटी की मानें तो घटना को अंजाम देने वाले पहले से रंजिश मानते हैं।

Read More »

मोहनपुरा में गायब मासूम की हत्या,सनसनी

हाथरस। थाना चंदपा क्षेत्र के गांव मोहनपुरा मे खेतिहार किसान के गायब मासूम पुत्र का शव आज सुबह खेत मे रक्त रंजित हालत में पड़ा मिलने से पूरे क्षेत्र में भारी सनसनी फैल गई और मौके पर लोगों की भीड़ लग गई तथा सनसनीखेज घटना के बाद समूचे क्षेत्र में हड़कम्प मच गया। मासूम बीती शाम को खेलते समय अचानक गायब हो गया था। सूचना मिलने पर चन्दपा पुलिस और फरन्सिक टीम घटना स्थल पर पहुँच गई जो गहनता से साक्ष्य इकट्ठे करने में जुट गई है।.बताते हैं थानां चन्दपा कोतवाली के गांव मोहनपुरा निवासी खेतिहार किसान धर्मवीर अहेरिया का 10 वर्षीय पुत्र ललित कल देर शाम को अपने मकान के बाहर खेल रहा था कि समय लगभग सात बजे अचानक वह गायब हो गया, परिजनों ने उसकी खोज की, मगर उसका कोई अता पता नही चल सका।

Read More »

जनपद में फिर उथल-पुथल,देर रात बदले गए कई थाना प्रभारी 

रायबरेली| पुलिस अधीक्षक ने लगभग 14 थाना अध्यक्षों, निरीक्षक एवं उप निरीक्षकों के कार्य क्षेत्र में बदलाव किए।निरीक्षक भरत उपाध्याय को पुलिस लाइन से प्रभारी निरीक्षक थाना जगतपुर बनाया गया।निरीक्षक बृजमोहन सिंह को पुलिस लाइन से प्रभारी निरीक्षक थाना डलमऊ बनाया गया।यशवंत कुमार यादव को पुलिस लाइन से प्रभारी निरीक्षक थाना भदोखर बनाया गया।निरीक्षक शरद कुमार को पुलिस लाइन से प्रभारी विशेष जांच प्रकोष्ठ में भेजा गया। निरीक्षक अजीत कुमार विद्यार्थी थाना जगतपुर से पुलिस के स्थानांतरण पर कार्यमुक्त किया गया।निरीक्षक राजेश सिंह को डलमऊ से पुलिस लाइन पर कार्यमुक्त किया है।निरीक्षक राकेश सिंह अपराध शाखा के प्रभारी न्यायालय सुरक्षा भेजे गए।निरीक्षक पंकज तिवारी थाना भदोखर से प्रभारी यूपी 112 बनाए गए।सुनीता कुशवाहा प्रभारी चौकी मुंशीगंज से थाना भदोखर थाना अध्यक्ष महिला पद भार दिया गया।उमा अग्रवाल थाना अध्यक्ष महिला को प्रभारी चौकी मुंशीगंज थाना भदोखर भेजा गया।लाल जी मिश्रा को पुलिस लाइन से थाना मिल एरिया भेजा गया।संजय कुमार शर्मा पुलिस लाइन से प्रभारी चौकी जहानाबाद थाना कोतवाली नगर भेजा गया।रेखा दुबे प्रभारी महिला सहायता प्रकोष्ठ से प्रभारी चौकी जिला जेल भेजा गया।उपनिरीक्षक जगन्नाथ मिश्रा पुलिस लाइन से थाना खीरों के लिए किया गया स्थानांतरण निरस्त करते हुए न्यायालय सुरक्षा किया गया है।

 

 

 

 

 

Read More »

दिव्यांग जनों की सेवा कर पीएम के सपने को साकार कर रहे क्षेत्रीय भाजपा नेता

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता| विधानसभा ऊंचाहार के गौरा ब्लॉक के बलिकरन इंटर कॉलेज में आज भाजपा नेता अतुल सिंह द्वारा आयोजित शारीरिक विकलांगता चिन्हांकन शिविर में मुख्य अतिथि रिमोट सेंसिंग एप्लिकेशन सेन्टर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय उत्तर प्रदेश सरकार के चेयरमैन सुधाकर त्रिपाठी ने कहा कि दिव्यांगजनों के लिए अतुल सिंह हमेशा काम करते रहते हैं।प्रधानमंत्री मोदी जी की इच्छा है कि दिव्यांगजन भी विकास की मुख्यधारा से जुड़े।हम सबका कर्तव्य है कि ऐसे लोगों की सेवा की जाए और उन्हें मुख्यधारा से जोड़ा जाए।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे भाजपा जिलाध्यक्ष रामदेव पाल ने कहा कि अतुल सिंह हमेशा गरीबों के लिए काम करते रहते हैं।इसके पहले भी अतुल सिंह ने ऊंचाहार विधानसभा में ट्राई साइकिल,व्हीलचेयर आदि उपकरण नि:शुल्क वितरित कराया था।आज भी यह उपकरण नि:शुल्क वितरित किए जा रहे हैं।इनके इस कार्य की मैं सराहना करता हूं।कार्यक्रम के आयोजक भाजपा नेता अतुल सिंह ने कहा कि आज गौरा ब्लाक में परीक्षण है।

Read More »

बहन फाउंडेशन का रक्षाबंधन कार्यक्रम शुरू, महिलाओं ने पूर्व विधायक को राखी बांधी

कानपुर दक्षिण।शहर के बर्रा आठ के एक गेस्ट हाउस में अजय कपूर किदवई नगर के पूर्व विधायक ने 1200 से भी ज्यादा बहनों ने राखी बांध सुरक्षा का वचन लिया और अजय कपूर ने सभी बहनों की रक्षा करने का वचन दिया और सभी बहनों को गिफ्ट भी वितरण किया।
वहीं अजय कपूर ने बताया कि ये जो त्योहार है रक्षा बंधन का ये भाई बहन का पवित्र बंधन है ओर हम ये त्यौहार 25 वर्षों से बहन फाउंडेशन के साथ मनाते चले आ रहे है। लेकिन पिछले एक दो साल से करोना के कारण नहीं मना पा रहे थे। लेकिन बहन भाई का जो रिश्ता है। वो हम हमेशा निभाएंगे ओर ये कार्यक्रम अगले 10 दिनों तक बराबर चलता रहेगा ।

Read More »

गरीब व्यक्ति के घर पर दबंग कर रहा कब्जा, पुलिस नहीं कर रही सुनवाई

कानपुर दक्षिण। गोविंद नगर कच्ची बस्ती के रहने वाले रवि बाल्मीकि ने बताया कि उसके पड़ोस में पूजा सैनी नाम की महिला ने एक मकान खरीदा है। जो कि सरकारी जमीन पर बना हुआ है। पूजा सैनी और उसके पति दिनेश सैनी गत 3 महीने से उसके कच्चे मकान के बाहर खाली पड़ी जमीन पर कब्जा करने की नियत से आए दिन झगड़ा कर रहे हैं। और गाली गलौज अपशब्द भी बोलते हैं। गरीब हूं इस कारण थाने पुलिस और महिला पुलिस अधिकारी के कार्यालय में जाकर भी सुनवाई नहीं हो रही है। आज सुबह दिन में कुछ पुलिस कर्मी भी मेरे घर आकर मेरे साथ न्याय करने के बजाय मेरे घर के बाहर लगी बल्ली, टट्टर तोड़ कर मेरे परिवार के साथ अभद्रता की। आज गोविंद नगर थाने मैं फैसले की उम्मीद से आया हूं अगर मेरे साथ न्याय नहीं होगा तो मैं थाना परिसर में ही आत्महत्या करने को मजबूर हो जाऊंगा।

Read More »

होमगार्ड ने अपने दबंग भाई के साथ मिलकर दम्पत्ति को पीटा

कानपुर देहात। थाना गजनेर अन्तर्गत होमगार्ड ने अपने दबंग प्रधान भाई के साथ मिलकर दम्पत्ति को पीट दिया। थाने में सुनवाई न होने पर दम्पत्ति ने नवाबगंज स्थित कार्यालय में आकर आईजी मोहित अग्रवाल से न्याय की गुहार लगाई है। कानपुर देहात के गजनेर थाना क्षेत्र के भागीरथपुर की रहने वाली बबली देवी ने आईजी मोहित अग्रवाल को दिए गए शिकायती पत्र में बताया कि उसने ग्राम प्रधान मनोज से अपनी कॉलोनी की बात की थी जिस पर मनोज गुस्सा हो गए और गाली गलौज करने लगे। जिसके बाद प्रार्थनी वापस अपने घर आ गयी।

Read More »

कवरेज करते समय पत्रकार के साथ शिक्षक ने की बदसलूकी

शिक्षक की दबंगई से पत्रकारों में रोष
एसपी ने शिक्षकों पर मुकदमे लिखने के दिये आदेश
कानपुर देहात। रसूलाबाद विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय कृपालपुर में 15 अगस्त को पत्रकार सचिन अग्निहोत्री खबर कवरेज करने गया था तभी स्कूल के शिक्षक ने कवरेज करते समय पत्रकार का मोबाइल व आई कार्ड छीन लिया व उसके साथ मारपीट की जिसको देखते हुए जनपद के दर्जनों पत्रकारों ने माती मुख्यालय पर पहुँचकर डीएम, एसपी को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की है। वहीं जनपद के पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी ने रिपोर्ट लिखने के आदेश रसूलाबाद कोतवाली में दे दिए हैं, और डीएम जितेंद्र कुमार सिंह ने भी शिक्षक पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। आए दिन पत्रकारों पर हो रहे उत्पीड़न को कानपुर देहात मीडिया क्लब बर्दाश्त नहीं करेगा।

Read More »